The compound effect Book summary in Hindi

The compound effect Book summary in Hindi

The compound effect Book summary in Hindi

The compound Effect book जो कि Darren Hardy द्वारा लिखी हुई है ।यहां किताब सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में से एक किताब है ।आज मैं आपको The compound effect summary in Hindi की महत्वपूर्ण बातें इस लेख मे बताने वाली हूं।

The compound effect Book summary in Hindi

इस  लेख  में किताब की बहुत  महत्वपूर्ण बातो की जानकारी दी गई है ।सबसे पहली बात तो लेखक कहते हैं कि बड़े बदलाव चाहते हो तो छोटे बदलाव अपने रोज के रूटीन पर लाओ।

The Compound Effect book में आपको ऐसे 6 सरल स्ट्रेटजी मिलेगी जिसमें आप जान पाएंगे कि सफलता पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए ?

कई बार ऐसा होता है कि हमें बहुत सारी जानकारी होती है पर हम उसे कैसे अपनी life में implement करें हमें यहां नहीं समझ आता।

लेखक ने बहुत ही सरल भाषा में यह बताया है कि आपका चाहे कोई भी गोल हो अगर आप 6 स्ट्रेटजी को अपनाते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

The compound effect Book summary in Hindi

इस किताब का लेखक जिनका नाम है Darren Hardy कहते हैं बड़ा सा बड़ा व्यक्ति जैसे कि स्टीव जॉब्स और बिल गेट्स जैसे सफल व्यक्ति इन स्ट्रेटजी को फॉलो किए हैं इसलिए वहां सफल व्यक्ति है ।

क्या आप भी व्याकुल हैं उस strategy को जानने के लिए अगर आपका उत्तर हां है तो आप इस लेख से अपने जीवन में एक नया मोड़ आऐगा यहां बात तो पक्की है।

लेखक कहते है कुछ सवाल आपके मन में आ रही होंगी जैसे कि The compound effect book पढ़कर आपको क्या benefit मिलेगा?

यह किताब उन सब लोगों के लिए है जो हार का सामना करने से डरते हैं ।हम  में से अधिकतर लोग जब भी असफलता का सामना करते हैं तो अपनी असफलता का दोष किसी और पर दे देते हैं ।

लेखक उन सभी लोगों को कहना चाहते हैं कि अगर आप अपनी असफलता का दोष किसी को दे रहे हो तो यह बात गलत है क्योंकि कुछ लोग अपनी सीमाओं को बढ़ाना नहीं चाहते हैं या अपने आप में कोई बदलाव करना नहीं चाहते हैं उन्हें ही असफलता का सामना करना पड़ता है।

लेखक कहते हैं जब तक डटकर सामना नहीं करोगे तो हर क्षेत्र में असफलता ही मिलेगी। हर कोई धीरे-धीरे ही कामयाबी की तरफ पहुंचता है । अगर आप कामयाब होना चाहते हो तो अपने रोजमर्रा की जिंदगी में नई आदतों को शामिल करें। ऐसी आदतें बनाएं जिससे आपका भला हो सके।

इस किताब में लेखक ने दो दोस्तों की कहानी बताई है एक का नाम है रोहन और दूसरे का सोहन था।

 Motivational story (The compound effect Book summary in Hindi )

chapter – 1

Action

जीवन में सही कार्य करना बहुत जरूरी है । एक कहानी के जरिए समझे लेखक कहते हैं कि दो दोस्त जिनका नाम रोहन और सोहन था ।एक ही शहर में रहा करते थे और स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई भी एक ही स्थान पर पूरी की थी। शिक्षा भी एक जैसी ग्रहण की और बिज़नेस भी एक जैसा ही किया।

पर रोहन को जिंदगी में छोटे-छोटे बदलाव लाने का महत्व मालूम था इसलिए वहां अपने रोजमर्रा की जिंदगी में छोटे-छोटे बदलाव लाता था । जैसे कि सुबह अखबार पढ़ने की बजाय वहां एक अच्छी किताब की 10 pages पढ़ना शुरू कर दिया और कहीं भी जाते समय वह रास्ते में म्यूजिक सुनने के बजाय इंस्पिरेशन किताबों की ऑडियो बुक सुना करता था । ।

यहां तो हो गई ऐसी बातें जो उसके माइंड को डिवेलप करती थी ।वह अपने वजन को भी कम करना चाहता था इसलिए उसने रोज की डाइट से 125 calories को कम कर दिया ।दरअसल वहां कम खाने लगा क्योंकि वह अपने वजन को कम करना चाहता था इसके अलावा वह हर रोज 2 किलोमीटर पैदल चलने लगा और जंग फूड जैसे पिज़्ज़ा ,बर्गर ,सॉफ्ट ड्रिंक या सब उसने अपने लाइफ से हटा दिया और सबसे महत्वपूर्ण बात रोज एक क्लाइंट को कॉल किया करता था पर अब उसने एक आदत बनाई वह एक ही जगह दो क्लाइंट को रोज कॉल करने लगा।

यह सुनने में तो बहुत छोटी छोटी आदतें लग रही है पर आप इस लेख के जरिए जानेंगे कि इन सब से रोहन की जिंदगी में क्या बदलाव आया ?

दूसरी तरफ अगर मैं सोहन की बात करूं तो वह अपनी जिंदगी में कोई भी छोटा बदला नहीं लाना चाहता था वह जैसे अपनी जिंदगी जी रहा था वैसे ही जीना चाहता था बिना कोई रोक-टोक के पर उसने Daily routine में जंक फूड शामिल था । वहां पानी की जगह सॉफ्ट ड्रिंक पीता रहता था और पैदल चलना तो दूर की बात है वहां मुश्किल से ही कभी एक्सरसाइज किया करता था और उसने कभी भी अपने क्लाइंट को एक्स्ट्रा कॉल नहीं किया ।

रोहन की जिंदगी उसकी नियम के अनुसार चलती रही पर वह अक्सर सोहन को देखता था और कहता था कि वह अपनी जिंदगी में कितना खुश है । कभी-कभी उसे लगता था कि उसे भी अपनी जिंदगी मस्ती से गुजरानी चाहिए क्योंकि नियम को फॉलो करते हुए उसे 5 महीने हो गए थे पर कोई खास अंतर उसे अपने जीवन में नजर नहीं आ रहा था। वहां सोहन से ज्यादा बेहतर किसी तरह से भी नहीं लग रहा था।

धीरे-धीरे रोहन को 10 और 20 महीने बीत गए लेकिन उसे अपने अंदर कोई खास बदलाव नजर नहीं आया ।

अब वह हताश हो रहा था पर उसे उन नियमों की इतनी आदत पड़ गई थी कि वह अपने आप को उन नियमों से दूर नहीं रख पा रहा था क्योंकि उसे इतनी आदत हो गई थी की वे नियमों को इंजॉय करने लग गया था।

जिंदगी इन दोनों दोस्तों की अपने अपने नियमों के अनुसार चलती रही ..देखते ही देखते 27 महीने बीत गए।अब 27 महीने पूरे हो गए थे और इन दोनों की कहानी में बहुत बड़ा परिवर्तन आ चुका था। दरअसल रोहन जो 10 पेज पढ़ता था success के ऊपर लिखी हुई किताब वहां अब तक 50 किताब पढ चुका था और 470 घंटे का ऑडियो बुक भी सुन चुका था ।जो उसने अपनी डाइट में चेंज किया और 2 किलोमीटर चलने की आदत से उसका वजन 15 किलो कम हो गया था और सबसे महत्वपूर्ण बात जो रोहन 2 एक्स्ट्रा कॉल करता था 27 महीनों में कुल मिलाकर उसने 1860 एक्स्ट्रा कॉल किए जिसके वजह से उसे बहुत सारे क्लाइंट मिले और उसके बिजनेस और इनकम पहले से कई गुना बढ़ गई।

दुसरी तरफ 27 महीने के बाद अगर सोहन की जिंदगी में देखें तो उसकी लाइफ में भयानक दुख आ गया ।उसने अपने जीवन में कभी भी हेल्थी खाना नहीं खाया था। वह हमेशा जंक फूड और पाने की जगह सॉफ्ट ड्रिंक लेता था ।

इसी की वजह से उसका वजन भी बढ़ गया और मोटापे के कारण उसे कई बीमारियां भी लग गई।

उसने इन 27 महीनों में एक भी कॉल नहीं किया इसकी वजह से उसकी इनकम और बिजनेस में नुकसान हुआ ।

दोस्तों आपको इन दोनों दोस्तों की कहानी सुनकर समझ आ गया होगा कि छोटे छोटे बदलाव से हम कितना बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं । अगर आप बड़े परिवर्तन चाहते हो तो लाइफ में छोटे-छोटे आदतें बनाओ और बिना हताश हुए उन आदतों को लगातार करते रहो।

ज्यादातर लोग रोहन की तरह जिंदगी जीते हैं और अपनी लाइफ में कोई बदलाव नहीं ला पाते पर ऐसा क्यों होता है आपको मैं बताती हूं ।

हर कोई चाहता है कि उसके किए गए कार्य का रिजल्ट तुरंत ही मिल जाए पर यह नामुमकिन है जैसे कि अगर आप बर्गर खाते हो तो आपका वजन  एक ही बार में 10 kg नहीं बढ़ जाएगा पर अगर कोई इंसान रोज बर्गर खा रहा है तो उसका वजन तो बढ़ेगा ही और साथ ही साथ कई बीमारियां भी लग जाएंगी।

लेखक इस उदाहरण से कहना चाहते हैं कि कोई भी कार्य एक ही बार में आपको अच्छा या बुरा रिजल्ट नहीं देगा। वहां आपको कुछ समय बाद ही परिणाम देगा ।अब यह आपके ऊपर है कि आप कौन सा रास्ता चुनते हैं।

किताबें पढ़ना, ऑडियो बुक सुनना, कुछ calories अपने रोजमर्रा की जिंदगी से कम करना ,एक्सरसाइज करना यहां सब बातें बहुत अच्छी है पर अक्सर लोग तुरंत रिजल्ट नहीं पाते हैं इसी कारण कुछ महीने या हफ्ते यह सब कार्य करने के बाद उन्हें छोड़ देते हैं ।फिर कहते हैं कि अच्छी आदतें बनाने का कोई मतलब नहीं होता।

लेखक कहते हैं आदत आप अच्छी बनाओगे तो आपके भविष्य में परिणाम भी आपको अच्छा मिलेगा। अगर आप बुरी आदत को अपनाते हो तो आपको भविष्य में परिणाम बुरा मिलेगा।

लेखक एक और उदाहरण देते हैं और कहते हैं कि अगर कोई भी इंसान आज एक सिगरेट पीता है तो आज उसके फेफड़े खराब नहीं होंगे पर लगातार वह सिगरेट पीता रहेगा तो भविष्य में उसे बहुत सी तकलीफों का सामना करना पड़ेगा ।

यह बात हम सब को समझनी चाहिए कि छोटे छोटे बदलाव लाकर हम अपने जीवन में बड़ी सफलता पा सकते हैं।

सरल भाषा में लेखक हमसे कहना चाहते हैं कि छोटी-छोटी आदत से हमारा भविष्य बन भी सकता है और बिगड़ भी सकता है । अब रास्ता तो हमें ही चुनना होगा कि आपको सफल होना है या बर्बाद।

The compound effect Book summary in Hindi

आज का जीवन आपके कल के निर्णय निर्भर होता है। अपने निर्णय की वजह से आप अच्छी या बुरी जिंदगी जी रहे हैं Darren Hardy जी कहना चाहते हैं कि अपने जीवन में अगर अच्छे परिणाम चाहते हो तो आज से ही छोटे-छोटे आदतें बनाओ और उसे लंबे समय तक करते रहो जब तक आपको आपका मनचाहा परिणाम ना मिल जाए ।

अगर आप अपनी आदतों को सही दिशा में लेकर जाएंगे तो यकीन मानिए दोस्तों वह दिन दूर नहीं जब आपकी प्रशंसा हर जगह होगी और आप का एक नाम बना होगा।

 (The compound effect Book summary in Hindi )    

Chapter- 1

consistency

लेखक ने पहले अध्याय पर consistency पर जोर दिया है । वह कहते हैं कि कोई भी कार्य अगर हम लगातार करते रहेंगे तो निश्चय ही मीठा फल हमें मिलेगा।

आप सब ने कछुए और खरगोश की कहानी सुनी ही होगी । उसमें कछुए का जीतने की वजह थी कंसिस्टेंसी ।

लेखक के पिताजी ने उन्हें यहां कहानी सुनाई थी इसलिए लेखक अपने आप को कछुआ मानते थे और पिताजी की कही हुई बातों को हमेशा ध्यान में रखते थे।

लेखक के पिताजी ने No pain No gain बड़े अक्षरों में लेखक के दीवार पर लिख कर रखा था।

लेखक के पिताजी कहते हैं कि कोई भी कड़ी मेहनत से अनुभवी लोगों को भी मात दे सकता है पर उसे 4 गुना अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी ।

लेखक अपने पिताजी को हमेशा ही धन्यवाद करते हैं जो कि उनकी वजह से ही कंपाउंड इफेक्ट को समझ पाए और मात्र 18 साल की उम्र में ही 6 फिगर में इनकम करने लग गए थे।

छोटी और स्मार्ट आदतों को रोज अपनाने से द कंपाउंड इफेक्ट के जरिए आप सफलता को पा सकते हैं ।अक्सर लोग छोटी-छोटी important कार्य को अनदेखा करते हैं जैसे कि  दौड़ना ,व्यायाम करना ,हेल्दी डाइट शामिल करना ।

वे नहीं जानते हैं कि आपकी छोटी आदतें और उसमें कंसिस्टेंसी के दौरान एक समय के बाद आपको बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

Small and smart choices+ consistency+ Time– Radical Difference

Chapter- 2

Choices

The compound Effect choices हम सब जानते हैं कि हमारे लिए हुए decision से ही हमें परिणाम मिलता है।

Decision से ही हम अपना कल बेहतर भी बना  सकते हैं और अपना भविष्य बिगाड़ भी सकते हैं । हम सब एक जैसे ही इस दुनिया में आए हैं अज्ञानी, नंगे और डरे हुए पर कुछ लोग अपने चॉइस के कारण इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लेते हैं और कुछ लोग ऐसे ही मर जाते हैं।

लेखक कहते हैं कि हमें choice करते समय ध्यान करना चाहिए कि कौन सी आदत हमारा भविष्य बना सकती है और कौन सी आदत हमारा भविष्य बिगाड़ सकती है ।पहले आप अपनी पसंद बनाते हैं और फिर आपकी पसंद आपको बनाती है

आपके द्वारा प्रति निर्णय आपके जीवन में बदलाव ला सकता है जैसे कि आपको कौन से कॉलेज जाना है ,किस से शादी करना है ,गाड़ी चलाने से पहले  ड्रिंक करना है या नहीं, किसे कॉल करना है,किसे तुम्हें अपना हमसफर चुनना है ।

हमारी हर पसंद का कंपाउंड इफेक्ट होता है जिसका प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है।

सुनने में आपको लगता होगा कि इतने आसान प्रश्नों का जवाब आप आसानी से दे सकते हैं पर लेखक का कहना है आज का decision आपका कल का भविष्य होगा इसलिए कार्य भले ही छोटा क्यों ना हो पर उसका चयन करते समय आपको सोचना चाहिए।

अक्सर लोग जो कार्य सरल और सहज दिख रहा होता है उसे ही चुन लेते हैं पर आपको अच्छे से सोच समझकर ही निर्णय लेना चाहिए जिससे आप भविष्य में अपना जीवन पर गर्व कर सके।

अक्सर लोग बड़ी चीजों और गलतियों पर अपना फोकस रखते हैं जबकि उन्हें छोटी चीजों और गलतियों पर भी ध्यान रखना चाहिए ।आपने सुना ही होगा बड़ा हाथी आपको नहीं काटता है पर एक छोटा सा मच्छर काटने से मौत तक हो जाती है।

छोटी-छोटी choice के साथ हम अपने जीवन को सुधार सकते हैं । personal निर्णय हम होशो हवास में लेते हैं पर यहां छोटी सी choice है ऐसा कहकर हम ज्यादा नहीं सोचते हैं ।

पर यकीन मानिए दोस्तों आपकी छोटी-छोटी choices से आप एक बड़ा Result तक पहुंच सकते हो।

The compound Effect Book में कई बातें बताई गई है उसमें कहा गया है आपके साथ जो कुछ भी हो रहा है वह आप ही के कारण हो रहा है क्योंकि आपके द्वारा लिए गए निर्णय का ही फल आपको मिल रहा हैं इसलिए कभी भी किसी अन्य व्यक्ति को blame ना करें।

Chapter- 3

Habits

जब हम एक कार्य को बार-बार दोहराते हैं तो वहां कार्य हमारे हैबिट बन जाता है लेखक एक कहानी के माध्यम से आप को समझाना चाहते हैं ।

इस कहानी में एक आदमी कहीं जा रहा होता है और सड़क में खड़ा दुसरा व्यक्ति पहले व्यक्ति से पूछता है कि कहां जा रहे हैं ? तो वह कहता है मुझे नहीं मालूम मेरे घोड़े से पूछो। इस छोटी सी कहानी से एक बात समझ आती है कि हमारी आदतें भी उस घोड़े की तरह काम करती हैं जो हमें अपनी मंजिल तक पहुंचाती हैं ।

अगर व्यक्ति को मालूम होगा कि उसे जाना कहां है तो वह सोच समझकर अपनी आदतें बनाएगा क्योंकि अगर मंजिल तक पहुंचना है तो रास्तों का पता रखना ही होगा।

कहानी सुनने में तो बहुत आसान और सरल लगती है पर इसे अपनी जिंदगी में समझना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि अक्सर लोग अपनी आदतों के प्रति अनजान रहते हैं ।

उन्हें नहीं मालूम होता कि उनकी मंजिल क्या है ना ही उन्हें अपनी आदतों के बारे में पता होता है।

लेखक ने स्पष्ट रूप से हम सब को जागरूक करना चाहा है क्योंकि आदतें ही ऐसी चीज है जो आगे भविष्य को सुनहरा बना सकती हैं  इसलिए अच्छी आदतों का चयन कीजिए ।

लेखक मानते हैं कि अच्छी आदतों को अपनाना कठिन है और बुरी आदतों को अपनाना आसान है लेकिन आपके छोटे चुनाव ही आपका भविष्य का निर्माण कर सकते हैं इसलिए आज से ही अच्छे निर्णय लें और अच्छे कार्यों की आदत डाल ले।

लेखक ने अगले चैप्टर में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी है आपने पिछले अध्ययनों से यह बात तो समझ ही ली कि क्या करना चाहिए और कैसे निर्णय लेनी चाहिए ।

अब लेखक कहते हैं कि अगर कोई भी कार्य करने की वजह आपको पता हो तो आप मन लगाकर काम करेंगे इसलिए हर निर्णय के पीछे क्यों लगाएं कि इस कार्य को क्यों करना चाहिए ?

एक उदाहरण के जरिए लेखक हम सब को समझाना चाहते हैं कि यदि कोई अनजान मकान में आग लग जाए तो आप वहां अंदर नहीं जाएंगे ना ही आग बुझाने की कोशिश करेंगे लेकिन अगर आपके मकान में आग लगी है और आपके परिवार के सदस्य उस मकान में है तो आप जरूर कुछ खास कदम उठाएंगे ।

लेखक कहते हैं आपको पता है कि यहां आपका घर है और इसके अंदर आपके परिवार के सदस्य हैं । कार्यों के पीछे अगर ” क्यों” लगा दिया जाए तो सफल होना और उसमें ज्यादा ध्यान देना आसान हो जाता है।

Chapter- 4

Momentum

The compound Effect—- Momentum

आप सब ने एक टॉपिक 9 या 10 कक्षा में पढ़ा होगा न्यूटन लॉ ऑफ मोशन इस टॉपिक में आपने पढ़ा होगा ऑब्जेक्ट जो रेस्ट में रहते हैं वह रेस्ट में ही रहते हैं जब तक कि कोई बाहरी force ना लगाई जाए और जो ऑब्जेक्ट मोशन में रहते हैं वहां मोशन में ही रहते हैं जब तक उनका कोई मोमेंटम रोकना दे ।

इसको दूसरी भाषा में भी कहा जा सकता है जो लोग टीवी के सामने बैठे हैं वहां हमेशा ही टीवी के सामने बैठे रहेंगे और जो लोग अपनी उन्नति की तरफ लगे हैं वह अपनी उन्नति करते ही जाएंगे।

लेखक कहते हैं मोमेंटम को बनाना आसान नहीं है पर जब एक बार मोमेंटम बन जाता है तो आपके काफी काम आसान हो जाते हैं । आपने बचपन में मैरी गो राउंड पर आपके दोस्त खड़े होते थे और चिल्लाते थे कि झुलाओ पर एक ही बार पर आप इतनी स्पीड नहीं ला पाते थे जितना आप लाना चाहते हैं ।आप अपनी तरफ से eFForts लगाते थे पर धीरे-धीरे ही वह स्पीड आती थी  जो आपको चाहिए ।

बिल्कुल इसी तरह जब आप अपनी लाइफ में छोटे-छोटे स्टेप लेते हैं तो सक्सेस एक बार में नहीं मिल जाती ।सक्सेस achieve करने के लिए आपको eFForts लगाना पड़ता है और धीरे-धीरे एक स्टेज ऐसे ही आती है जहां आप वह achieve कर लेते हैं जो आप चाहते हैं।

Chapter- 5

Influence

The compound Effect –Influence जिन लोगों के साथ आप अपना समय बिताते हैं वहां आपका रेफरेंस ग्रुप कहलाता है ।माना जाता है कि 95% आपकी सफलता और हार के पीछे आपका रेफरेंस ग्रुप का ही हाथ होता है ।

आप जिन 5 लोगों के साथ अपना समय बिताते हैं उनके विचार, आदतें सब आप में शामिल हो जाती हैं। अगर आपके रिश्तेदार और दोस्त नेगेटिव बातें करते हैं तो यह सही है कि आपको उनसे दूरी बना लेनी चाहिए और कुछ ऐसे लोगों के साथ अपना समय बिताना चाहिए जिससे आप पॉजिटिव vibes ले सके ।इसके लिए आप अपने association को तीन हिस्सों में बांट सकते हैं।

  • Disassociation
  • Limited association
  • Expanded association

Disassociation -इसमें आपको यह तय करना होगा कि कौन आपके प्रगति के मार्ग में रुकावट बन रहा है । ऐसे व्यक्तियों से आपको दूरी बनानी होंगी लेखक कहते हैं यहां करना आसान नहीं है पर कदम आपको उठाना ही होगा।

