Vishaka Panwar Biography, wiki, Hobbies Age in Hindi

Vishaka Panwar Biography, wiki, Hobbies Age in Hindi 

क्या आपके मन में विशाखा पंवार के बारे में जानने की उत्सुकता है । अगर ” हां “तो आप सही जगह आए हैं  ,आज मैं इस लेख में (Vishaka Panwar Biography, wiki, Hobbies Age in Hindi )विशाखा पंवार के बार में विस्तार में बताने जा रही हूँ ।

विशाखा पंवार एक लिप सिंक आर्टिस्ट , सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और एक मॉडल है।3 दिसंबर 1998 को विशाखा पंवार का जन्म हुआ ।

Vishaka Panwar Biography, wiki, Hobbies Age in Hindi

वह अपनी क्यूट स्माइल और फेस एक्सप्रेशन से जानी जाती है।

चाहे आप जिस भी प्लेटफार्म की बात कर लो वहां इन्होंने अपने followers के दिल में अपनी जगह बनाई हुई है

उनकी कातिल अदाओं का तो हर कोई दीवाना है जिस तरह से वह लिप सिंक करती हैं उन्हें हर कोई बार-बार देखना चाहता है।

यूट्यूब , इंस्टाग्राम और मौज में इन्होंने अपना अकाउंट बनाया है जहां पे आए दिन लिप सिंक की और शॉर्ट वीडियोस डालती रहती हैं ।

https://youtube.com/shorts/LFqk9sG19TE?feature=share

सब जानते हैं जब फॉलोअर्स बन जाते हैं तो फिर से दूसरी जगह अपने फॉलोअर्स बनाने आसान हो जाते हैं क्योंकि आपकी लोकप्रियता बढ़ जाती है और लोग आपको जानने लग जाते हैं ।

विशाखा पंवार टिक टॉक बंद होने के बाद अपनी वीडियोस इंस्टाग्राम और यूट्यूब में डालना शुरू कर दिया ।

इनके टिक टॉक में बेहद चाहने वाले थे लेकिन टिक टॉक बंद होने के बाद इन्होंने इंस्टा में आने का मन बनाया और लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली ।

 Vishaka Panwar Biography 🙂 

नाम – विशाखा पंवार

पिता का नाम – अज्ञात 

माता का नाम – अज्ञात

भाई का नाम -अज्ञात

बहन का नाम -अज्ञात

जन्म स्थान – दिल्ली (भारत )

राष्ट्रीयता – भारतीय

धर्म – हिन्दू

पेशा – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, लिप सिंक आर्टिस्ट , मॉडल

कॉलेज – अज्ञात

स्कूल -अज्ञात

वजन – 50kg

लंबाई – 5. 4

बालों का रंग – काला

 त्वचा का रंग -गोरा

 आंखों का रंग – काला

पसंदीदा खाना – पिज़्ज़ा , आइसक्रीम

 पसंदीदा जगह -शिमला और मनाली

 पसंदीदा हीरो – रणदीप हुडा

पसंदीदा हीरोइन -दिशा पटानी

Vishaka Panwar  journey(Vishaka Panwar Biography, wiki, Hobbies Age in Hindi )

विशाखा सिर्फ इंस्टाग्राम में ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म में भी बेहद प्रसिद्ध है ।

Also read 👇👇

Abdu- Rozik-biography-childhood-net-worth-big-boss-height-age-religion

Sanjhalika Shokeen( Biography , Net worth , Wikipedia, social links)

हर जगह इनके फॉलोअर्स दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं क्योंकि इनकी प्यारी अदाएं हर एक के मन को भाती हैं ।

विशाखा पंवार ने हिंदू परिवार में जन्म लिया । इनकी शिक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी अभी नहीं है जैसे ही कुछ पता चलेगा तो हम अपने लेख में अपडेट कर देंगे ।

