The millionaire fastlane book Summary in Hindi

The millionaire fastlane book Summary in Hindi

The millionaire fastlane book Summary in Hindi

हर कोई  अपना  जिंदगी अच्छे से जीना चाहता है। लेखक MJ DeMarco ने कहा है millionaire कैसे बनते हैं ?अगर आप समझ जाएंगे और इस किताब   The millionaire fastlane book Summary के अकॉर्डिंग ही अपना निर्णय लेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब आप millionaire की गिनती में आओगे।

क्या आप भी जीवन में बहुत कुछ हासिल करना चाहते हो पर हासिल नहीं कर पा रहे हो ?

कहीं ना कहीं आपको उम्मीद है कि मैं 60 वर्ष की उम्र में luxurious life  जीओगा । लेखक ने The millionaire fastlane book में बताया है कि जिंदगी में सही रास्ता चुनना इतना important होता है।

20 साल की उम्र में ही आप एक luxurious life जी सकते हैं। चलिए बिना समय गवाएं इस बुक की समरी को मैं आपके सामने पेश करती हूं।

The millionaire fastlane book Summary in Hindi

 

The millionaire fastlane book Summary in Hindiद ग्रेट डिसेप्शन(The Great deception)

हम सब ने बचपन से एक बात सुनी है कि अगर आप अच्छा पढ़ोगे तो आपको अच्छी नौकरी मिलेगी और नौकरी अगर ढंग की लग गई तो आप saving भी कर सकोगे और म्यूचुअल फंड भी invest कर सकोगे |

लेखक का कहना है इस ढंग से अगर आप अपना जीवन बिताओगे तो बुढ़ापे तक भी अमीर नहीं बन पाओगे ।यह सबसे बड़ा झूठ है कि हमें इस ढंग से सोचना चाहिए कि सबसे पहले हमें नौकरी ढूंढनी है फिर इन्वेस्टमेंट करना है ।

इस तरह से काम करोगे तो बुढ़ापे तक भी अमीर नहीं बन पाओगे और बाई चांस अगर अमीर बन भी गए तो उस पैसों का क्या कर पाओगे ? जब तुम उसे अपनी खुशी के लिए इस्तेमाल ना कर पाऊं क्योंकि तब तक तो बुढ़ापा आ जाएगा।

The millionaire fastlane Book

में तीन रास्ते बताए गए हैं

इन तीन रास्तों में आपको चुनाव करना है कि आपको कौन सा रास्ता चुनना है जिस से आप अमीर बन सके और अपने जीवन को अच्छे से जी पाए।

शिकागो के एक बैंकर ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। वह उस समय 23 वर्ष के थे और उनकी अच्छी खासी जॉब थी। वे फिर भी नाराज थे क्योंकि इतना पढ़ाई करने के बावजूद भी उतने अमीर नहीं थे जितना वह बनना चाहते थे। जब भी वह अमीरों को ऐसो आराम करते हुए देखते तो उन्हें अपनी नौकरी से नफरत होने लग जाती थी।

फिर उस बैंकर को एक 52 वर्ष के आदमी ने कहा कि जब तक आप यह सब खरीद पाएंगे आप बूढ़े हो जाएंगे और हम सब जानते हैं कि उम्र के साथ-साथ स्वास्थ्य भी खराब होने लगता है सवाल यह पैदा होता है उन पैसों का क्या करेंगे जब आप उन पैसों को इंजॉय ही ना कर पाएं।

लेखक ने इस बुक जरिए तीन रास्ते बताए हैं। आपको decide करना है कि कौन से रास्ते में चलना आपके लिए बेहतर साबित होगा।

द रोड ट्रिप टू वेल्थ( the road trip to wealth)

ज्यादातर लोगों को समझ ही नहीं आता कि किस रास्ते से जाना है और कैसे अमीर बनना है। दरअसल हर कोई पैसा को मंजिल समझता है पर जिस रास्ते से गुजरता है उसे अनुभव ही नहीं करता। अगर रास्ते को भी आनंद से गुजरते है तो मंजिल प्राप्त करने में अत्यंत खुशी मिलेगी।

इस सफर के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत है ।पहली चीज—कार जो आप खुद है क्योंकि आप ही को डिसाइड करना है कि जाना कहां है ?

