हे दोस्तों आप सबका हमारे ब्लॉग dailygyankasagar.com में स्वागत है ।क्या आप Life Changing और Inspirational लेख पढ़ना चाहते हैं ?अगर आपका उत्तर हां है तो आज यह लेख Top 3 Inspiring stories With Moral आप ही के लिए है ।
इस लेख में आप ऐसे प्रेरणादायक कहानियां पढ़ने वाले हैं जिसे पढ़ने के बाद आपके जीवन में परिवर्तन आना तो तय ही है ।
आपने कई बार सुना होगा की ज़िद करना गलत बात होती है लेकिन मैं आपको कहती हूं कि ज़िद करना बहुत अच्छी बात होती है क्योंकि जिद्दी इंसान ही हद पार मेहनत कर सकता है और अपनी लिमिट्स को क्रॉस करके अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है ।
इस लेख में Top 3 Inspiring stories With Moralआपको उन लोगों के बारे में बताने वाली हूं जिन्होंने हद पार पागलपन दिखाया है अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ।
आपसे विनम्र निवेदन है कि इस लेख को अंत तक पढ़े और अपने जीवन में क्या changes लाना है यह बात समझे क्योंकि जब हम ऐसे लोगों के बारे में पढ़ते हैं तो आपके अंदर भी जिज्ञासा पैदा होती है अपना नाम कमाने की और कुछ कर दिखाने की तो चलिए आपका बिना ज्यादा वक्त लिए उन महान लोगों के बारे में बताना शुरू करती हूं ।
Ratan Tata (Top 3 Inspiring stories With Moral
रतन टाटा जी का नाम तो आपने सुना ही होगा । इनके माता-पिता का divorce रतन टाटा के बचपन में ही हो गया था और रतन टाटा जी ने अपना बचपन अपनी दादी के साथ बिताया ।
अपनी दादी की शिक्षा वह हमेशा याद रखते हैं ।उनकी दादी ने उन्हें बचपन में शिक्षा दी थी की अपने खानदान की इज्जत में कभी दाग नहीं लगना चाहिए ।
इस बात का ख्याल रतन टाटा जी ने हमेशा रखा ।
एजुकेशन कंप्लीट करने के बाद रतन टाटा जी को Job करने के लिए आईबीएम से उन्हें ऑफर मिला ।यह प्रस्ताव उन्होंने स्वीकार किया और कुछ समय के लिए आईबीएम में काम भी किया लेकिन अपनी दादी की तबीयत खराब सुनने पर रतन टाटा जी अपने देश भारत लौट आए ।
रतन टाटा जी भारत लौटने के बाद Tata Steel में कार्य करने लगे । यह काम रतन टाटा को पसंद नहीं आ रहा था यह बात इन्होंने जे .आर .डी टाटा को बताई तो जे .आर .डी टाटा ने रतन जी को नेल्को कंपनी संभालने का कार्य दे दिया ।
जिस समय रतन जी ने नेल्को कंपनी संभाली उस समय यह कंपनी प्रॉफिट मेकिंग कंपनी नहीं थी ।
रतन टाटा ने कंपनी में प्रवेश करते ही कंपनी की position जाने के लिए analysis करना शुरू कर दिया ।
Image sources -dreamtime
जहां रतन जी को लग रहा था कि बदलाव की आवश्यकता है वहां इन्होंने बदलाव लाया ।
रतन जी के निर्णय और बदलाव के कारण आज नेल्को कंपनी प्रॉफिट मेकिंग कंपनी बन गई है ।
एक बात हम सबको याद रखनी चाहिए कि ऐसे बहुत लोग होंगे जो आप पर कभी भी यकीन नहीं दिखाएंगे कि आप कुछ कर सकते हो यही हाल रतन टाटा जी का था ।
शुरुआत में कई लोग ऐसे थे जो रतन टाटा के काबिलियत पर यकीन नहीं करते थे लेकिन 1991 में जब कैरियर सफर शुरू हुआ इन्हें टाटा कंपनी के चेयरमैन बना दिया गया ।
जब रतन टाटा जी को चेयरमैन बना दिया गया तो बहुत सीनियर लोगों का मानना था कि इस पोस्ट के लायक रतन जी नहीं है ।
लेकिन जे .आर .डी को रतन जी पर पूरा विश्वास था इसलिए टाटा कंपनी का चेयरमैन रतन जी को बना दिया गया ।
जब रतन जी को मौका मिला अपने काबिलियत को साबित करने का तो अपनी मेहनत के दम पर टाटा की कंपनियों को प्रॉफिट मेकिंग कंपनी बना दिया ।
रतन टाटा जी एक ग्रेट लीडर भी है क्योंकि जब भी वह किसी के साथ कार्य करते थे तो उसके अंदर ऐसा जज्बा पैदा कर देते थे कि वह कार्य को बहुत ही अच्छे से कर पाता था ।
यही एक अच्छे लीडर कि पहचान है कि अपने सहकर्मियों को सही रास्ता दिखाएं और लक्ष्य को हासिल कर पाएं ।
Also read 👇👇
Life mey Self-Image ki kya importance hai?
Life mey sahi decision kaise le/निर्णय लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?
एक बात जो हमें रतन टाटा जी से सीखना चाहिए वहां यहां है कि एक बार की बात है 2000 में इनकी ऑटोमोबाइल सेक्टर loss में जा रही थी तब रतन जी ने निर्णय लिया कि इस बेचना ही उचित रहेगा ।
रतन टाटा जी ने सोचा कि टाटा मोटर्स को फोर्ड कंपनी को बेच देते हैं ।
जब बिल फोर्ड से रतन जी की मुलाकात हुई तब रतन जी को उनका रवैया बिल्कुल पसंद नहीं आया क्योंकि उन्होंने बातों ही बातों में कह दिया था कि हम आपसे यह कंपनी खरीद कर हम आप पर एहसान कर रहे हैं ।
यह बात रतन जी को चुभी और रतन जी ने उसी समय अपनी टीम के साथ भारत लौटने का विचार बनाया और अपनी कंपनी उन्हें नहीं बेची।
कुछ साल उन्होंने रतन मोटर्स को दिए और इसे प्रॉफिटेबल कंपनी बना दी ।
अब एक समय ऐसा आया कि फोर्ड कंपनी loss में चलने लगी । अपनी बेइज्जती का बदला लेने का रतन जी को मौका मिला ।
लैंड रोवर कंपनी और जगुआर रतन टाटा जी ने 2.3 बिलियन डॉलर में खरीद ली और फिर इसे प्रॉफिटेबल कंपनी बना दी ।
बिल फोर्ड ने रतन जी को कहा कि आप हमारी कंपनी खरीद कर हम पर एहसान कर रहे हैं ।
महान लोगों से सीखे कि बदला कैसे लेते हैं ?
यहां रतन जी ने जताया भी नहीं कि वहां बिल फोर्ड पर एहसान कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अपनी इज्जत बना ली ।
Moral
जो लोग आज आप को नीचा दिखाने का प्रयास कर रहे हैं उनसे झगड़ा करने की बजाय आप सिद्ध करें कि आप में काबिलियत है अपना नाम बनाने की और कुछ कर दिखाने की ।
2023 Short Motivational Stories in Hindi (Top 3 Inspiring stories With Moral)
मैं आपको ऐसे ही इंस्पिरेशनल कहानी बताने वाली हूं जिसको आप सुनने के बाद दंग रह जाएंगे । घरवाले बेहद खुश थे जब एक लड़की का जन्म हुआ लेकिन उन्हें जल्द ही एक बात की खबर हुई कि पैरों मैं एक हड्डी होती है जिसका नाम है Fibula Bones यह उस लड़की के पैरों में मौजूद नहीं थी ।
डॉक्टर ने उस लड़की के परिवार को सलाह दी कि आप जल्द ही सर्जरी करा दें अन्यथा यह लड़की जिंदगी भर व्हीलचेयर पर ही अपना जीवन बताएगी ।
डॉक्टर के कहने के मुताबिक उस लड़की के परिवार वाले ने सर्जरी करा दी । जब वह केवल 1 साल की थी तब यहां सर्जरी हुई और घुटने के नीचे का भाग कटा दिया गया ।
हममें से कई लोग यह बात दिमाग में ले आएंगे कि बिचारी जीवन शुरू होने से पहले ही कितनी समस्या उसके सामने आ गई है लेकिन उस लड़की के परिवार के जज्बे को हमारा सलाम है क्योंकि उस लड़की के परिवार ने उसके प्रोस्थेटिक पैर लगा दिए और मात्र 2 साल में उस लड़की ने प्रोस्थेटिक पैरों से चलना सीख गई ।
लोगों का क्या है ‘कुछ तो कहेंगे ‘जब भी लोग उसे कहते थे हाय बिचारी ! 🥺🥺 तो वह कहती थी कि माना कि मेरे घुटने के नीचे के पैर नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कुछ कार्य करने के लायक नहीं हूं ।
स्पोर्ट्स और एक्टिंग में हमेशा उस लड़की दिलचस्पी रही जब भी कोई उनसे अपाहिज कहता तो वहां हिम्मत से कहती कि माना कि मैं तुम लोगों से अलग हूं लेकिन किसी कार्य में तुम से कम नहीं हूं ।😊
स्कॉलरशिप मिलने पर यह लड़की टाउन यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए गई तो उस समय इसे इस लड़की ने NCAA ( नैशनल कॉलेज एथलेटिकल एसोसिएशन ) में हिस्सा लिया ।
paralymics में 34.06 सेकंड का रिकॉर्ड इस लड़की ने बनाया ,200 मीटर की दौड़ में अपना नाम बनाने वाली है यह लड़की का नाम है Aimee Mullins .
इतने में यह लड़की शांत नहीं हुई 1999 मॉडलिंग की दुनिया में प्रवेश हुई और फैशन डिजाइनर अलेक्जेंडर मिकवीन के लिए कार्य किया ।
टीवी सीरीज और मूवी में एक्टिंग की और आज यहां अमेरिकन लड़की मॉडल ,एथलीट और एक्ट्रेस के नाम से प्रसिद्ध है ।
Image source – dreamtime
ऐसे लोग क्यों अपनी हस्ती बना लेते हैं कभी आपने सोचा है ?इसका उत्तर है कि वह अपनी कमजोरियों को स्ट्रैंथ बनाते हैं और बहाने ना बनाकर उन कमजोरियों को दूर करते हैं और आगे बढ़ते जाते हैं ।
बहुत लोग आपको ऐसे मिल जाएंगे जो अपनी असफलता का कारण दूसरों को बताते हैं ।जरा सी कोई मुसीबत आई नहीं तो कहते हैं कि यह कार्य हमसे नहीं हो पाएगा क्योंकि ..
- ऐसा है ,वैसा है
- मेरी तो तकदीर ही खराब है
- मैं तो बदकिस्मत पैदा हुई हूं
दोस्तों एक बात समझ जाएं कि किस्मत के सहारे बैठने वाले लोग सिर्फ बैठे ही रह जाते हैं ।अगर किस्मत बनाना चाहते हो तो कड़ी मेहनत करनी होगी और हर समस्या का समाधान निकालते हुए आगे बढ़ते रहना होगा ।
मेहनत करना थोड़ा मुश्किल काम तो है लेकिन जो इंसान मेहनत करता है उसे कोई नहीं रोक सकता क्योंकि या तो हम सीखते हैं या तो हम आगे बढ़ते हैं इसलिए कभी रुकना नहीं ।
यदि कुछ समय का ब्रेक चाहिए तो आप ले सकते हैं लेकिन हार मान जाना यह समस्या का हल नहीं है ।
इस लेख Top 3 Inspiring stories With Moral से आपको क्या शिक्षा मिलती है जो इंसान अपने आप को विकलांग होने के बावजूद भी विकलांग ना समझे और जीवन की चुनौतियों को देखते समझते हुए सामना करें वह कभी भी मानसिक विकलांग नहीं हो सकता ।
जो लड़की चल भी नहीं सकती थी उसने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया । कहते हैं ना विकलांग अगर शरीर से हो तो चलेगा लेकिन मानसिक विकलांग भी लोग होते हैं जो हर छोटी समस्या के सामने अपने घुटने टेक देते हैं ।
जिसके अंदर जुनून होता है कुछ कर दिखाने का वहां छोटे-छोटे परेशानियों के बारे में नहीं सोचता बल्कि हर चुनौती का सामना करते हुए आगे बढ़ते जाता है ।
Moral😎
नामुमकिन को मुमकिन बनाना अब आपके हाथ में है चाहे तो जीवन को कोसते रहो या फिर अपना रास्ता खुद बनाओ ।
Real life inspirational stories with moral 🤗
आज इस पोस्ट में मैं आपको ऐसी रियल लाइफ स्टोरी बताने जा रही हूं जिसे जानने के बाद आपके जिंदगी जीने का नजरिया ही बदल जाएगा ।
Real life story सुनने के बेहद फायदे हैं पहला फायदा यहां थी आपका नजरिया बदलता है और दूसरा फायदा यहां आपके अंदर वह जुनून पैदा होता है जिसके जागने से आप अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे ।
यहां Motivational story in hindi में आपको ऐसी बातें सीखने को मिलेगी जिससे आप अपने जीवन से जोड़कर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं ।
भले ही यहां स्टोरी एक दूसरे से अलग है लेकिन हर एक स्टोरी आपके जीवन में कुछ अच्छा बदलाव लाएगी ।
तो चलते हैं प्रेरणादायक सीख लेने और जानते हैं कि ऐसा क्या है जो हमें इंस्पिरेशनल स्टोरी पढ़ने के लिए मजबूर करता है ।
किसी ने क्या मस्त बात कही है
“ज़िन्दगी जिन्हें खुशी नहीं देती ! उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !!”
संघर्ष सिर्फ आम इंसान के हिस्से में नहीं आता , संघर्ष हर वह इंसान के सामने आता है जो जीवन में आगे बढ़ने का विचार रखता है ।
Arthur Ashe की heart surgery हुई थी । सर्जरी के दौरान जब इन्हें खून चढ़ाया गया तो वह खून किसी HIV Positive व्यक्ति का था ।
इसके बाद इन्हें अन्य मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा । HIV Positive व्यक्ति का खून देने के बाद इन्हें AIDS हो गया ।
अक्सर लोग ऐसी बीमारियां लोगों को नहीं बताते लेकिन Arthur Ashe ने ऐसा नहीं किया ।
1992 में Arthur Ashe इस बीमारी को लोगों के सामने प्रकट कर दिया ।
जब इनके फैंस को इनकी बीमारी के बारे में पता चला तो बहुत से लोग इन्हें सहानुभूति और हिम्मत वाले खत लिखने लगे ।
खत तो इन्हें बेहद मिलते थे लेकिन एक खत ऐसा निकला जिसका जवाब देने के लिए Arthur Ashe बेकरार हो गए ।
चलिए जानते हैं कि वह खत में लिखा क्या था ?
खत में लिखा था कि भगवान ने यह बीमारी के लिए आप ही को क्यों चुना ?
Also read👇👇
14 तरीके से आत्म सम्मान बढ़ाएं(आत्म सम्मान क्यों बढ़ाना चाहिए )
Best 6 Motivational stories in hindi
जवाब इस एथलीट ने इस तरह से दिया कि हर कोई दंग रह गया ।उन्होंने लिखा कि 5 करोड़ से ज्यादा बच्चे Tennis खेलते हैं ।professional tennis में 50 lakh बच्चे अभ्यास करते हैं ।Professional Tennis की Training उनमें से सिर्फ पांच लाख लेते हैं ।
अब उस 500000 में professional tennis court 50,000 पहुंचते हैं ।
इन 50000 से Grand Slam तक 5 हज़ार पहुंचते हैं और सिर्फ 50 लोग Wimbledon तक आ पाते हैं ।
semifinal 4 और final में सिर्फ 2 पहुंचते हैं
अब आपके दिमाग में यहां सवाल आ रहा होगा कि मैंने इतनी बातें क्यों कहीं ?
जवाब यह है कि जब मैं फाइनल जीता और मैंने ट्रॉफी अपने हाथों पकड़ी हुई थी तब मैंने भगवान से यहां सवाल नहीं किया कि मैं ही क्यों ?
जब मैं तकलीफ में हूँ तो भगवान से आज भी यह सवाल नहीं करूंगा कि मैं ही क्यों ?
सार्वजनिक अपनी बीमारी के बारे में बताने का मेरा मकसद यह है कि मैं लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करो ।
6 February, 1993 को Arthur Ashe भगवान के घर चले गए ।
इस कहानी से हमें एक बहुत महत्वपूर्ण बात समझने को मिलती है वह यहां है कि जब भगवान हमें सब कुछ देता है तब हम शुक्रिया नही करते लेकिन जैसे ही कोई तकलीफ होती है तो उस तकलीफ का इल्जाम या तो भगवान पर या इंसान पर लगा देते हैं ।
Real life Inspirational story हमें समझना चाहिए कि तकलीफ में भी आप को लोगों के मदद करने के लिए हाजिर रहना चाहिए ।
जैसे इस कहानी के किरदार ने अपनी तकलीफ को बुलाकर लोगों को Aids के प्रति जागरूक करना सही समझा ।
Moral
वैसे ही आप अपने जीवन में कुछ ऐसे कार्य करें जो लोगों को हमेशा याद रहे और आप एक अच्छे व्यक्ति के नाम से जाने जाएं ।
final Thought ( TOP 3 Inspiring stories With Moral )
उम्मीद है आपको यह लेख Top 3 Inspiring stories With Moral पसंद आया होगा। इस लेख से अपने कुछ सीखा हो तो implement जरूर करे । अपने कीमती समय देने के लिए आपका शुक्रिया😊🙏❤️