Leakproof period panty

Leak-Proof Period Panty: Ab Hoga Tension-Free Mahavari

हम सब अपनी सुविधानुसार चीजों को लेना पसंद करते हैं आज के दौर पर बहुत कम महिलाएं ऐसी हैं जो सेनेटरी पैड का इस्तेमाल कर रहे हैं क्योंकि सुविधाजनक period panty उपलब्ध है । इस लेख में “Leak-Proof Period Panty ” के बारे जानने को मिलेगा ।

Leakproof period panty

Period panty review -Leak-Proof Period Panty

चाहे स्कूल में जाने वाली लड़की हो या कोई महिला period panty का इस्तेमाल उनके लिए सुविधाजनक रहेगा ।

वैसे तो हर महिला जानती है कि leakproof period panty सुविधाजनक रहता है क्योंकि पहले के समय में औरतें कपड़े और सेनेटरी पैड का इस्तेमाल करती थी लेकिन जबसे period panty मिलने लगा उनकी यह समस्या  खत्म हुई ।

सेनेटरी पैड के नुकसान (Disadvantage of sanitary pads)

1.सबसे बड़ी तो यह है कि जो नुकसान सेनेटरी पैड हमारे पर्यावरण को देता है वह और कोई नहीं देता क्योंकि जो सेनेटरी पैड की ऊपर की लेयर होती है वहां प्लास्टिक से बनी होती है जो आसानी से मिट्टी में नहीं मिलती ।

जिसके कारण से सेनेटरी पैड लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं और पर्यावरण को दूषित करते हैं ।

2 .सेनेटरी पैड इस्तेमाल करने में दूसरा नुकसान यह है कि हमेशा औरत को डर लगा रहता है कि उसके कपड़े कहीं गंदे ना हो जाएं ।

आज के यहां लेख “Leak-Proof Period Panty” पढ़ने के बाद आपकी तमाम चिंताओं का अंत होने वाला है क्योंकि आज आप समझेंगे Period Panty क्या होता है और इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है ?

Best Period PantyD’chica Period Panties

वैसे तो सेनेटरी पैड के विकल्प में आपको बहुत सारी चीजें मार्केट में उपलब्ध मिल जाएंगी जैसे कि टैम्पोन, मेन्स्ट्रुअल कप्स आदि ।

सबसे ज्यादा औरतें period panty को इस्तेमाल करके अच्छा महसूस कर रही हैं ।

Best period panty

What is period panty?(पीरियड पैंटीज क्या है? ) -Leak-Proof Period Panty

माइक्रोफाइबर पॉलीएस्टर क्लॉथ का इस्तेमाल किया जाता है पीरियड पैंटीज को बनाने के लिए ,यही एक कारण है जिससे औरतें पीरियड पैंटीज का इस्तेमाल आसानी से कर सकती है । पीरियड पैंटीज को बनाने के लिए अलग मटेरियल का इस्तेमाल होता है इसी वजह से यहां आम पैंटीज से अलग होती है ।

पीरियड पैंटीज मैनेस्ट्रुअल ब्लड को ऑब्सर्ब करता है और ड्राईनेस भी maintain रखता है

वैसे तो मार्केट में कई ऐसे ही ब्रांड्स और कंपनियों जिससे आप Leak-Proof Period Panty खरीद सकते हैं ।

Also read 👇👇

Advantages of Period Panty /Period Panty vs Sanitary pads 

1 .पीरियड पैंटीज को आप नॉर्मल पैंटीज की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं ।इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा गाइडलाइन फॉलो करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।टैम्पोन ,सेनेटरी पैड और मेन्स्ट्रुअल कप्स इस्तेमाल करने समय आपको कई गाइडलाइन फॉलो करनी पड़ती है लेकिन पीरियड पैंटीज को इस्तेमाल करने वक्त ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।

Leak-Proof Period Panty

2. ट्रैवलिंग के समय आप आसानी से पीरियड पैंटीज को ले जा सकते हैं जबकि टैम्पोन और सेनेटरी पैड्स के लिए अलग से एक्स्ट्रा पाउच रखना पड़ता है।

3.पीरियड पैंटी का इस्तेमाल करने से कपड़ों में दाग नहीं लगेगा जबकि सेनेटरी पैड और टैम्पोन का इस्तेमाल करने से औरत को हमेशा टेंशन बनी रहती है कि कहीं कपड़े में दाग न लग जाएं ।

4. पीरियड पैंटी बदबू की समस्या से आपको दूर रखेगा जबकि सेनेटरी पैड और टैम्पोन का इस्तेमाल करने से menstrual blood की बदबू की समस्या बनी रहती है ।

5.पीरियड पैंटीज का सिर्फ एक बार खर्चा होता है , आप इसे 2 से ढाई साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं ।सेनेटरी पैड और टैम्पोन के हर महीने के खर्चे के मुकाबले यह खर्चा वाजिब है ।

उम्मीद है आपको यह लेख  “Leak-Proof Period Panty ” की जानकारी पंसद आई होगी । कृपया उन लोगों के साथ share करे जो period panty खरीदने का सोच रहे है। अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया 💕💕🙏

FAQ about Leak-Proof Period Panty

पीरियड पैंटी का उपयोग कैसे करें?

पीरियड पैंटी का उपयोग करना बेहद आसान है क्योंकि यह आम पैंटी की तरह ही लगती है । यदि bleeding ज्यादा हो रहा हो पीरियड पैंटी के साथ पैड भी मिलता है उसका उपयोग कर सकते हैं ।

क्या पीरियड पर टाइट पैंट पहनना बुरा है?

पीरियड्स के दौरान आप गीले कपड़े पहने तो अच्छा है ।

पीरियड पैंटी क्या अच्छे होते हैं?

पीरियड पैंटी अच्छे होते हैं क्योंकि इससे आम पेंटी की तरह ही पहना जा सकता है और ये menstrual blood की बदबू को अपने अंदर ही absorb कर लेता है । इसे 2 से ढाई साल तक आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है जबकि टैम्पोन/पैड का हर महीने का खर्चा होता है ।विषाक्त पदार्थों के रसायनों से मुक्त हैं “पीरियड पैंटी “इसी वजह से महिलाओं और पर्यावरण के लिए बेहतर मानी जाती है

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

One thought on “Leak-Proof Period Panty: Ab Hoga Tension-Free Mahavari

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram