संघर्षों के बाद मिली सफलता का रंग ही कुछ और होता है ।उस सफलता के बारे में हर कोई जानने के लिए बेकरार होता है आज आप जानेंगे IPS Manoj Kumar Sharma Motivational Story in Hindi
आर्थिक तंगी मे पले मनोज कुमार शर्मा का बचपन कुछ शान से नही बीता । उनका दिलचस्प पढ़ाई लिखाई में कम होने के कारण वह 12th में फेल हो गए ।
ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जो असफल ना हुआ हो लेकिन असफलता पाने के बावजूद भी जो हारे “ना “वही आगे बढ़ता है ।
असफलता से घबराएं बिना उन्होंने जी तोड़ मेहनत की ,121वीं रैंक लाकर परिजनों और अपने माता-पिता का घर से नाम रोशन किया ।
एक समय ऐसा था जब मनोज शर्मा को अपना गुजारा टेंपो चलाकर , लिब्रेरी में काम करके या लोगों के कुत्तों की देखरेख करके बिता करता था ।
upsc की तैयारी के दौरान खर्च चलाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था लेकिन एक जगह पढ़ाई में मन लगाना और दूसरी तरफ खर्च को उठाना कोई आसान कार्य नहीं था ।
असंभव को संभव बनाना कुछ हद तक इंसान के हाथ में भी होता है क्योंकि बहाने हर कोई बना सकता है लेकिन संघर्ष करके नाम बनाना आसान कार्य नहीं होता ।
“बारहवी फेल” Book IPS Manoj Kumar Sharma
Contents
- 1 IPS Manoj Kumar Sharma biography in Hindi
- 2 IPS मनोज कुमार शर्मा की प्रारम्भिक शिक्षा
- 2.1 Must read 👇👇
- 2.2 श्रध्दा बनी गर्लफ्रेंड
- 2.3 IPS मनोज कुमार शर्मा की कहानी
- 2.4 Q.मनोज कुमार शर्मा की वाइफ किस पद पर है ?
- 2.5 Q. ‘ट्वेल्थ फेल ‘ किताब के लेखक कौन है?
- 2.6 Q.मनोज कुमार शर्मा की किताब का नाम क्या है ?
- 2.7 Q.मनोज कुमार शर्मा का जन्म कहाँ हुआ ?
- 2.8 Q .मनोज कुमार शर्मा कौन है ? (who is manoj kumar sharma? )
- 3 Author
मनोज शर्मा की हाल ही में ”बारहवी फेल” फेल किताब प्रस्तुत की है जिसमें उनकी असफलता होने के बावजूद भी कैसे कार्य किया और हिम्मत नहीं हारी यहां बातें किताब में बताई गई है ।
IPS Manoj Kumar Sharma का जन्म
IPS Manoj Kumar Sharma का जन्म मुरेना जिले के बिलग्राम गांव में 1977 को मध्य प्रदेश राज्य में हुआ ।बचपन में हर कोई मस्ती मजाक कर अपना समय पार करता है लेकिन मनोज कुमार शर्मा का जीवन परिश्रम और मेहनत करके बीता है ।इनके पिताजी कृषि विभाग में कार्य करते थे और माता जी ग्रहणी थी ।
पिताजी का ज्यादा समय बाहर कार्य करने में बीत जाता था ।मनोज कुमार शर्मा का समय ज्यादातर उनकी माता जी के साथ बिता है ।माताजी का साथ और उनके संस्कार ने ही मनोज कुमार शर्मा का भविष्य सवार दिया है ।
IPS Manoj Kumar Sharma biography in Hindi
नाम – मनोज कुमार शर्मा |
पिता का नाम – श्री रामवीर शर्मा |
माता का नाम – अज्ञात |
पत्नी का नाम -श्रद्धा शर्मा |
जन्म स्थान -बिलग्राम गांव, मुरैना जिला, मध्य प्रदेश |
जन्म – 1977 ईस्वी |
नागरिकता -भारतीय |
प्रसिद्धि – IPS अधिकारी |
उम्र – 46 साल (2023) |
स्कूल -ज्ञात नही |
कॉलेज – महारानी लक्ष्मीबाई गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ग्वालियर, मध्य प्रदेश |
शैक्षणिक योग्यता – स्नातक |
भोजन – शाकाहारी |
आईएस रैंक – 121 |
धर्म – हिंदू |
गृह नगर -बिलग्राम गांव, मुरैना जिला, मध्य प्रदेश |
राशि -सिंह राशि |
वर्तमान पोस्टिंग – मुंबई में पश्चिम क्षेत्र के अतिरिक्त आयुक्त |
Physical appearance of IPS Manoj Kumar Sharma
फिगर – 32-30-34 |
वज़न – 69 किलोग्राम |
ऊंचाई – 5′ 8” (168 Cm) |
आँखों का रंग – काला |
बालों का रंग – काला |
IPS मनोज कुमार शर्मा की प्रारम्भिक शिक्षा
प्रारंभिक शिक्षा में मनोज कुमार शर्मा ने जैसे तैसे अपनी पढ़ाई नौवीं और दसवीं कक्षा की बात करें तो इम्तिहान में नकल की
और 11वीं कक्षा में मुश्किल से पास हुए लेकिन 12वीं में तो सीधा फेल हो गए ।
उस समय शिक्षक खुद चीटिंग करवा देते थे , यह तक की आंसर शीट में खुद ही आंसर लिख देते थे इसलिए बच्चे आसानी से पास हो जाते थे लेकिन 12वीं कक्षा में SDM के दौरे के कारण मनोज कुमार शर्मा फेल हो गए ।
मनोज कुमार शर्मा के जीवन में टर्निंग पॉइंट तब आया जब SDM से प्रभावित होकर वह पढ़ाई के प्रति serious हो गया ।
12 वीं पास करने के बाद ग्वालियर चल गया , वह मनोज शर्मा ने BA करते हुए यूपीएसी की पढ़ाई जारी रखी । UPSC के इम्तिहान को crack करना आसान नही था पहले 3 प्रयास बेकार गए लेकिन मनोज शर्मा ने चौथे प्रयास में कामयाबी हासिल की ।
121वी रैंक हासिल कर अपना नाम आईपीएस ऑफिसर के list मे शामिल किया ।
Must read 👇👇
JEEVAN KE ADHBHUT RAHASYA (HINDI)
Ikigai+ The Psychology of Money+ Atomic Habits
श्रध्दा बनी गर्लफ्रेंड
UPSC की तैयारी के दौरान श्रद्धा से मुलाकात हुई ,मनोज को श्रद्धा पहले मुलाकात में ही बेहद पसंद आ गई थी ।किसी मित्र द्वारा श्रद्धा सेमनोज की मुलाकात हुई थी औरमनोज केहृदय में श्रद्धा ऐसे बस गई कि मनोज ने प्रपोज किया और कह दिया कि “तुम हाँ कह दो तो में दुनिया को पलट दूंगा”
श्रद्धा ने मनोज का प्रपोजल एक्सेप्ट कर लिया ।पेशे से श्रद्धा IRS है ,upsc की तैयारी में श्रद्धा ने मनोज का साथ दियाऔर बाद में उन दोनों ने शादी भी कर ली ।
IPS मनोज कुमार शर्मा की कहानी
मनोज कुमार शर्मा की कहानी लोगों को इतनी पसंद आ रही है किवे उनसे प्रेरणा ले रहे हैंआपको जानकर हैरानी होगी कि 12वीं फेल की एक फिल्म रिलीज होने वाली है जिसके निर्माता निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा है ।
इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य है कि जो इंसान इतनी तकलीफों के बावजूद भी अपना नाम बना सकता है तो हर कोई व्यक्ति जो जीवन में आगे बढ़ना चाहता है वह भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है ।
अक्सर लोग छोटी-छोटी दिक्कतों के सामने अपनी घुटने टेक देते हैं यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं तो समस्याओं से घबरा ना क्योंकि कहते हैं दोस्तों !जिसे पेड़ ने बढ़ाना है वह तो चट्टानों को चीर कर भी आगे बढ़ जाएगा।
उम्मीद है आपको इस लेख “IPS Manoj Kumar Sharma Motivational Story in Hindi “से कुछ सीखने को मिला होगा ।
Also read 👇👇
कौन है एल्विश यादव : Elvish Yadav Biography in Hindi
Kartikey Kaustabh Biography: जीवनी, सफलता और प्रेरणादायक कहानी
Q.मनोज कुमार शर्मा की वाइफ किस पद पर है ?
Ans.महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव श्रद्धा जोशी है ।
Q. ‘ट्वेल्थ फेल ‘ किताब के लेखक कौन है?
Ans.’ट्वेल्थ फेल ‘ किताब के लेखक अनुराग पाठक है ।
Q.मनोज कुमार शर्मा की किताब का नाम क्या है ?
Ans.Twelfth Fail (ट्वेल्थ फेल )
Q.मनोज कुमार शर्मा का जन्म कहाँ हुआ ?
Ans.मनोज कुमार शर्मा का जन्म मुरेना जिले के बिलग्राम गांव में 1977 को मध्य प्रदेश राज्य में हुआ ।
Q .मनोज कुमार शर्मा कौन है ? (who is manoj kumar sharma? )
Ans.मनोज कुमार शर्मा IPS ऑफिसर है ।