हे दोस्तों ! आप सबका स्वागत है ,क्या आप पर्सनैलिटी डिसऑर्डर के बारे में जानते हैं पर्सनैलिटी डिसऑर्डर क्या होता है ? चलिए इस लेख के माध्यम से “Personality Disorder and It’s Types in Hindi ” आपको समझने का प्रयास करती हूँ।
जिसके कारण इंसान तो दुखी रहता ही है , और जो उस इंसान के आसपास लोग रहते हैं वह भी दुखी हो जाते हैं।
पर्सनैलिटी डिसऑर्डर एक मानसिक बीमारी है इसके कारण इंसान के व्यवहार और मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है।
इस लेख “Personality Disorder and It’s Types in Hindi ” के माध्यम से आप समझेंगे की पर्सनैलिटी डिसऑर्डर क्या होता है और इसके लक्षण क्या है?
Defination of Personality Disorder –
Contents
पर्सनैलिटी डिसऑर्डर एक मानसिक समस्या है जिसके कारण इंसान अपने व्यवहार और मानसिक स्वास्थ्य पर काबू नहीं रख पाता।
बहुत कम ऐसे लोग हैं जो पर्सनैलिटी डिसऑर्डर के बारे में जानते हैं लेकिन अगर आप इस समस्या से किसी को पीड़ित देखते हैं तो जल्द से जल्द इलाज कराएं ताकि उसे डिप्रेशन ,तनाव या चिंता से बचा सके।
दोस्तों हर बीमारी का इलाज होता है लेकिन अगर किसी समस्या का समाधान हम शुरुआती तौर पर निकल ले तो किसी को भी ज्यादा तनाव नहीं होगा।
सबसे आम लक्षण बताओ जो पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का लक्षण है तो जिस शख्स को यह बीमारी है वह आमतौर पर लोगों से स्वस्थ रिश्ता रखने में दिक्कत महसूस करेगा।
ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि उस शख्स को तर्कशील , जिद्दी और हर बात पर निराश होने की आदत होती है।
हम सब जानते हैं ऐसे व्यक्ति के साथ कोई भी नाता नहीं रखना चाहेगा जो हर बात पर तर्क करें या अपनी बात को मनवाने के लिए हर हद पार कर दे।
इस लेख “Personality Disorder and It’s Types in Hindi ” के माध्यम से आप जानेंगे कि आप कैसे पहचान सकते हैं कि कोई व्यक्ति पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का शिकार बन चुका है।
Personality Disorder Symptoms
1. बात-बात पर अपना स्वभाव बदल देगा –
जो व्यक्ति को इस बीमारी ने घेर लिया है वह पल-पल अपना निर्णय बदलेगा और कभी छोटी सी बात को बड़ा करके बताया और बड़े समस्या के सामने बच्चे जैसे behave करेगा।बीमारी का सबसे बड़ा लक्षण यही है कि उसका मूड बार-बार बदलता रहेगा और छोटी सी समस्या के सामने भी चिड़चिड़ापन उसके स्वभाव में देखने को मिल जाएगा ।
2 . दूसरों के लिए हमेशा गलत भावना अपने मन में रखते हैं –
पर्सनैलिटीज डिसऑर्डर से शिकार व्यक्ति हमेशा दूसरों को शक भरी नजरों से देखते हैं ,इसी गलत धारणा के कारण उनके साथ कोई लंबे समय तक रिश्ता नहीं जोड़ पाता । इनके मन में हमेशा समाज और अपने रिश्तों के बारे में गलत धारणाएं बैठी होती है ।
#3 कोई भी रिश्ता लंबे समय तक नहीं निभा पाते –
स्वभाव में चिड़चिड़ापन और मन में गलत धारणा होती है जिसके कारण इन्हें अपने करीबी रिश्तों के साथ भी अपना नाता बनाए रखने में दिक्कत महसूस होती है ।
पर्सनालिटी डिसऑर्डर वाले लोग हमेशा अकेला ही नजर आएंगे ।
#4 अपनी लिमिट्स को तोड़ना इन्हें बहुत अच्छा लगता है –
अपने आप को सही साबित करने के लिए पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग किसी भी हद को क्रॉस कर सकते हैं ।इन्हें बेहद पसंद आता है अपनी लिमिट्स को क्रॉस करना और अतीत की घटनाओं का उपयोग करते हुए ये गलत लोगों को सही और सही लोगों को गलत साबित करने में माहिर होते हैं ।
#5 दूसरों की खुशी भंग करना –
पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग ज्यादातर दूसरों की खुशी को भंग करना जानते हैं वे कोई भी तरीके से लोगों की खुशी को चकनाचूर कर देंगे जैसे की अगर किसी ने सरप्राइस प्लान किया है तो सरप्राइज रहने नहीं देना या अगर कोई बात छुपाने वाली होगी तो सबसे पहले पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग वहां बात को उजागर कर देंगे ताकि लोगों का ध्यान उन पर बना रहे ।
ऐसा वे इसलिए करते हैं ताकि अपने आप को स्मार्ट और दूसरों को बेवकूफ बनाया जा सके ।
हालांकि यह सब बेवकूफी किसी को पसंद नहीं आती ।
#6 सेल्फ कॉन्फिडेंट की कमी –
पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग हमेशा अपने आप में कमी महसूस करते हैं ।इसी वजह से पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग नशे पत्ते का सेवन करने लग जाते हैं ताकि उनके भेद लोगों के सामने उजागर ना हो पाएं ।
#7.बहस करने के लिए हमेशा तैयार –
पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोगों को बहस करना बेहद पसंद होता है वह अपनी बात को मनवाने के लिए पुरानी से पुरानी बात भी याद दिलवा देंगे ।
#8.रिजेक्शन का डर –
पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोगों को रिजेक्शन का बेहद डर रहता है जिसके कारण कोई भी नया कार्य वह अपने हाथों में नहीं लेते ।
दोस्तों अब मैं बात करती हूं कि पर्सनैलिटी डिसऑर्डर से ग्रस्त व्यक्ति का इलाज कैसे किया जा सकता है ?
Personality Disorder Treatment In Hindi
हम सब जानते हैं जो व्यक्ति इस बीमारी से ग्रस्त है वह तो दुखी है ही , लेकिन जो उस रोगी के इर्द-गिर्द है वह भी दुखी रहते हैं इसलिए जैसे ही आपको समझ आ जाए कि सामने वाला व्यक्ति पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का शिकार बन चुका है तो जल्द से जल्द उस मनोरोग विशेषज्ञ के पास ले जाएं ।
यह इलाज थोड़ा लंबा चल सकता है ,यह पूरा निर्भर करता है कि रोगी की स्थिति क्या है ?
इलाज के दौरान काउंसलिंग ,थेरेपी और दवा दी जाएगी ।
Causes Of Personality Disorder (पर्सनैलिटी डिसऑर्डर के कारण )
कह जाता है कि पर्सनैलिटी डिसऑर्डर माहौल या आनुवंशिक के कारण हो सकती है ।पर्सनैलिटी डिसऑर्डर का प्रमुख कारण है कोई बचपन में आघात घटना
ज्यादातर पर्सनैलिटी डिसऑर्डर के लक्षण आपको किशोरावस्था या वयस्क आयु में देखने को मिल सकते हैं ।
इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए दवा ,थेरेपी या काउंसलिंग की मदद ली जा सकती है ।
(Types Of Personality Disorders) :पर्सनैलिटी डिसऑर्डर के प्रकार
पर्सनैलिटी डिसऑर्डर के कई प्रकार होते हैं जैसे कि : –
#Paranoid Personality Disorder (पैरानॉयड पर्सनैलिटी डिसऑर्डर )-
इसमें व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति पर विश्वास नहीं करता और हमेशा शक भरी नजरों से देखता है । इसी वजह से पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले रोगी के अंदर जलन की भावना उत्पन्न होती है ।
#Schizoid Personality Disorder (स्किजॉइड पर्सनैलिटी डिसऑर्डर ) –
सामाजिक बातचीत में और व्यक्तिगत संबंधों को बनाएं रखने में तकलीफ महसूस करते हैं । सामाजिक क्रियो से दूरी बनाकर रखते हैं और इसी वजह से लोग इन्हें उदासीन (Moody ) बोल सकते हैं ।
#Schizotypal Personality Disorder (स्किजोटाइपल पर्सनैलिटी डिसऑर्डर )
-इसमें अपने विचारों से पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग ,लोगों को प्रभावित करते हैं । अपने गलत व्यवहार के कारण अनुचित प्रतिक्रिया देते हैं ।
Also read 👇👇👇👇
तत्काल भुगतान की शक्ति को अनलॉक करना”:-UPI ID Kya Hai
इतना पैसा कमाओगे की गिन नहीं पाओगे -Financial freedom Hindi summary
#Antisocial Personality Disorder (असामाजिक पर्सनैलिटी डिसऑर्डर ) –
इस टाइप की पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग अक्सर लोगों से छेड़छाड़ करते हैं और इन्हें अपने कार्यों से कोई पश्चाताप नहीं होता ।
Borderline Personality Disorder (बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर) –
प्रकार के पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग अक्सर अपने आप को अकेला महसूस करते हैं जिसकी वजह से वे कई बार गलत कार्यों में फंस जाते हैं जैसे कि जुआ खेलने , शराब पीना ।
अक्सर देखा गया है इन्हे तनावपूर्ण स्थितियों से निपटने में मुश्किल महसूस होती है और इन्हे पैरानोइया के दौर भी पड़ सकते हैं ।
Histrionic Personality Disorder (हिस्ट्रिओनिक पर्सनैलिटी डिसऑर्डर ) –
इस प्रकार के पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग अक्सर लोगों का ध्यान अपने ऊपर आकर्षित करने में लगे रहते हैं ।
इन्हें प्रभावित करना कोई कठिन कार्य नहीं होता ,अक्सर देखा गया है कि खुद की आलोचना और असहमति को स्वीकार करना इनके लिए बहुत मुश्किल कार्य होता है ।
Narcissistic Personality Disorder (नारसीसिस्टिक पर्सनैलिटी डिसऑर्डर ) –
इस टाइप की पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग अक्सर अपने आप को ज्यादा महत्व देते हैं ।अपनी तारीफ खुद करना और तारीफ करते समय बातों को बड़ा चढ़ा कर बताना इनकी फितरत होती है ।अपनी तारीफ तो वो खुद करते रहते हैं लेकिन दूसरों के प्रति साहनुभूति नहीं रखते ।
इनकी बातों में हमेशा यह शब्द शामिल रहते हैं Me ,Myself , my ,Mine
Avoidant Personality Disorder (अलगाव पर्सनैलिटी डिसऑर्डर ) –
इस तरह के पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग अक्सर खुद को ज्यादा आकर्षित नहीं समझते हैं ।इनके अंदर विश्वास की कमी होती है और ज्यादातर लोगों की आलोचना पर अपना ध्यान केंद्रित रखते हैं ।दोस्त बनाना या नई गतिविधियों में शामिल होना इन कार्यों से अपने आप को दूर रखते हैं ।
Dependent Personality Disorder (निर्भर पर्सनैलिटी डिसऑर्डर ) –
इस तरह के पर्सनैलिटी डिसऑर्डर वाले लोग अपने शारीरिक और भावनात्मक जरूरतों के लिए दूसरों का निर्भर रहते हैं ।
कोई भी निर्णय लेते समय वे दूसरों से सालह मशवरा जरूर करते हैं और खुद को ज्यादा देर तक अकेला नहीं रहने देते ।
कोई इनके साथ बुरा व्यवहार भी करता है तो उस बुरे व्यवहार को बर्दाश्त करने की संभावना इस type की पर्सनालिटी में होती है ।
Must Buy –Worlds Greatest Books For Personal Growth and Wealth Set of 4 Books Hindi
Obsessive-compulsive Personality Disorder (जुनूनी-बाध्यकारी व्यक्तित्व विकार ) –
इस तरह की पर्सनैलिटी वाले लोग नियम कानून का पालन बहुत अच्छे से कहते हैं वे अगर कोई कार्य कर रहे हैं तो उसे कार्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अन्य लोगों को Ignore भी कर सकते हैं ।
Also read
21 days challenge:How to brainwash yourself for success
Jivan Ki Seekh: Motivational Story In Hindi For Student
उम्मीद है आपको यह लेख “Personality disorder and its types ” की जानकारी पंसद आई होगी । कृपया इस लेख को share करना ना भूले ताकि जो इस दिक्कत को महसूस कर रहे हैं वह जल्द से जल्द राहत पा सके ।अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद💕💕💕🙏😊
2 thoughts on “Janiye Apne Mann Ki Chupi Baatein:Personality Disorder and It’s Types in Hindi”
Comments are closed.