आज आप इस लेख “Radhika Merchant Biography In Hindi “में राधिका के जीवन के बारे में जाने वाले हैं ।
राधिका मर्चेंट के बारे में जानने के लिए लोग बेकरार हैं क्या आप भी राधिका मर्चेंट के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं ?तो चलिए बिना ज्यादा आपका वक्त गवाई राधिका मर्चेंट के बारे में आपको जानकारी देते हैं ।
एनकोर हेल्थ केयर के SEO वीरेन मर्चेंट के बेटी है “राधिका मर्चेंट” , इनका नाम हाल फिलहाल में बेहद चर्चित में है क्योंकि सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट बनने वाली है ।
Radhika Merchant Biography in Hindi(Radhika Merchant Ki Jivani)
Contents
- 1 Radhika Merchant Biography in Hindi(Radhika Merchant Ki Jivani)
- 1.1 राधिका मर्चेंट का जन्म (Radhika Merchant Birth Details)
- 1.2 राधिका मर्चेंट का परिवार (Radhika Merchant family )
- 1.3 राधिका मर्चेंट की शिक्षा (Radhika Merchant education)
- 1.4 राधिका मर्चेंट की नृत्य शिक्षा
- 1.5 Radhika Merchant Physical Structure (राधिका मर्चेंट शारीरिक संरचना )
- 1.6 राधिका मर्चेंट का करियर (Radhika Merchant career)
- 1.7 राधिका मर्चेंट की नेट वर्थ (Radhika Merchant Net worth)
- 1.8 राधिका मर्चेंट की शादी (Radhika Merchant Marriage)
- 1.9 Anant Ambani and Radhika Archant’s pre-wedding (अनंत अंबानी आयर राधिका अर्चेंट की प्री वेडिंग )
- 1.10 राधिका मर्चेंट और आनंद अंबानी का सम्बन्ध (Radhika Merchant and Anant Ambani relationship )
- 2 Author
Name (नाम) | राधिका मर्चेंट |
निक नेम | राधिका |
father’s name (पिता का नाम ) | वीरेन मर्चेंट |
माता का नाम | शैला मर्चेंट |
बहन का नाम | अंजली मर्चेंट |
Place(जन्म स्थान) | मुंबई, भारत |
cast (जाति ) | कच्छ भाटिया |
Famous ((प्रसिद्धी) | मुकेश अंबानी की छोटी बहु |
Zodiac Sign (राशि ) | तुला राशि |
Nationality (नागरिकता ) | भारतीय |
Home town (होम टाउन ) | कच्छ, गुजरात |
Date Of Birth (जन्म तारीख ) | 18 दिसंबर 1994 |
Educational Qualification(शिक्षा) | इंटरनेशनल बैचलरेट में डिप्लोमा,पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट |
Height (ऊंचाई ) | 5’4” |
Age(उम्र) | 26 साल (2024) |
Net Worth (संपत्ति ) | 8 से 10 करोड़ रुपए |
Languages (भाषा) | हिंदी, अंग्रेजी |
hometown | (गृहनगर ) मुंबई, महाराष्ट्र |
Fiance’s Name (मंगेतर का नाम ) | अनंत अंबानी |
Business (व्यवसाय) | बोर्ड डायरेक्टर (एनकोर हेल्थकेयर) |
School (स्कूल ) | इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई |
Religion (धर्म ) | हिंदू |
राधिका मर्चेंट का जन्म (Radhika Merchant Birth Details)
राधिका मर्चेंट के जन्म की बात करें तो इनका जन्म मुंबई में 18 दिसंबर 1994 में हुआ । अमीर उद्योगपतियों में इनके पिता का नाम आता है ,इनके पिताजी दवाई बनाने वाली कंपनी एनकोर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं ।
राधिका मर्चेंट का परिवार (Radhika Merchant family )
राधिका के पिता जी का नाम विरेन मर्चेंट है और माता जी का नाम है शैला मर्चेंट ।राधिका मर्चेंट एक छोटी बहन है जिनका नाम है अंजली मर्चेंट ।
इनका परिवार गुजरात में है लेकिन वर्तमान समय में मुंबई में रह रहे हैं ।गुजरात के कच्छ जिले से राधिका का परिवार से ताल्लुख रखता है ।
राधिका के पिता वीरेन मरचेंट एनकोर हेल्थ केयर के सीईओ हैं इसके अलावा एनकोर बिजनेस सेंटर प्राइवेट लिमिटेड,ZYG फार्मा प्राईवेट लिमिटेड ,नेचुरल पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड,एनकोर पॉलीफ्रॉक प्रोडक्टस प्राइवेट लिमिटेड और सैदर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के भी ऑनर है।
राधिका मर्चेंट की शिक्षा (Radhika Merchant education)
प्रारंभिक शिक्षा इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से की फिर कैथेड्रिल एंड जॉन कॉनन स्कूल बीएसई पूरी की और राधिका मर्चेंट ने उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए अमेरिका गई ।न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में राधिका ने राजनीतिक शास्त्र और अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की ।
अमेरिका में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद राधिका 2017 में भारत वापस आती है और इंटर्नशिप के रूप में कई फार्मा मैं कार्य किया जैसे कि इंडियन फर्स्ट ऑर्गेनाइजेशन और देसाई एंड देवांशी जैसी कंपनियों में राधिका ने कार्य किया है ।
रियल स्टेट फार्म इस्प्रवा में सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर राधिका मरचेंट ने कार्य किया है । फिलहाल अपने पिता की कंपनी में एनकोर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड में कार्य कर रही हैं बोर्ड डायरेक्टर के रूप में वह एनकोर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड में कार्य कर रहे हैं ।
राधिका मर्चेंट की नृत्य शिक्षा
इन्हें नित्य करने का बचपन से ही शौक था इसलिए 8 साल की उम्र में ही निभा कला अकादमी में दाखिला लिया और शास्त्रीय नृत्य की शिक्षा ली ।राधिका मरचेंट की शास्त्रीय नृत्य गुरु का नाम भावना टक्कर है ।
नीता अंबानी ने जिओ वर्ल्ड सेंटर मुंबई में अरंगेत्रम कार्यक्रम राधिका मर्चेंट के लिए मई 2022 में आयोजित किया था, इस समारोह को होस्ट राधिका मर्चेंट ने किया था । इस समारोह में पॉलीटिशियन ,हॉलीवुड और बॉलीवुड के सभी व्यक्ति आमंत्रित किए हुए थे ।
Radhika Merchant Physical Structure (राधिका मर्चेंट शारीरिक संरचना )
Hair colour (बालों का रंग ) -काला |
Eye colour (आंखो का रंग ) -काला |
figure (फिगर ) – 32-26-32 |
Height (लम्बाई ) -5′ 5″ फीट |
weight (वजन ) -50 किलोग्राम |
राधिका मर्चेंट का करियर (Radhika Merchant career)
2016 में राधिका मर्चेंट ने स्ट्रैटेजी कंसल्टेंट में इंटर्नशिप की , फिर देसाई एंड दीवानजी’ और ‘इंडिया फर्स्ट’ के यहां कार्य किया ।2017 में इस्प्रवा कंपनी में कर किया वहां मैनेजर के रूप में शामिल राधिका हुई ।इसके बाद उनके पिताजी का जो पारिवारिक व्यवसाय है उसमें राधिका ने कार्य किया इसके अलावा भी एनजीओ में कार्य करती है।
राधिका मर्चेंट की नेट वर्थ (Radhika Merchant Net worth)
कुल संपत्ति राधिका मरचेंट की अज्ञात है लेकिन नेटवर्क कथित तौर पर 8 से 10 करोड़ के बीच है ।
राधिका मर्चेंट की शादी (Radhika Merchant Marriage)
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का छोटा बेटा जिसका नाम है अनंत अंबानी ,उसके साथ राधिका मर्चेंट की शादी जुलाई महीने में तय हुई है ।नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई 29 दिसंबर 2022 को हुई ।
हम सब जानते हैं कि उनकी प्री वेडिंग सेलिब्रेशन 1 मार्च 2024 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में आयोजित की गई थी ।इस प्री वेडिंग सेलिब्रेशन में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड और कई पॉलीटिशियन को आमंत्रित किया गया था ।
Must buy 👇👇
Anant Ambani and Radhika Archant’s pre-wedding (अनंत अंबानी आयर राधिका अर्चेंट की प्री वेडिंग )
इनकी प्री वेडिंग का समारोह गुजरात के जामनगर में एक से तीन मार्च तक हुआ ।इस प्री वेडिंग फंक्शन में बड़े से बड़े हस्ती को आमंत्रित किया गया जैसे की शांतनु नारायण ,रिहाना, बिल गेट्स, मार्क जुकरबर्ग, सुंदर पिचाई, और शारुख खान आदि ,इनकी प्री वेडिंग की तस्वीरें सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रही है ।
राधिका मर्चेंट और आनंद अंबानी का सम्बन्ध (Radhika Merchant and Anant Ambani relationship )
2018 में राधिका मर्चेंट और आनंद अंबानी की एक तस्वीर वायरल हुई थी ।जिसे देखकर लगता था कि उनके बीच कुछ है और अंबानी फैमिली में अक्सर राधिका मर्चेंट की तस्वीरें देखने को मिलती थी ।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन दोस्ती कब प्यार में बदल गई यह पता ही नहीं चला ।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दोस्ती बचपन से है वे दोनों एक दूसरे को काफी लंबे डेट से कर रहे हैं ।हम सब जानते हैं कि ईशा अंबानी की शादी किस तरह से धूमधाम से हुई है । उम्मीद है कि जिस तरह ईशा अंबानी की शादी में देश-विदेश के लोग ,कलाकार , नेताओं को आमंत्रित किया गया था उसी तरह अनंत अंबानी की शादी में भी धूमधाम से की जाएगी ।
Read more 👇👇
Shiwangi Peswani Biography in Hindi: जानिए उनके बारे में सबकुछ! 🌟”🤯🔍”
कौन है एल्विश यादव : Elvish Yadav Biography in Hindiनिष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल हमने पूरी कोशिश की राधिका मर्चेंट से जुड़ी हर एक बात आपको बताने की , आप इस लेख को उन लोगो के साथ जरूर शेयर करना जो राधिका मर्चेंट के बारे में जानना चाहते हैं।
One thought on “Radhika Merchant Biography In Hindi (Education,Net worth, family,Age )”
Comments are closed.