नमस्कार दोस्तो 🙏😊 , आज आप इस लेख में [kangaal se ameer bane /” YOUR BEST YEAR EVER SUMMARY IN HINDI” ] पढ़ने जा रहे है
Contents
इस किताब के लेखक Michael Hyatt थॉमस नेशनल पब्लिशर के चेयरमैन थे और लीडरशिप डेवलपमेंट फॉर्म के फाउंडर रह चुके हैं । इन्होंने बहुत सारी किताबें लिखी है और अपने अनुभव के अनुसार इन्होंने यह बुक लिखी है जो हर एक को पढ़ने ही चाहिए ।
सबसे प्रसिद्ध किताब “Your Best Year Ever ” यहां है ।अपने ज्ञान को लेखक ने इस बुक में संक्षिप्त करके हम सब को समझाने का प्रयास किया है ।
कई कंपनियों में काम करने के बाद इनकी काबिलियत और भी बढ़ती गई ।सब को इकट्ठा करके उन्होंने इस किताब में जो जरूरी चीजें थी उसको लिख दिया है ।
हम सब हर साल नए resolutions
बनाते हैं और कई बार फेल भी होते हैं ।उदाहरण Richard Branson का एक व्यक्ति था जिसने अपना बिजनेस खोला । Elon Musk के जैसे जीनियस नहीं था उसने अपने स्कूल समय में बहुत ही संघर्ष किया क्योंकि उसे Dyslexia यह बीमारी थी लेकिन फिर भी 15 साल की उम्र में उसने अपना व्यवसाय खोल दिया ।वहां पौधे उगता था और उसे sell कहता था ।
फिर इन्होंने मैगजीन सेल और इनका टारगेट था youth culture
इस मैगजीन का नाम दिया’The Student’कई कंपनियां अपनी Add पब्लिश कराने के लिए इनके संपर्क में आने लग गए इससे इनका व्यवसाय भी बड़ा और नाम भी
Dyslexia होने के बावजूद इन्होंने कई काम किए और उसमें कामयाबी भी हासिल की
इनकी कामयाबी के पीछे यह कारण नहीं था कि वह महान और स्मार्ट बिजनेसमैन है ।इनकी कामयाबी के पीछे यह कारण था कि इन्हीं मालूम था कि कार्य की कैसे शुरुआत की जाती है ?
आज इस लेख [kangaal se ameer bANE /” YOUR BEST YEAR EVER SUMMARY IN HINDI” ]के जरिए आप जानेंगे कि ऐसे क्या टिप्स एंड ट्रिक्स है जिसके जरिए आप कामयाबी को हासिल कर सकते हैं । 50 % लोग ऐसे होंगे जो मेरी बातों को बहुत अच्छे से समझ पाएंगे ।
Also read 👇👇The Gift oF Imperfection book Summary in Hindi
जो भी आप हासिल करना चाहते हो उसे हासिल कर लेंगे ।
लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण जो 50 % लोग मेरी बात समझ जाएंगे उनमें से केवल एक 1% ही ऐसे लोग होंगे जो कामयाब बन पाएंगे क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो बातों को समझते जरूर है लेकिन उन्हें action लेना नहीं आता ।
Richard की तरह अगर आप भी उन 1% में आना चाहते हो तो बताई गई बातों को सिर्फ समझे ही नही उन्हें अपने लक्ष्य को पाने के लिए इस्तेमाल भी करें ।
यदि आप भी अपने साल को Best year बताना चाहते हैं तो आज इस लेख में.. मैं आपको पांच बातें बताऊंगी जिन्हें आप करेंगे तो definitely रिजल्ट पाएं ।
How You Can Change Your Life & Year in 2023[” YOUR BEST YEAR EVER SUMMARY IN HINDI” ]
अपने साल की शुरुआत में आपको अपने आपसे वादा करना होगा कि जो इस लेख में बताया जा रही है उसे आप implement करेंगे ।
5 steps to achieve your goals
- Analyze your life –
यदि आप किसी व्यक्ति को Mobile में बोलते हैं कि मुझे इस स्थान पर जाना है तो क्या आप मुझे रास्ता बता सकते हैं ?सामने वाला Person आपसे एक सवाल जरूर करेगा कि अभी आप कहां हो ?
यदि आप उसे कहे कि मैं नहीं जानता हूं कि मैं कहां खड़ा हूं ,तो क्या सामने वाला आपको रास्ता बता सकता है ?
बिल्कुल नहीं !
इसी प्रकार से यदि आपको यह नहीं मालूम है कि आप कहां खड़े हैं तो आप आगे कैसे बढ़ सकते हैं ?
अपनी current state को अच्छे से analyze कीजिए इसके लिए आप इन्हे 4 क्षेत्र में बांट दें ।
*Health
*Wealth
*Relationship
* Happiness
अब शांति से बैठकर इन चारों क्षेत्रो में अपने आपसे 10 number में आप कितने number देना चाहते हैं ?अपने हर क्षेत्र में इमानदारी से जवाब दें ।
मान लेते हैं कि आपकी हेल्थ 10 में से 4 अंक प्राप्त करती है तो सोचिए इसमें आपकी क्या गलती है क्या आप घर का भोजन नहीं खाते हैं ?
क्या आप एक्सरसाइज नहीं करते हैं ?
ऐसे ही आप अपने रिलेशनशिप को नंबर दे और सोचे कि कहां गलती हो रही है ?
अपने हरे क्षेत्र में अपने आप को नंबर दे और खुद से सवाल करें कि अभी आप कहां हैं ? ताकि आपको समझ आ जाए किस दिशा में आगे बढ़ना आपके लिए सही होगा ।
ऐसा करने से ही आप अपना सही लक्ष्य बना सकते हैं जो आपको आपकी वर्तमान स्थिति से आगे लेकर जाएगी ।
Your Best Year Ever Book Summary & (Review) in Hindi
- Create a vision board –
यह Point बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि आपको यह समझ आ गया है कि आपका लक्ष्य क्या है ,अब आपको एक Plan set करना होगा ।
अब विजुलाइज कीजिए कि आप अपने फ्यूचर में खुद को किस position में देखना चाहते हैं ?
- किस तरह का इंसान आप बनना चाहते हैं ?
- कैसे दिख रहे होगे ?
- कैसे रह रही होगी ?
- कैसे बात कर रहे होंगे ?
- कैसे अपना समय गुजार रहे होगे ?
- किस तरह की जिंदगी आप बता रहे होंगे ?
इन सब सवालों के जवाब इमानदारी से दे ।आप चाहे तो एक board की सहायता ले सकते हैं उसमें जो आपका सपना है जैसे कि एक खूबसूरत घर ,गाड़ी उन सब की तस्वीरें उस board में लगा सकते हो ।
जिन वस्तुओं को आप अपने जीवन में लाना चाहते हो उसके बारे में विस्तार में लिखें और ताकि आप दिमाग समझ सके कि आपकी क्या इच्छा है ?
जब इंसान के पास clear vision होता है तो वह अपने रास्ते की ओर चल पड़ता है वरना वहां इधर-उधर घूमता रहता है और उसे समझ में नहीं आता कि जिंदगी में करना क्या है ?
इतना करने के बाद अब आते हैं हम तीसरे महत्वपूर्ण पॉइंट पर
- Daily Routine –
ज्यादातर लोग एक ही तरह का कार्य रोज करते हैं और उसी में फंसे रह जाते हैं ।
जब आप एक ही कार्य रोज-रोज करते हैं तो उससे निकलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है ।
रोजाना कार्य के साइकिल को खत्म करने के लिए आपको एक नया रूटीन फॉलो करना पड़ेगा ।
Also read 👇👇
Bheed mein apni alag pehchan kaise banaye /Do Epic Shit book Summary in Hindi
कई बार देखा गया है कि नए रूटीन बनाने से आपकी जिंदगी में काफी बड़ा परिवर्तन आता है ।
हाल ही में मैंने एक किताब पढ़ी थी जिसमें कुछ लोग अपने जीवन से खुश नहीं थे तो उन्होंने नए रिचुअल्स बनाए और उसे फॉलो करने लगे ।
वे लोग दर्पण के सामने जाते थे और अपनी ही छवि देखकर सच बोलना शुरू कर देते थे ।
वे कहते थे कि कितना मोटा हो गया हूं मैं ..यह सच कहने के बाद वह अपनी दाढ़ी और सर के बाल शेव करने लगते थे ।
ऐसा वे हर रोज कहते थे ऐसा करने से वह सच से रूबरू होते थे ।
क्योंकि सच ही आप को सही दिशा की ओर ले कर जाएगा ।
आप भी कोई नई आदत जोड़ सकते हो जिससे आप अपने जीवन में आगे बढ़ पाए । आदत जिम जाने की हो सकती है , एक पेज reading करने की हो सकती है । लेखक कहते है आप अपने आपको पूरी तरह नहीं बदल सकते जो आप थे
“The secret of change is to focus all your energy,
not on fighting the old one but on building the new one’.
अपनी नई जिंदगी शुरू करने से पहले एक बात आप समझ ले कि जो आप की पुरानी आदत है उसे आप 100 % नहीं बदल सकते क्योंकि इसको बने हुए भी कई साल हो गए हैं ।
नई आदत बनाने का मतलब यह नहीं होता है कि आप अपनी पुरानी आदत है भूल जाएंगे ।
आपने साइकिल चलाना सिखा होगा लेकिन कुछ समय के लिए आपने साइकिल नहीं चलाएं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप साइकिल चलना भूल गए हैं ।
बुरी आदतें आपका पीछा नहीं छोड़ने वाली है आप अपने जीवन में कई बार ऐसे triggers पाएंगे जो आपको बुरी आदतों की ओर लेकर जाएगा ।उस समय आपको मजबूत बनकर रहना है ।
उस समय आपको Socrate की बातों को याद रखना है ।
‘The secret of change is to focus all your energy,
not on fighting the old but building the new one’.
आपको अपना ध्यान अपनी नई आदतों में लगाना है ।अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि यह कैसे हो सकता है ?इसके लिए आपको लास्ट पॉइंट से अपने प्रश्न का जवाब मिल जाएगा ।
- SMARTER goal बनाए –
एक व्यक्ति जिसका नाम Shogun का tea-bowl टूट गया था जो उसने चाइना से खरीदा था इसलिए उसे रिपेयर करने के लिए उसने चाइना भेजा । जब tea-bowl चाइना से बनकर आया तो उस व्यक्ति को बहुत गुस्सा आया क्योंकि जिस जगह से वह टूटा था उस जगह चाइना वालों ने staples लगा दिया जिसके कारण उस चीज की खूबसूरती बिल्कुल बेकार हो गई थी । Shogun को इस बात से बेहद गुस्सा आया है लेकिन उसने सोचा इस परिस्थिति में कि क्या किया जा सकता है ? उसने workers को आदेश दिया कि इस चीज को जितना खूबसूरत बना सकते हो बनाओ ।जब यह चुनौती उसने अपने worker को दी तो वहां से एक नया आईडिया का जन्म हुआ जिसका नाम है Kintsugi
एक कारीगर ने glue ली जिसमें गोल्डन पाउडर था जिसके कारण tea bowl पहले से भी ज्यादा खूबसूरत लगने लग गया ।
Also read 👇👇
How to achieve success in life /असफलता का कारण क्या है ?
यदि आप भी अपने आने वाला साल बेहतरीन बनाना चाहते हैं तो वर्तमान स्थिति में जहां के क्षेत्र में कम अंक मिले है उसमें काम करने की आवश्यकता है ।
आप अपने जीवन में हर क्षेत्र में कामयाब हो सकते हैं यदि आप traditional goals ना बनाकर SMARTER goals बनाए
‘S’ – Specific.
‘M’ – Measurable.
‘A’ – Actionable.
‘R’ – Risky.
‘T’ -Timekeyed.
‘E’ – Exciting.
‘R’ – Relevant.