Vishaka Panwar photo 

Vishaka Panwar photo

विशाखा पंवार की खूबसूरती की बारे में क्या कहें ! 😉 अपनी खूबसूरती और अदाओं के कारण ही लोगों के दिल में इन्होंने अपनी अच्छी छवि बनाई हुई है ।2023 के अनुसार इनकी आयु अभी 25 वर्ष है ।विशाखा बिल्कुल एक Barbie doll की तरह लगती है

Vishaka Panwar Facts(Vishaka Panwar Biography, wiki, Hobbies Age in Hindi )

1. इंस्टा में विशाखा सिर्फ 12 लोगों को फॉलो करती हैं ।

2. हीरोइन के रूप में विशाखा कार्य करना चाहती है

3. विशाखा पंवार को ना ही आइब्रो बनाने का शौक है और ना ही वैक्सिंग करवाने का

Also read 👇

Saurabh Joshi (Biography,Net worth,new vlogs in Hindi )

SRUSHTI TAWADE BIOGRAPHY,AGE,YOU TUBE, RAPPER,SONG,MTV HUSTLE 2.0

FAQ about Vishaka Panwar

Q.1 विशाखा पंवार कौन है ?

Ans. सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ,लिप सिंक एक्ट्रेस ,इंस्टाग्राम क्वीन

Q.2 विशाखा पंवार क्यों प्रसिद्ध है ?

Ans .विशाखा अपने फेस एक्सप्रेशन और लिप सिंक के कारण प्रसिद्ध है ।

Q.3विशाखा पंवार की आयु क्या है ?

Ans. 2023 में इनकी आयु 25 वर्ष की है ।

Q . 4 विशाखा पंवर ज्यादातर reels में पुरुषों की वॉइस वाली क्यों Choose करती है ?

Ans. विशाखा पंवार ने एक वीडियो यूट्यूब में अपलोड की है जिसमें उन्होंने खुद कहा है कि पुरुषों की वॉइस में reel बनाना मुझे पसंद है ।

Q . 5 विशाखा पंवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कब आने का मन बनाया ?

Ans. लॉकडाउन के दौरान  विशाखा ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया ।

Q. 6 विशाखा पंवार के पिताजी क्या करते हैं ?

Ans .विशाखा परिवार के पिताजी जमींदार हैं ।

Q.7 विशाखा पंवार का स्वभाव कैसा है ?

Ans .विशाखा पवार का कहना है कि जो मुझसे जिस तरीके से मिलता है मैं भी उसी तरीके से उससे मिलती हूं ।यदि सामने वाला मुझे इज्जत दे रहा है तो मैं भी उससे इज्जत देती हूं ।

Q.8 विशाखा पंवार अपनी त्वचा का कैसे ख्याल रखती ?

Ans  विशाखा पंवार को लड़कियों वाले तामझाम पसंद नहीं है वह कोई भी साबुन से अपने चेहरा को साफ कर लेती है ।

Q .9 विशाखा पंवार को वेज खाना पसंद है कि नॉनवेज ?

Ans.  विशाखा पंवार को वेज खाना पसंद है ।

Q. 10 विशाखा पंवार के शरीर में कितने टैटू है ?

Ans. इनके शरीर में दो टैटू है ।

Vishaka Panwar marital status , boyfriend ,hobbies

  • Boyfriend-unknown
  • Marital status – unmarried
  • Hobbies – Music , Travelling Dancing

Vishaka Panwar net worth

  • Monthly – 50-60k
  • Annually -10 lakh

Income Source (Vishaka Panwar) –

Advertisements ,Modelling

Vishaka Panwar Social Media links and followers 

follower – 1 . 6 Million

follower – 8.15 k

follower -109 . 9

उम्मीद है आपको यह लेख Vishaka Panwar Biography, wiki, Hobbies Age in Hindi पंसद आया होगा। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस लेख share करना ना भूले । अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद😊🙏

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

One thought on “Vishaka Panwar Biography, wiki, Hobbies Age in Hindi 

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram