Prompt engineering courses jobs in India

भारत में उपलब्ध अवसर- “Prompt engieering courses jobs in India “

जितने भी मार्केट में AI tools आएं हैं उन सब में आपको prompt लिखना पड़ता है ,वह प्रॉन्प्ट जितना अच्छा होता है उतने ही बेहतरीन रिजल्ट आपको मिलते हैं । Prompt engineering courses jobs in India के बारे में दिलचस्पी  रखते हैं तो यह लेख आपके लिए है ।

Contents

Prompt engineering का कोर्स करने के बाद लोग करोड़ों रुपए कमा रहे हैं ।चलिए समझते हैंकी

Prompt engineering क्या होता है ?( Prompt engineering kya hai ? )

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल्स का उपयोग करते समय जो हम टेक्स्ट या कोड लिखते हैं और मनचाहा परिणाम हासिल करते हैं ,उसे ही प्रॉन्प्ट कहा जाता है ।

Prompt engineering courses jobs in India

आपने Chat GPT , Mid journey का  इस्तेमाल किया होगा तो आप समझ गए होंगे कि जो भी आप डिस्क्रिप्शन में लिखते हैं, मनचाहा परिणाम हासिल करने के लिए उसे ही प्रॉन्प्ट कहा जाता है । जितना अच्छा प्रॉन्प्ट लिखा जाएगा उतना अच्छा ही उसका रिजल्ट आपको मिलेगा ।

prompt तीन प्रकार से दिया जा सकता है जैसे किः कोड ,वाक्य ,या टेक्स्ट

AI tools को बेहतरीन तरीके से उपयोग में लाने के लिए इंसान को अच्छा प्रॉन्प्ट लिखना आना ही चाहिए ।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल्स को सटीक जानकारी देना ही  प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग कहलाता है ।

ChatGPT ,google bard  , bing का इस्तेमाल तो आजकल हर कोई  कर रहा है । एक तरफ तो इंसान ,आसान भाषा में और कम समय में जानकारी प्राप्त करके बहुत ही खुश है और दूसरी तरफ उन लोगों को डर है कि उनकी नौकरियां यह आर्टिफिशियल टूल्स कहीं छीन ना ले ।

दोस्तों घबराने का समय नहीं है बल्कि कुछ नया skill अपने अंदर डवेलप करने का समय है ।

prompt engineer की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है यदि आप परिस्थितियों को देखते हुए कुछ नया सीखना और समय के साथ बदलना चाहते हैं तो यहां लेख Prompt engineering courses jobs in India अंत तक पढ़े और जाने prompt engineer kaise bane ?

prompt engineer को करोड़ों रुपए दिए जा रहे हैं तो क्यों ना  ,समय की नजाकत को समझते हुए हम कुछ नया सीखे और आगे बढ़े ।

यदि आप गूगल में यह सर्च कर रहे हैं “How to become a prompt engineer in hindi 2023 ” यह लेख आपके लिए मददगार साबित होगा ।

Also read 👇👇

communication skill को कैसे बढ़ाएं । How to develop communication skill ?

Vishwas Pratikriya: “Confirmation Bias Meaning In Hindi 

prompt engineering का कोर्स करने के लिए आप कई प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं ।इतना तो हम समझ ही गए हैं कि prompt engineer की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है । पहले समझे कि

Prompt engineering courses jobs in India

what is  prompt engineering in hindi ? ” (Prompt engineering courses jobs in India )

जब व्यक्ति एआई मॉडल को निर्देश देता है उसे Prompt कहते हैं ।Prompt देने का स्किल जितना आपका अच्छा होगा उतना बेहतरीन एआई टूल आपको उत्तर देगा ।

prompt engineering का course उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है जो टेक्निकल मदद, जानकारी प्राप्ति, या सामग्री लेखन का कार्य करते हैं क्योंकि जितना अच्छा आपको Prompt लिखना आता होगा उतना ही बेहतरीन रिजल्ट आप इस Al tools से प्राप्त कर सकते हैं ।

बेहतरीन लिखे हुए prompt को ही Prompt Engineer कहा जाता है ।

Prompt Engineering Course Free and Paid

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स करना चाहते हैं तो आप free and paid  दोनों में से कोई एक रस्ते चुन  सकते हैं ।

फ्री स्रोतों की बात करते हैं तो चलिए समझते हैं कि फ्री में कौन-कौन से स्रोत अवेलेबल है ।

**Free prompt engineering course (Prompt Engineering Course Free )**

1. **Coursera:** विभिन्न भाषाओं में Coursera में कोर्स उपलब्ध हैं। जिसकी सहायता से आप प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग और नेचरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

2. **edX:** प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स आप edX में कर सकते है। इसमें आपको कई मुफ्त और पेड  कोर्स मिलते हैं ।कुछ कोर्स शिक्षामूलक संसाधनों को प्रदान करते हैं और कुछ कोर्स प्रमाणपत्र प्राप्त करने का भी अवसर देते हैं ।

3. **Khan Academy:** Khan Academy एक ऐसी वेबसाइट है जिसमें शिक्षा मुफ्त में प्रदान की जाती है । मौखिक और लिखित स्रोत मिलते है , जिससे प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग आसानी से सीखी जा सकती है ।

1. **Udemy:** प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स Udemy में उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप यह कोर्स कर सकते हैं । यह पर profitable courses आपको  video courses के रूप में प्राप्त होंगे ।

2. **LinkedIn Learning:** व्यावसायिक विकास के लिए LinkedIn Learning में  भी  प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते है ।

3. ** Specialist Institutes – Specialist institutes  भी अपने वेबसाइट्स पर प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के पेड कोर्स उपलब्ध करवा रहे हैं , आप वह से भी सीख सकते हैं ।जिसमें आप शिक्षा भी ग्रहण करेंगे और साथ ही साथ सर्टिफिकेट भी प्राप्त करेंगे ।

वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए आप मुफ्त या पेड प्रॉम्प्ट  इंजीनियरिंग कोर्स कर सकते हैं ।

Prompt Engineering Salary In India

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्य करने वालों को भारत में कितनी सैलरी दी जाती है ?

प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग के क्षेत्र में वेतन विभिन्न प्रकार के कारणों पर निर्भर करता है जैसे कि शहर  ,क्षमता  ,अनुभव  ,कंपनी की पॉलिसी आदि ।

1. **फ्रेशर्स:**  जो  इस कार्य में नए है उनके लिए वेतन 3 से 500000 के बीच प्रति वर्ष का हो सकता है ।

How to become a prompt engineer in hindi 2023

2. **मध्यम स्तर:** -जब व्यक्ति को कुछ सालों का अनुभव होता है तो वेतन में वृद्धि होती है , आमतौर पर 6 से 12 लाख प्रतिवर्ष का वेतन हो सकता है ।

3. **वरिष्ठ स्तर:**जो लोग इस कार्य में निपुण है उनके लिए 15 से 25 लाख प्रतिवर्ष , वह वेतन इस कार्य से  कमा सकते हैं ।

विभिन्न क्षेत्रों में वेतन में आप बदलाव देख सकते  है।इतना तो पक्का है कि इस कार्य में वेतन हमेशा बढ़ता ही रहेगा ।

Prompt Engineering Certification (प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग प्रमाणपत्र ):

प्रमाण पत्र को हासिल करने के बाद आपकी व्यक्तिगत और कैरियर जीवन में  विकास होगा ,प्रमाण पत्र आपके जीवन में उन्नति ला सकता है इसे विभिन्न क्षेत्र से आप प्राप्त कर सकते हैं ,यह कुछ प्रमाणपत्रों के बारे में जानकारी दी जा रही है  ,जहां से आप प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं।

1. **Coursera:**

2. **edX:**

3. **Udemy:**

4. **LinkedIn Learning:**

व्यक्तिगत जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं तो प्रमाण पत्र जरूर हासिल करें ताकि आप   भविष्य को secure कर पाएं और आगे बढ़ते जाएं ।

Also read 👇👇

UCC kya hai ? : A Simple Explanation

डिजिटल बलात्कार का मतलब हिंदी में: Digital rape meaning in Hindi

Prompt Engineering Se Paise Kaise Kamaye (प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग से पैसे कैसे कमाए )

आजकल जैसे ai tools चल रहे हैं इसकी डिमांड दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है

AI Prompt Engineering इसके जरिए हम कोई भी कार्य आसानी से कर पा रहे हैं , चाहे वह इमेज जनरेट करना हो या कोई टैक्स लिखवाना हो ।

AI tool बहुत ही कम समय में हमारा कार्य   कर देता है ।

Chat GPT या  कोई अन्य ai tools की सहायता से कोई भी कार्य सेकंड्स में किया जा सकता है ।

1.Prompt Engineering  की सहायता से आप content लिख कर पैसा कमा सकते है । वेबसाइट, ब्लॉग, कंटेंट या विज्ञापन के लिए article लिख सकते हैं इसके लिए आपको वेतन मिलेगा ।

2.इंटरनेट मार्केटप्लेस या फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर Prompt Engineering कौशल और लेखन कला की सहायता से पैसा कमा सकते हैं ।

3. प्रॉम्प्ट इंजीनियर अपने कौशल के आधार पर ए – बुक लिख सकता है और उसे कई ऑनलाइन विक्रेता जैसे की -Book Selling Platform या Amazon Kindle Store पर प्रकाशित करके पैसे कमा सकता है ।

4 .उच्चतर स्तर के प्रॉम्प्ट इंजीनियर है तो आप एक कोर्स बनाकर उसे बेच सकते हैं और बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं ।

प्रॉम्प्ट इंजीनियर कैसे बने? (प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कैसे सीखें? )

बहुत से लोग आईटी सेक्टर में अपना करियर बनाने की सोचते हैं । आज के समय में जहां हर कोई एआई टूल्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है यदि वह आप प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग का कोर्स चुनते हैं तो आपके लिए बेहतर होगा ।

Prompt Engineering Kaise Bane?

इस टॉपिक की जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गई जानकारी को अच्छे से पढ़े ताकि आप समझ सकें कि  प्रॉम्प्ट इंजीनियर कैसे बन सकते हैं ?

#1.पहले ग्रेजुएशन करें उसके बाद कंप्यूटर साइंस के सब्जेक्ट बीटेक , बीई  ,बीएससी करना होगा ।

#2. प्रोग्रामिंग सीखें -Prompt Engineer बनना चाहते हैं तो प्रोग्रामिंग सीखना पड़ेगा ।प्रोग्रामिंग सीखने के बाद आप प्रॉन्प्ट इंजीनियर के अलावा अन्य प्राइवेट कंपनियों में भी कार्य करने के काबिल बन जाएंगे ।

प्रोग्रामिंग के जरिए एक अच्छा प्रॉन्प्ट इंजीनियर अपनी बातों को एआई तक अच्छे तक पहुंचा सकता है  और बेहतरीन परिणाम हासिल कर सकता है ।

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के बाद ही आप एक अच्छा Prompt Engineer बन सकते हैं ।इसके अलावा पायथन

,जावास्क्रिप्ट ,आर जावा ,गिटहब और अन्य AI Tools का इस्तेमाल करना आना चाहिए ।

#3. NLP और NLU  को समझें -नेचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग (एनएलयू ) और

नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी )का इस्तेमाल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में किया जाता है ।अगर आप एक अच्छा प्रॉन्प्ट इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इन तकनीकों के बारे में भी जानकारी आपको होनी चाहिए ।

#4. डाटा साइंस और मशीन लर्निंग के बारे में जानकारी हासिल करें -Propmt इंजीनियर  बनने के लिए मशीन लर्निंग और डाटा साइंस की भी जानकारी होनी चाहिए ।

Prompt Engineering Course In Hindi (प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग कोर्स )

गूगल में ऐसी कई वेबसाइट है जो आपको यह कोर्स कर रही है कुछ वेबसाइट्स , यह कोर्स  मुफ्त में करा रही है और कुछ वेबसाइट्स चार्ज कर रही है ।

Best Prompt Engineering Course In India

www.coursera.org – “AI Prompt Engineering Course for ChatGPT ”

www.deeplearning.ai -“ChatGPT Prompt Engineering for Developers ”

www.udemy.com – “The Complete Prompt Engineering for AI Bootcamp (2023) ”

www.classcentral.com – “ChatGPT Prompt Engineering Course ”

उम्मीद है कि आपके यह  Prompt engineering courses jobs in India  की जानकारी पसंद आई होगी । इसे उन लोगों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलिएगा जो प्रॉन्प्ट इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते हैं और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते हैं ,अपना कीमती समय देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद 💕💕🙏😊

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

4 thoughts on “भारत में उपलब्ध अवसर- “Prompt engieering courses jobs in India “

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram