sanjhalika Shokeen( Biography , Net worth , Wikipedia, social links)

Sanjhalika Shokeen( Biography , Net worth , Wikipedia, social links)

आज मैं आपको सांझलिका शौकीन के बारे में बताने वाली हूं ।इनका जन्म दिल्ली में हिंदू परिवार में हुआ था । इस लेख Sanjhalika Shokeen( Biography , Net worth , Wikipedia, social links) को पढ़ने के बाद आपको सांझलिका के बारे में विस्तार में जानकारी मिल जाएगी ।

24 अक्टूबर 1991 में सांझलिका शौकिन का जन्म दिल्ली के हिंदू परिवार में हुआ था ।इनका एक YouTube चैनल है जिसका नाम इन्होंने Sanjhalika Vlog रखा है।

sanjhalika Shokeen( Biography , Net worth , Wikipedia, social links)

बकलोल वीडियो यूट्यूब चैनल पंकज शर्मा के साथ सांझलिका शौकीन ने मिलकर बनाया है ।सांझलिका शौकीन मुख्य रूप से एक यूट्यूब और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है । सांझलिका शौकीन का career🤗 संझालिका ने द बकलोल चैनल पंकज शर्मा के साथ यूट्यूब में शुरू किया ।

इनकी मेहनत रंग लाई और इन्हें इतने प्यार करने वाले लोग मिले कि आज की डेट में इनके सब्सक्राइबर देखकर हर कोई हैरान रह जाता है । कहते हैं ना दोस्तों कुछ करो तो दुनिया कहती है , कुछ ना करो तो दुनिया कहती है 🤪🙊।

सांझलिका के  साथ भी ऐसा ही हुआ ।शुरू में लोगों ने कहा कि आपकी बेटी क्या करने लग गई है ? लोगों की आलोचना सुनने के बावजूद भी सांझलिका ने कभी हार नहीं मानी और वीडियो पोस्ट करती रही ।

 जिसके साथ उसका परिवार होता है वह कभी भी ” लोग क्या कहेंगे ” यह सोचकर पीछे नही हट जाते ।   सांझलिका हमेशा अपने कार्य में ध्यान देती थी और जब भी वह यात्रा करती थी या पर्दे के पीछे की कहानी यह सब सांझलिका पोस्ट करती रहती थी ।

 12 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइब  इनके पंकज शर्मा के साथ ‘बकलोल वीडियो ‘ में हैं । ‘sanjhalika vlog‘ के 4 मिलियन से अधिक सब्सक्राइब है ।

 इनकी एक वीडियो है जिसका नाम इन्होंने रखा था ऊपर वाला सब सुनता है वहां वीडियो 150 मिलियन से ज्यादा बार लोगों ने देखी है ।

Sanjhalika shokeen image

Sanjhalika shokeen image

 

FAQ   about Sanjhalika Shokeen( Biography , Net worth , Wikipedia, social links)

Q.1 सांझलिका शौकीन के कितने भाई बहन हैं ?🧐

Ans. सांझलिका शौकीन एक भाई और एक बहन है जिसका नाम हैप्पी शौकीन और लवली शौकीन है ।

Q.2 सांझलिका शौकीन कौन है?

Ans.  सांझलिका शौकीन मॉडल ,अभिनेत्री , यूट्यूबर और इनफ्लुएंसर है ।

Q.3 सांझलिका की हाइट है?

Ans. हाइट – ( 5 फीट 6 इंच )

Q.4 सांझलिका का जन्म कहाँ हुआ था?

Ans . सांझलिका शौकीन का जन्म दिल्ली में हिंदू परिवार के घर में हुआ था ।

Q. 5 किस स्कूल में सांझलिका पढ़ा चुकी है? 

Ans  K.A.N-Owned School में एक शिक्षक के रूप में सांझलिका कार्य कर चुकी है।

कुछ समय बाद सांझलिका ने अध्यापक की नौकरी छोड़ने का मन बना लिया और अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट किया ।

Q. सांझलिका के दोस्तो का नाम क्या है ?

Ans  सांझलिका के दोस्तो का नाम मेघा शर्मा, हिमांशी सक्सेना है ।

Q.Sanjhalika Shokeen के college का नाम क्या था ?

Ans. Stephen’s College (Delhi)

Q.Sanjhalika Shokeen के परिवार में कौन कौन है? 

Ans. Sanjhalika Shokeen के परिवार में पिता , माता, भाई और एक बहन है ।

Q .Sanjhalika Shokeen के कितने Follower है ?

 इंस्टाग्राम में इनके followers 1.5 लाख है ।

 Youtube चैनल में 3 मिलियन और

फेसबुक पेज पर 10k है।

Q . Sanjhalika ने Youtube Channel कब बनाया?  

Ans. 2018 में चैनल क्रिएट किया और 10 अप्रैल 2018 से अपने वीडियो अपलोड करने लगी ।

Sanjhalika ने अपने दोस्त पंकज के साथ पहले भी युटुब चैनल क्रिएट किया था । जहां इन्होंने 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर अपने किए ।

आपको जानकर हैरानी होगी इनका content लोगों को इतना पसंद आता है कि उसमें 7 लाख से ज्यादा views मिल चुके हैं ।

जो सांझालिका ने अपने दोस्त के साथ चैनल क्रिएट किया था उस चैनल का नाम है baklol Video

लोगों का प्यार इतना पाने से इन्होंने एक और चैनल बनाया और वहां भी लोगों ने इन्हें खूब प्यार दिया ।

Also read👇👇

SRUSHTI TAWADE BIOGRAPHY,AGE,YOU TUBE, RAPPER,SONG,MTV HUSTLE 2.0

Abdu- Rozik-biography-childhood-net-worth-big-boss-height-age-religion

Sanjhalika shokeen (Height, famous, Address, Husband, children )

 

 

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram