आज इस लेख में आप “what is botox hair treatment ?”के बारे में जानने वाले हैं।
Contents
हेयर बोटॉक्स वह बोटॉक्स नहीं है जो चेहरे की झुर्रियां कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है ।
Botox hair treatment की सहायता से आप अपने बालों में चमक ला सकते हैं और उन्हें स्वस्थ बना सकते हैं ।यहां एक कंडीशनिंग treatment है जो खराब बालों की मरम्मत करता है ।
Dullness को भगाने के लिए botox hair treatment का इस्तेमाल किया जाता है ।
बिना सर्जरी का Process है हेयर बोटॉक्स ,जो चमक बढ़ाने और बालों को Damage से बचाने के लिए बनाई गई है।
यह सभी बालों के लिए अच्छा product है, लेकिन यह उन लोगों के लिए best है जिनके बाल Damaged हैं या मुरझाएं हुए हैं।
Botox hair treatment benefit (हेयर बोटॉक्स के लाभ क्या है? )
हेयर बोटॉक्स के अनेक लाभ हैं जैसे कि ->
1. Frizz reduction: हेयर बोटॉक्स इस्तेमाल करने के बाद बाल सॉफ्ट बन जाते हैं । इसमें प्रोटीन होता है जो बालों को मुलायम और manageable बनाने में मदद करता है ।
2. चमक बढ़ाएं: हेयर बोटॉक्स लगाने के बाद बालों में चमक बढ़ जाती है । इसमें मोइस्चराइज़िंग करने की quality मौजूद होती है इसलिए बालों में dullness होने की समस्या उत्पन्न नही होती ।
3. प्रबंधनयोग्यता में सुधार:जिन लोगों को बालों में अनेक प्रकार की समस्याएं होती है ।उनके लिए हेयर बोटॉक्स वरदान से कम नहीं है क्योंकि इसके द्वारा बालों की manageability में सुधार आता है ।
हेयर बोटोक्स का इस्तेमाल करने के बाद आप आसानी से कोई भी प्रकार का स्टाइल अपने बालों में आसानी से बना सकती है ।
3 . Damage से बचाएं:कई प्रकार के Damage से हेयर बोटॉक्स बालों को बचाता है जैसे कि -heat styling, sun exposure, and environmental pollutants .
हेयर बोटॉक्स में मौजूद होता हैं -केरेटिन प्रोटीन जिसकी सहायता सें बाल में protective barrier तैयार होता है ।
4. बालों के टूटने को कम करें: हेयर बोटॉक्स का उपयोग करने के बाद आपके बाल मजबूत बन जाते हैं और कम टूटते हैं ।यहां उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी रहेगा जो बालों का रंग बदलवाते रहते हैं या बालों का स्टाइल चेंज करते रहते हैं ।
5. बालों के रंग की उम्र बढ़ाएं: हेयर बोटॉक्स बालों को डैमेज होने से रोकता है और साथ ही साथ रंग किए हुए बालों की उम्र बढ़ा देता है ।
Botox hair treatment किसे करना चाहिए?(what is botox hair treatment ?)
कई बार मन में सवाल उत्पन्न होते हैं कि हेयर बोटॉक्स किसे कराना चाहिए ।हेयर बोटोक्स उन लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प माना गया है
जिनके बाल heat styling, chemical treatments या environmental factors के कारण से खराब हो गए हैं।
जिनके बाल अनियंत्रित रहते हैं उन्हें Botox treatment करवाना चाहिए ।
एक बात का ध्यान रखें की Botox treatment permanent solution नहीं है इसे दोहराने की आवश्यकता पड़ेगी तभी आपके बाल मुलायम और चमकदार बने रहेंगे ।
Also read 👇👇
चेहरे की खूबसूरती का राज “Face Glow Yoga In Hindi “
Is botox hair treatment safe ?
जी हां, यह पूरी तरह से safe है लेकिन हेयर बोटोक्स करवाने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें :
1.आपको ऐसे सैलून का चुनाव करना होगा जो अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हो ।
2. नियमित रूप से बालों का ख्याल रखिए और महीने में एक बार अपने बालों के टुटे हुए बालो (split ends) को काटवाएं।
3. जितना हो सके heat या अन्य केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कम करें ।
4. अच्छे कंडीशनर और मोइस्चराइज़िंग शैम्पू का उपयोग करें ।
5.पर्यावरण प्रदूषण और सूरज की किरणों से अपने बालों को बजाएं ।
Advantages of hair Botox:
– 🔴damaged hair की मरम्मत करता है
– 🔴बालों में चमक लाता है और स्वस्थ बनाए रखता है ।
– 🔴हेयर बोटोक्स करने के बाद कई महीने तक आपको इसके बेहतरीन रिजल्ट महसूस होंगे ।
Best Botox hair treatment product – Check out
Botox Hair treatment process
हायलूरोनिक एसिड ,करेटिन ,अन्य प्रोटीन और पोषक तत्वों की मिश्रण से हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट से बनता है।हेयर बोटॉक्स ट्रीटमेंट कराते वक्त 30 मिनट से 1 घंटे तक का वक्त लग सकता है ।इसका बेहतरीन परिणाम आपको कई महीनों तक मिलेगा जो कि हर इंसान चाहता है ।
जिन लोगों के बाल बेकाबू रहते हैं उनके लिए हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट काफी उपयोगी रहेगा ।
Botox hair treatment price in india
इस ट्रीटमेंट का दाम हर जगह अलग-अलग निर्धारित किया जा सकता है क्योंकि कीमत हर जगह स्थान और सलून के हिसाब से तय की जाती है । बोटॉक्स ट्रीटमेंट की कीमत आपकी बालों की लंबाई और मोटाई पर भी निर्भर करती है ।
बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट की कीमत जानने के लिए आप एक प्रमाणित सैलून से संपर्क करें और जाने की बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट का charge क्या है?
Botox hair treatment at home(what is botox hair treatment ?)
यहां कुछ सुझाव हैं घर पर botox hair treatment के लिए:
1. घर पर बनाई गई मास्क:प्राकृतिक मास्क आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं ।इसके लिए आपको आंवला तेल दही और अरंडी का तेल इस्तेमाल करना होगा ।इन सब को अच्छे से मिलाकर अपने बालों पर लगाएं और कुछ समय के लिए छोड़ दें । 1 घंटे के बाद आप अपने बालों को शैंपू की सहायता से साफ कर सकते हैं ।
2. तापन से इलाज :थोड़ा सा गुनगुना किया हुआ तेल अपने बालों में लगाएं और मसाज कीजिए । फिर 30-40 मिनट के लिए हल्का गर्म तौलिये को अपने बालों में लपेटे ले फिर shampoo से धुएं ले ।
3. नियमित ऑयलिंग: जब बालों में नियमित रूप सेकी मालिश की जाती है तो उन्हें पोषण मिलता है ।जिसकी वजह से वह मुलायम और चमकदार बन जाते हैं ।जैतून या बदाम का तेल आप इस्तेमाल कर सकते हैं और हल्के हाथों से अपने बालों में मसाज करें 1 घंटे के बाद आप शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
4. पोषक आहार: बालों को स्वस्थ रखना चाहती है तो पोषक आहार अपने दिनचर्या में शामिल करें । अपने बालों की स्वास्थ्य और सुंदरता के लिए, आपको पोषक आहार लेना चाहिए। शाकाहारी भोजन, फल, सब्जियां, दूध, दही, नट्स, सीड्स, मछली, और प्रोटीन युक्त आहार का सेवन करें।
याद रखें, घर पर बोटॉक्स हेयर ट्रीटमेंट करने से पहले अपने बालों की स्थिति का अच्छे से देख ले और यदि आपके बालों में ज्यादा Damage होते है या आपके पास निश्चित समय नहीं है, तो विशेषज्ञ की सलाह लें
FAQ about ” what is botox hair treatment? “
Q. बाल बोटॉक्स कितने समय तक रहता है?
Ans,बालों को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए लोग Botox hair treatment करवाते हैं । इसका असर लगभग 4 से 5 महीने रहता है ।
Q.बाल बोटॉक्स महंगा क्यों है?
Ans. इस उपचार में विटामिन ई , कोलेजन,बी5 सक्रिय तत्व मौजूद होते हैं इसलिए दूसरे हेयर मास्क के तुलना में हेयर बोटोक्स अधिक महंगा होता है।
Also read 👇👇
DIY Overnight Face Masks / sleeping mask ke benefits
उम्मीद यह लेख की जानकारी पंसद आहे होगी । कृपया इस लेख को उन लोगों के साथ share करना न भूले जो Botox hair treatment के बारे में जानना चाहते हैं ।अपना कीमती समय देने के लिए आपका शुक्रिया 😊🙏💕💕
One thought on “Discovering the Secret: “what is botox hair treatment ?””
Comments are closed.