Zeeshan Shaikh Biography in Hindi

Zeeshan Shaikh Biography in Hindi

Zeeshan Shaikh Biography in Hindi

आज मैं इस लेख के जरिए आपको जीशान शेख के बारे में बताने वाली हूं ।आप इस लेख zeeshan shaikh biography in Hindi को पढ़ने के बाद आप zeeshan को अच्छी तरह से जान पाएंगे । इनकी जीवनी को जानने के बाद आपके जीवन में एक नया मोड़ आएगा।

आप सबको मालूम होगा वहां किताब पढ़ने के शौकीन है। उन्होंने अपने शौक को ही अपना प्रोफेशन बना लिया है ।अक्सर देखा गया है लोग बहुत से कामों में फस जाते हैं और उन्हें यहां नहीं समझ आता है कि कौन सा रास्ता उनके लिए बेहतर है इनमें से जीशान से भी एक थे।

Zeeshan sheikh का असली नाम है शेख कुतुबुद्दीन है पर हम सब जानते हैं इस नाम को लोग कम ही पहचानते है।

ज्यादातर लोग इन्हें Zeeshan shaikh या  Seeken नाम से जानते हैं।

जब यह छोटी उम्र के थे तब सब इन्हें बिगड़े लड़कों की गिनती में शामिल करते थे क्योंकि  zeeshan बहुत शरारती थे।

Zeeshan sheikh एक सामान्य वर्ग वाले परिवार से belong करते हैं ।इनके पिताजी टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे और माताजी ग्रहणी थी।

Zeeshan Shaikh का बचपन

परिवार में एक ही सदस्य कमाई करता था और पारिवारिक आय कम होने के कारण उनका बचपन कोई ऐशो आराम में नहीं रहा।

जैसे कि हमने बताया ही है कि वह बिगड़ैल लड़कों की गिनती में आते थे । इसलिए वहां अपने आप बचपन में खूब मौज मस्ती करते थे और बहुत सारे दोस्तों के साथ रहते थे।

अक्सर हम बचपन में दोस्त बनाते समय उनका सरल और शांत स्वभाव देखते हैं लेकिन जीशान शेख  ऐसे लोगों से दोस्ती करता था जो बिगड़े हुए थे।

कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जिन्हें पढ़ाई को छोड़कर बाकी हर काम में दिलचस्प होता है उनमें से एक जीशान भी थे ।

वे पढ़ाई के अलावा डांसिंग, सिंगिंग, जिम आदि में interest रखते थे।

जीशान शेख के पिता जी चाहते थे कि जीशान अपनी पढ़ाई में ज्यादा ध्यान दें क्योंकि अगर वहां पढ़ाई में ज्यादा ध्यान देंगे तब ही अपने जीवन में सफलता पा सकेंगे ।

इसी कारण से उनके पिताजी  जीशान को पढ़ाई करने के लिए कहा करते थे।

लेकिन जीशान के पिताजी ने उनके दिलचस्पी वाले कार्यों को भी करते रहने को कहा क्योंकि उस क्षेत्र में जीशान का मन लगता था ।

जीशान के पिताजी चाहते थे कि जीशान खुश रहे। इसलिए उनके पिता ने कभी भी डांसिंग , जिम या अन्य कार्य करने के लिए मना नहीं किया ।

Zeeshan Shaikh Biography in Hindi

 

zeeshan shaikh की  प्रारंभिक शिक्षा (Zeeshan Shaikh Biography In Hindi )

उनके पिताजी एक टैक्सी ड्राइवर थे इसलिए इतनी आय नहीं हो पाती थी जिससे वहां अपने बच्चे को अच्छे स्कूल में दाखिला करा पाए।

एक बार उनकी माता ने कहा कि हम जैसे भी गुजारा कर लेंगे पर मैं अपने बच्चे का भविष्य बनाना चाहती हूं। इसलिए हमें अच्छे स्कूल में ही जीशान का दाखिला कराना चाहिए।

जीशान की मां के वह वचन उनके पापा के मन में लग गए जैसे तैसे पैसों का जुगाड़ करके जीशान का एडमिशन अच्छे स्कूल में कराया गया।

जीशान शेख इतने छोटे थे कि अपने घर की आर्थिक स्थिति को नहीं समझते थे।

स्कूल की पढ़ाई होने के बाद उनका एडमिशन एक कॉलेज में कराया गया और अब पहले के मुताबिक  जीशान को समझ आ गया था कि पढ़ाई करना जरूरी होता है।

आपका मन लगाकर पढ़ते थे और चाहते थे कि डिग्री पाने के बाद उन्हें एक अच्छी जॉब मिल जाए।

कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट होने के बाद उन्हें जॉब तो मिली पर सैलरी कम होने के कारण उनका उस जॉब में मन नहीं लगता था।

जीशान  शेख चिंतित थे अपने जॉब और करियर  को सोचकर तब जीशान को समझ आया कि पैसा कमाना जरूरी है इसलिए सिर्फ जॉब को नहीं बल्कि पैसे कमाने के अन्य तरीकों को भी ढूंढना शुरू कर देना चाहिए।

zeeshan shaikh  को पहली सफलता कैसे मिली? (Zeeshan Shaikh Biography In Hindi )

जब उन्हें समझ आया कि पैसा कमाना जरुरी है तो सिर्फ जॉब की चिंता नहीं करते थे ।वह इंटरनेट पर काफी सर्च करते थे कि कहां से पैसे कमा सकते हैं ।

तब उन्हें एक बात अच्छे से समझ आ गई कि ज्यादातर अमीर लोग किताबों को पढ़ना पसंद करते हैं क्योंकि काफी लोग सिर्फ किताबें पढ़ने से एक अच्छे मुकाम तक पहुंचे हैं ।

यह बात समझने के बाद जीशान ने किताबों को पढ़ना शुरू कर दिया और कुछ ही दिनों बाद एक इंस्टिट्यूट से उन्हें ऑफर मिला। वह एक लेक्चरर की जॉब थी और वहां से उन्हें अपनी पहली सैलरी मिली यह उनकी पहली सफलता थी।

बच्चों को पढ़ाने से पहले खुद भी वे अच्छी तरह से उस टॉपिक को पढ़ लेते थे और फिर जाकर कोचिंग में उस टॉपिक को अच्छे से एक्सप्लेन करते थे ।

फिर उन्हें लगा कि जो भी वे पढ़ा रहे हैं उनका उससे कोई नाता नहीं है ।तो फिर  अपना समय क्यों बर्बाद करें इस तरह की धारणा जीशान के मन में आने लगी इसलिए उन्होंने कोचिंग में पढ़ाना छोड़ दिया।

zeeshan shaikh के जीवन में किताबों का महत्व क्या है? (Zeeshan Shaikh Biography In Hindi )

किताबों का महत्व जीशान की जिंदगी में बहुत बड़ा है ।इतना रुचि लेने लग गए कि काफी बारीकी से हर एक अध्याय को पढ़ते और अपने जीवन में उन महत्वपूर्ण बातों को लागू करते।

फिर उन्होंने सोचा क्यों ना मैं अपने ज्ञान को वीडियो के माध्यम से लोगों के सामने लेकर आऊं ।इसी कारण उन्होंने एक यूट्यूब चैनल खोला और इसमें वे सफल भी रहे।

इस लेख में जिसका टॉपिक है Zeeshan Shaikh Biography in Hindi जीशान शेख के बारे में छोटी से छोटी जानकारी  मिल जाएगी।

zeeshan shaikh की पॉपुलर वीडियो कौन सी है?

उनकी एक वीडियो जिसमें उन्होंने rich dad and poor dad को एक्सप्लेन किया है। वहां बहुत पॉपुलर रही है।

Rich dad poor dad वीडियो इतनी पॉपुलर हुई कि हर कोई उसे व्हाट्सएप पर शेयर करने लगे और रिच डैड पुअर डैड वीडियो जो कि हिंदी में एक्सप्लेन की गई है। वहां सबसे प्रसिद्ध वीडियो जीशान की हो गई।

zeeshan shaikh ने यूट्यूब चैनल कब बनाया ?

9 दिसंबर 2015 में उन्होंने अपना युटुब चैनल क्रिएट किया ।उस समय वह सब वीडियो इंग्लिश में बनाते थे पर उन्हें जल्द ही समझ आ गया कि उनकी बहुत सारे सब्सक्राइबर हिंदी वीडियो से बन सकते हैं।

उस समय वह एनीमेशन वीडियो बनाना शुरू कर दिए थे ।उस समय वहां अकेले ही ऐसे व्यक्ति थे जो यूट्यूब में एनीमेशन वीडियो डालते थे ।इसलिए उनका चैनल बहुत जल्दी ही कामयाब हो गया ।

Zeeshan Shaikh Biography In Hindi

zeeshan shaikh का यूट्यूब सफर कैसा है?

जैसे कि मैंने पहले ही बताया जीशान को किताबें पढ़ना बहुत पसंद था ।एक दिन उन्होंने सोचा क्यों ना मैं किताबी ज्ञान को यूट्यूब में वीडियो के माध्यम से डालो।

फिर क्या उन्होंने अपना एक चैनल बनाया जिसका नाम रखा Seeken रखा। इस तरह से जीशान शेख ने अपने यूट्यूब सफर की शुरुआत की।

zeeshan shaikh ने अपनी पहली वीडियो कब डाली?

29 अप्रैल 2015

zeeshan shaikh अभी तक कितनी वीडियो अपलोड कर चुके हैं?

317 ( लगभग)

zeeshan shaikh के कितने सब्सक्राइबर हैं?

3.1 million

जीशान शेख की वार्षिक आय यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कितनी होती है ?

एक करोड़ दो करोड़ (लगभग)

जीशान शेख के यूट्यूब चैनल का नाम क्या है?

जीशान अपने यूट्यूब चैनल का नाम unique रखना चाहते थे ।इसलिए उन्होंने कई नाम सोचने के बाद एक नाम रखा वो Seeken है।

Seeken  नाम का मतलब क्या होता है?

Seeken दो शब्दों को मिलाकर बना है see + ken इसका अर्थ होता है ऐसे लोगों को देखना जो स्मार्ट माइंड के साथ एक्सपीरियंस भी रखते हैं।

जीशान का original / real नाम क्या है ?

जीशान का रियल नेम है कुतुबुद्दीन है और कुछ लोग Seeken के नाम से भी बुलाते हैं।

zeeshan shaikh के यूट्यूब चैनल कितने हैं?

Seeken 3 August 2021 यह पहला चैनल है और इसे मिलाकर 2 चैनल और भी है ।कुल मिलाकर इनकी 3 चैनल यूट्यूब में है।

zeeshan shaikh की प्राथमिक और हायर स्कूल कहां ली?

इनकी प्राथमिक और हाई स्कूल की शिक्षा मुंबई के गवर्नमेंट स्कूल से की और स्नातक की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज ज्वाइन किया और उन्होंने कंप्यूटर और इंजीनियरिंग की भी डिग्री हासिल की हैं ।

यूट्यूब के अलावा zeeshan shaikh कैसे ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं?

Zeeshan shaikh एक डिजिटल क्रिएटर, इनफ्लुएंसर ,मार्केटिंग ऑफिसर  है ।वे कई तरीके से ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं।

zeeshan shaikh कि Networth income क्या है?

वे यूट्यूब और बिजनेस को मिलाकर 55 crore तक कमा रहे है ।ये सिर्फ अनुमान का आंकड़ा है।

जीशान शेख की वेबसाइट का नाम क्या है?

Seeken.org

जीशान की वेबसाइट से आप क्या सीख सकते हैं?

इस वेबसाइट से आप अपने बिजनेस में कौन से प्लेन बनाने सही है ।बिजनेस को सफल कैसे बनाना है ।लाइफ में सक्सेस कैसे achieve करना है आपको स्मार्ट तरीकों के साथ यहां इस कोर्स में बताया गया है। अगर आप इस कोर्स को लेना चाहते हैं तो ऊपर दी गई वेबसाइट एड्रेस पर विजिट कीजिए।

जीशान शेख के पॉपुलर कोर्स का नाम क्या है?

फाइंड योर पैशन(find your passion)

जीशान शेख की किताबें आपको कहां मिल सकती हैं?

इनकी किताबें आप Amazon.com और Amazon kindle पर मिल  सकती है।

Seeken. Org पर आप क्या खरीद सकते हैं?

यहां आपको course और ई- बुक्स ,बुक्स खरीद सकते हैं ।कुछ किताबों की summary भी आपको मुफ्त में उपलब्ध है इसे भी आप सुन सकते हैं।

जीशान शेख के अनुसार जीवन में सफलता पाने का मूल मंत्र क्या है?

उनका कहना है कि ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ें और अच्छे विचार अपनी जिंदगी में लागू करें ।अगर हम बताई गई बातों के अनुसार अपने जीवन में काम करते हैं तो सफलता कहीं दूर नहीं है हम जल्द ही सफल हो जाएगी।

जीशान से के दिन यूट्यूब चैनल के नाम क्या है?

Seeken

Seeken jigyasa

Zeeshan shaikh

Zeeshan shaikh का परिवार कहां रहता है?

मुंबई की एक पुराने कॉलोनी में रहा करते थे पर जीशान की तरक्की से वहां  मुंबई के आलीशान घर में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

zeeshan Shaikh social media Platform

https://seeken.org/

https://www.youtube.com/channel/UCfhbydY40P2Lli9HuBz8cdA

https://twitter.com/Seeken7https://

www.youtube.com/c/ZeeshanShaikh/videos

निष्कर्ष –

अगर आप जीवन में कामयाब होना चाहते हैं पर आपको रास्ता नहीं देख रहा तो आप ऐसे ही लोगों की जीवनी को पढ़कर रास्ता ढूंढ सकते हैं कि इन्होंने कैसे अपने जीवन में सफलता पाई और किन रास्तों पर चलने से आपको भी सफलता मिल सकती है यह बात ऐसे लोगों की जीवनी पढ़कर आप समझ जाएंगे।

हमने इस लेख के जरिए आपको zeeshan shaikh biography in Hindi मे जीशान शेख जीवन के बारे में सब कुछ बताया है ।उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा ।

अगर आपको दी गई जानकारी पसंद आई हो तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना ना भूलिऐगा ।आगे भी ऐसे ही महत्वपूर्ण लेख लाते रहूंगी… धन्यवाद🙏🏼🙏🏼😊

Also read 👇

Ankush Insan biography in Hindi

Kaka biography in Hindi

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

2 thoughts on “Zeeshan Shaikh Biography in Hindi

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram