KAUN HAI ESHAN HILAL ? PEHLE MAJAK BANATE THE AB LOG INSE DANCE SIKHNA CHAHTE HAI
आज आप जानेंगे KAUN HAI ESHAN HILAL ? PEHLE MAJAK BANATE THE AB LOG INSE DANCE SIKHNA CHAHTE HAI ये एक पुरुष बेली डांसर हैं ।जिसने अपनी जिंदगी में अनेक दुख देखे फिर भी अपनी मंजिल से वह दूर नहीं रहे ।
इस शख्स ने लोगों को समझाने का प्रयास किया है कि हर काम कोई भी कर सकता है चाहे वह कार्य Belly dance ही क्यों ना हो ।
अधिकतर लोग कहते हैं कि Belly dance करना लड़कियों का कार्य है जबकि ऐसी बात नहीं है ।हर इंसान को हर काम करने की आजादी है पर फिर भी एक ऐसा माइंडसेट है कि Belly dance सिर्फ औरतो के लिए बना है इससे कोई पुरुष नहीं कर सकता ।
अपने हुनर के बारे में उसने लोगों को समझाया है कि लड़के भी Belly dance कर सकते हैं ।
हालांकि अपने लक्ष्य को पाना आसान नहीं था ।उन्हें कई बार अपने परिवार ,समाज से अपशब्द सुनने को मिले ।
Eshan Hilal का बचपन (KAUN HAI ESHAN HILAL ? PEHLE MAJAK BANATE THE AB LOG INSE DANCE SIKHNA CHAHTE HAI )
ईशान हिलाल की कहानी सुनकर आपको रोना आ जाएगा । एक छोटे से बच्चे ने जब संघर्ष किया तो हासिल कर लिया जो वो पाना चाहता था । हममें से कई लोग ऐसे हैं जो लोगों की सुनते हैं और अपना रास्ता बदल देते हैं ।
लोगो की सुनो पर इतना मत सुनो कि अपनी जिंदगी खराब हो जाए । हम सब जानते हैं कि जीवन में जो हम कार्य करते हैं उसका नतीजा हमें अपने वर्तमान में मिलता है।
ईशान हिलाल बचपन से ही dance का शौक रखते थे । जिस समय बच्चों को यह नहीं समझ आता है कि उन्हें करना क्या है ?उस उम्र में ईशान हिलाल समझ गए थे कि वह अपने जीवन में क्या बना जाते हैं ?
Eshan Hilal की कामयाबी
आज ईशान हिलाल डांस प्लस 3 ,हाय फीवर जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं ।
अपने अन्दर के हुनर को पहचानने के बाद ईशान ने लोगों की कड़वी बातों को अनसुना किया ।
ईशान हिलाल आज एक पुरुष बेली डांसर है ।इन्होंने अपने लक्ष्य को इतना महत्व दिया कि घर वालों से पीटने के बाद भी अपने इरादे नहीं बदले ।
Belly dance के अलावा ये एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है ।कहते हैं कि सपने तो हर कोई देखता है पर सिर्फ देखने से मंजिल तक नहीं पहुंचा जाता ।अगर आप उन लोगों में से हैं जो अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं तो इन लोगों से सीखे और समझे कि अपने आप को खुद मोटिवेट आप कैसे कर सकते हैं ?
ईशान को पहले ही समझ आ गया था कि उसकी दिलचस्पी किस कार्य में है । उसने सबके सामने डांस करना शुरू कर दिया । लोगों ने उसकी प्रशंसा करना तो दूर की बात है नचनिया ,छक्का ,हिजड़ा बुलाना शुरू कर दिया ।
Eshan Hilal का संघर्ष
कई बार ऐसी बातें सुनकर उन्हे बहुत तकलीफ होती थी ।यहां तक कि उन्होंने 1 दिन मन बना लिया था कि अब मैं जीवित नहीं रहूंगा ।
दोस्तों अपने लक्ष्य तक पहुंचना कभी भी आसान नहीं होता और एक बात आप अपने दिमाग में रख लीजिए जिस रास्ते में तकलीफ ना हो उस मंजिल को पाने में मजा क्या है ?
जब अपने परिवार , रिश्तेदारों , समाज से तंग आकर ईशान हिलाल अपने आप को मरने ही वाला थे । तब उन्हे एक बात याद आई कि हमें अपने ईश्वर से डरना चाहिए ।जब हम कोई भी गलत कार्य करते हैं तो उस ईश्वर का डर हमें होना चाहिए ।
ईशान अपने आप से सवाल किया क्या नाचना कोई गलत बात है ?
उत्तर मिला नहीं तो वहां लोगों की सोच सुनकर अपना इरादा क्यों बदले ?
Eshan Hilal social media links
- https://youtube.com/channel/UC_kK7a9IyS-L1CYjtfYT2xQ
- https://instagram.com/stories/hilaleshan/2920829177730679861?utm_source=ig_story_item_share&igshid=MDJmNzVkMjY=
- https://twitter.com/eshan_hilal?t=Hs2OZ-372rYyUHpkNrP5Pg&s=09
- https://www.facebook.com/eshan.hilal.9
Eshan Hilal की hobby
ईशान को belly dance के अलावा कत्थक ,पेंटिंग और फैशन डिजाइनर का काम भी आता है ।
ईशान का कहना है जिस दिन मैं डांस ना करो उस दिन में अच्छे से रह नहीं सकता ।मैं दुखी होता हूं तो अपनी फीलिंग को डांस के जरिए लोगों के सामने रखता हूं ।मैं खुश होता हूं तो डांस करता हूं डांस ही मेरी जिंदगी है और डांस ही मेरे ईश्वर ।
Eshan Hilal की प्रेरणा
जब eshaan नौवीं कक्षा में पढ़ते थे तो कई बार है टीवी में माधुरी दीक्षित के डांस दिखा करते थे ।
मन में इच्छा जागी कि मुझे भी डांस सीखना चाहिए उस समय उनके पास पैसे नहीं होते थे तो जो Fees स्टेशन मास्टर को देने थी वह ट्यूशन मास्टर को ना देख कर डांस मास्टर को दे आते थे ।
ट्यूशन क्लासेस बंक मारकर अपनी डांस क्लासेज रोजाना attend करते थे ।
Eshan hilal का सफर
जीवन में ऐसा दौर आता है जब लगता है कि आप हम अकेले रह गए ।Eshaan hilal के साथ ऐसा ही हुआ ।जब भी eshaan कोई पार्टी में या कोई फंक्शन में dance करते थे तो उनकी बहुत पिटाई की जाती थी ।
परिवार, समाज ,दोस्तों ने साथ ना दिया ।कई बार तो वहां अपने आप से सवाल करते थे कि ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया है मैंने जिसकी वजह से मुझे कोई पसंद नहीं करता और लोग कहते हैं कि तू abnormal है । छक्का ,हिजड़ा यह सुन सुनकर वहां थक चुके थे । वे अक्सर छुप-छुप कर रोते थे ।
डांस करना तो कोई अपराध नहीं है मैं अपने लक्ष्य को किसी भी कारण नहीं छोडूंगा ।
जब भी ईशान डांस की बात करते थे तो उनके पापा उनकी पिटाई कर देते थे ऐसा एक आध बार नहीं हुआ । उन्हें मालूम था कि पापा मुझे आगे भी मारते रहेंगे इसी कारण से उन्होंने अपना घर तक छोड़ दिया था ।
6 महीनो तक अपने घर से दूर रहे ।जो कार्य मिलता था वह करते थे और अपना लक्ष्य पाने का प्रयास करते रहते थे ।फिर एक दिन उन्होंने एक मैगज़ीन में पड़ा कि इस लड़के की माँ तबियत खराब है ऐसा पढ़ने से वे घर को लौट गए ।
फिर क्या एक और नाम जुड़ गया जो कि था भगोड़ा ।
कई बार ईशान ने अपने पापा को समझाने का प्रयास किया लेकिन उनके पापा का एक ही जवाब था कि हमारे खानदान में आज तक कोई नचनिया नहीं बना है और तू नचनिया बनने की बात कर रहा है ?
Eshan hilal माधुरी और बैजंतीमाला के डांस स्टेप को देखते और उन सबको करने का प्रयास करता है । यहां कार्य सबसे छुपा कर करता थे ।
कई बार eshan ने प्रयास किया अपने पापा को समझाने का कि मुझे इस कार्य में रुचि है और इसी में मैं अपने करियर को बनना चाहता हूं पर हर बार की तरह जवाब मिलता ही मैं तुझे नचनिया नहीं बनने दूंगा ।
Eshan hilal का हौसला बुलंद रहा
Eshan छुपते छुपाते डांस क्लास लेता जिससे हर दिन वे कुछ नया सीख रहा थे ।
कत्थक सिखा फिर मुझे Belly dance में रुचि आ गई । Belly dance सीखने के लिए वे रोज क्लासेस लेता थे । बिना किसी को बताए बंजारा स्कूल आफ डांस में eshan ने एडमिशन लिया ।
वहां डांस सीखने के बाद eshan hilal चीन के एक डांस कंपटीशन में हिस्सा लिया हांलांकि eshan कुछ ज्यादा नहीं सीखे थे फिर भी second आ गया ।
Eshan Hilal की जीत
इस खबर को नेशनल ही नहीं इंटरनेशनल मीडिया के लोगों ने भी छापी । यहां बात जब Eshaan के पापा को पता चली तो उन्होंने Eshaan की मां से कहा कि यह लड़का मेरी नाक कटा कर ही मानेगा ।
समाज में जब नजरिया बदलेगा तो हर एक को जीने का सहारा मिलेगा जैसे कि आप देखिए ईशान इतना फेमस हो गया कि उसकी चर्चा नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया के लोग करने लग गए तो उन्हे आगे बढ़ने से नहीं रुकना चाहिए लेकिन समाज परिवार हमेशा उसे एक ही बात करते थे कि हमारे धर्म में लड़के कभी डांस नहीं करते हैं ।
हम एंटरटेनमेंट करते नहीं है होते हैं इसलिए मर्द बन …ये क्या तू लड़कियों जैसा डांस करता है ।
ईशान कहते थे की मर्द सिर्फ वही होता है क्या जो गालियां देता है और औरतो पर हाथ उठाता है ।मैं सिर्फ अपने करियर को बनाना चाहता हूं इसलिए मैं किसी और का सुझाव क्यों सुनो ?
इस्लाम में यह कार्य हराम है इसलिए तुझे डांस नहीं करना चाहिए ।मैंने कहा कि मैं किसी का खून नहीं कर रहा हूं ..ना ही किसी पर अत्याचार कर रहा हूं तो यह कार्य हराम कैसे हो सकता है ?
Eshan Hilal की मर्दानगी पर सवाल उठाए
कई बार मर्दानगी पर सवाल उठाए जहां तक eshaan की मां ने मौलवी से धागा भी बनवा लिया पर eshaan को मालूम है कि वे कोई गलत कार्य नहीं कर रहा थे इसलिए वे कभी भी डगमगाया नहीं ।
इतने ऊंचे स्तर तक पहुंचने के बाद जब उन्हे परिवार और दोस्तो से गलत बातें सुनने को मिलती थी तो मैं अंदर से टूट जाता था ।
रेमो डिसूजा, शक्ति मोहन के साथ डांस करना शुरू कर दिया तो जो लोग पहले मेरा मजाक बनाते थे आज उन्हीं के बच्चे eshaan के साथ Selfie लेना चाहते हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं ।
आज उन सब के बच्चे eshaan जैसा बनना चाहते हैं । धीरे-धीरे ही सही लेकिन लोगों की सोच में परिवर्तन आया है ।आज जो लोग नाचते हैं उन्हें नाचने गाने वाला नहीं कहकर लोग उन्हें कलाकार कहते हैं ।
डांस प्लस 3’, ‘हाई फीवर’ का जब eshaan हिस्सा बने तो उनका नाम प्रसिद्ध हो गया ।
social media ने Eshan Hilal को नई जीदंगी दी
eshaan का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें कई बार सकारात्मक बातें सुनने को मिलती थी कुछ लोग कहते हैं कि उन्हीं के कारण उन्हें समझ आया कि जीवन में करना क्या है और बिना डरे अपने लक्ष्य को हासिल कैसे करना है ?
conclusion –
दोस्तों इस लेख से ( KAUN HAI ESHAN HILAL ? PEHLE MAJAK BANATE THE AB LOG INSE DANCE SIKHNA CHAHTE HAI )आपको समझ आ गया होगा कि दुनिया का काम है आप को रोकना लेकिन खुद पर विश्वास रखें और अपने हुनर के बल से लोगों का नजरिया बदल दे । उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा यदि आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला तो इसे लाइक ,शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें ।
Best 6 Motivational stories in hindi
15 psychological laws से अपनी खुद की value बढ़ाएं । 15 Tips to increase value of yourself
short-motivational-story-hindi
One thought on “KAUN HAI ESHAN HILAL ? PEHLE MAJAK BANATE THE AB LOG INSE DANCE SIKHNA CHAHTE HAI”
Comments are closed.