Mnemonics psychology , technique,types,and Examples in Hindi

Mnemonics psychology , types,and Examples in Hindi

पढ़ते-पढ़ते थक गए हैं लेकिन कोई चीज ढंग से याद ही नहीं हो रही है ?आपकी समस्या का निवारण आपको इस लेख “Mnemonics psychology ,types,and Examples in Hindi ” में मिलने वाला है ।

Mnemonics psychology , technique,types,and Examples in Hindi

एग्जाम है नजदीक और स्ट्रेस का लेवल है high दोस्तों !चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि आप हैं dailygyankasagar के साथ ,ज्यादातर ऐसा होता है कि बच्चे साल भर नहीं पढ़ते हैं और एग्जाम नजदीक आते ही उनकी हालत खराब हो जाती है फिर वे ऑनलाइन अनेक मध्यम तलाशते हैं जिसके जरिए आप अपनी परीक्षा में अच्छे मार्क्स ले आए जैसे कि उनके सवाल होते हैं कम समय में जल्दी कैसे याद किया जाएं या अच्छे मार्क्स पाने का कोई बेहतरीन तरीका बताएं ।

दोस्तों शॉर्टकट से कोई भी कार्य किया हुआ आपको बेहतरीन परिणाम लम्बे समय तक नहीं दे सकता लेकिन जो तकनीक हम इस लेख में आपके साथ शेयर करेंगे यकीनन आपको फायदा पहुंचाएगी ।

इस लेख ” Mnemonics psychology , types,and Examples in Hindi ” में आप निमोनिक्स के बारे में जानने वाले हैं ।निमोनिक्स का इस्तेमाल करके आप परीक्षा में अच्छे मार्क्स ला सकते हैं ।निमोनिक्स का इस्तेमाल आप हर जगह कर सकते हैं वैसे जितना भी कोई समझदार व्यक्ति क्यों ना हो चीजों को भूल ही जाता है ।यदि वह निमोनिक्स का इस्तेमाल करना सीख जाएं तो उसे कुछ भुलेगा नही ।

निमोनिक्स की बहुत तारीफ मैंने अभी की है मुझे यकीन है कि इसका इस्तेमाल करने के बाद आप भी निमोनिक्स के दीवाने हो जाएंगे ।

पहले समझिए कि निमोनिक्स क्या हैं ?

What is Mnemonics in Hindi ?

कुछ क्रिएटिव टेक्निक्स है जैसे की rhymes, phrases, acronyms जिसके जरिए कुछ भी याद रखना आसान हो जाता है ।जानकारी को अधिक समय तक याद रखने के लिए लोग निमोनिक्स का इस्तेमाल करते हैं और निमोनिक्स सच में बहुत फायदा पहुंचती है ।

निमोनिक्स कैसे बनाते है ? (how to make mnemonics )

Mnemonics बनाना कोई मुश्किल कार्य नहीं है इसे बनाने के लिए आपको किसी यादगार चीज के साथ जोड़ना पड़ता है ।निमोनिक्स बनाने के लिए information को आप rhymes ,acronyms ,image , familiar object के साथ जोड़कर निमोनिक्स तैयार कर सकते हैं ।

निमोनिक्स याद करने के कई तरीके हैं, इन निमोनिक्स का इस्तेमाल करके आप कोई भी चीज लंबे समय तक याद रख सकते हैं ।

rhymes ,acronyms ,image से निमोनिक्स तैयार करते समय आपको एक बात का ख्याल रखना है जितना क्रिएटिव और पर्सनल आप कनेक्ट कर पाएंगे उतना अच्छा और बेहतरीन रिजल्ट आप पाएंगे ।

What is Mnemonics in Psychology

साइकोलॉजी में निमोनिक्स वह तकनीक है जो लर्निंग प्रोसेस को आसान बनाती है और कम समय में ज्यादा याद करने की काबिलियत को बढ़ाती है ।   जब व्यक्ति राइम्स या इमेज के जरिए निमोनिक्स क्रिएट करता है तो उसे पढ़ा हुआ recall करना आसान बन जाता है ।

Types of Mnemonics / List of Mnemonics

   *Rhymes Mnemonics:

जानकारी को याद रखने के लिए उसे rhyming words में क्रिएट करें ताकि कोई भी चीज आपको आसानी से याद रहे ।

Example of Rhymes Mnemonics

30 days hath September, April, June, and November. All the rest have 31, Fine! February 28 except when 29.

   *Acronym Mnemonics:

जानकारी को याद रखने के लिए पहले अक्षर का word बनाया जाता है ताकि उसे लंबे समय तक याद रखा जा सके ।

Example of Acronym Mnemonics :

– VIBGYOR ->Violet, IndiGo, Blue , Green, Yellow , Red .

   *Image Mnemonics:

जानकारी को इमेज के साथ जोड़ा जाता है ताकि पढ़ा हुआ लंबे समय तक याद रहे ।

Example of Image Mnemonics -या किताब में इमेज बनाएं या अपने mind में आपको यदि 10 number याद रखना हैं तो 1 को drum Stick के साथ associate करे और 0 को drum के साथ associate करे । फिर देखिए 10 number कैसे याद रहता है ।

*Visual Imagery Mnemonics :

Visual imagery mnemonics का मतलब है कि आप अपने दिमाग में ऐसी pictures या scenes क्रिएट करते हैं जिसके जरिए आप याद किए हुए टॉपिक को लंबे समय तक याद रख पाते हैं ।

Example of Visual Imagery Mnemonics –

इस तकनीक में आपको अपने मन में Scene क्रिएट करना है ताकि इनफॉरमेशन को आप लंबे समय तक याद रख सके । जैसे कि oxygen शब्द को याद रखने के लिए आप एक पेड़ की तस्वीर अपने मन में क्रिएट कर सकते हैं ।

Mnemonics psychology , technique,types,and Examples in Hindi

*एक्रोस्टिक्स निमोनिक्स

यह निमोनिक का इस्तेमालशब्दों और फ्रेस को याद रखने के लिए कहते हैं ।

जैसे कि – Mercury, Venus, Earth, Mars, Jupiter, Saturn, Uranus, and Neptune.

My Very Excellent Mom Just Served Us Noodles.Mnemonic examples 

My Very Educated Mother Just Served Us Noodles: planets के नाम याद रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है Mercury, Venus, Earth, Mars, Jupiter, Saturn, Uranus, Neptune.

VIBGYOR -rainbowके कलर याद रखने में मदद करता है – violet, indigo, blue, green,yellow, orange , red .

HOMES:Lakes के नाम recall करवाता है – Huron, Ontario, Michigan, Erie, Superior.

Read more👇👇👇👇

Mnemonic generator 

यह एक ऑनलाइन टूल है जिसकी सहायता से शब्दों और वाक्यों के पहले अक्षर के मुताबिक निमोनिक्स तैयार कर देगा ।

इसका इस्तेमाल हर वह शख्स कर सकता है जो complex sentences को याद रखना चाहता है ।

Mnemonic generator ने हम सब की लाइफ को बहुत ही आसान बना दिया है इसके जरिए डिफिकल्ट word या sentences को मिनटों में याद रख सकते हैं ।

Mnemonic Generator Website

निमोनिक जेनरेटर वेबसाइट का उपयोग कैसे किया जाता है?

1.सबसे पहले आपको निमोनिक जनरेटर वेबसाइट पर जाना है

2.वहां के इनपुट बॉक्स पर words, phrases, or list of items टाइप करना है ।

words, phrases, or list of items के बीच में commas और spaces छोड़ना बिल्कुल ना भूले ।

3. फिर “Generate Mnemonic”के बटन को क्लिक करें ।फिर दोस्तों वेबसाइट अपना कार्य करेगी और आपको नेमोनिक क्रिएट करके देगी ।

4. output box में जो निमोनिक्स आपको पसंद आता है उसे Copy and paste करे या आउटपुट बॉक्स में जो निमोनिक्स आता है उसमें एडिटिंग करके खुद भी क्रिएट कर सकते हैं ।

5. पसंद आए mnemonic को Copy and paste कर अपनी notes or flashcards

के रखें ताकि स्टडी के दौरान आप उसे इस्तेमाल कर पाएं ।

Advantage of Mnemonics in Hindi

1.जो अपनी मेमोरी स्किल को improve करना चाहते हैं ,Mnemonics उनके लिए वरदान है ।

2.Ready-made mnemonics का उपयोग करके अपना समय और एफर्ट्स बचा सकते हैं ।

3.creativity and imagination को बढ़ाने में निमोनिक्स एक बड़ा किरदार निभा रहा है ।

4.सबसे महत्वपूर्ण फायदा यहां है कि निमोनिक्स के जरिए हम words , sentences, formulas को लंबे समय तक याद रख सकते हैं

FAQ related to “Mnemonics psychology ,types,and Examples in Hindi “

Q.निमोनिक्स कैसे काम करते हैं?

Ans.निमोनिक्स के जरिए किसी भी चीज को याद रखना बेहद आसान है ।गीत , कविताएं, रूपरेखा ,चित्र के जरिए निमोनिक्स का इस्तेमाल करते हुए आसानी से याद रख सकते हैं ।

Q .निमोनिक्स के मुख्य प्रकार क्या हैं?

Ans.निमोनिक्स के मुख्य प्रकार मॉडल, संगीत , वर्तनी निमोनिक्स ,एक्रोनिम्स और एक्रोस्टिक्स के प्रकार हैं ।

Q .क्या निमोनिक्स याददाश्त में सुधार करते हैं?

Ans.जी हां ,निमोनिक्स याददाश्त में सुधार लाने में मदद करता है ।कई बार ऐसा होता है कि हमें इतिहास या राजधानियां के नाम या फिर जनरल नॉलेज से संबंधित कई चीज याद रखनी पड़ती है ।उस समय निमोनिक्स बहुत बड़ा किरदार निभाता है ,निमोनिक्स के जरिए बड़े से बड़ा इतिहास याद रखना आसान हो जाता है ।

Q . Mnemonics छात्रों को पढ़ाई में कैसे मदद करता है?

Ans.अगर आप एक विद्यार्थी हैं तो Vocabulary , Equations , formulas का निमोनिक्स बनाना आपको आना ही चाहिए ।हर एक शब्द के सामने उसका निमोनिक्स तैयार करें ताकि आपको निमोनिक्स के जरिए उस शब्द को याद करने में कोई परेशानी ना हो , किसी चीज को याद रखने में आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी ।

words के सामने राइम्स या कोई इमेज लगाएं ताकि आपको उस शब्द को देखते ही उसका मतलब समझ आ जाएं ।

Q .मेमोरी किंग कौन है ?

Ans . कृष्ण चहल मेमोरी किंग हैं ।

Q .कृष्ण चहल कौन है ?

Ans कृष्ण चहल को मेमोरी किंग के नाम से भी जाना जाता है । इन्होंने निमोनिक्स की ताकत को पहचानते हुए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में में शामिल कर दिया है ।कृष्ण चहल ने मेमोरी ट्रिक का इस्तेमाल किया और 43,000 डिजिट याद रखें ।

Q.How to Pronounce Mnemonic ?

Ans. nee·maw· nik

उम्मीद है आपको यह लेख ” Mnemonics psychology ,types,and Examples in Hindi ” की जानकारी महत्वपूर्ण लगी होगी । कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि हर कोई आगे बढ़े और अपना नाम रोशन करे ।

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram