Ikigai book summary in Hindi (The Japanese secret)
Contents
नमस्ते दोस्तों आज मैं आप सबको एक राज बताने वाली हूं जिसके जरिए आप 100 साल से ज्यादा जियेंगे और वह भी स्वस्थ और खुशहाल रहकर।
क्या आप 100 साल से अधिक स्वस्थ रहकर अपना जीवन जीना चाहते हैं ?अगर इसका उत्तर हां है तो या बुक जिसका नाम है Ikigai (The Japanese secret) इसे पढ़ने के बाद आप जान जाएंगे कि जीवन को किस तरह से जीना चाहिए और हमारे जीवन का मकसद क्या है ?
इस लेख में (Ikigai book summary in Hindi (The Japanese secret) में समझने का प्रयास किया गया जिसे जानने के बाद आप जीवन में खुश भी रहेंगी और आपकी उम्र भी बढ़ जाएगी क्योंकि इस बुक में बताया गया है Japanese secret
Japanese ikigai book के rules फॉलो करके 100 साल से ज्यादा लंबे जीवन बिता रहे हैं और वे खुश भी रहते हैं।
जापान का Okinawa नाम का आइलैंड जिसमें बहुत लोग 100 साल से अधिक पाए गए हैं और WHO के अनुसार उनकी ikigai फॉलो करने के कारण वह इतने लंबे समय तक जीवित रहते हैं ।
Ikigai Japanese शब्द है जिसका मतलब होता है जिंदा रहने की वजह। अगर आपको दुनिया में आने का reason समझ आ जाए और यह बात समझ जाओ कि किस कार्य से आपको आनंद मिलता है तो आप अपने जीवन में हर जगह खुशी ही पाएंगे।
Ikigai को समझना थोड़ा मुश्किल है कुछ लोगों की तमाम उम्र बीत जाती है फिर भी समझ में नहीं आता कि ikigai को कैसे ढूंढे ?
लेखक ने इस बुक जिसका नाम है Ikigai book(The Japanese secret) इसमें बताया है कि आप अपने जीवन जीने की वजह को कैसे ढूंढ सकते हैं ?
what is the meaning of life? जीवन का मतलब क्या है ?
यह सवाल हम सबके मन में आता है कि हमारे जीवन का अर्थ क्या है ?अगर हम यह जान जाए कि हमारे जीवन जीने का मतलब क्या है तो हम हर सुबह एक उम्मीद के साथ जागेंगे कि यह कार्य करने से मैं जीवन भर खुश रहूंगा ।
Ikigai ढूंढने के लिए Ikigai concept को समझना जरूरी है ।
सफल बनाने के लिए अपने आपसे कुछ सवाल करें
👉what you love पहला सवाल पूछिए अपने आप से–
अब आप सोच रहे होंगे यह तो बहुत ही आसान सवाल इसका जवाब तो मैं 2 मिनट में दे सकता हूं
यह वो कार्य होते हैं जिसके करने से ना ही आपको बोरियत महसूस होता है ना ही आप कभी थकते हो।
यह कार्य कोई भी हो सकता है gardening ,reading ,walking, dancing कोई भी ऐसा कार्य जिसमें आपको interest हो ।
👉दूसरा सवाल what you are good at
इसमें आपको पूछना है कि आप किस कार्य में माहिर हो ।कौन से काम में आपको महारत हासिल है जिसे आप आसानी से कर सकते हो । अगर एक्सपर्ट नहीं तो अगर आप उसमें थोड़ा भी अच्छे हो तो मेहनत करके अपने skill को आप बढ़ा सकते हो।
👉तीसरा सवाल will you get paid
अब आपको यहां पूछना है कि क्या आपको उस skill के लिए पैसे मिल सकते हैं? “हां” तो वहां आपके लिए अच्छा होगा ।अगर आप का उत्तर है ” नही ” तो हर कार्य के लिए आपको पैसे नहीं दिए जाएंगे।इसलिए वह कार्य करने में अपना समय ना गवाएं।
जैसे कि अपने घर की सफाई करना कुछ लोगों को करना पसंद है पर इस कार्य के लिए आपको कोई पैसा नहीं देगा । इसलिए वह काम ज्यादा करे जिसे आप earn कर पाए।
चौथा सवाल
👉What the world needs
आपको यह सवाल के जरिए अपने आप से पूछना है कि आज की डेट में लोगों को किस कार्य की जरूरत है और ऐसा कौन सा कार्य आप कर सकते हैं । जिससे लोगों की जरूरतों के अनुसार आप अपनी सर्विस प्रोवाइड कर सके और अपनी एक जगह लोगों की जिंदगी में बना पाए।
इस लेख में Ikigai book summary in Hindi (The Japanese secret) आसान भाषा में समझाया गया है ।
चलिए और आसान भाषा में आप को समझाने का कोशिश करती हूं ।पहले circle और दूसरे circle में जो कार्य आपको पंसद वो लिखे । वे कार्य कोई भी हो सकता है जैसे कि Dancing ,cooking, sports, teaching etc
दूसरे circle और तीसरे circle से आप अपना प्रोफेशन समझ सकते हो क्योंकि जिस काम में आप अच्छे भी हो और लोग पैसा देने के लिए भी तैयार हैं तो उन दोनों कार्यो को मिलाकर आप अपना प्रोफेशन choose कर सकते हैं।
तीसरे और चौथे से आप जान सकते हो कि आपका vocation क्या है यानी जिस काम के लिए लोग आपको पैसे दे सकते हैं और दुनियां को उस चीज की जरूरत भी है तो वहां कार्य वोकेशन यानी पेशा बन सकता है ।
पहले और चौथे सर्कल से आप जान सकते हो कि आपका क्या mission है क्योंकि जो कार्य आपको पसंद भी है और लोगों को उस कार्य की जरूरत भी है तो वहां कार्य मिशन बन जाता है।
अब आप सोचिए अगर ऐसा कोई कार्य जो आपको पसंद है और अन्य व्यक्ति कहते हैं कि आप इस क्षेत्र में अच्छे भी हो और दुनिया इस काम के लिए पैसा देने के लिए तैयार है और इस कार्य की दुनिया को जरूरत भी है तो समझ लीजिए कि वह कार्य आप को महान बना सकता है ।
Japanese ने ikigai को समझा और इन 4 सवाल पूछ कर अपने जीवन में खुशहाली ले आए। हर कोई अपने जीवन में खुश रहना चाहता है पर उन्हे यहां नहीं समझ आता है कि क्या कार्य करें जिससे उनका भविष्य भी secure रहे और वहां खुश भी रहे ।आपको ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ यहां चार सवाल अपने आपसे पूछना है और इमानदारी से जवाब देना है।
आसान भाषा में समझाने के लिए Ikigai( The japanese secret) मैं आपको एक उदाहरण देती हूं। जैसे कि आप सब जानते हैं मैं एक ब्लॉगर हूं ।मुझे नया सीखना और उसे अपने तरीके से पेश करना पसंद है इसलिए मैं इस क्षेत्र में अपने रूचि के अनुसार प्रवेश किया ।
फिर मैंने जाना कि अधिक लोग हैं जो ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो मैंने यहां बात समझी कि मेरे कार्य से लोगों की जरूरत पूरी हो सकती है और मेरे अनुसार मैं इस क्षेत्र में अच्छा कर सकती हूँ और लोग मेरे कार्य को पसंद भी करेंगे और इसके बदले मुझे पैसे भी मिल सकते है। मैंने देखा कि यह चारों सवालों का जवाब अच्छे से दे पा रही हूँ।
इसलिए ब्लॉगिंग मेरी ikigai हुई। ऐसे कई लोग हैं जो अपने Ikigai को पहचानने के बाद अपने जीवन में संतुष्ट और खुश हैं।
आपको एक और व्यक्ति का उदाहरण दे रही हूं जिन्होंने Ikigai( The japanese secret) को समझा। उनका नाम MS Dhoni है ।
आप सबको मालूम ही होगा MS Dhoni बचपन से ही cricket में दिलचस्पी लेते थे। कम उम्र में ही उन्होंने अपने दिलचस्प काम करना शुरू कर दिया । पहले वहां बैटिंग और विकेट कीपिंग करते थे और अपने प्रेक्टिस के दौरान इतना बेहतर अपने आपको बना लिया कि वहां first circle aur second circle ki combination में आ गए।
दूसरे और तीसरे circle के कॉन्बिनेशन के अनुसार वहां क्रिकेट में अच्छे थे और इस कार्य के लिए उन्हें पैसे भी मिल सकते थे तो उनको समझ आ गया कि उनका Profession बन सकता है।
तीसरे और चौथे चक्र के अनुसार लोगों को जरूरत थी एक अच्छे कप्तान की जो कि MS Dhoni बन सकते थे और साथ ही साथ वहां विकेटकीपर भी थे इन दोनों ही कार्य में वे अच्छे थे इस कारण से उन्हे अपना vocation समझ आ गया ।
चौथे और पहले चक्र में उन्होंने जाना कि जिस काम से वह प्यार करते हैं उस काम की दुनिया को जरूरत भी है तो वह अपने mission को पहचान गए।
जितने भी लोग जो आज एक महान व्यक्ति के नाम से प्रसिद्ध हैं । उन सब लोगों ने अपने एक ikigai को find किया है । जिसके कारण वह अपने जीवन में खुश भी हैं और अच्छा खासी कमाई भी कर रहे हैं।
सफल व्यक्ति कैसे बने ?
अगर फिर भी आपको दिक्कत आ रही है तो एक और तरीका है जिससे आप आसानी से ikigai ढूंढ सकते है ।आप एक पेपर में एक बड़ा square बनाओ और उसे चार हिस्सों में बांट दो ।
पहले box में लिखो वह सब काम जो आपको पसंद है ।
दूसरे box में लिखो वह सब काम जो आपको पसंद है पर आपको अच्छे से करना आता है।
तीसरे box में आपको वह काम लिखने हैं जो आपको करना आता है पर पसंद नहीं है लेकिन मजबूरी में वह सब काम करने पड़ते हैं। मान लीजिए कि आपको घर के काम करने पसंद नहीं है पर करना पड़ता है ।
चौथे Box में आपको वो कार्य लिखने हैं जो आपको पसंद भी नहीं है और ना ही आपको करना आता है पर मजबूरी में आपको वहां काम करने पड़ते हैं।
अब अपने चारों box को देखिए और सोचिए कि कहां आपका समय ज्यादा बिता है । पूछिए क्या आप वह कार्यो में ध्यान दे रहे हैं जो आपको पसंद है और जिसमें आप अच्छे भी हो अगर आपका उत्तर ” हाँ ” है तब ठीक है ।
अपने सवालों से खुद ही उत्तर निकालिए और जानिए कैसे अपने आप को श्रेष्ठ बना सकते हो ।अगर आप वह काम करेंगे जो आपको पसंद है और जिसमें आप एक्सपर्ट भी हो तो आप समझ जाइए कि वह कार्य को श्रेष्ठ बना सकता है ।
4 सवाल खुद से पूछिए जिससे आप जान पाएंगे कि आपकी ikigai क्या है?
ज्यादातर लोग उन कामों में उलझे रहते हैं जो उन्हें पसंद नहीं है ना ही वह उस काम को enjoy कर रहे हैं तो अच्छा होगा कि आप वह काम करें जो आपको पसंद भी है और जिसमें आप बेहतर भी हो।
आप वर्तमान में जो भी कार्य कर रहे हैं उसको आप लगातार करते रहे पर अगर जीवन में खुश होना चाहते हो तो अपनी illigai जानो ।अगर पहले के दो box पर ध्यान दे ऐसे कार्य जो आपको पसंद है और जिसके कारण आप भविष्य में पैसा भी कमा सकते हो तो उस पर आज से कार्य करना शुरू कर दें क्योंकि वह सब कार्य आपको खुश भी रखेगा और कमाई का जरिया भी बन जाएगा ।
ऐसा करने से आप जीवन को जी भी सकते हो और खुशहाल भी रह सकते हो।
conclusion
आशा करती हूँ कि Ikigai book summary in Hindi (The Japanese secret) कांसेप्ट को अच्छे से समझा पाए होंगे।अगर आपको यह लेख पसंद आए तो लाइक, शेयर और सब्सक्राइब करना ना भूलना ..धन्यवाद🙏😊
Also read 👇
The millionaire fastlane book Summary
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thanks for appreciating my work.You can read my other articles.