Contents
- 1 अलख पांडेय का जीवन परिचय (Physics Walla Alakh Pandey biography )
- 1.1 Physics Wallah Alakh Pandey कौन है ?
- 1.2 Physics Wallah fee structure for Neet offline
- 1.3 Physics Wallah fee structure for JEE Offline
- 1.4 Physics Wallah fee structure for class -9
- 1.5 Physics Wallah fee structure for class – 10
- 1.6 Physics Wallah fee structure for class – 11
- 1.7 Physics Wallah fee structure for class – 12
- 1.8 Physics wallah naam kaise pada ?
- 1.9 Alakh Pandey का youtuber सफर
- 1.10 अलख पांडे जी ने ऑफलाइन कोचिंग में पढ़ाना क्यों शुरू किया ?
- 2 Physics wallah kaun hai ?
- 2.1 Alakh Pandey का बचपन
- 2.2 Alakh Pandey का नाम फिजिक्स वाला कैसे पड़ा ?
- 2.3 Alakh Pandey Qualification (अलख पांडे की शिक्षा )
- 2.4 Alakh Pandey Social Media Account
- 2.5 Q. फिजिक्स वाला का हेड ऑफिस कहां है ?
- 2.6 Q.अलख पांडे का जन्म कब और कहां हुआ ?
- 2.7 Q. अलख पांडे कौन है ?
- 2.8 Q.अलख पांडे ने कहां पढ़ाई की थी?
- 2.9 Q.अलख पांडे की पत्नी कौन है?
- 2.10 Q.फिजिक्स वाला का नेट वर्थ क्या है?
- 2.11 Q .फिजिक्स वाला का मालिक कौन है?
- 3 Author
जीवनी पढना अच्छा लगता है ? “हाँ ” तो चलिए आज आप इस लेख ” Physics Wallah Alakh Pandey Biography in Hindi ” में अलख पांडे की जीवनी पढ़ें और अपनी life में परिवर्तन लाएं ।
हम में से बहुत लोग हैं जो Physics Wallah के बारे में जाने के लिए बेकरार है क्या आपने कभी अलख पांडे का नाम सुना है ?इनका नाम इतना प्रसिद्ध है कि हर बच्चे के जुबान में अलख पांडे का नाम है ।
एक समय ऐसा था कि इन्हें ₹5000 महीने के मिला करते थे लेकिन एक आज का दौर है जहां वे अपनी कंपनी के बदौलत बिलियन डॉलर कमा रहे हैं ।
अलख पांडेय का जीवन परिचय (Physics Walla Alakh Pandey biography )
नाम – अलख पांडे |
निक नाम – फिजिक्स वाला |
पिता- सतीश पांडे |
माता का नाम -रजत पांडे |
बहन का नाम -अदिति |
पत्नी का नाम – शिवानी पांडे |
स्कूल – बिशप जॉनसन स्कूल |
कॉलेज – एचबीटीआई (हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट) कानपुर |
गृहनगर – प्रयागराज (इलाहाबाद) उत्तर प्रदेश भारत |
व्यवसाय पेशा – शिक्षक |
आयु – 32 (2024) |
लिंग – पुरुष |
राष्ट्रीयता – भारतीय |
जन्म स्थान प्रयागराज (इलाहाबाद) उत्तर प्रदेश भारत |
धर्म – हिंदू |
Physics Wallah Alakh Pandey कौन है ?
एजुकेशन के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले अलख पांडे का नाम हर वह बच्चा जानता है जो IIT और Medical की तैयारी में व्यस्त है वैसे तो इस क्षेत्र में बच्चों को लाखों लोग रुपए खर्च करने पड़ते हैं उसके बाद शायद उनकी किस्मत चमक जाएं लेकिन अलख पांडे जी ने बहुत ही कम फीस में ऐप उपलब्ध करा दिए हैं ,जिसके जरिए विद्यार्थी अपनी पढ़ाई कर सकते हैं ।
जब वह खुद स्टडी किया करते थे तब उन्होंने यह समझा कि पढ़ाई के नाम में कई कोचिंग सेंटर अपनी कमाई 10 गुना कर रहे हैं ।
फिर उन्होंने यूट्यूब में चैनल क्रिएट किया और ऑफलाइन भी बच्चों को पढ़ना शुरू कर दिया ।
शुरुआत में यूट्यूब में उन्हें सिर्फ दो लाइक आते थे एक लाइक उनका खुद का होता था और दूसरा उनकी बहन का
हिम्मत ना हारते हुए उन्होंने अपने यूट्यूब की सफर जारी रखा और आज ऐसा शायद ही कोई बच्चा होगा जिसे अलख पांडे के बारे में ना सुना हो ।
देखते ही देखते हैं इन्हें विद्यार्थी पसंद करने लग गए और आज बिलियन में उनके फॉलोअर्स है ।
यूट्यूब के माध्यम से उनके पास ऑफलाइन भी बहुत बच्चे आने लग गए ।Medical और Engineering की तैयारी के लिए लोग कोटा जाना पसंद करते थे लेकिन इनके ऑफलाइन सेन्टर ने हर जगह अपनी छवि बेहतरीन बना ली ।देश के कई हिस्सों में Physics Wallah वाला का नाम है ।
Physics Wallah fee structure for Neet offline
Physics Wallah fee structure for JEE Offline
Physics Wallah fee structure for class -9
Physics Wallah fee structure for class – 10
Physics Wallah fee structure for class – 11
Physics Wallah fee structure for class – 12
Physics wallah naam kaise pada ?
अलख पांडे ने यूट्यूब में एक चैनल क्रिएट किया , जिसका नाम रखा था फिजिक्स वाला ।शुरुआत में इन्होंने अपने चैनल का नाम फिजिक्स वाला रखा था इसलिए अधिकतर बच्चे अलख पांडे जी को फिजिक्स वाला के नाम से जानते हैं ।
यूट्यूब में एक नहीं अनेक चैनल है जहां पर Alakh Pandey मुफ्त में बच्चों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करते हैं ।
Alakh Pandey का youtuber सफर
जब Alakh Pandey खुद पढ़ाई करते थे तब से ही इन्होंने घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ना शुरू कर दिया था ।अपने से छोटे कक्षा के बच्चे उनके पास आते थे और बच्चों को उनके पढ़ाने का अंदाज इतना अच्छा लगता था कि हर कोई Alakh Pandey के vidhyapeeth में ही पढ़ाना चाहते है ।
अलख पांडे जी ने ऑफलाइन कोचिंग में पढ़ाना क्यों शुरू किया ?
उनकी घर की फाइनेंसियल स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी इसलिए अलख पांडे जी ने ऑफलाइन पढ़ना शुरू कर दिया ।ऑफलाइन में बच्चों की गिनती दिन पर दिन बढ़ती जा रही थी क्योंकि इनके पढ़ने का अंदाज अलग था ।
मजाक में एक सीनियर टीचर ने कह दिया कि अगले 10 साल तक तुम्हें 7000 बच्चे और मिल जाएंगे तो यह बात अलख पांडे को चुभीं ।
ऑफलाइन पढ़ने में कम मौका मिल रहा था बच्चों के साथ जुड़ने का लेकिन जैसे ही इन्होंने निर्णय किया कि वह ऑनलाइन आएंगे और ज्यादा से ज्यादा बच्चों से जुड़ेंगे , उनका निर्णय सही रहा ।
शुरुआती में बहुत कम लोग अलख पांडे से जुड़ते थे लेकिन जैसे-जैसे अलग पांडे ने वीडियो अपलोड की विद्यार्थियों की गिनती मिलियन में बढ़ गई ।
Physics wallah kaun hai ?
Physics wallah ,Alakh Pandey को कहा जाता है क्योंकि इन्होंने अपना यूट्यूब चैनल का नाम physics wallah रखा था इसलिए बहुत सारे बच्चे अलख पांडे को फिजिक्स वाला के नाम से जानते हैं ।
फिजिक्स वाला के नाम से एक ऐप बनाया है ,physics wallah का short form है (PW) जिसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल से जुड़ी शिक्षा उस एप में दी जाती है ।
बहुत कम फीस होने के कारण उनके एप से बहुत सारे विद्यार्थी जुड़ गए हैं ।जिन बच्चों को एप की फीस ज्यादा लगती है उनके लिए यूट्यूब चैनल है जहां उन्हें आज भी मुफ्त में ज्ञान मिल सकता हैं ।
Alakh Pandey का बचपन
अलख पांडे का बचपन मध्यवर्गीय परिवार में बीता है ,मध्यवर्गीय परिवार में जरूरत का सामान भी अगर व्यक्ति को मिल जाएं तो उसके लिए बहुत कुछ होता है ।
अलख पांडे ने जैसे तैसे अपनी पढ़ाई समाप्त की ,इन्हें पढ़ने का शौक शुरू से था इसलिए अपनी पढ़ाई के साथ घर में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ना शुरू कर दिया था ।
फाइनेंसियल कंडीशन अच्छी न होने के कारण अलख पांडे के पिताजी ने अपना घर भेज दिया और स्लम एरिया में रहना के लिए मजबूर हो गए ।
किराए के घर में रहने के बावजूद उनके मन में कभी भी गलत रास्ते पर चलने का विचार नहीं आया ।इन्हें अपने ईमानदारी और काबिलियत पर पूर्ण रूप से विश्वास था इसलिए कभी हिम्मत नहीं हारी और लगातार कार्य करते रहे ।
नतीजा हम सबके सामने हैं अलख पांडे किसी परिचय के मोहताज नहीं है आज ,उन्हें हर कोई जानता है ।
Alakh Pandey का नाम फिजिक्स वाला कैसे पड़ा ?
अलख पांडे जी ने जब अपना कॉलेज छोड़ने का विचार बनाया तो उनकी बड़ी बहन उनसे बात करने के लिए आई और वे दोनों चाय की दुकान में चाय पीने लगे ।
बातों ही बातों में बहन ने पूछा कि कॉलेज क्यों छोड़ रहे हो ? पढ़ाई छोड़ने के बाद ,क्या तुम चाय वाला बनोगे ?
अलख पांडे ने जवाब दिया चाय वाला नहीं फिजिक्स वाला बनोगा ।
फिजिक्स वाला नाम उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल का रख दिया और तब से अलख पांडे को फिजिक्स वाला के नाम से जाना जाता है ।
Alakh Pandey Qualification (अलख पांडे की शिक्षा )
अलख पांडे ने 12वीं पास की है और मेडिकल इंजीनियरिंग में एडमिशन लिया लेकिन इन्होंने अपना थर्ड ईयर कंप्लीट नहीं किया ।
अलख पांडे ने किस वजह से अपनी कॉलेज की पढ़ाई कंप्लीट नहीं की
अलख पांडे जी का कहना है कि जो सिलेबस उस समय पढ़ाया जा रहा था उसका लेना देना उनकी रियल लाइफ से नहीं था ना ही कोई बेनिफिट उन्हें आगे चलकर मिलता इसलिए उन्होंने बच्चों को पढ़ना शुरू कर दिया ।
अलख पांडे ने प्रारंभिक शिक्षा कहां से ली ?
प्रारंभिक शिक्षा Bishop Johnson School से ली और आगे की पढ़ाई करने के लिए HBIT(Harcourt Butler Technical Institute ) चले गए लेकिन डिग्री प्राप्त करके नहीं आएं ।
Also read 👇👇
Kaun hai Kanchan Kesari jisne YouTube mein machaya hai dhamal – Kanchan Keshari Biography in Hindi
Discovering the Laughter Guru: “Jatin Thanvi Biography “
Alakh Pandey Awards
2021 से अलख पांडे जी को अवार्ड देने का सिलसिला शुरू हुआ और यह सिलसिला थमा नहीं 2021 (Rising Edtech Startup of India का अवार्ड 2021 ) , 2022 (Times Under 40 Award 2022 ,Emerging Edu-Tech Startup of The Year Award 2022 ,D2C Revolution Award 2022 )और 2023 में भी इन्हें सम्मानित किया गया ।Education Excellence Award का अवार्ड इन्हें 2023 में अरविंद केजरीवाल के द्वारा मिला ।
Alakh Pandey Social Media Account
- Facebook – Click Here
follower – 152 k
- Instagram – Click Here
followers – 2.2 M
- YouTube – Click Here
Followers -11 . 5 M
- Twitter – Click Here
followers – 95.6 k
- Physicswala APP – Click Here
- Download – 10M +
EdTech के 75 करोड़ का ऑफर को किया इन्कार
जब व्यक्ति कामयाबी हासिल कर लेता है तो उसे ललचाने के लिए कई लोग सामने आते हैं ।अलख पांडे जी को 75 करोड़ का ऑफर आया जिसमें EdTech जाइंट्स ने कहा कि तुम हमारी कंपनी ज्वाइन कर लो और वही शिक्षा बच्चों को दो ।
लेकिन उनका ऑफर ठुकराते हुए कई बच्चों को यूट्यूब में शिक्षा मुफ्त में अलख पांडे दे रहे हैं ।
अलख पांडे के सब्सक्राइबर मिलियंस में है और वह सब अलख पांडे जी को अपना आइडल मानते हैं । वह अपने चाहने वाले विद्यार्थियों का कभी भी दिल नहीं तोड़ सकते इसलिए उन्होंने इतना बड़ा ऑफर ठुकरा दिया ।
दोस्तों ऐसे शख्स की बायोग्राफी को कौन नहीं पढ़ना चाहेगा मुझे यकीन है कि अलख पांडे की जीवनी पढ़ने में आपको आनंद आ रहा होगा ।
अलख पांडे के 60 से ज्यादा ऑफलाइन सेंटर खुले हैं
अलख पांडे जी यूट्यूब में इतनी फेमस हो गए हैं कि उनकी ऑफलाइन सेंटर में विद्यार्थियों की लाइन दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है ।उनके राजधानी में ही 6 सेक्टर है जिसमें विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर तरीके के जरिए पढ़ने का प्रयास किया जाता है ।
PW ऑफलाइन सेंटर में कई लाख बच्चे पढ़ने आते हैं ।
Conclusion
उम्मीद है दोस्तों आपको यहां लेख ” Physics Wallah Alakh Pandey Biography in Hindi ” की जानकारी पसंद आई होगी, कैसे एक मामूली इंसान अपना नाम इतना प्रसिद्ध कर सकता है , यह बात तो आपको समझ आ ही गई होगी ।
इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें ताकि लोग समझ सके की ऑनलाइन की पावर क्या है और वह कैसे अपने आप को आगे ला सकते हैं ।अलख पांडे का जीवन परिचय से हम सबको यहां शिक्षा मिलती है कि इंसान के अंदर कुछ कर गुजरने की क्षमता है तो वह कहीं से भी अपना नाम बन सकता है ।
FAQ : Alakh Pandey Biography in Hindi
Q. फिजिक्स वाला का हेड ऑफिस कहां है ?
Ans.ऑफिस उत्तर प्रदेश के नॉएडा में फिजिक्स वाला का हेड ऑफिस है।
Q.अलख पांडे का जन्म कब और कहां हुआ ?
Ans. 2 अक्टूबर 1991 को अलख पांडेय का जन्म प्रयागराज शहर में हुआ ।
Q. अलख पांडे कौन है ?
Ans. विद्यार्थियों के हृदय में सम्मान पाने वाले अलख पांडे फिजिक्स वाला के फाउंडर और मालिक है।
Q.अलख पांडे ने कहां पढ़ाई की थी?
Ans.प्रारंभिक शिक्षा अलख पांडे ने बिशप जॉनसन स्कूल में पूरी की फिर उत्तर प्रदेश के कानपुर में हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट (HBTI) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की ।
Q.अलख पांडे की पत्नी कौन है?
Ans. अलख पांडे की पत्नी शिवानी दुबे है ।
Q.फिजिक्स वाला का नेट वर्थ क्या है?
Ans.फिजिक्स वाला का नेट वर्थ 96 .8 करोड़ है ।
Q .फिजिक्स वाला का मालिक कौन है?
Ans. फिजिक्स वाला का मालिक “अलख पांडे ” है ।
One thought on “From Zero to Hero ka Safar :-Physics Wallah Alakh Pandey Biography in Hindi”
Comments are closed.