Zoom App kya hai?

“Zoom App kya hai? जानिए सब कुछ अद्भुत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के बारे में!”

इस लेख “Zoom App kya hai?” में आप Zoom app से जुड़ी सभी सवालों के जवाब पाएंगे ।

Zoom App की चर्चा इतनी बढ़ गई है कि हर एक को मालूम होना चाहिए कि ज़ूम एप क्या होता है ?जैसे कि हम सब जानते हैं कि इंटरनेट का प्रयोग हर कोई कर रहा है ।

Zoom App kya hai?

इंटरनेट ने  हर इंसान को इतनी सुविधा प्रदान कर दी है कि वह हर एक मुश्किल कार्य इंटरनेट के माध्यम से आसान बनाते जा रहा है ।

उन सुविधाओं में से एक ऐप हम सबके सामने आया है जिसका नाम है Zoom App .

इंटरनेट के सुविधा से आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप देश के किसी भी कोने से किसी को भी वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर सकते हैं और अन्य ऐसे कई लाभ है जो आप इस ऐप के जरिए ले सकते हैं ।

Zoom App क्या है?

Zoom App का पूरा नाम ”Zoom Cloud Meeting App” यह एक फ्री ऑनलाइन एप्लीकेशन है जिसके जरिए आप ग्रुप वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं ।

यह एक अमेरिकी एप्लीकेशन है जिसके जरिए Online Meeting, Chatting, Group Chat, Conferencing एवं Live Classes इत्यादि कार्य करना हो गया है  आसान ।

Eric इस app का डेवलपर है ,इस ऐप की एक इंटरेस्टिंग स्टोरी है, इस app को इन्वेंट करने वाला Eric किसी लड़की से बेहद प्यार करता था लेकिन उस लड़की की एक झलक पाने के लिए  एरिक को बहुत लंबा रास्ता तय करना पड़ता था जिसकी वजह से वह बेहद परेशान रहते थे ।

फिर इन्हें एक आइडिया आया कि क्यों ना एक ऐसा ऐप बनाया जाएं जो देश के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से बातचीत करने में मददगार रहे ।

zoom app को यूजर्स 2013  से इस्तेमाल करना शुरू कर दिए थे ।ऑनलाइन मीटिंग के अलावा आप इसमें फोटो  ,वीडियो , फाइल्स इत्यादि अपने फ्रेंड्स और  मेंबर्स के साथ शेयर कर सकते हैं ।

How to Sign in Zoom App

Zoom app में sign in करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है :-

1. Zoom app को अपने डिवाइस में खोलें ,Zoom app icon आपको home screen में मिल जाएगा या फिर app drawer.

2. app को खोलने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे “Sign In” or “Join a Meeting” फिर आप “Sign In” के option को click कर देना ।

3. Sign In करते समय आपको यूज़र नेम और पासवर्ड डालना अनिवार्य होता है ।

4.यदि आप Zoom account पहली बार क्रिएट कर रहे हैं तो “Sign Up” or “Create Account” के ऑप्शन को choose करके अपना अकाउंट बनाएं ।

5.username and password डालने के बाद आप आसानी से zoom app में साइन इन कर सकते हैं ।

6. two-factor authentication  को enabled किया होगा तो आपकी ईमेल में एक verification code आएगा जो आपकी सिक्योरिटी के लिए होता है ।verification code डालने के बाद आप zoom app के सभी feature को use कर सकती हैं ।

7. signed in प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद ,  Zoom account का एक्सेस आपके पास होगा जिसकी वजह से आप मीटिंग को शेड्यूल करना, ज्वाइन करना और होस्ट करने का कार्य कर सकते हैं और इस ऐप के other features  को भी use कर सकते हैं ।

Zoom App की विशेषताएं कौन-कौन सी है?

Zoom App kya hai?

1. फ्री का प्लान चुनने से आप 100 लोगों के साथ एक बार में जोड़ सकते हैं ।

2 .वही बात अगर  में Paid plan की करूं तो हजार लोगों के साथ एक बार में ही आप जुड़ पाएंगे

3 .इस ऐप को आप किसी भी डिवाइस के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं ।

4. ज़ूम एप में फाइल ,फोटो और अन्य सुविधाएं हैं जिसके जरिए आप अपने क्लाइंट्स और फैमिली मेंबर्स के साथ अच्छा कनेक्शन रख सकते हैं ।

5. वीडियो कॉलिंग चैट ,ऑनलाइन मीटिंग,ग्रुप चैट आदि कार्य को ज़ूम एप में आसानी से कर सकते हैं ।

6. फ्री प्लेन में आपको अधिकतम 40 मिनट दिए जाते हैं जिसमें आप ऑनलाइन क्लासेस आराम से ले सकते हैं जबकि paid प्लान में आप 30 घंटे की भी मीटिंग हो तो कोई दिक्कत नहीं होगी ।

Zoom App Meetings Download

Zoom app को मीटिंग के लिए डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे ।

1. zoom की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए आपको Google Play Store जाकर zoom डाउनलोड करना होगा ।

2. Zoom app आपको दिख जाएगी फिर डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर ले ।

4. on-screen इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें और इस ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉलेशन प्रोसेस को पूरा करें ।

5. एक बार इंस्टॉल होने के बाद आप साइन इन करें और अपने अकाउंट को ओपन करें । अगर अपने अकाउंट अभी तक नहीं क्रिएट किया है तो साइन अप करके इसमें अकाउंट क्रिएट कर ले ।

6 . साइन इन करने के बाद आप मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं , ज्वाइन कर सकती हैं और होस्ट भी कर सकती हैं ।

7 . इस ऐप का लाभ उठाने के लिए आपको access देनी होगी जैसे की camera, microphone, and other features ताकि आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग अच्छे से कर पाएं ।

Zoom App में मीटिंग कैसे ज्वाइन कर सकते हैं ?

कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप zoom app  में मीटिंग ज्वाइन कर सकते हैं ।

Step 1.अपने डिवाइस में Zoom App ओपन करें ।

Step 2. फिर आपको Join A Meeting का ऑप्शन दिखेगा उसमें आपको क्लिक करना है ।

Step 3. जैसे ही आप जॉइन ए मीटिंग में क्लिक करेंगे फिर आपको आईडी , पासवर्ड या पर्सनल लिंक नेम पुट करके आप मीटिंग को ज्वाइन कर सकते हैं  ।

Zoom App से पैसे कैसे कमाएं?

जैसे कि अभी आप सब ने समझा है कि  हम इस ऐप के जरिए फ्री प्लान में 100 लोगों को आसानी से जोड़ सकते हैं ।यदि आपके पास कोई Skill है तो आप उस स्किल का उपयोग करके अपने क्लाइंट्स को इस ऐप के साथ जुड़वा कर और खूब पैसा कमा सकते हैं ।

ऑनलाइन क्लासेज लेकर आप अपने स्टूडेंट के सारे डाउट क्लियर कर सकते हैं , अपनी नॉलेज को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात Skill चाहे ब्लॉगिंग के बारे में, डिजिटल मार्केटिंग, डांस क्लासेस, ऑनलाइन ट्रेंनिंग, ऑनलाइन मार्केटिंग इत्यादि क्यों ना हो आप इस ऐप की सहायता से लोगों के साथ जुड़ सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं ।

Zoom App में अकाउंट कैसे बनाते हैं?

Zoom App में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान कार्य है सिर्फ कुछ स्टेप्स का ध्यान रखें और आप कुछ मिनटों में इस ऐप में अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं ।

• Zoom App को Play Store से इंस्टॉल कर ले फिर अपने डिवाइस में इसे ओपन करें ।

• दोस्तों जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो एक Sign up ऑप्शन आपके सामने आएगा ,उस क्लिक करें ।

• फिर यहां app आपसे  महत्वपूर्ण जानकारी पूछेगा  जैसे कि आपका पूरा नाम और ईमेल इत्यदि ।

• उसके बाद  “I Agree To Terms & Cond Service” के विकल्प पर टिक कर continue पर क्लिक करना होगा।

• आपकी दी गई जानकारी सही होगी तो आपके ईमेल में इस ऐप के जरिए mail आएगा उसे आप क्लिक करेंगे फिर वेरीफाइड आपका अकाउंट हो जाएगा ।

• एक आखरी स्टेप स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट करें ताकि आप कभी भी इस ऐप में login हो तो आपको कोई दिक्कत ना आए ।

Zoom App से कौन-कौन से फायदे होते है? (benefits of Zoom App )

Zoom App का इस्तेमाल करने पर आपको अनेक प्रकार के फायदे मिल सकते हैं जैसे कि : –

1. ज़ूम एप का इस्तेमाल करके आप घर बैठे कई लोगों से आसानी से जुड़ सकते हैं ।

2 .जूम एप  सिक्योर एप्लीकेशन माना जाता है।

3.Desktop computers, laptops, smartphones, और tablets जैसे डिवाइस के साथ आसानी से वर्क करता है ।

3. रियल टाइम में ऑनलाइन क्लासेस, मीटिंग को अटेंड करके अपना कीमती समय का सही Utilize कर सकते हैं ।

4. फ्री प्लान में आप 100 लोगों के साथ जोड़कर वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं

5. ज़ूम एप की सबसे बड़ी खासियत यहां है कि यूजर द्वारा कभी भी कोई शिकायत होने पर उसमें तुरंत कार्य किया जाता है ।

6.इसका interface इतना आसान है कि यूजर्स को कुछ clicks में ही मीटिंग जॉइन या होस्ट करने की सुविधा देता है ।

6. इस ऐप में आपको वीडियो और ऑडियो की क्वालिटी बेहद लाजवाब मिलती है ।यह ऐप अपने यूजर्स को स्मूथ और क्लियर कम्युनिकेशन एक्सपीरियंस प्रोवाइड करता है ।

7. ज़ूम एप की सहायता से कई नए लोगों के साथ जोड़ना और अपने skill को डेवलप करना आसान कार्य बन गया है ।

8.ज़ूम एप का इस्तेमाल आप कहीं भी और किसी भी स्थान में रहकर कर सकते हैं ।

9. जो यूज़र इसका Paid Plan खरीदता है वह हजार लोगों को add कर सकता है और मीटिंग को कंटिन्यू रखते हुए earning कर सकता है ।

10. इस ऐप से मीटिंग के दौरान आप screens को शेयर कर सकते हैं ऐसा करने से यूज़र्स को कोलैबोरेशन करने में आसानी हो जाती है ।

11.Zoom अपने यूज़र्स को विजुअल बैकग्राउंड choose करने की इजाजत देता है और इस इजाजत के कारण ही user को मीटिंग को फन और प्रोफेशनल टच देने की आजादी मिल जाती है ।

How to Record In Zoom app ?

रिकॉर्ड करने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है चलिए हम आपको बताते हैं :-

1. Record करने के लिए  Zoom app में meeting join करें ।.

2. जब मीटिंग शुरू हो जाती है तो आपको screen के bottom में toolbar दिखेगा ।

3.toolbar में आपको बहुत सारे ऑप्शंस दिखेंगे जिसमें एक ऑप्शन है “Record”

4. “Record” ऑप्शन में क्लिक करें ताकि आप रिकॉर्ड कर सकें ।

5. यदि आप होस्ट कर रही हैं तो आपको दो ऑप्शन दिखाई जाएंगे । जिसमें पूछा जाएगा कि आपको अपने डिवाइस में रिकॉर्ड करके रखना है या फिर Zoom’s servers में ,आप अपनी समझ से रिकॉर्डिंग लोकेशन choose कर सकती हैं ।

6. जब आप रिकॉर्ड का बटन क्लिक करते हैं तो एक लाल रंग का इंडिकेटर  top-left corner में show होता है जिससे पता लगता है की मीटिंग रिकॉर्ड की जा रही है ।

7. Recording को Stop करने के लिए आपको toolbar में “Stop Recording” का ऑप्शन मिल जाएगा ।

8. एक बार जब आपने रिकॉर्डिंग stop कर दी या तो आपकी डिवाइस में स्टोर हो जाएगा या फिर Zoom’s servers ,यह डिपेंड करता है कि अपने सेटिंग में कौन सा ऑप्शन सेलेक्ट किया है ।

9. Recorded meetings को access करने के लिए Zoom app के “Recordings” section में जा कर देख सकते हैं या फिर web में जाकर Zoom account को open करके भी देख सकते हैं ।

Also read👇👇👇

जानिए दुखी होने के 11 अजीब और रहस्यमय कारण – Man Dukhi Ho toh kya kare

7 Surprising Secrets That Will Change Your Life:Khush Rehne ki kala kya haiनिष्कर्ष

हमें आशा है कि आपको Zoom App से जोड़ी सभी प्रश्नों का जवाब आपको मिल गया होगा ।इस लेख को  ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि लोग Zoom App का benefits ले सकें और अपने तरक्की की ओर बढ़े ।

FAQ related to Zoom App kya hai? 

Ans. यह एक  अमेरिकी एप्लीकेशन है जिसके मालिक Eric Yuan है ।

Q.1 Zoom App क्या है?

Ans. Zoom App का पूरा नाम Zoom Cloud Meeting App है ,जिसकी सहायता से ग्रुप मीटिंग कॉलिंग होना संभव बन गया है । यह एक फ्री ऑनलाइन एप्लीकेशन है ,Zoom App में ग्रुप मीटिंग कॉलिंग के आलावा Online Meeting, Chatting, Group Chat, Conferencing एवं Live Classes इत्यदि कार्य करना बेहद आसान है ।

Q.2 Zoom App पर कितने लोग जुड़ सकते हैं?

Ans.Zoom App पर free plan में 100 लोगों को जोड़ सकते हैं जबकि Paid plan 1000 लोगों को जोड़ सकते हैं ।

Q.3 Zoom App का मालिक कौन है?

Ans. यह एक अमेरिकी एप्लीकेशन है जिसके मालिक Eric Yuan है ।

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

One thought on ““Zoom App kya hai? जानिए सब कुछ अद्भुत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के बारे में!”

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram