इस लेख में “How to find Your life Purpose in 5 minutes in Hindi ” में आपको interesting बातें समझने को मिलेगी ।
बहुत से लोग आज की डेट में इस बात को लेकर परेशान है कि उन्हें जीवन में आखिर चाहिए क्या?
लक्ष्य न मालूम होने के कारण जीवन में असंतुष्टि बनी रहती है।
जीवन का लक्ष्य मालूम होने से इंसान खुश भी रहता है और जो बनना जाता है वह जीवन में बन भी पाता है।
दोस्तों कहते हैं “जब जागो तभी सवेरा ” इसलिए जल्दी से अपने जीवन का उद्देश्य समझों और आगे बढ़ते रहो ।
इस लेख “How to find Your life Purpose in 5 minutes in Hindi “में आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स मिलेंगे इसके जरिए आप जीवन का उद्देश्य समझ सकते हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं ।
चलिए बिना ज्यादा वक्त लिए जानते हैं कि ऐसे कौन से महत्वपूर्ण पॉइंट्स है जिससे जाने के बाद आपके जीवन में परिवर्तन आना तय है।
10+Best Steps to Finding Your Life’s Purpose in 5 Minutes
Contents
अपने आप से सवाल पूछें :-
अपने आप को बेहतर ढंग से समझने के लिए खुद से सवाल पूछना बेहद जरूरी है । जब आप समझेंगे कि आपकी strength और weakness क्या है तभी आप उस अकॉर्डिंग अपने लक्ष्य की ओर बढ़ पाएंगे।
खुद को जवाब देने से पहले एक बात सुनिश्चित कर लेना कि अपने आप को गलत जवाब नहीं देना है क्योंकि सुनने वाले भी आप है और समझने वाले भी आप है ।
खुद को गलत जवाब देंगे तो कभी भी इस बात का जवाब आपको नहीं मिलेगा कि जीवन में आपको चाहिए क्या ?
Questions to discover your life purpose (अपने जीवन का उद्देश्य जानने के लिए प्रश्न )
-
आप अपने जीवन में सबसे ज्यादा खुश कब रहे?
-
अपने आप पर गर्व आपको कब हुआ?
-
कौन सी क्वालिटीज है जो आप लोगों में पसंद करते हैं?
-
क्या आपको energized और alive रखता है?
-
अगर आपके पास एक हफ्ता हो तो आपने एक हफ्ते को किस तरह से spend करना चाहेंगे ?
-
अगर जीवन में आपको एक चीज बदलने का मौका मिले तो वह क्या होगी?
-
क्या एक चीज है जो आपको खुशी देती है?
अपने जुनून को Explore करें : –
उन चीजों में समय लगाएं जिसमें आपको खुशी मिलती है जितना आप Explore करेंगे उतना समझेंगे कि आप जीवन में किस कार्य से खुशी मिलती है ऐसा करने से आपके जीवन का purpose आपको मिलेगा और आप अपनी लाइफ को खुशहाली से जी पाएंगे।
भविष्य के बारे में सोचें :-
मान लेते हैं कि आज आपकी उम्र 30 साल की है और आने वाले 30 साल बाद आप अपना भविष्य कैसा दिखाना चाहेंगे?
मेरा मानना है कि हर कोई चाहता है कि उसके पास एक घर हो , परिवार हो ,करियर में संतुष्टि और रिटायरमेंट का पैसा हो ,सही कहा ना !
एक खुशहाल सी फैमिली जहां बड़ों को मान और बच्चों को प्यार मिल रहा हो इसके लिए आपको आज वर्तमान में एक्शन लेना होगा ताकि आप भविष्य में एक संतुष्टी भरा जीवन जी पाएं ।
एक व्यक्तिगत विज़न स्टेटमेंट लिखें : –
जरा वक्त निकाले और एक किताब में लिखें कि आपकी आशाएं , सपना और लक्ष्य क्या है ?और उन्हें पूरा करने के लिए आप क्या कर रहे हैं ?
एक पेपर में अपने लक्ष्य के बारे में लिखिए और इसे ऐसी जगह लटकाएं जहां आपकी नजर पड़ती रहती है जैसे की फ्रिज के ऊपर या बेड पर ।
ऐसा करने से आप अपने लक्ष्य को हमेशा देखते रहेंगे और मोटिवेट रहेंगे कि कब ,कितना और कैसे आपको समय निकालना है ताकि आप जीवन में आगे बढ़ पाए ।
Read More👇👇👇
Kya aap Safal bana chahte :18 Minutes Book Summary in Hindi
11 tips and tricks to become Smart :Smart Kaise bane for Girl in Hindi
लक्ष्य निर्धारित करने से ही इंसान को अपने जीवन का उद्देश्य समझ आता है इसलिए लक्ष्य जरूर स्पष्ट रखें ।
अधिक से अधिक पढ़ने का प्रयास करें :–
हम सब जानते हैं जितना हम सीखते हैं उतनी जानकारी हमारे subconscious mind में बैठती है ।
पढ़ने से हम रोजाना कुछ नया सीख पाते हैं अगर आप एक fiction book पढ़ते हैं तो वह आपकी इमेजिनेशन पावर को बढ़ाएगा ।
अगर आप non -fiction book पढ़ते हैं तो वह आपकी नजरिया को नई दृष्टि देने का कार्य करेगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा अपने जीवन में पढ़े ताकि आप कुछ नया सीखे और आपका दृष्टिकोण में बदलाव आए ।
आपको जानकारी हैरानी होगी स्टडीज में पता लगा है कि reading करने सें critical thinking skills इंप्रूव होती है ।
कौन जाने ! कब आपको एक अच्छी किताब मिल जाएं जो आपकी जीवन को पूरी तरह से बदल कर रख दे और आपको आसानी से अपने जीवन का उद्देश्य समझ आ जाएं ।
सभी लोगों का चुनाव करें :
सब जानते हैं जिन लोगों के साथ हम रहते हैं उनका प्रभाव हमारे अंदर आता ही आता है इसलिए इंस्पायरिंग लोगों के साथ रहना शुरू करें ताकि आपको आपके जीवन का उद्देश्य समझ आए और अपने आप को uplift करते रहें ।
Inspiring people के साथ रहने के कई फायदे हैं ।पहला फायदा तो यहां है कि वह अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर हद तक कोशिश करते हैं और दूसरी बात यह की वह इस बात से नहीं घबराते कि मैं success होगा या नहीं ।
ऐसी महत्वपूर्ण सोच के साथ रहने से आपके अंदर भी अच्छे बदलाव आएंगे इसलिए सही लोगों का चुनाव करें ताकि आप अपने जीवन का उद्देश्य जानते हुए जीवन में आगे बढ़ते जाएं ।
How do I find my life’s purpose in Hindi?
एक पत्रिका रखें :
Journaling आपको आपके belief system और पैशन जानने में मदद करेगी इसलिए जब भी आप जनरल लिखना शुरू करें उसमें अपने थॉट्स , फीलिंग और ड्रीम को अच्छे से mention करें ताकि आप समझ सकें कि आप जीवन में चाहते क्या है ?
और एक बात ध्यान रखें जितना आप खुद से ईमानदार रहेंगे उतना सही और स्पष्ट उत्तर आपको मिलेगा इसलिए जनरल लिखते समय झूठ का सहारा न लें ।
9 .Growth mindset विकसित करें :
Growth mindset वाले लोगों ही जीवन में आगे बढ़ते हैं । अगर आप अपने जीवन का उद्देश्य जाना चाहते हैं तो कभी भी चुनौतियों से घबराएं नहीं क्योंकि जो इंसान experiences करता है वही जीवन में आगे बढ़ता है और उस अपने जीवन का उद्देश्य पता लगता है ।
आपको अपना comfort zone छोड़ना होगा और जानना होगा कि आगे बढ़ाने के लिए आपको कौन-कौन से रास्ते मददगार बन सकते हैं ?
Feedback के लिए हमेशा तैयार रहे चाहे तारीफ हो या बदनामी
हार ना माने , आगे बढ़ना ही इंसान का कार्य होना चाहिए अगर आप ईमानदारी से कार्य करते रहेंगे तो जरूर एक दिन सफल बन जाएंगे ।
Self-acceptance का अभ्यास करें :-
आपको ऐसे बहुत से लोग दिख जाएंगे जो कहते हैं कि मैं अच्छा नहीं देखता इसलिए मैं वीडियो नहीं बनता , मैं कार्य ढंग से नहीं कर पाता क्योंकि मेरे में कमी है ।
अगर आप खुद को स्वीकार नहीं करेंगे तो जीवन में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे ।आप जैसे भी हैं आप कहें कि ” मैं सर्वश्रेष्ठ हूँ ”
ऐसा कहने से आप आधे से ज्यादा दिक्कतें खुद ही खत्म कर देते हैं । जो बात आप कंट्रोल नहीं कर सकते उसके ऊपर विचार करने का क्या मतलब है ?
और जिस कमी को आप खुद से दूर कर सकते हैं तो उसमें यकीनन समय दें ताकि आप समय से उस कमी को खुद से दूर कर पाएं ।
जीवन का उद्देश्य पाने के लिए लोगों का सामना करना पड़ता है लेकिन Self-acceptance के साथ आप जीवन में आगे बढ़ सकते हैं इसलिए घबराइए मत ।
Self-care के लिए समय निकले :
अपनी Self-care के लिए जरूर time निकले ।जब आप खुद की केयर करना सीख जाएंगे ,खुद को समय देने लग जाएंगे तो आपको समझ आएगा कि आपके जीवन का असली उद्देश्य क्या है ?
क्योंकि जब इंसान अकेले में बैठता है तो अपने आप से बातें करता है और अपने आप को जानने लगता है ।
सेल्फ केयर करने के लिए आप जिम जा सकते हैं ,ऐसे कार्य इंवॉल्व करें जो आपको खुशी देता है ।
ऐसा करने से आप फिजिकल और मेंटली स्वस्थ रहेंगे और अपने लाइफ का उद्देश्य अच्छे से जान पाएंगे ।
अपने समुदाय के लिए खड़ा रहना :
जब भी वक्त मिले तो आपको अपने समुदाय के लिए खड़ा रहना चाहिए क्योंकि जब आप लोगों की मदद करेंगे तो आपका सही दृष्टिकोण बढ़ेगा और आप खुद को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे ।
दूसरों की मदद करने से अपना भी फायदा है अब आप सोचोगे कैसा फायदा ?
सोचिए ज़रा जब हम दूसरों की मदद करते हैं तब हमारे अंदर कृतज्ञता की भावना आती है और साथ ही साथ हम अपने जीवन की उद्देश्य को अच्छे से समझ भी पाते हैं ।
लोगों को प्रसन्न करने के चक्कर में ना रहे –
लोगों को प्रसन्न करने के चक्कर में रहेंगे तो कभी भी आप संतुष्ट नही रहेंगे इसलिए अपने जीवन का उद्देश्य जानना आपका पहला purpose है ।
इसे नजर अंदाज न करें , जो कार्य आपको खुशी देता है , वही करे ।
ना कि यह सोचते रहे कि लोग क्या कहेंगे कहते हैं “सबसे बड़ा रोग ,क्या कहेंगे लोग ? “
जो इंसान लोगों को खुश करने में लगा रह जाता है वह जीवन में कभी कामयाब नहीं बन पाता है इसलिए लोगों को खुश करने के बजाय अपने उद्देश्य पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है ।
उम्मीद है आपको इस लेख “How to find Your life Purpose in 5 minutes in Hindi ” की जानकारी सें कुछ मदद मिली होगी ।
ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी लेते रहने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे । अपना किमती समय देने के लिए शुक्रिया 😊🙏🌹🌹