हे दोस्तों !आप सबका स्वागत है आज इस लेख में “Motivational Story In Hindi For Student “आप ऐसी कहानी पढ़ने वाले हैं जिसके बाद आपकी जिंदगी जीने का नजरिया ही बदल जाएगा ।
दोस्तों आप क्या सोचते हैं की परिस्थितियां आप पर हावी हो जाती हैं ?अगर ‘हां ‘ तो यह लेख सिर्फ आप के लिए हैं ।
एक छोटे से शहर में ,शहर के शोर गोल से दूर एक लड़की थी जिसका नाम था Sarah .
वो एक साधरण लड़की थी, लेकिन उसके सपने बड़े थे ।
उसके परिवार में हमेशा पैसों की तंगी बनी रहती थी लेकिन sarah अपने परिवार को इन दिक्कतों से राहत दिलवाने चाहती थी ।
इतनी दिक्कतों के बाद भी sarah ने फैसला किया कि वह अपने परिवार को बेहतर जिंदगी देने का प्रयास करेगी ।
जब उसने अपने विद्यार्थी जीवन आरंभ किया तो उसे स्कूल की फीस भरने में दिक्कत आती थी ।
part-time नौकरी करके वह अपने स्कूल की और घर की जिम्मेदारियां का खर्चा उठाती थी ।
यहां काम बिल्कुल आसान नहीं था दोस्तों ! क्योंकि दिन में कार्य करके उसे पैसा इकट्ठा करना होता था और रात में पढ़ाई करके अपनी काबिलियत को बढ़ाना होता था ।
दबाव अत्यंत था और मुसीबतें एक के बाद एक उसके घर का दरवाजा खटखटाती थी ।जब भी वह अपनी सहेलियों को देखती थी वो कितने मजे से जिंदगी गुजर रहे हैं उसे बुरा लगता ।
अकेले संघर्ष करते हुए वहां आगे बढ़ रही थी क्योंकि उसने एक बात समझ ली थी । निराश होकर Time waste करने का मतलब है कि अपने सपनों को खुद ही नष्ट कर देना ।
छोटी सी उम्र में sarah ने एक बात तो समझ ली थी कि सिर्फ सफलता चाहने से प्राप्त नहीं हो जाती जब तक अंदर आपके दृढ़ संकल्प नहीं होगा आप कुछ भी जीवन में हासिल नहीं कर सकते ।
सारा हार मानने वालों में से तो बिल्कुल नहीं थी ।हर रुकावट उसके लिए अपनी मंजिल तक पहुंचाने का एक रास्ता बना । उसने हर प्रकार के source को अपनाया जिसके जरिए वहां अपने लक्ष्य को पा सकती थी । जब भी वह निराशा होती थी तो उन लोगों की जीवनी पढ़ती थी जो जीवन में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं ।
बरसों की मेहनत रंग लाई और अद्भुत परिणाम उसके सामने आए । सारा ने अपनी पढ़ाई में नाम बनाया और इतना ही नहीं परिवार की स्थिति में भी सुधार लाया ।
सारा उन लोगों के लिए प्रेरणा बन गई जो कहते हैं कि परिवार की स्थिति के कारण आगे नहीं बढ़ पाएंगे ।
अपनी मेहनत और अटल इच्छा के कारण उसे एक अच्छी नौकरी हासिल हुई जिसके कारण उसकी वित्तीय समस्याओं की चिंता खत्म हो गई ।
वित्तीय समस्याओं से राहत पाने का मतलब है कि वह अपने परिवार को हर वह सुविधा प्रदान करने के लिए लायक बन गई जिसका वह सपना देखा करती थी ।
हम सब जानते हैं पैसा कमाना आसान नहीं होता जब इंसान का इरादा नेक हो तो बड़ी सी बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए इंसान खुद को तैयार कर लेता है।
दोस्तों इस लेख “Motivational Story In Hindi For Student “से आप समझ सकते हैं की चुनौतियां हर इंसान के सामने आती हैं लेकिन जब आपका नजरिया positive हो कोई भी समस्या आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती ।
Mary kom , या Amresh Bharti इन महान लोगो ने भी अपना नाम बनाने के लिए परिस्थितियों का सामना किया ।कोई भी रास्ता आसान नहीं होता लेकिन इरादे बुलंद और दृढ़ संकल्प साथ में हो तो आप अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हो ।
सोचिए वह रास्ता ही क्या ! जिसमें दिक्कत ना आई हो 😌
Motivational Story For Students In Hindi With Moral
चाहे परिस्थितियों कितनी भी भयंकर दिखे ,याद रखें दोस्तों हर कोई अपनी कहानी लिखने की शक्ति रखता है ।
हिम्मत ना हारे , आगे बढ़ते रहे । वह दिन भी आएगा जिस दिन हर कोई आपको इज्जत से बुलाएगा ।
सपने तो हर कोई देखता है लेकिन अपने सपनों को पूरा करने के लिए कितने कदम आप आगे बढ़ा रहे हैं यह मायने रखता है ।
यात्रा कठिन हो सकती है लेकिन जब लक्ष्य प्राप्त होगा तो नजारा भी देखने लायक होगा । दूसरो पर बाद में लेकिन विश्वास पहले अपने आप पर होना चाहिए इसलिए विश्वास अपने आप पर करें और आगे बढ़ते रहें ,इस दुनिया में आपकी खुद की पहचान जल्द बन जाएगी ।
Best Motivational Books 📚 👇👇👇
Worlds Greatest Books For Personal Growth and Wealth Set of 4 Books Hindi
JEEVAN KE ADHBHUT RAHASYA (HINDI
Q.मोटिवेशन के लिए क्या लिखें?
Ans. *“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो ! कि सफलता शोर मचा दें !!”
*“ जीतने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!”
*”उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो।”
Q .छात्रों के लिए कुछ अच्छे विचार क्या हैं?
Ans 1. “शिक्षा अदृश्य धन है, जिसे कोई भी चुरा नहीं सकता।” – नेल्सन मैंडेला
2. “ज्ञान वह अद्भुत संपत्ति है जो कभी हार नहीं सकती।” – लोरें इंगल्स वाइल्ड
3. “शिक्षा सबसे अच्छा दोस्त है, जो कभी आपको नहीं छोड़ता।” – अल्बर्ट आइंस्टीन
4. “सपने वह नहीं जो आप सोते समय देखते हैं, बल्कि वह जो आपको सोने नहीं देते।” – आ. पी. जे. अब्दुल कलाम
5. “अच्छी शिक्षा के बिना, मनुष्य अपना असली पूरा पैमाना नहीं दिखा सकता।” – नेल्सन मैंडेला
6. “शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है, क्योंकि यह आपके सोचने और विकसित होने का माध्यम है।” – ओप्राह विंफ्री
7. “खुद को कमजोर समझना सबसे बड़ा पाप है।” – अप्जाब कलाम
8. “ज्ञान का पासवर्ड है – सीखो, समझो, और बदलो।” – अब्दुल कलाम
9. “शिक्षा आपके सपनों को हकीकत में बदल सकती है, और आपके सपनों को हकीकत में बदलने का आपका काम है।” – अल्बर्ट आइंस्टीन
Q.पढ़ाई में ज्यादा मन कैसे लगाएं?
Ans. * लक्ष्य को visualise करे कि आप जीवन में चाहते क्या है ? , इस step से आप अपने कार्य में ज्यादा ध्यान दे पाएंगे और अच्छे से पढ़ाई में focus कर पाएंगे।
*हर दिन का टाइम टेबल पहले से set कर ले ।
* Distraction वाली गैजेट्स और लोगों से अपने आप को दूर रखें ।
*अपना Target सेट करें ताकि आप बनाएं गए टारगेट अनुसार अपना कार्य खत्म कर पाएं ।
*पढ़ाई के लिए एकांत जगह चुने ।
Q.स्मार्ट स्टडी कैसे की जाती है?(Study Tips In Hindi For Students)
Ans.*ऑनलाइन इनफॉरमेशन का इस्तेमाल करें ।
* मेडिटेशन और व्यायाम की मदद ले ।
*To do list फॉलो करें
*7 से 8 घंटे की पर्याप्त मात्रा में नींद ले
*पढ़ाई के दौरान 15 मिनट का ब्रेक ले और उसे 10 से 15 मिनट की ब्रेक में आप अपने मनपसंद कार्य करें ताकि आप पहले से ज्यादा फोकस अपने कार्य में कर पाएं ।
Q.क्या दिन में 12 घंटे पढ़ाई करना संभव है?
Ans .जी हां ,12 घंटे की पढ़ाई करना संभव है यदि इंसान मन लगाकर अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई करें तो वह 12 घंटे की पढ़ाई कर सकता है ।
Q.सबसे प्रेरणादायक संदेश क्या है?
Ans. दोस्तों सच बताऊं तो लोगों को बातें सुना कम और हकीकत देखना ज्यादा पसंद आता है यदि आप सच में कुछ करके दिखाना चाहते हैं तो लोगों को अपने सपनों के बारे में कम बोले ,बड़ा काम करके दिखाएं और तब देखे लोग आपके सामने कैसे सर झुकाते हैं ।
उम्मीद है आपको यह लेख “Motivational Story In Hindi For Student “की जानकारी पसंद आई । कृपया इस लेख को उन लोगों के साथ शेयर करना ना भूल जो जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं ,अपना कीमती समय देने के लिए तय दिल से शुक्रिया🙏😊💕💕💕
4 thoughts on “Jivan Ki Seekh: Motivational Story In Hindi For Student”
Comments are closed.