Research में पता चला है कि 80 % लोग अपने नए साल के resolution में fail इसलिए हो जाते हैं क्योंकि उनका लक्ष्य Specific नहीं होता है ।
उदाहरण के लिए यदि कोई व्यक्ति कहता है कि मैं अपना वजन कम करूंगा या मैं बहुत सारे पैसे कमा लूंगा …
सिर्फ हवा में तीर मारने से कुछ नहीं होता है
दूसरों की छोड़िए आपका खुद का दिमाग भी इन सब बातों के ऊपर विश्वास नहीं करता है ।
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके दिमाग को खुद नहीं मालूम है कि आप को पहला कदम क्या लेना चाहिए ?
इसलिए specific goal बनाए बजाय यह कहने के कि मैं अपना वजन कम कर दूंगा आप यहां कहे कि मैं अपना वजन इतना कम करूंगा । एक अच्छे physique पाने के लिए मैं इतना वजन कम करूंगा
मान ले कि आप अभी 90 kg के हैं तो आप एक लक्ष्य बना सकते हैं कि इस साल के अंत तक आप 75kg के हो जाएंगे ।
इसके लिए आपको 1-1.5kg हर month कम करना होगा ।
specific goal होगा तो उसे प्राप्त करना आपके लिए आसान हो जाएगा ।
M- Measurable
आपको पता है कि आपका दिमाग उन चीजों पर ज्यादा भरोसा करता है जिसे नापा जा सकता है ।
आपने हमेशा देखा ही होगा कि ज्यादातर लोग conventional career path को अपनाते हैं बजाए entrepreneur के ..
ऐसा क्यों है आपको पता है ,क्योंकि यह ट्रेडिशनल रास्ता जो है इन्हें नापा जा सकता है जैसे कि 12 के बाद आप एंट्रेंस एग्जाम दे सकते हैं
फिर आपको 5 साल का यह कोर्स करना होगा । उसके बाद आपको जॉब मिल जाएगी । इसमें सब कुछ नापा जा सकता है पर entrepreneurship में नहीं ।
entrepreneurship में आपको 2, 3 साल या 5 भी लग सकते हैं ।हो सकता है कि आप 1 साल में ही entrepreneur बन जाओ लेकिन इसे measure नही कर सकते इसलिए हर कोई इस की तरफ नहीं जाता है ।
ऐसा ही कुछ हमारे साथ भी होता है जब इंसान को यह नहीं मालूम है कि लक्ष्य उसका कब तक समाप्त हो जाएगा तो वह अच्छे से कार्य करता ही नहीं है इसलिए जितना हो सके अपने लक्ष्य को measurable बनाओ
उदाहरण से समझिए ऐसा कहते हैं कि इस साल से मैं किताबें पढ़ना शुरू करूंगा तो यह कहने की बजाय आप यह कहे कि मैं इस साल 12 किताबें पढ़ लूंगा और हर रोज मैं 10 pages पढ़ लूंगा । जब आप ऐसे लक्ष्य बनाकर Plan करते हो तो 10 गुना उम्मीद बढ़ जाती है कि आप उसे प्राप्त कर लेंगे ।
‘A’ – Actionable.
कई बार लोग ऐसे लक्ष्य बना लेते हैं जो Actionable नहीं होते ।
मैं अपना रिश्ता मजबूत बना लूंगा या सुनने में तो बहुत अच्छा लग रहा है लेकिन इसमें आप क्या करेंगे ? क्या specific कार्य करेंगे यह बात नहीं समझ आती है ?
ऐसा सिर्फ बोलने से आप अपना लक्ष्य कभी प्राप्त नहीं कर सकते हैं बजाएं यह बोलने की आप बोल सकते हैं कि 8 घंटे काम करने के बाद जब मैं घर जाऊंगा तो एक घंटा अपने जीवन साथी के साथ बिताऊंगा यह करने से आपका रिश्ता मजबूत भी बनेगा ।
R – Risky
जब आप अपना लक्ष्य बनाते हो तो कई बार लोग बहुत आसान लक्ष्य बना लेते हैं जिन्हें पाने में उन्हें भी कोई खास दिलचस्पी नहीं होती ।यदि इसके विपरीत आप लक्ष्य Risky बनाओ ।जब आप अपनी क्षमता से ज्यादा Risky लक्ष्य बनाते हो तो उसे हासिल करने का एक अलग ही मजा होता है ।
एक रिसर्च के अनुसार पता लगा है कि जिन लोगों ने अपनी क्षमता से ज्यादा कार्य करने का फैसला किया उनकी परफॉर्मेंस 2 . 5 गुना ज्यादा थी उन लोगों से जिन लोगों ने easy टास्क बनाया ।
सुनने में अजीब लगता है , है ना
मान लेते हैं कि आपने एक लक्ष्य बनाया एक किताब को 1 month में खत्म करने का ,आप रोज उसके दो पन्ने पढ़ रहे हो । यह कार्य आप आसानी से समाप्त कर पा रहे हो तो यह आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था इसलिए आप इससे जल्दी ही bore हो जाओगे ।
जब आप अपने आप को चुनौती देते हो तो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी कोशिश करते हो । एक किताब की जगह यदि आप दो किताब 1 महीने के अंदर खत्म करने का चुनौती accept करो तो आपको करने में मजा भी आएगा और आप इस तरह से अपने आप को डिवेलप भी करोगे ।
T-Timekeyed
कुछ लोग गलती करते है कि वे लक्ष्य तो बना लेंगे लेकिन समय ही निर्धारित नहीं करते हैं । कई बार आप बीमार पड़ जाओगे या आप कहोगे कि मैं यह कार्य कल करूंगा ,परसों करूंगा इसके कारण आपका काम कभी समाप्त ही नहीं होगा ।
जब आप specific time बना लेते हैं तो उस समय आप कार्य करना शुरू कर देते हैं ।
E – Exciting
आपको ऐसा कार्य चुनना है जिसे करने में आपको उत्सुकता हो यदि आप ऐसा कोई कार्य चुन लेंगे जिससे आपको उत्सुकता नहीं होती है तो सौ %गारंटी है कि आप वह कार्य अच्छे से नहीं करेंगे और ना ही आपको कामयाबी मिलेगी
यदि आप ऐसे exciting लक्ष्य अपने लिए चुनते हैं जिसमें आप why जोड़ दें तो आप अपने लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त कर लेगे ।
R- Relevant
अधिकतर लोग एक गलती करते हैं वह हर कार्य खुद से करने का प्रयास करते हैं ।वह अपना कार्य भी करते हैं और अन्य कार्यों में भी अपना समय व्यतीत करते हैं । लेखक का कहना है कि आप घर का काम ,अपने स्वास्थ्य की चिंता , अन्य लोगों की देखभाल आप सब कार्य एक साथ नहीं कर सकते ।
जो कार्य आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है उसे श्रेष्ठता दीजिए ।हमारे अंदर बहुत अंहकार हैं हम सोचते हैं कि हम सब कार्य कर सकते हैं ।80/20 principle के अनुसार 20 % कार्य ऐसे हैं जिसमें हमें 80 % फायदा मिल सकता है तो क्यों ना पहले वह 20 % कार्य किए जाएं ।
निष्कर्ष :kangaal se ameer bane / YOUR BEST YEAR EVER SUMMARY IN HINDI
इस लेख की महत्वपूर्ण बातें मैं संक्षिप्त में आपको बताने वाली हूं ।
पहले अपनी स्थिति को समझे कि आप कहां हैं ? फिर एक board में लिखें कि आप आने समय में कहां पहुंचना चाहते हैं ? Daily routine सेट करें ,एक बात याद रखना है पुरानी आदतें जल्दी से खत्म नहीं हो सकती इसलिए SMARTER goals बनाएं ।
उम्मीद है आपको यह लेख ( kangaal se ameer bane / YOUR BEST YEAR EVER SUMMARY IN HINDI )पसंद आया होगा , आपको एक परसेंट भी कुछ सीखने को मिला तो comment ,share , like जरूर करें । अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद🙏😊
3 thoughts on “[kangaal se ameer bane/” YOUR BEST YEAR EVER SUMMARY IN HINDI” ]”
Comments are closed.