इस लेख “The Heavenly life Book Summary in Hindi ” में आप समझेंगे कि आप अपने जीवन में खुशहाली कैसे ला सकते है ?
कभी आपको महसूस हुआ है कि आपकी जिंदगी में कुछ कमी है या आप अपने जीवन से खुश नहीं है ?
हम सब जानते हैं कि जीवन को कैसे जीना चाहिए लेकिन हमारी खुद की बुरी आदतें और पैटर्न पर हमारा ध्यान कभी जाता ही नहीं !
सवाल तो बेहद सिंपल है कि जिंदगी कैसे जीनी चाहिए ?हम सब जानते हैं जिंदगी खुलकर जीनी चाहिए इसके लिए इंसान को क्या-क्या करना चाहिए इस लेख के माध्यम से आपको पता चलेगा ।
आपने बहुत सी किताबें पढ़ी होंगी और समझी होगी लेकिन इस लेख में आपको यह समझ आएगा कि जिंदगी को कैसे खुलकर जीना चाहिए और आप एक नया नजरिया अपनाएंगे जिसके कारण आपकी लाइफ में अशांति दूर हो जाएगी ।
जिंदगी को अलग तरीके से कैसे जिया जाएगा इस प्रश्न का जवाब आपको इस लेख में मिल जाएगा ।
धरती पर ही स्वर्ग महसूस करना चाहते हैं तो जानिए कि जीवन को जीना कैसे चाहिए
The Divine Centre (The Heavenly life Book Summary in Hindi )
Contents
अपनी जिंदगी को भरपूर तरीके से एंजॉय करना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर डिवाइन सेंटर को खोजना होगा क्योंकि डिवाइन सेंटर ही हमें एक सच्चा, नेक, बुद्धिमान और बहादुर इंसान बन सकता है ।
डिवाइस सेंटर को ढूंढने के लिए हमें कहीं बाहर नहीं अपने खुद के अंदर ही झकना होगा । इसे आसानी से आप नहीं ढूंढ पाएंगे क्योंकि कई परतों के अंदर यह छुपा हुआ है इसलिए एक-एक परत हटाते हुए हमें डिवाइन सेंटर तक पहुंचना है ।
मन में सवाल आ रहा होगा कि डिवाइन सेंटर तक पहुंचाने की क्या आवश्यकता है ।आप खुद से एक सवाल करें कि आप कौन हैं और क्या है ?
क्या आप अपने आप से खुश हैं ?अगर उत्तर “न ” है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आप सभी प्रश्नों का जवाब पा पाएं ।
हम सब लोग हेवनली लाइक की तलाश में रहते हैं लेकिन इसकी तलाश आपको बाहरी ओर नहीं अपने अंदर ही करनी है ।
डिवाइन यात्रा के लिए आपका मन अंदर से शांत होना बेहद जरूरी है ,इस यात्रा में आपका मन निर्मल और शुद्ध हो जाएगा ।आपके पिछले पापों और गलतियों का पछतावा नहीं रहेगा जिसके कारण आप वर्तमान समय में रहना शुरू कर देंगे जो कि अधिक महत्वपूर्ण है ।
डिवाइन सैंटर तक पहुंचने के लिए आपको परमपिता परमेश्वर के सामने माथा ठेकना होगा और खुद को उनके चरणों पर समर्पित करना होगा ।
आपको यह मानकर चलना होगा जो भी ऊपर वाला आपके लिए तय कर रहा है , उससे आपका भला ही होगा ।
लालच और बुराई की जड़ को खत्म करने में परमात्मा आपके साथ देगा हम सब जानते हैं की इच्छाओं को खत्म करना आसान नहीं होता है लेकिन जब एक बार आप परमपिता के भरोसे अपना जीवन जीना शुरु कर देंगे तो आप बाकी अन्य चीजों को त्याग देंगे ।
दोस्तों स्पिरिचुअल लाइफ को हासिल करना इतना आसान नहीं होता है अगर आप एक मकान चाहते हैं तो क्या आप किस्मत के भरोसे बैठे रहेंगे कि मेरा ऊपर वाला भगवान मुझे देगा तो ही मेरे पास एक बंगला होगा “नहीं ना ”
उसके लिए आपको बिल्डर या आर्किटेक्ट का साथ चाहिए होगा ।
उसी प्रकार स्पिरिचुअल लाइफ हासिल करने के लिए आपको अच्छे कर्म करने होंगे , निःस्वार्थ जीवन जीना होगा और पवित्र विचार रखने होंगे ।
स्पिरिचुअल जिंदगी जो इंसान जीना शुरु कर देता है वह हर एक चीज को ज्ञान की नजरों से देखने लगता है जिसके कारण उसके अंदर संतुष्टि आती है ।
दोस्तों इसे संतुष्टि का एहसास इतनी आसानी से नहीं होता है इसके लिए इंसान को मेंटल और इमोशनल रूप से तैयार होना पड़ता है ।
स्पिरिचुअल लाइफ में इतनी ताकत होती है कि अगर कोई इंसान सच्चाई और पवित्रता से जीना चाहता है तो वह जी पाएगा । अगर आप स्ट्रांग बनना चाहते हैं तो आप जरूर बनेंगे ,जिंदगी आप जिस तरह से जीना चाहते हैं जी पाएंगे क्योंकि आपकी जिंदगी आपके हाथ में है ।
डिवाइन सेंटर तक पहुंचने के बाद आपको एक बात अच्छे से समझ आ जाएगी कि आप Pure जिंदगी जीना चाहते हैं तो आज से ही जो आपकी जिंदगी में unpure है उसे दूर करना होगा जैसे कि गुस्सा, नफरत और वासना ।
Read more 👇 👇
How to Maintain Consistency in Life
Seekhe Aur Apni Shaan badaye :Mastery Book summary in Hindiजब आप एक डिवाइन सेंटर तक पहुंच जाएंगे तो आप सोचने लगेंगे कि मेरी हर एक कर्म का हिसाब मेरा ऊपर वाला लिख रहा है तो आप एक ऐसे रास्ते में चलना शुरू कर देंगे जो रास्ता पवित्र और नेक है ।इससे आपकी जिंदगी में भी बदलाव आएगा और अपने जीवन का भरपूर आनंद लेने लग जाएंगे ।
खुश रहने का मंत्र (The Heavenly life Book Summary )
बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने पीते हुए कल में ही रह रहे हैं , ऐसा करके वह खुद को तकलीफ दे रहे हैं क्योंकि जो बीत गया वह आपका गुजरा हुआ कल था , जिसमें आप कोई सुधार नहीं ला सकते लेकिन जो वक्त अभी चल रहा है
उसे व्यर्थ में नष्ट करके आप अपना नुकसान कर रहे हैं और जो हम बदल नहीं सकते उसमें वक्त बिताना बेवकूफी होती है ।
क्या आप अपने आप से ऐसा कहते हैं कि ” यह कदम एक हफ्ते या महीने पहले ही उठा लेना चाहिए था या “मुझे यह कार्य आज करना चाहिए था पर कोई बात नहीं चल कर लूंगा ”
दोस्तों जो इंसान आज के वक्त का महत्व जानता है वह कभी भी कोई भी कार्य कल पर नहीं डालता ।
किंगडम ऑफ़ गॉड में जो रहते हैं वह कोई भी कार्य कल पर नहीं डालते , वे वर्तमान में जीना जानते हैं ।
न वे बीते हुए कल में डूबे रहते हैं और ना ही वे कल की आने वाले चिंताओं में घिरे रहते हैं ।
सेल्फ डाउट जो इंसान करता है वह अपने आप को नष्ट कर देता है क्योंकि हम इंसानों में एक ऐसी शक्ति है जिससे हम खुद को आगे बढ़ा सकते हैं वह है “एफर्मेशन की शक्ति ”
जैसे आप अंदर की शक्ति का उपयोग आज तक नकारात्मक ढंग से करते आए हो और उसका परिणाम भी देख लिया है ।
अपने अंदर की शक्तियों को अनदेखा न करो क्योंकि इन शक्तियों में इतनी पावर होती है कि आप अपनी लाइफ को बिगाड़ भी सकते हो और सवार भी सकते हो ।
एक बार एफर्मेशन की शक्ति का उपयोग करके देखो आपका हर एक कदम आपके सुनहरे जीवन की ओर आपको ले जाता हुआ नजर आएगा ।
समझदार इंसान अपने Present समय का मूल्य जानता है इसलिए वह ऐसी योजनाएं बनाता है कि दिन खत्म होते तक उसके सारे काम खत्म हो जाते हैं ।
वही बात बेवकूफ इंसान की की जाएं तो वह कहता है कि मैं अगले हफ्ते से हेल्थ कॉन्शियस बन जाऊंगा , मैं इस कार्य को अगले दिन से समाप्त करूंगा , मैं सुबह उठते ही अपने प्रोजेक्ट का काम खत्म कर दूंगा
जबकि उसे भी मालूम है कि उसका प्रोजेक्ट का कार्य कभी नहीं खत्म होने वाला क्योंकि उसमें काम को टालने की बीमारी है ।
कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने past को भूल नहीं पा रहे हैं जिसकी वजह से भी अपने प्रेजेंट पर फोकस नहीं कर पाते ।
अगर आप भी उनमें से एक है तो आज से ही अपने मन को divert करें क्योंकि भूतकाल में रहकर किसी का भी भला नहीं होता है तो क्यों अपना समय फालतू की बातों में खो दे ।
“Original Simplicity” को अपनाओं (Book summary in Hindi )
महान चाईनीज फिलोसफर Lao-tze का कहना है कि ब्रह्मांड जैसा है , हमें उसे वैसा ही स्वीकार कर लेना चाहिए पर हम इंसान हर चीज को इतना कॉम्प्लिकेट कर देते हैं कि हम सिंपल जिंदगी जीना ही नहीं चाहते ।
हम चीजों को लेकर इतना सोचने लग जाते हैं कि हम ओवरथिंकिंग के शिकार बन जाते हैं ।अपने ही विचारों के जाल में इतना उलझते जाते हैं कि हम असल में सिंपल और आसान जिंदगी जी ही नहीं पाते ।
मैं और मेरा को छोड़कर अगर आप भ्रम की दुनिया से बाहर आएंगे तो आप जानेंगे कि परमात्मा को मिलने के लिए आपको इन सब फालतू चीजों को त्यागना होगा ।
अपनी जिंदगी को जितने Simplicity के साथ जिओगे उतना ही आप परमात्मा से जुड़ पाओगे और heavenly life जी पाओगे ,आज से ही अपने दिल से वासना , नफरत और भेदभाव को मिटा दो ।
कुछ लोग आप ऐसे भी देखेंगे जो कहते हैं कि ज्ञान व्यक्ति बेवकूफी है और विनम्रता बुजदिली है ,लेकिन इन्हें नहीं मालूम है कि
विनम्रता, प्यार, ज्ञान और दया, ये सब सादगी के अलग-अलग रूप होता है ।
जो इंसान सादगी भरे जीवन को स्वीकार कर लेता है वही असल मायनो में हेवनली लाइफ जी रहा है ।सादगी भरा जीवन जीकर ही आप इस संसार और इंसानियत से सही मायने में जुड़ पाएंगे ।
Best book for Self Improvement
Aapke Avchetan Mann Ki Shakti (The Power Of Your Subconscious Mind In Hindi)
उम्मीद है दोस्तों ! यह लेख “The Heavenly life Book Summary in Hindi ” सें आपको बहुत कुछ सीखने को मिला । अन्य लोगों के साथ जरूर शेयर करे ताकि उनका भी भला हो ।