दूसरी चीज है कि आपको मालूम होना चाहिए कि मंजिल तक पहुंचना के लिए रास्ता किस ओर से होकर जाता है ?

तीसरी चीज है स्पीड आपको किस स्पीड से अपने आईडिया अप्लाई करने हैं ?

 

MJ DeMarco जो कि इस बुक के author हैं वह कहते हैं कि एक बार उन्होंने कुछ अपने दोस्तों के साथ शिकागो से रोड ट्रिप के जरिए साउथ निरोडा जाने का मन बना लिया।

रास्ते में उनकी गाड़ी खराब हो गई वहां अपनी मंजिल से काफी दूर थे और रास्ते में वे फस गए। ऐसे होने पर author को एक बात समझ आई कि हमेशा मंजिल पर फोकस ही नहीं करना चाहिए बल्कि जाने वाले रास्ते पर भी फोकस करना चाहिए।

अगर निकलने से पहले पेट्रोल या कार का इंजन और रोड मैप इन सब चीजों पर ध्यान दिया होता तो उन्हें ऐसे दिक्कतों का सामना नहीं करना पढ़ता।

 

ध्यान रखने वाली बात है कि सिर्फ मंजिल तक पहुंचना ही जरूरी नहीं है उन रास्तों का भी ध्यान रखना जरूरी है जिस से गुजर कर हमें अपनी मंजिल तक पहुंचना है।

 

हर प्लेटफार्म में चाहे यूट्यूब ,ट्विटर फेसबुक या टिक टॉक हर जगह कामयाब आदमी की कहानी और सफलता बताते हैं पर उसका परिश्रम के बारे में शायद ही कोई चर्चा करता होगा।

इसलिए कभी भी आप सुनेंगे कम उम्र के नौजवान ने 30 मिलियन डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी तो आप यह भी सोचे कि इसके पीछे उसका परिश्रम कितना होगा ?

चलिए कुछ उदाहरण के जरिए मैं आपको अपनी बात समझाने की कोशिश करती हूं ।अगर आप अपनी रसोई में गए और आटा और चीनी एक बाउल में डालें तो क्या आपको लगता है कि आप आसानी से कुकीज़ बना लेंगे ?…बिल्कुल नहीं।

आपको पहले जानना पड़ेगा कि  cookies बनाने के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत पड़ती है । उन चीजों को मिलाकर आपको Cookies बना सकते हैं।

अगर एक भी ingredient रह गया तो cookies अच्छे से तैयार नहीं होगा। इसी तरह सक्सेस को अचीव करने के लिए भी हमें हर कदम सोचकर उठाने पड़ते हैं।

दूसरा उदाहरण एक बास्केटबॉलर जब कांटेक्ट साइन करता है तो वह कांटेक्ट साइन करने के बाद तुरंत ही धनवान नहीं बन जाता। उसे धनवान बनने के लिए काफी परिश्रम करना पड़ता है ।

कितने घंटे प्रैक्टिस करनी पड़ती है। कई बार प्लेयर्स को प्रैक्टिस करने के दौरान जख्म भी लग जाते हैं। इन सब के बावजूद वह अपने कार्य को करते हैं ऐसा करने के बाद ही उनका एक नाम बनता है।

अब मै इस लेख में आपको 3 रास्ते बताने वाली हूँ जिसे आपको निर्णय लेने  में आसानी हो जाएगी कि कौन सा रास्ता आपको चुनना है ?

The millionaire fastlane book Summary in Hindi में MJ DeMarco को ने तीन रास्ते बताए हैं।

The Sidewalk Roadmap – Poverty

The slowlane roadmap – Medicority

The Fastlane roadmap – Millionaire

 

The sidewalk roadmap (द साइड वॉक रोड मैप)– इसमें इंसान को हमेशा ही पैसों की तंगी रहती है और वह गरीब ही रहते हैं। इसलिए उन्हें साइट वॉक कहा गया है।

इस तरह के लोग फाइनेंशली सिक्योर नहीं रहते ।वह जो रोज कमाते हैं वहीं रोज खर्च कर देते हैं ।उन्हें अपने कल का भी पता नहीं होता कि वह कल क्या करेंगे ।

कैसे लोग अपने जीवन में खुश रहेंगे अक्सर उन्हें हर रोज की कमाई पर ही अपना जीवन व्यतीत करना पड़ता है ।लेखक के अनुसार साइड वॉक करने वाले हमेशा ही गरीबी में अपना जीवन व्यतीत करते हैं।

दो तरह के side walker होते हैं

इनकम पुअर -ऐसे लोगों की Networth जीरो होती है ।इन्हें यह नहीं पता होता कि कल अपना जीवन कैसे व्यतीत करेंगे ना ही इनके पास कोई सेविंग होती है और ना ही डिपॉजिट।

यहां तक कि इन्हें लोन लेने की भी बीमारी होती है जैसे कि होम लोन, पर्सनल लोन ।चाहे वहां महंगी कारें ,लेटेस्ट मोबाइल या टीवी खरीदना न पाए पर लोन के जरिए वह अपने सारे शौक पूरे करते हैं।

यह जरूरत की चीजें नहीं है फिर भी अपने शौक पूरे करने के लिए वहां यह सब करते हैं।

इनकम रिच – फ्यूचर के लिए कभी भी पैसे नहीं सेव करते । उन्हें यह भी नहीं पता होता कि अगर उनका एक्सीडेंट हो जाए या कोई जरूरत पड़ जाए तो वे पैसे किस से लेंगे ?

वहां आज की जिंदगी को ही अपना जीवन मानते हैं इसलिए जो भी वह कमाते हैं आज के आज ही खर्च कर देते हैं।

लेखक का कहना है यहां रास्ता बिल्कुल सेव नहीं है क्योंकि अगर आपको ठोकर लगेगी तो समझने का भी मौका नहीं मिलेगा ।

कुछ भी हो सकता है जैसे कि जॉब छूट जाना ,इंटरेस्ट रेट बढ़ जाना या अचानक से एक्सीडेंट हो जाना या कोई भी बीमारी का शिकार हो जाना इसलिए लेखक के अनुसार यह रास्ता ठीक नहीं है।

इनकम रिच साइट वोकर की बात करें तो आपने कई लोगों को ऐसा देखा होगा कि उनके पास सब कुछ होते हुए भी वह कुछ समय बाद काफी दिक्कतों का सामना करते हैं।

मैं आपको एक रेफर की बात बताती हूं जिसने 3 सालों में दो हिट रैप सॉन्ग दिए और वहां काफी फेमस भी हो गया पर जल्द ही उसका दीवाला निकल गया। वह चार मिलियन डॉलर कमा रहा था लेकिन फिर भी उसकी फाइनेंसियल कंडीशन खराब हो गई।

आप सब जानते हैं कि कुछ लोगों को आदत होती है जरूरत से ज्यादा खर्च करने की । वे ज्यादा अपने लुक्स में और अन्य चीजों में ज्यादा पैसे खर्च करता था इसलिए उसकी फाइनेंसियल कंडीशन जल्द ही खराब हो गई।

 

The slow lane road trip( द स्लो लेन रोड मैप )--इनमें उन लोगों की बात की गई है जो जॉब करते हैं और सेविंग के जरिए अपने भविष्य को सिक्योर करने की कोशिश कर रहे हैं। अच्छी भविष्य की कामना के लिए वह आज को sacrifice करते हैं और सोचते हैं कि फ्यूचर में बेहतरीन जिंदगी जिएंगे।

स्लो लेन वाले लोग हमेशा सेविंग करने में ही जीवन पार कर देते हैं। जरा सोचिए अगर बुढ़ापे में आपको कुछ पैसा मिल भी जाएगा तो भी आप खुश नहीं रह पाओगे ना ही आप इतने अमीर बन पाओगे। क्योंकि पैसों का मजा तो जवानी में ही लिया जा सकता है जब उमंग और इच्छा दोनों होती है।

उदाहरण के लिए एक टीनएजर था वह दिन रात एक कर के काफी पैसे बचाता था ताकि वह जब भविष्य में पैसों का आनंद ले सके। उसने काफी फाइनेंस की किताबें पढ़ी थी जिसमें लिखा था कि पहले पढ़ाई करो उसके बाद जॉब फिर आपको सेविंग करनी चाहिए ।

अगर आप अपना बुढ़ापा अच्छे से बिताना चाहते हो तो आपको यह कार्य करने होंगे। उसने किताबों की बातें मानी और मात्र 51 साल में ही हार्ट अटैक की वजह से मृत्यु हो गई। लेखक के अनुसार यह रास्ता भी ठीक नहीं है।

लेखक कहते हैं उसने अपनी जवानी पूरी बता दी। ना ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुशी ली और ना ही अपने जीवन में कोई एंजॉयमेंट किया।

जिस उम्मीद में वह जी रहा था उसे कुछ हासिल ही नहीं हुआ ।वहां भविष्य में एक बेहतरीन जीवन जीना चाहता था। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ इसलिए लेखक ने ये रास्ता को सही नहीं बताया है।

 

The fastlane road map ( द फास्ट लेन रोड मैप)– इस रास्ते पर चलकर आप छोटी उम्र में ही millionaire बन सकते हैं। एक बात का ख्याल रखना होगा आपको बैठे-बिठाए तो कुछ नहीं मिलेगा कुछ एक्टिविटी तो करनी ही पड़ेगी ।

जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता नहीं होगी और आप अपने आज की जिंदगी को भी बेहतर ढंग से जी पाओगे ।लेखक के अनुसार स्लो लेन रोड मैप और साइट वोकर दोनों ही सही नहीं है।

चलिए जानते हैं द फास्ट लेन रोड मैप किस तरह से आपकी जिंदगी में खुशहाली ला सकता है। उदाहरण के लिए मैं आपको एक कहानी बताती हूं एक Egyptian राजा के दो भतीजों होते हैं जिनका नाम चुम्मा और अजुर होता है।

राजा ने अपने दोनों भतीजो को पिरामिड बनाने के लिए कहा ।वह दोनों ही 18 वर्ष के थे। राजा ने वादा किया जो भी पहले पिरामिड तैयार कर देगा उसे राजा अपना सिहासन और बहुत सारे पैसे देंगे ।यह सुनकर अजुर ने तुरंत ही काम शुरू कर दिया और वह भारी पत्थर उठाने लगा ।

1 साल के अंदर ही अजुर ने पिरामिड का बेस तैयार कर दिया दूसरी ओर उसका भाई चुम्मा जिसने कोई भी कार्य शुरू नहीं किया था ।वहां एक मशीन बनाने में व्यस्त था ।

अजुर ने पहला लेवल कंप्लीट कर लिया था ।अब जब दूसरे लेवल की शुरुआत होने लगी तब अजुर को भारी पत्थर उठाना मुश्किल लगने लगा। अजूर को लगा कि उसे पहले अपनी ताकत बढ़ाने चाहिए इसलिए उसने एक ट्रेनर के पास जाने का फैसला किया ।

इतनी बीच चुम्मा ने एक लिफ्टिंग मशीन तैयार कर ली वह मशीन चार गुना काम जल्दी कर देती थी ।जो कार्य अजुर को करने के लिए कितना समय लगा वह कार्य उस मशीन के जरिए चुम्मा ने 2 दिन में पूरा कर लिया।

वादे के अनुसार चुमा को  सिंहासन सौंप दिया गया ।अब उसे जीवन भर काम करने की जरूरत नहीं है ।अजुर स्लोलेन को फॉलो कर रहा था और चुम्मा फास्ट लेन का रास्ता को फॉलो कर रहा था ।

कहते हैं कि मेहनत करो सफल हो जाओगे बात सही है लेकिन अगर मेहनत के साथ थोड़ी अक्ल भी लगाई जाए तो जल्दी ही आप सक्सेसफुल हो जाओगे।

इस तरह चुम्मा कम उम्र में ही रिटायर हो गया और अपनी बाकी की जिंदगी आनंद से जीने लगा दोस्तों आपको समझ आ गया होगा कि कौन सा रास्ता आप को चुनना चाहिए ।

Also read👇👇

change your paradigm, Change your Life

Summary of the one thing book by Gary keller

The 10 most inspiration short stories I have heard

अब अपने आप से खुद सवाल कर सकते हैं कि क्या आप अपने जीवन में सिर्फ मेहनत ही करते रह जाना चाहते है? क्या आप भी एक अमीर जिंदगी जीना चाहते हैं? आप अपने  decision से ही रास्ते चुनते हैं अब यह फैसला आपका है कि आपको कौन सा रास्ता चुनना है जो आपको कम उम्र में ही सफल और अमीर  बना सकता है ।

The millionaire fastlane book Summary in Hindi  मे DJ DeMarco 5 commandment
  • Commandment of control (कमांडमेंट ऑफ कंट्रोल) लेखक के अनुसार अगर आप अपनी ऑर्गनाइजेशन ,प्रोडक्ट और प्राइस को कंट्रोल कर सकते हैं तो आपका बिजनेस जल्दी grow होगा और इस बिज़नेस में आप सिक्योर भी रहेंगे।
  • Commandment of entry( कमांडमेंट ऑफ एंट्री )लेखक के अनुसार आपको इस टाइप का बिजनेस करना है जो हर कोई ना कर सके। अगर आप एक काम करेंगे तो आप जल्दी ही कामयाबी को हासिल कर सकेंगे ऐसा  कार्य जो हर कोई ना कर सके।
  • Commandment of need (कमांडमेंट ऑफ निड) -हम सब जानते हैं अगर आप किसी की प्रॉब्लम  कोsolve कर सकेंगे तब ही आपके प्रोडक्ट की वैल्यू होगी ।तो आपको ऐसा प्रोडक्ट बनाना है जो लोगों की प्रॉब्लम को सॉल्व करें और उनकी जिंदगी में कुछ वैल्यू ऐड कर सके।
  • Commandment of time (कमांडमेंट ऑफ टाइम )आपने देखा ही होगा कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं कि अगर आप काम नहीं करोगे तो आपको पैसा भी नहीं मिलेगा ।लेखक के अनुसार आपको ऐसा काम choose करना चाहिए जिससे आपका टाइम का कनेक्शन ना जुड़ा हो ।उदाहरण के लिए कहा गया है कि आजकल यूट्यूब, टिक टॉक या कई ऐसे प्लेटफार्म है जहां लोग प्रचार करते हैं या कोई ना कोई नॉलेज provide करते हैं ।उनकी एक वीडियो उनको लंबे समय तक पैसा देती रहती है।लेखक के अनुसार आपका बिजनेस आपके टाइम के साथ जुड़ा नहीं होना चाहिए तब ही आप सक्सेस बन सकते हो और millionaire बन सकते हो ।
  • Commandment of scale(कमिटमेंट ऑ स्केल)आपका बिजनेस का आईडिया इस तरीके से होना चाहिए जिससे आपका फ्यूचर में आप millionaire बन सके और आपका बिजनेस ग्रो होता रहे।

मान लीजिए कि आप कॉफी सेंटर के मालिक है तो आप लिमिटेड लोगों के साथ कनेक्ट हो सकता हैं। आजकल इंटरनेट की दुनिया में आपको काफी कस्टमर मिल जाएंगे ।बस आपको यह देखना है कि आपका प्रोडक्ट बेहतर हो जो लोगों की जिंदगी में वैल्यू ऐड कर सके।

लेखक कहते हैं कि अगर आप काफी लोगों को प्रभावित कर सकेंगे तो आपका काम खूब चलेगा या बात बहुत ही सिंपल है कि जितना ज्यादा आपका कनेक्शन जुड़ेगा उतना ही आपके बिजनेस ग्रो होगा।

Conclusion

The millionaire fastlane book Summary  in Hindi में  आपको कौन से रास्ता चुनना है यहां लेखक ने स्पष्ट किया है। The millionaire fastlane book in Hindi का यहा लेख कैसा लगा आप अपने कमेंट जरिए जरूर बताएं।

अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया🙏😊

 

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

3 thoughts on “The millionaire fastlane book Summary in Hindi

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram