आज आप Abdu- Rozik-biography-childhood-net-worth-big-boss-height-age-religion के बारे में जाने वाले है ।
Contents
Abdu Rozik biography |
---|
Name-Savriqul Muhammadroziqi |
Profession -Singer, Musician, Blogger, and Boxer |
Height -in centimeters- 94 cm in meters- 9.4 m in feet & inches-3′ 1″ |
Weight -in kilograms-18 kg in pounds- 39 lbs |
Hometown- Gishdarva,Panjakent District,Tajikistan |
Religion -Islam |
Food Habit-Non-vegetarian |
Eye Colour-Brown |
Hair Colour-Brown |
Disease- Rickets |
Abdu Rozik की जीवनी
अब्दू सिंगर, ब्लॉगर और संगीतकार है ।इन्हें मुख्य रूप से इनकी गायिकी से जाना जाता है ।
इन्हें बचपन से ही हिंदी मूवीस के कैरेक्टर बहुत पसंद थे । अब्दू कई फिल्मी सितारों से भी मिल चुके हैं ।
The audio autoplay attribute
Click on the play button to play a sound:
Abdu Rozik तजाकिस्तान के गांव में रहते थे । अब्दू रोजिक बचपन से ही हिंदी मूवीस के character को देखा करते थे ।जब उन्होंने अपना गाना लांच किया तो उन्होंने कहा कि मैं यहां गाना सलमान खान को dedicated करता हूं ।
उन्होंने मुझे भारत बुलाया और मैं उनका तहदिल से शुक्रिया करता हूं क्योंकि उन्होंने अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान “में काम करने का मौका दिया ।
जैसे की हम ने बताया कि अब्दु को बचपन से ही हिंदी मूवीस के कैरेक्टर पसंद थे इसलिए वह उनकी नकल करते थे ।
अब्दु ने हाल ही में एक गाना रिलीज किया है जिसमें उन्होंने जमकर सलमान खान की नकल की है ।
वे कहते हैं कि यह गाना मैं सलमान खान को dedicate करता हूं और मैं बहुत उनका आभारी हूं क्योंकि उन्होंने मुझे भारत आने के लिए प्रेरित किया ।
अब्दु सबसे छोटे कद वाले सिंगर माने जाते हैं । अब्दु का सबसे छोटे कद का गायक होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है ।
अब्दू बिग बॉस 16 में एक कंटेस्टेंट के रूप में हम सबको नजर आ रहे है।
अब्दु का यूट्यूब में एक चैनल है जिसका नाम abdu rozik official है।
Abdu Rozik Big Boss 16
बिग बॉस में आए अब्दु अपने चुलबुले अंदाज से सबके दिल में रहने लगे हैं ।उनका गाना यूट्यूब में तहलका मचा रहा है और अब्दु रोजिक बिग बॉस 16 में अपनी अदाओं से तहलका मचा रहे हैं ।
अब्दु रोजिक को हिंदी बोलने नहीं आती है और उनका कहना है कि मैं करीब 5 महीने पहले ही अंग्रेजी बोलना सिखा हूं और मैं पूरा प्रयास कर रहा हूं कि मैं हिंदी भाषा भी जल्दी ही सीख लू ।
अब्दू का कहना है कि वह बचपन से ही हिंदी म्यूजिक सुनते आ रहे हैं ।उनका बचपन से ही सपना था कि वे अपना गाना रिलीज करेंगे ।
जब उन्होंने अपना गाना रिलीज किया टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी और अपने fans को धन्यवाद करते हुए अब्दु नजर आ रहे हैं ।
धन्यवाद कहने के बाद अब्दू ने अपने फैंस से बिग बॉस 16 के लिए वोट देने को कहा है।
Abdu Rozik Career
अब्दू जब गाना गा रहे थे तो रैपर और फेमस सिंगर की नजर इन पर पड़ी । रैपर और फेमस सिंगर ने अब्दु के पिताजी को सलाह दी कि अब्दु का करियर सिंगिंग में होना चाहिए । इनके पिता ने आज्ञा दे दी की तुम सिंगिंग करियर choose कर सकते हो ।फेमस सिंगर ने अब्दु के टैलेंट को पहचाना और उन्हें आगे बढ़ने का मौका दिया ।
अब्दु रोजिक का काम IFCM की एक फेमस कंपनी manage करती है।
Abdu- Rozik-biography-childhood-net-worth-big-boss-height-age-religion
Abdu- Rozik-biography-childhood-net-worth-big-boss-height-age-religion
Abdu Rozik fans
उनका गाना सुनने के बाद लोग अब्दु रोजिक को इतना पसंद करने लग गए हैं कि शब्दों में बताना नामुमकिन है ।कुछ यूजर कहते हैं कि आप बिग बॉस के king हो ।
अब्दू रोजिक के यूजर कहते है love you अब्दू ,आप बिग बॉस 16 जरुर जीतोगे ।
आम इंसान ही नहीं बॉलीवुड के सितारे सलमान खान , जैकलीन फर्नांडिस और कई ऐसे सितारे अब्दू के फैंस है ।इस छोटे सितारे ने अपनी अदाओं से सबका दिल जीता हुआ है ।
इनके पास गोल्डन वीजा भी है । यह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं इन्हें कई अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया है ।
‘छोटा भाईजान’ chhota Bhaijan
म्यूजिक वीडियो लॉन्च करने के बाद अब्दू ने अपने फैंस को यह बात है कि वह यह गाना salman khan को Dedicate करते है।
कद में सबसे छोटे सिंगर ने अपने गाने के दम से लोगों के दिलों में अपनी छवि बना ली है ।यह गाना लोगों को बेहद पसंद आ रहा है क्योंकि इसमें अब्दू ने जमकर सलमान खान की नकल की है ।
छोटा भाईजान गाना रिलीज होने के बाद अब्दू रोजिक ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है ।
कम उम्र में ही अब्दु रोजिक इंटरनेशनल स्टार बन चुके हैं ।अब्दु को बचपन में एक बीमारी ने घेर लिया था जिसका नाम Rickets है ।
इस बीमारी को भारत में “सूखा रोग” कहा जाता है ।
वह प्रसिद्ध सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनते जा रहे है। Instagram में करीब 4.1 मिलियन followers है।
बार्सिलोना एफसी से जर्सी नंबर 10 दी गई । Big boss 16 में आपको Abdu Rozik दिखेंगे । इन्हें कूल 8 awards मिल चूके है । उनमें से एक award सेलिब्रिटी इन फैंस ऑफ डी ईयर अवार्ड है।
Abdu Rozik बॉक्सर भी है । बॉक्सिंग काउंसिल के प्रेसिडेंट के द्वारा इन्हे बेल्ट भी दी गई है।
अब्दू रोजिक की बीमारी
Rickets बीमारी के कारण इनका कद छोटा रह गया । इस बीमारी की वजह से उनका कद नहीं बढ़ा । इनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि अब्दु का इलाज करा पाते ।
इनकी शिक्षा की बात करूं तो यह केवल 20 दिन स्कूल गए थे इन दिनों उन्होंने लिखना और पढ़ना सीखा ।
परिवार की आर्थिक स्थिति सही ना होने के कारण अब्दू को street में गाना गाना पड़ता था । इन्होने singing करना 6 साल की उम्र में शुरू कर दिया था ।इनके गाने ज्यादातर Past experience और challenges पर होते है।
इनकी लंबाई 3 फीट 2 इंच है ।19 साल के अब्दु रोजिक आज भी 1 साल के बच्चे लगते हैं ।
Also read⬇️⬇️
ड्राइवर का बेटा बना IAS, जाने AZHARUDDIN QUAZI KI SUCCESS STORY
Anjali Pichai (Sundar Pichai’s Wife) Wiki, Age, Family, Biography & More
Abdu Rozik Networth
अब्दु रोजक 1 दिन की कमाई लाखों में है और इनका नेटवर्क दो करोड़ है ।उन्होंने अपनी गायकी से बहुत नाम बनाया है ।
इंटरव्यू के दौरान अब्दू रोजिक ने बताया है कि वह singing करना किसी से सीखे नहीं है बल्कि casettes को रोज सुनते थे ।
जब भी वह तनाव महसूस करते थे वह गाना गाते थे । धीरे-धीरे singing करना उनका passion बन गया ।
उनकी सोशल मीडिया पेज में आज भी उनकी पुरानी वीडियोस है ।यूट्यूब में उन्होंने एक चैनल बनाया है जिसका नाम रखा है Abdu Rozik official .
Abdu Rozik Social link
- Instagram – Click here
- Twitter – Click here
- YouTube – click here
- Facebook – click here
Abdu Rozik Songs
- “Ohi Dili Zor” (2019)
- “ChakiChakiBoron” (2020)
- “Modar” (2021).
Abdu MMA Fighter
अब्दु मिक्सड मार्शल आर्ट (MMA) भी रहे हैं ।अब्दु ने MMA Fighter में participate भी किया था ।
Hasbulla नाम के व्यक्ति के साथ अब्दु ने fighting की थी । Hasbulla को भी Rickets नाम की बीमारी ने घेरा था । इस वजह से उनका कद भी छोटा है।
Abdu Rozik Facts
1. भारत आने के बाद ए आर रहमान की बेटी की शादी में अब्दु गए।
2 . ए आर रहमान के साथ अब्दु ने कई लाइव परफॉर्मेंस दी है।
3. Big boss 16 में अब्दु रोजिक नजर आ रहे हैं । आपको यह भी बता दें कि सलमान खान की फिल्म आने वाली है जिसका नाम है “किसी का भाई किसी की जान ” उस फिल्म में भी अब्दु रोजिक नजर आएंगे ।
FAQ AbOUT ABDU ROZIK
Q .अब्दू को भारत में प्रसिद्ध कब प्राप्त हुई ?
Ans. 2021 में अब्दु को प्रसिद्धि इंडिया में मिली । जब उन्होंने अजीत सिंह के साथ “इन्ना सोना “गाना गाया ।
अब्दु ने भारत में प्रसिद्धि प्राप्त की है । इन्होंने कई ऐसे सेलिब्रिटीओं के साथ परफॉर्मेंस दी है जिनके साथ लोग कार्य करने के लिए तरसते हैं ।
दुबई के एक अवॉर्ड शो में अब्दु को invite किया गया था ।वहां अब्दु ने एक गाना गाया “एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा ”
वो गाना अब्दु ने सलमान खान को Dedicate किया ।इसके बाद सलमान खान और अन्य सेलिब्रिटी अब्दु के दीवाने हो गए ।
अवॉर्ड शो के तुरंत बाद अब्दु को सलमान खान ने गले लगाया और भारत आने का न्यौता दिया।
Q. अब्दु रोजिक के पिता नाम क्या है ?
Ans. अब्दु रोजिक के पिता का नाम sawarikul मोहम्मद योगी ।
Q. अब्दु रोजिक के माता का नाम क्या है?
Ans. अब्दु रोजिक के माता का नाम रूहअफजा है ।
Q.अब्दु रोजिक की कोई गर्लफ्रेंड है ?
Ans. इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मेरा एक लड़की के साथ रिश्ता है ।
Q . अब्दु रोजिक की Net worth क्या है?
Ans. अब्दु रोजिक की नेटवर्क दो करोड़ रुपए है ।
Q. अब्दु रोजिक के पास कौन सी कार है ?
Ans. इनके पास मर्सिडीज़ कार है जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा है ।
Also Read⬇️⬇️
Zeeshan Shaikh Biography in Hindi
Ankush Insan Biography in hindi
इस लेख में (Abdu- Rozik-biography-childhood-net-worth-big-boss-height-age-religion ) अच्छे से बताने का प्रयास किया गया है ।उम्मीद हैं दोस्तों आप को दी गई जानकारी पसंद आई होगी । आपको पसंद आया हो तो appreciate (like, share, comment ) करना न भूले ।🙂🙏🏼🙏🏼
Nice article
Thankyou
I enjoy how you share details in a clear and logical manner that is simple to follow.