would (uses and examples )

Would ( Uses and Examples )

Would का प्रयोग आप कहां-कहां कर सकते हैं इस लेख   Would ( Uses and Examples ) में डिटेल में जानकारी आपको मिलने वाली है।

would (uses and examples )

इस आर्टिकल में मैं पूरी कोशिश करूंगी कि would ka use आप कहां-कहां कर सकते हैं उसे cover किया जाएं ।

Would का use आप  कई situation में कर सकते हैं जिनका आपको मालूम भी नहीं होगा ।

Will का Past Would है इतना तो आप जान गए लेकिन और कहां-कहां Would का इस्तेमाल होता है इस लेख Would ( Uses and Examples ) के जरिए जानेंगे तो जो लोग इच्छुक हैं Would के सभी प्रयोग को जाने के लिए वे इस लेख को अंत तक पढ़े ।

Would का इस्तेमाल हम कई situation में करते हैं जैसे कि

  • Habitual Action in Past
  • Future की संभावना
  • Conditional Sentence
  • Hypothetical Situation
  • Polite Request
  • Past में Future के बारे में बात करने के लिए भी हम would का इस्तेमाल करते है।
  • Choice या preference के लिए या फिर संभावना ( future ) की बात हो तब भी would use होता है।

for example

वह गीत गाएगा ।

He will sing the song.

surety बताने के लिए हमने इस वाक्य में will use किया लेकिन जब हम निश्चित तौर से नहीं बता सकते कि यह कार्य होगा कि नहीं तब हम भविष्य के कार्यों के लिए Would का इस्तेमाल करते हैं ।

Future की संभावना बताने के लिए would का इस्तेमाल होता है ।

वह शायद गीत गाएगा ।

He would sing the song.

वह शायद मुझसे बातें करेगा ।

He would talk to me.

मैं शायद उसके घर जाऊंगी ।

I would go to his home.

राहुल शायद आज तुम्हें park में मिलेगा ।

Rahul would meet to you at park.

शायद उसको यह लेख पसंद आएगा ।

He would like this article.

Would use in conditional sentences 

Conditional Sentences तीन types होते है

  •  First Conditional Sentences
  •   Second Conditional Sentences
  •   Third Conditional Sentences

Conditional Sentences में Would जहां-जहां का use होता है उसके उदाहरण मैंने दिए हैं उम्मीद है कि आप को अच्छे से समझ आएंगे।

Second conditional sentence में If Clause के साथ Past Indefinite आता है और Main Clause के साथ Would

Second conditional sentence ( Type 1 ) State of being

Type -1 में ऐसे वाक्य आते हैं जो पूरी तरह से काल्पनिक है जैसे कि मै राजा होता , वह teacher होता .. आदि ।

हम सब जानते हैं कि इस Second Conditional Sentences का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं होता है यहां सिर्फ ख्याली पुलाव वाक्य हैं means Unreal Situations

would ke examples (Would ( Uses and Examples )

अगर मैं तुम्हारी पत्नी होती तो तुम्हारे लिए नाश्ता बनाती ।

If I were your wife , I would make a breakfast for you.

अगर मैं राजा होता तो तुम्हें बोलने का मौका नहीं देता ।

If I were a king, I would not give you an opportunity to speak.

अगर मैं तुम्हारी जगह पर होता तो उसकी मदद जरूर करता ।

If I were you, I would definitely help her.

अगर वो इतना चालाक होता तो अपने सपने पूरे कर लेता ।

If he were so clever, he would fulfill all his dreams.

अगर मैं तुम्हारे सामने होती तो तुम्हारी मदद करती ।

If I were stand in front of you , I would help you.

अगर तुम मेरे रिश्तेदार नहीं होते तो मैं तुम्हें जवाब पक्का देती ।

If you were not my relative, I would answer you for sure.

अगर वह मेरी दोस्त होती तो मैं उसका काम करवा देता ।

If she were my friend , I would get her work done.

अगर वहां मेरी पड़ोसन होती तो मैं उसे एक गिलास पानी मांग लेती।

If she were my neighbour , I would ask her a glass of water.

अगर तुम मेरे दोस्त होते तो मैं तुमसे कुछ नहीं छुपाती ।

If you were my friend , I wouldn’t hide anything from you.

state of action

अगर तुम चाइनीस फूड खाते तो मैं भी खाती

If you ate Chinese food , I would eat too.

अगर आप मन लगाकर पढ़ते तो इस विषय में पास हो जाते

If you read wholeheartly , you would pass in this subject.

अगर आप चेतावनी देते तो मैं गलती नहीं करती

If you warned me ,I wouldn’t make a mistake.

अगर तुम बोलते तो मैं नया फोन ले लेती।

If you spoke , I would buy a new cell phone.

अगर तुम अपने जन्मदिवस पर बुलाते हैं तो मैं जरूर आती।

If you invited me on your birthday party , I would surely come.

अगर तुम मेरी बात मानते हैं तो इस दिक्कत का सामना नहीं करते ।

Also read 👇👇

Conditional sentences and it’s types

2023 advance spoken english structure (Hindi to English )

If you obeyed me , you wouldn’t face this problem.

अगर इस विषय के बारे में पढ़े होते हैं तो तुम्हें ज्ञान होता।

If you had read about this subject, you would have got knowledge.

अगर तुम मेरा नाम सिफारिश करते तो तो मुझे जॉब मिल जाती ।

If you recommended my name ,I would have got the job.

अगर मै कहती तो राजू वहां dance करता

If I asked, raju would dance there.

अगर आप उसे एक घंटे देते तो वह काम समाप्त कर लेता ।

If you had given him an hour, he would have finished the work.

would  like to का इस्तेमाल कहां होता है ? (use would  like )

would + like to का यूज़ हम अपने वाक्य में जब कहते हैं कि मैं यहां कार्य करना चाहूंगा या चाहूंगी अपनी इच्छा को प्रकट करने के लिए हम would + like to इस्तेमाल करते हैं ।

Structure –

Subject+would + like to + V1 ( verb ka first form)

would  like to Examples

मैं यहां अध्याय पढ़ना चाहूंगा ।

I would like to read this lesson.

वह उस कॉलेज में पढ़ना चाहेगा । He would like to study in that college.

आज मैं आपके साथ कुछ समय बिताना चाहूंगा।

Today I would like to spend sometime with you.

when to use would” instead of will ?

भूतकाल में जब भी भविष्य से जुड़ी कोई बात करते है तो would का इस्तेमाल किया जाता है ।

मैं पहले जनता था की वह मेरा प्रस्ताव स्वीकार नहीं करेगा ।

I knew that he would not accept my proposal.

उसने कहा कि वह इस समस्या का समाधान निकालेगा।

He said that he would find out a solution of this problem .

उसकी मम्मी ने बताया की वो Hostel वापस नही जाएगा

His mother told that he would not go back to hostel .

मुझे पता था की तुम अपने माता-पिता का सर गर्व से ऊंचा करोगे

I knew that you would make your parents proud.

सबने कहा की तुम इस साल भी फेल हो जाओगे ।

Everyone said that you would fail this year too.

Poonam ने बताया की वो राम से शादी नहीं करेगी ।

Poonam said that she wouldnot marry ram.

 Would use in sentence

 जब कभी भी यहां बताना हो कि मैं ऐसा किया करता था तो शुरुआत के वाक्यों में used to का इस्तेमाल होता है और अन्य वाक्यों में Would का इस्तेमाल होता है उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करती हूं।

जब मैं स्कूल जाती थी तो madam की नकल करती थी और शोर-शराबा किया करती थी ।

when I used to go to school. I would mimicry my teacher and make a lot noise .

जब हम दोस्त थे तो हम अपने वादे निभाया करते थे ।

When we were friends ,we would fulfill our promises.

जब वह बात छोटी थी तो दिन रात किताबें पढ़ती रहती थी।

When she was a kid , she would study day in day out.

एक वक्त था जब वह मेरे घर अक्सर आया करता था ।

There was a time he would often come to my home.

जब वह छोटा था तो लोगों की मिमिक्री किया करता था ।

When he was a kid , he would mimic people.

जब मुझे पढ़ना नहीं आता था तो सब मेरा मजाक उड़ाया करते थे ।

When I didn’t know how to read , everyone would make fun of me.

कुछ हफ्ते पहले ही वह बहुत आलसी हुआ करता था

He would be lazy few weeks ago.

Uses of Would rather  in hindi with examples 

वह भीख मांगने के बजाये महेनत करना पसंद करेगा।

He would rather work hard than beg.

मैं चाय के बजाये cold drink पीना पसंद करूंगी।

I would rather have cold drink than tea.

मै mobile लेने के बजाये laptop लेना पसंद करूँगा।

I would rather buy laptop than mobile.

Would rather 10 sentences

रोशनी car के बजाये train से जाना पसंद करेंगी।

Roshni would rather travel by train than car.

वह goa जाने के बजाये puri जाना पसंद करेगा।

He would rather go to Puri than goa.

Would is use for hypothetical situations

Hypothetical Situation में भी Would का प्रयोग किया जाता है ।काश ऐसा होता , काश वैसा होता जब हम कल्पना करते हैं तब Would का इस्तेमाल किया जाता है

काश मैंने गीत गाया होता ।

I wish I would sing a song.

काश तुम उसकी मदद करते ।

I wish you would help him

काश तुम मेरा फोन उठाते ।

I wish you would pick up my call.

काश तुम कंपटीशन में पार्टिसिपेट करते

I wish you would participate in the competition.

काश आप कुछ बोलते ।

I wish you would speak something.

काश वो मुझे पैसे उधार देती।

I wish she would lend money to me

काश तुम जल्दी आती ।

I wish you would come soon.

काश तुम उसकी बेजती ना करते

I wish you would not insult him.

काश तुम वफादार होते।

I wish you would be faithful.

उम्मीद है आपको यह लेख  Would ( Uses and Examples )पसंद आया होगा । अगर जानकारी पंसद आई हो तो share , comment जरूर कीजिएगा । अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया 🙏😊❤️

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram