इस लेख ” How to highlight Hair at home without foil ” में हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे कैसे आप अपने बालों को हाईलाइट कर सकते हैं ।
पहले समय हुआ करता था कि लोगों को काले बाल ही पसंद आते थे लेकिन बदलते समय के साथ हम बालों के भी रंग बदलने लग गए हैं ।
वैसे तो मार्केट में बेहद प्रोडक्ट अवेलेबल है जिसे आप लगाकर कुछ ही मिनट में अपने बालों का रंग बदल सकते हैं लेकिन कैसा हो अगर मैं आपको कुछ ऐसे उपाय बताओ जिससे सहायता से आप खुद ही घर में हाईलाइट अपने बालों को कर पाएंगे ?
प्रोफेशनल्स या सेलून के चक्कर काट करके थक गए हैं तो आज यह लेख ..अंत तक पढ़े , आपको समझ आ जाएगा कि घर में ही अपने बालों को हाईलाइट कैसे करते हैं ?
पार्लर में जाना कई बार महंगा पड़ जाता है क्योंकि एक बार हाईलाइट करने के बाद आपको यह नसीहत दी जाती है कि आपको हाइलाइट किए हुए बालों के लिए आपको यह शैंपू या महंगे ट्रीटमेंट साथ में करने होंगे ,यह सब अक्सर मिडिल क्लास वालों की जेबें खाली कर देता है ।
दोस्तों अगर आप हमारे साथ हैं तो किस बात का गम है आज मैं आपको ऐसे ही जरूरी बातें बताऊंगी जिसके जरिए आप घर में ही अपने बालों को हाईलाइट करेंगे ।
How to highlight Hair at home without foil (घर पर पॉलिथीन से बालों को highlight करे )
Contents
अपने बालों को हाईलाइट करना चाहते हैं वह भी foil के बिना तो कोई बात नहीं आज आपको इस समस्या का सॉल्यूशन मिल जाएगा ।इस तरीके से आप घर बैठे ही अपने बालों को हाईलाइट कर पाएंगे , इसके लिए हमें पॉलिथीन का इस्तेमाल करना होगा ।
जी हां !आपने सही समझा मैं वही पॉलिथीन की बात कर रही हूं जो हम सबके घर में अवेलेबल होती है ।
पार्लर या सैलून में जाकर अपने पैसे खर्च करने की बजाय आप यह तरीका सें अपने बालों को हाईलाइट कर सकते हैं ।
दोस्तों आप अपने पसंद की हाइलाइटिंग कीट मार्केट से ले और अपना पसंदीदा कलर choose करने के बाद आप यह प्रक्रिया को अपना सकते हैं ।
हाइलाइटिंग कीट के अंदर आपको डिस्पोजल बॉक्स दिया होता है इसमें आपको क्रीम और डेवलपर अच्छे से मिला लेना है । हाइलाइटिंग किट के अंदर आपको दो कंडीशनर के पैकेट मिलेंगे इसे आप अपने बालों के कंडीशनिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं ।
सभी हाइलाइटिंग किट के अंदर use करने का तरीका लिखा गया होता है उसे पढ़ना बिल्कुल ना भूले ।चलिए दोस्तों मैं आपको बताती हूं कि आप बिना foil के अपने बालों को हाईलाइट कैसे कर सकते हैं ?
सबसे पहले आप अपने बालों की उलझन को सुलझा दें फिर अपने हाथों में gloves पहने
Note एक बात का ध्यान रखें दोस्तों !हाईलाइट करने से पहले आपको एक बात सुनिश्चित कर लेनी है कि आपके बालों में कोई तेल नहीं होना चाहिए अन्यथा आपके बालों में रंग नहीं चढ़ेगा ।
पॉलिथीन को कैप की तरह अपने सर में बांधने से पहले उसे पॉलिथीन में छोटे-छोटे होल बना ले ताकि बालों को strands निकालना आसान हो जाए ,आपको क्रोशिया की सहायता से अपने बालों को बाहर निकलना है , पतली पतली स्ट्रिप्स आप निकले ताकि final look इसका जबरदस्त आएं ।
एक कांच की कटोरी में डेवलपर और क्रीम दोनों को अच्छे से मिलाएं फिर एक एक स्ट्रिप्स को पड़कर उसमें यह क्रीम अप्लाई करें ।
हाइलाइट क्रीम को अपने बालों में कम से कम 15 मिनट के लिए रखना है फिर इन बालो को सादे पानी से धो लें और जो कंडीशनर हाईलाइट कीट के साथ मिलता है उसे ही अपने बालों में लगाएं और अपने बालों को वॉश कर ले ।
दोस्तों घर में ही अपने बालों को हाईलाइट करने का सबसे बेहतरीन तरीका है इसमें कम पैसे में आप अपने बालों को हाईलाइट भी कर पाएंगे और खूबसूरत लुक भी क्रिएट कर पाएंगे ।
बालों को हाईलाइट करने का क्या मतलब है ?
बालों को हाईलाइट करने का मतलब यह है कि आप अपने पसंद का हेयर कलर अपने बालों में करना चाह रहे हैं । जो नेचुरल कलर आपके बालों का है उसे कुछ शेड हल्का कर सकते हैं या डार्क इसी को हाइलाइटिंग कहते हैं
Read more 👇 👇
सफेद बालों की समस्या का समाधान(Solution For White Hair Problem)
पिंपल हटाने का बेस्ट तरीका (Best way to remove pimple )
💕💕हाईलाइट करने से पहले क्या निर्णय लेना चाहिए ?
बालों को हाईलाइट करने से पहले आपको एक बात अच्छे से समझ लेनी है कि आप अपने बालों में कलर किस तरह का चाहते हैं ?हेयर कलर का चुनाव ध्यान से करें ताकि आप जो कलर करना चाहते हैं वही कलर आपके बालों में हो इसके लिए आप हाइलाइटिंग के बारे में पढ़ सकते हैं या यूट्यूब वीडियो की सहायता ले ताकि आपको समझ आ जाएगी आपके चेहरे में कौन सा हेयर कलर अच्छा लगेगा ।
💞💞 How to Highlight Hair at Home without cap
बालों को हाइलाइट करने के लिए foil की कोई आवश्यकता नहीं है ।अब मैं आपको ऐसे तरीके बताती हूं जिसके जरिए आप बिना foil के अपने बालों को हाइलाइट्स कर पाएंगे ।
बालों को हाईलाइट करने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी पहले यह जान ले
- हाइलाइटिंग किट
- चौड़ा दंता वाला कंघी
- प्लास्टिक क्लिप्स
- दस्ताने
- ब्रश
हाइलाइटिंग किट के मुताबिक क्वांटिटी को मिक्स करें ।निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है इसलिए हाइलाइटिंग किट में जो भी निर्देश दिए गए हैं उन्हें जरूर फॉलो करें ।
हाइलाइटिंग क्रीम इस्तेमाल करने से पहले अपने बालों को सुलझा कर उसकी गांठे खोल दें ।
हाईलाइटइंग करने से पहले अपने हाथों में दस्ताने पहने फिर बालों को कई सेक्शन में बांट लें ।
एक सेक्शन को निकाले और बाकी के बालों को क्लिप लगाकर सेट कर ले ।
जिस सेक्शन को अपने निकला है उसे चौड़े दांतों वाली कंघी की सहायता से हल्के और पतले Strands निकले ।
यह पतले स्टैंड्स ही हाइलाइट किए जाएंगे ,ब्रश में हाईलाइट क्रीम निकले और जो Strands अपने निकले हैं , उसमें हाईलाइट क्रीम लगाएं ।
समय का ध्यान रखते हुए आपको सभी strands में हाईलाइट क्रीम लगा देनी है ।
जैसे कि मैं पहले आपको बताया है की पतली पतली स्टैंड्स आपको निकालना है ऐसा आपको हर एक Section से निकलना है फिर हाइलाइटिंग क्रीम लगानी है आपको यह प्रक्रिया पूरे बालों के साथ करनी है ।
हर हाइलाइटिंग कीट में लगाने की विधि और क्रीम को रखने की विधि बताई जाती है । विधि अनुसार ही पूरा प्रोसेस करें और बताए गए समय अनुसार ही अपने बालों को रखें फिर कंडीशनर की सहायता से धो ले ।
💞अपने बालों को हाईलाइट करने से पहले क्या करना चाहिए?
1.हाइलाइट्स करने से पहले आप अपने बालों को स्वस्थ बनाएं । आप अपने बालों की अच्छे से care कर सकते हैं जैसे की मसाज करना ,स्वस्थ खाना खाना और प्रदूषण से बचकर रखना ।
2 .हाईलाइट करने से कुछ महिने पहले ही अपने बालों की देखरेख खुद से करें ताकि आपके बाल हाईलाइट करते समय स्वस्थ्य रहें और उसके केमिकल्स को झेल पाएं ।
3 .महंगे से महंगे हाइलाइट्स कीट इस्तेमाल करने से भी बालों को नुकसान ही पहुंचता हैं इसलिए जितना कम आप अपने बालों को हाइलाइट्स करेंगे उतना अच्छा रहेगा ।
4 .बेहतरीन हेयर स्पा और हेयर मास्क का इस्तेमाल बिल्कुल करे ताकि आपके बालों में जान रहे ।
5.हेयर कलर्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपके बाल रुखे और बेजान होते हैं इसलिए विटामिन और मिनरल से भरपूर पदार्थ का सेवन करें ।
Note :
जिस दिन आपके बालों में हाइलाइट्स करवाना हो उस दिन शैंपू बिल्कुल ना करें । हाइलाइट्स करवाने से एक दिन पहले ही आप अपने बालों को धो ले ताकि कलर आसानी से लग जाएं और बालों में अपना असर छोड़े ।
💕💕बालों को हाईलाइट करने के घरेलू तरीके (Home Remedies for Hair Highlighting in Hindi )
- बालों को अगर आप गाढ़ा भूरा रंग देना चाहती हैं तो हिना में कॉफी पाउडर मिलना बिल्कुल ना भूले ।
- एक बेहतरीन कंडीशनर का कार्य करता है चुकंदर का रस ,अगर आप हिना के साथ चुकंदर का रस मिलेंगे तो एक बढ़िया बरगंडी कलर आपको मिलेगा ।
- रेडिश ब्राउन रंग लाने के लिए हिना में दही , नींबू और चाय पत्ती का पानी मिलाकर लगे ऐसा करने से आपके बालों का रंग रेडिश ब्राउन आ जाएगा ।
Note :(बालों में हिना 2 घंटे तक लगे रहने दे , बाल सूखने बाद उसमें तेल लगाई और अगले दिन शैंपू करें )
- अगर आप बालों को रेडिश शेड देना चाहते हैं तो गाजर का रस सबसे बेहतर माना जाता है ।जितने बालों को आप रेडिश शेड देना चाहते हैं उतने बालों में गाजर का रस डालकर कम से कम एक घंटा ऐसे ही रहने दे फिर नॉर्मल पानी से वॉश कर ले ।ऐसा दो-तीन बार करने से आपके बाल में रेडिश शेड आ जाएगा ।
हाईलाइट्स करने के बाद बालों की देखरेख कैसे करें ?
हाइलाइट्स करने के बाद आपको care कुछ ज्यादा करनी पड़ती है इसलिए आपको ऐसे प्रोडक्ट्स अपने लिए चुनने होंगे जो कलर फ्रेंडली हो ।
हाइलाइट्स करने के बाद बालों को सप्ताह में एक बार धोएं,ज्यादा जल्दी बालों को धोने से बालों का कलर जल्दी निकल जाएगा ।
बालों को हमेशा नॉर्मल पानी से धोना चाहिए ,ऐसा करने से बालों का कलर लंबे समय तक बना रहता है ।
स्ट्रेटनिंग और कलर के बीच में कम से कम डेढ़ महीने का अंतर होना चाहिए ।
उम्मीद है यह लेख “How to highlight Hair at home without foil ” किजानकारी आपको पसंद आई होगी ।इस लेख को उन लोगों के साथ जरूर शेयर करें जो अपने बालों में हाइलाइटिंग करना चाहते हैं ।