Limited association– इसमें आपको जाना होगा कि आप किन लोगों के साथ 3 मिनट बिता सकते हैं पर तीन घंटे नहीं। ऐसे लोग होते हैं जिनके साथ आप कुछ समय तो बहुत अच्छे से बता सकते हैं पर अगर ज्यादा समय बिताने की बात करें तो आप उनके साथ नहीं रहना चाहेंगे ।

लेखक इसमें अपना खुद का उदाहरण देते हैं और कहते हैं कि मेरा neighbor 3 मिनट के लिए तो बहुत अच्छा है पर मैं उसके साथ 3 घंटा नहीं बैठ सकता।

अब आपको अपने रिलेशनशिप में देखना होगा कि आप ऐसे व्यक्ति के साथ अपने 3 घंटे तो नहीं बता रहे जो कि 3 मिनट के ही लायक है

Expanded association– ऊपर के 2 पॉइंट में हमने समझा कि हम ऐसे लोगों के साथ संगति कम रखनी है या हटा देनी है पर इसके साथ-साथ आपको अपने Expanded association  पर भी ध्यान देना होगा ।

आपको उन लोगों के साथ ज्यादा कनेक्शन बनाना है जिनका Target आपके जैसा है।

हो सकता है कि आपको आपके विचारों वाला व्यक्ति ना मिले पर आपको निराश होने की जरूरत नहीं है आप कई तरह की किताबें पढ़ सकते हैं और उन लोगों के साथ जोड़ सकते हैं जो आपके mentor बनने लायक हो ।

इसके लिए आप किताबें पढ़ सकते हैं या हमारी वेबसाइट जिसका नाम है dailygyankasagar .com इसके साथ जुड़ सकते हैं क्योंकि इस वेबसाइट में आपको अनेक ऐसे टॉपिक मिलेंगे जो आपकी लाइफ में वैल्यू ऐड कर सकते हैं।

Chapter- 6

Acceleration

यहां पर लेखक अपना example देते हैं जब वह कैलिफ़ोर्निया में रहते थे तो साइकिल चलाने के लिए पहाड़ों पर जाते थे । बिना रुके करीब 2 माइल तक चलाते थे और चलाते-चलाते ऐसे पॉइंट पर पहुंच जाते थे जिसे हिट द वॉल कहते हैं।

तब आपका दिमाग  भी सवाल करने लग जाता है कि क्यों रुक जाना चाहिए तभी आपका सामना असली सवाल से होता है कि आपको दर्द को सहना चाहिए या वापस मुड़ जाना चाहिए ?

जब Darren रियल स्टेट में थे तब एक दिन में ही हिट द वॉल करते थे तब उनकी प्रॉपर्टी नहीं बिक रही थी और उनके client ने उन्हें मना कर दिया था ।यह सफलता का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है जब उनका दिमाग कहता था कि क्यों सेल्स कॉल को छोड़ देना चाहिए और घर को वापस मुड़ जाना चाहिए पर पीछे हटने की बजाय वह सोचते थे कि मेरे competetor भी इसी चैलेंज को फेस कर रहे हैं।

लेकिन फिर वह अपने आप को कहते थे कि अगर इस समय मै सिचुएशन को फेस कर लेता हूं तो मैं अपने हर कॉम्पिटेटिव को पीछे छोड़ दूंगा। यही सफलता का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है यह matter नहीं करता है कि आपने बॉल को हिट किया कि नहीं matter यहां करता है कि बॉल को हिट करने के बाद आपने क्या किया।

निष्कर्ष

आशा करती हूं दोस्तों आपको सब पॉइंट समझ आए होंगे और आप इन्हें अपनाकर अपनी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकते हैं  ।आगे भी आपके लिए ऐसे ही महत्वपूर्ण बुक की समरी लाते रहूंगी ।अगर पसंद आया हो तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना ना भूलना ….धन्यवाद🙏🏼😊

Also read 👇

Summary of the one thing book by Gary keller

100 inspectional quotes to keep you inspired in 2022

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram