Zindagi Ki Seekh :Short Motivational Love Story In Hindi

Zindagi Ki Seekh :Short Motivational Love Story In Hindi

यह लेख ” Short Motivational Love Story In Hindi ” उन युवाओं के लिए है जो जीवन में एक नई शुरुआत करने वाले हैं ।कई बार ऐसा होता है जाने अनजाने इंसान गलती कर बैठता है क्या आप एक जीवनसाथी की तलाश में है ?

अगर ” हां ” यहां लेख समझ और फैसला करें कि आपके लिए सही पार्टनर कौन हो सकता है ?

Short Motivational Love Story In Hindi

जरूरी नहीं है की एक तरफा प्यार आपको खुशी दे इसलिए सोच समझ कर प्यार करें ।

Story – 1

यहां एक हार्ट टचिंग स्टोरी है जिसका टाइटल है “love failure story in Hindi “उम्मीद है आप यह sad story   पढ़कर कुछ शिक्षा लेंगे ।

सच्चा प्यार मिलना कोई मजाक नहीं है वैसे तो आपको दुनिया में कई ऐसे लोग मिलेंगे जो कहेंगे कि  “मैं तुमसे प्यार करता हूं /करती हूं ” लेकिन सही में आपको प्यार का महत्व समझाना है तो इस लेख ” Short Motivational Love Story In Hindi “को अंत तक पढ़े और समझे की प्यार है क्या ?

प्यार की बातें चल रही हो और शायरी ना बातों में आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता 😌😌

Motivational Shayari in Hindi

तम्मना हो मिलने की तो

बंद आँखों में भी नज़र आएंगे

महसूस करने की तो कोशिश कीजिए

दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे !

इस लेख “emotional story in hindi “में आपको सच पर आधारित ऐसी दो कहानियां पढ़ने को मिलेगी जिन्हें पढ़ने के बाद आप प्यार का महत्व समझाएंगे ।

उतार-चढ़ाव हर किसी की जिंदगी में आता है पर कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी कीमती रिश्तो को नहीं संभाल पाते ।

हार्ट टचिंग लव स्टोरी इन हिंदी ( Short Motivational Love Story In Hindi )

इस लव स्टोरी में रिया नाम की लड़की रहती है दिखने में सुंदर  ,पढ़ने में होशियार

हर कोई उसकी तारीफ करता रहता था ।कहते हैं दोस्तों सुंदरता तब तक तो ठीक है जब तक किसी को हानि न पहुंचाएं

लेकिन जब सुंदरता को लेकर इंसान किसी की जिंदगी नष्ट करने में लग जाए तो वह प्यार नहीं होता है और ऐसी सुंदरता किस काम की जो किसी की लाइफ खराब करने से पहले एक बार भी ना सोचे ।

रिया के सब दीवाने थे इसलिए उसे थोड़ा घमंड भी था ,उसी  कॉलेज में एक लड़का था जिसका नाम था  ” राहुल ”

राहुल पढ़ने में होशियार था लेकिन वह गरीब घर से था । रिया को इस बात का पता चल गया था कि राहुल उसे प्यार करता है ।

रिया उसके साथ टाइम पास करने लगी और अपने खर्चो का बोझ उस पर डालने लगी ।

देखते देखते कुछ समय पार हुआ फिर एक दिन अचानक रिया का कॉलेज आना बंद हो गया ।

उस समय ना ही राहुल के पास रिया का कोई फोन नंबर था और ना ही कोई जानकारी जिससे वह पता कर सके कि रिया कॉलेज क्यों नहीं आ रही है ?

Must Buy – Mrityu: Jaanen Ek Mahayogi Se

Kitne Ghazi Aye Kitne Ghazi Gaye: A Memoir: A True Life Account of Bravery And Sacrifice of An Army Soldier Who Served India For More Than 40 Years

एक दिन अचानक रिया कॉलेज में एग्जाम देने के लिए आई लेकिन उसे देखकर राहुल के पैरों कीजमीन खिसक गई ।

रिया के हाथ में लाल चूड़ियां थी और मांग में सिंदूर जिसे देखकर राहुल परेशान हो गया और मन ही मन सोचने लगा कि रिया ने मुझसे इतनी बड़ी बात क्यों छुपाई ?

रिया की सहेली राहुल को तड़पते हुए नहीं देख पाई  ,उसने राहुल को सच्चाई बताई कि रिया शुरू से ही तुमसे प्यार नहीं करती थी वह सिर्फ टाइम पास कर रही थी ।

असल में वह जीवन में ऐसे यक्ति से शादी करना चाहती थी जिसके पास बहुत पैसा हो और उसे सब सुख सुविधा दे सके ।

फिर क्या राहुल यह बात को समझ गया क्योंकि अगर वह सच में प्यार करती तो बिन बताए छोड़कर नहीं जाती और इतना बड़ा कदम अपनी जिंदगी में नहीं लेती l

राहुल की बहन ने राहुल के दर्द को समझते हुए समाधान निकालने का प्रयास किया और राहुल की एक ऐसी लड़की से शादी कर ली जो समझदार थी ।

उस लड़की ने राहुल को इतना प्यार दिया कि राहुल को रिया कि कभी याद ही नहीं आई

दोस्तों हर इंसान बुरा नहीं होता लेकिन प्यार समझ के कीजिए क्योंकि जब दिल दुखता है तो बहुत तकलीफ होती है

कुछ लोग सोचते हैं कि मेरी जिंदगी में अब खुशी कभी हो ही नहीं सकती लेकिन ऐसी सोच रखना भी गलत है क्योंकि लोगों का क्या है कुछ लोग आएंगे तो कुछ चले जाएंगे ।

अगर कोई हमारे साथ  खुश नहीं है तो इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे जीवन का अंत हो गया ।

अपने परिवार के साथ समय बिताए और नए दोस्तों के साथ मुलाकात करें फिर देखिए आपके जीवन में बाहर कैसे आती है ।

जो चीज सच में वापस नहीं आ सकती वह है ‘ वक्त ‘इसलिए दोस्तों अपने वक्त को और नष्ट न करें बल्कि ऐसे लोगों के साथ अपना वक्त बीताए जो आपकी जिंदगी में महत्वपूर्ण है या बन सकते हैं ।

💕💕💕 Love Story In Hindi (Short Motivational Love Story In Hindi )

हर इंसान को कभी ना कभी प्यार होता है लेकिन उस समय इंसान चाह कर भी नहीं सोचता कि जिस व्यक्ति से मैं प्यार कर रहा हूं , वह प्यार निभा भी सकता है या नहीं

Short Motivational Love Story In Hindi

इस कहानी में रवि नाम का एक व्यक्ति है जो हमेशा खुश रहता है ,जहां जाता है वहां उसकी तारीफ की जाती है ।

Also read 👇🌟🌟👇

Inspirational people in India

Jivan Ki Seekh: Motivational Story In Hindi For Student

देखते देखते समय बीत गया अचानक से रवि उदास और शांत रहने लगा ।सहकर्मी और दोस्त एक दूसरे को पुछने लगाने है “रवि को हुआ क्या है ? ”

रवि से उसके सहकर्मी पूछते हैं कि क्या बात है जो इतना उदास रहना शुरू कर दिए हो , हर पल अकेले रहते हो तुम तो ऐसा नहीं थे ।

रवि बताता है जिस लड़की से मैं शादी करता चाहता था वह लड़की किसी और लड़के के साथ शादी करने वाली है ।

फिर सब पूछते हैं कि ऐसा क्या हुआ जो उस लड़की ने तुमसे शादी करने के लिए मना कर दिया ।

वह लड़की का कहना है कि वह मुझसे प्यार तो करती है लेकिन शादी नहीं कर सकती ।

उसे लड़की का कहना है कि मेरे पिताजी ने मुझे बहुत प्यार से पाला है मैं उनका सर नहीं झुक सकती ।

तुम्हारी और मेरी जात नहीं मिलती और मेरे पापा हमेशा से मेरे लिए ऐसा रिश्ता चाहते थे जो जात बिरादरी वाला हो और उनका सामान बढ़ाने वाला हो ।

मेरे पापा के सामने में अपने प्यार का त्याग करना चाहती हूं ।

इस बात में मेरा दिल बहुत दुखाया है क्योंकि मैं उसे अपनी जान से ज्यादा  प्यार करता हूं लेकिन वह मेरे से शादी नहीं कर सकती ।

फिर क्या दोस्तों ! रवि की दोस्त उसे समझाते हैं कि जरूरी नहीं है प्यार वह है जिसे हम हासिल कर ले ।

प्यार तो उसे कहते हैं जिसमें इंसान अपने सुख के बारे में बात में पहले सामने वाले के सुख के बारे में सोचे

रवि इस बात को समझता है और उस लड़की की कदर करता हैं क्योंकि जो अपने पिता के बारे में इतना सोच सकती है वह किसी का दिल क्यों दुखायेगी ।

रवि अपने दोस्तों की बात मानता है और अपने करियर पर फोकस करने लगता है सब उसे समझाते हैं

भगवान ने तुम्हारे नसीब में भी ऐसी कोई जीवन साथी जरूर लिखी होगी जो तुम्हारे हर कदम में साथ देगी और तुम्हें बहुत प्यार देगी ।

Short Motivational Love Story In Hindi

इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है दोस्तों प्यार बहुत ही खूबसूरत चीज है अगर आपको ऐसा कोई व्यक्ति मिल जाए जिसके साथ आपको प्यार है और आप अपना जीवन उसके साथ बिता भी सकते हैं तो बेशक प्यार कीजिए ।

लेकिन आप जात-पात और अन्य बातों में उलझे हुए हैं तो कृपया प्यार ना ही करें क्योंकि जो व्यक्ति आपको दिल से चाहता है

उसे अगर आप बात में ठुकराएंगे तो बहुत दुख पहुंचता है इसलिए प्यार करें लेकिन अपनी लिमिट्स ध्यान में रखते हुए ।

उम्मीद है आपको यह छोटी सी प्रेरणादायक कहानी “Short Motivational Love Story In Hindi “पसंद आई होगी ।कोई सलाह या सुझाव आपको देना हो तो  कमेंट जरुर कीजिएगा ,अपना कीमती समय देने के लिए तह दिल से शुक्रिया 💕💕💕😊🙏

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram