How to safely remove facial hair at home

How to safely remove facial hair at home

चांद सा रोशन चेहरा तो हर लड़की की तमन्ना होती है लेकिन उस चेहरे में दाग किसी को पसंद नहीं है । आज आप इस लेख में How to safely remove facial hair at home के बारे मे पढ़ेंगे ।

चेहरे के बाल हटाने के लिए महिलाएं कभी क्रीम ,ब्लीच ,थ्रेडिंग को अपनाते हैं ।

How to safely remove facial hair at home

इसे बाल तो साफ हो जाते हैं लेकिन पीड़ा बहुत होती है । ऐसे में कई बार मन में एक विचार उत्पन्न होता है और वह विचार है कि बिना दर्द के चेहरे के बालों को कैसे हटाया जाए ?

हे दोस्तों ! आपका मेरे ब्लॉक में आपका स्वागत है । इस लेख  How to safely remove facial hair at home के जरिए आप अपने चेहरे के बालों को हटाने के उपाय पढ़ने वाले हैं ।

हो सकता है कि आपको इस बात की कम जानकारी हो कि महिलाओं के चेहरे में घने बाल होने की वजह क्या है ?

इस लेख के माध्यम से समझते हैं कि महिलाओं के चेहरे पर घने बाल क्यों आते हैं ?

Causes of unwanted Facial hair in hindi

1.पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम –

पुरुष हॉर्मोन का उत्पादन महिला के अंडाशय में ज्यादा हो इसके अलावा अन्य समस्याएं जैसे अंडाशय में सिस्ट बन जाना ।

PCOS के कारण भी चेहरे भी अनचाहे बाल आने लगते हैं । चेहरे में अनचाहे बाल तो कई कारणों से आ सकते हैं लेकिन सबसे आम कारण यही बताया गया है और समझा गया है ।

किडनी कि ऊपर त्रिकोणाकार के दो ग्लैंड होते हैं । इस gland को एड्रेनल ग्लैंड कहा जाता है । इसमें ट्यूमर और कैंसर होने के कारण महिलाओं के चेहरे में अनचाहे बाल आने लग जाते हैं ।

Also Read 👇👇

DIY Overnight Face Masks / sleeping mask ke benefits

Home remedies for glowing skin in hindi /skin care tips 2022

2 . ovary में कैंसर या ट्यूमर के कारण भी चेहरे में अनचाहे बाल आने लगते हैं ।

3 . (Cyclosporine ) ,फिनायटोइन (Phenytoin ),मिनोक्सिडिल (Minoxidil ) जैसी दवाइयां अधिकतर लोग गठिया ,कैंसर ,जोड़ों का दर्द या त्वचा में सूजन होने के कारण लेते हैं ।इन दवाइयों का ज्यादा सेवन करने से कॉर्टिसोल नामक हार्मोन शरीर में बढ़ जाता है जिसके कारण चेहरे में अनचाहे बाल आने लग जाते हैं ।

इसलिए दोस्तों जब भी किसी प्रकार की दवाई आप ले तो अपनी डॉक्टर की सलाह से ही ले ।

यदि आप कोई दवाई लेते हैं और असहजता महसूस हो रही है तो तुरंत अपने डॉक्टर से बात करें ।

 Methods to get rid of facial hair 

1. हल्दी और कच्चा पपीता

Ingredient

  • कच्चे पपीता का paste- 2 spoon
  • हल्दी – 1 / 2 spoon

 बनाने की विधि

पपीते को अच्छे से धोकर उसका छिलका उतार ले फिर Grinder की सहायता से पीस ले ।

अब आपको इस पेस्ट में हल्दी आधा चम्मच मिलाना है ।

त्वचा साफ कर ले फिर चेहरे पर अप्लाई करें और 20 मिनट तक लगे रहने दे ।अब हल्की सी मसाज करना है और इसे सादे पानी से धो लेना है ।

आप इस पेस्ट का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार कर सकती हैं ।

Also read👇👇

Balo ko lamba, ghana kaise kare gharelu upay

skin care tips in Hindi- सर्दियों में अपनी त्वचा का रखें ख्याल

Best Way to get rid of facial hair at home (How to safely remove facial hair at home )

  •   नींबू का रस – 2 spoon
  •   शक्कर – 2 spoon
  •   शहद – 1 spoon
  •   पानी – आवश्यकता अनुसार
  •  टेलकम पाउडर -आवश्यकता अनुसार
  • वैक्सिंग स्ट्रिप – 2 से 3

 बनाने की विधि

अब आपको सॉस पैन लेना है उसमें नींबू का रस , शहद और शक्कर मिलाएं और इसे कम आंच में पकाएं ।

तले में लगे ना इसलिए लगातार इसे हिलाते रहे ।

आपको इसका रंग हल्का भूरा दिखे तो समझ लीजिए कि यह बनकर तैयार हो गया है ।

अगर आपको लगता है कि यह ज्यादा गाढ़ा हो गया है तो आप इसमें पानी मिला सकते हैं ।

सुनहरा रंग होने के बाद गैस को बंद कर दें और इस वैक्स को ठंडा होने दें ।

जब आपको लगे कि वैक्स अब आपकी त्वचा पर जलेगी नहीं तो उस स्थिति में आप चेहरे पर पाउडर लगाएं और wax अप्लाई करें ।

आपको wax को चेहरे के उस जगह लगाना है जहां के बाल आप हटाना चाहती हैं ।

वैक्स स्ट्रिप को चेहरे पर लगाएं और कुछ सेकंड थपथापाएं । वैक्स स्ट्रिप की सहायता से वैक्स निकल जाएगी और अनचाहे बालो से छुटकारा मिल जाएगा ।

Facial Hair Removal Tips in Hindi  😀 

  • नींबू – 2 spoon
  •  शक्कर – 2 spoon
  • पानी – आवश्यकता अनुसार

पेस्ट बनाने की विधि 

बताई गई सामग्री को एक जगह मिला ले ।अब आपको इसे गर्म करना है और फिर थोड़ा ठंडा होने देना है ।

थोड़ा ठंडा होने के बाद आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं ।करीब आपको 15 से 20 मिनट तक इसे लगा कर रखना है और उसके बाद आप गुनगुने पानी से रगड़ कर अपना चेहरा धो लें । इस विधि से आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते है

Home Remedies To Remove Facial Hair 

  •     कॉर्नस्टार्च – 1 spoon
  •     अंडा – सफेद भाग 1 अण्डे का

बनाने की विधि 

सबसे पहले आपको अंडे का सफेद हिस्सा निकाल लेना है ।कॉर्नस्टार्च में सफेद हिस्सा मिलाएं और तब तक अच्छे से ग्राइंड करें जब तक अच्छा paste तैयार ना हो जाए ।

यह Paste चेहरे के उस हिस्से में आपको लगाना है जहां कि आप अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं ।

Remove facial hair at home

20-25 मिनट तक लगे रहने दे ।जब यह अच्छे से सुख जाए तो चेहरे को सादे पानी से धो ले ।अनचाहे बालों को दूर करने के लिए आप इस तरीका हफ्ते में दो बार कर सकते हैं ।

 चेहरे के बालों को हटाने के तरीके (Facial Hair Removal Tips in Hindi )

  •  टी ट्री ऑयल – 6 drops
  •   लैवेंडर – 1 spoon
  • पानी – आवश्कता अनुसार

बनाने की विधि 

स्प्रे बोतल में इन तीनों चीजों को मिलाएं ।इसे आप दिन में अपने चेहरे पर दो से तीन बार स्प्रे करें । इसे अनचाहे बालों को आप हटा सकते है।

Facial Hair Removal Tips

  • एलोवेरा – 3 spoon
  • पपीता का गूदा – 2 spoon
  • हल्दी – 1 / 2 spoon

बनाने की विधि 

बाउल में सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाएं । अब आपको चेहरे के उस हिस्से में इस पेस्ट को लगाना है जहां के बालों को आप हटाना चाहती है।

15-20 के बाद उलटी दिशा (बाल के उगाने के opposite direction ) में रगड़ कर इस पेस्ट को निकाले ।

अब आपको एलोवेरा जेल 10 मिनट तक लगाना है और ठंडे पानी से मुंह धो लेना

स्वास्थ्य के लिए  तो पपीता बेहतर होता ही है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो जानते हैं की पपीता की सहायता से आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं आज आप समझ गए होंगे कि पपीता का गुदा कितना फायदेमंद है ।

Disclaimer

बताइ गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है ।चेहरा शरीर का सबसे नाजुक अंग होता है इसलिए कोई भी चीज इस्तेमाल करने से पहले आप पैच टेस्ट करना ना भूले ।उम्मीद है कि आपको इस लेख ” How to safely remove facial hair at home ” में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी ।

अनचाहे बाल हटाने के तरीके

अनचाहे बाल को हटाने के लिए हमने आपको बहुत से घरेलू उपाय बताए हैं जिसे आप घर में ही कर सकती हैं ।

Ways to remove facial hair  

1.Threading ( थ्रेडिंग ) –

ऐसी कोई महिला नहीं है जो पार्लर नहीं जाती होगी , लगभग आजकल हर महिला पार्लर जाती है । थ्रेडिंग कराते वक्त वह अपने चेहरे के अनचाहे बालों को भी थ्रेडिंग के सहायता से दूर करवा देती है ।

How to safely remove facial hair at home

इसमें थोड़ा दर्द तो महसूस होता है लेकिन कुछ वक्त तक अनचाहे बाल आपके चेहरे से दूर हो जाते हैं।

2. Bleching (ब्लीचिंग ) 

जो महिलाएं वैक्सिंग या थ्रेडिंग करवाने से घबराती है वह ब्लीचिंग का सहारा ले लेती हैं ।

ब्लीचिंग करवाने से बाल चेहरे से हटते तो नहीं बल्कि त्वचा के रंग के जैसे ही हो जाते हैं ।

पैच टेस्ट कराना बिल्कुल ना भूलें क्योंकि हर एक को ब्लीचिंग सूट नहीं करती ।

पैच टेस्ट मे आपको खुजली ,जलन ,त्वचा लाल हो तो ब्लीचिंग ना कराएं ।

3. Waxing (वैक्सिंग) –

ब्यूटी पार्लर में जाएंगे और पूछेंगे कि बालों को हटाना है तो वे लोग समस्या का निवारण वैक्सिंग ही बताते हैं ।

हालांकि यह प्रक्रिया दर्दनाक होती है ।लेकिन कार्य समाप्त होने के बाद आपकी त्वचा कोमल हो जाएगी ।

वैक्सिंग करने के बाद आपको कुछ बातें ध्यान में रखनी चाहिए जैसे कि यह कार्य के बाद तुरंत आपको धूप में नहीं जाना चाहिए और moisturizer अपनी त्वचा में जरूर लगाना चाहिए।

कुछ वक्त तक आपको अनचाहे बालों से राहत जरूर मिल जाएगी क्योंकि waxing करवाने से आपके बाल जड़ से निकलते हैं इसलिए वह जल्दी से नहीं आते ।

4. Plucking (प्लकिंग)

प्लकिंग आप चाहे तो घर में भी कर सकते हैं और पार्लर में जाकर भी करवा सकते हैं ।याद रखें प्लकिंग उसी से करना ही बेहतर रहेगा जिसे अच्छे से करना आता हो ।

प्लकर से आप upperlip , chin, और Eyebrow तक बना सकती है  । खुद से करने से ज्यादा तकलीफ होगी इसलिए उस व्यक्ति से कराएं जो प्लकिंग करना जानता हूं ।

FAQ about how to safely remove facial hair at home

Q .चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाएं?

Ans. घरेलो उपाय की सहायता से आप चेहरे के अनचाहे बालों को दूर कर सकती हैं या फिर पार्लर में थ्रेडिंग या वैक्सिंग की सहायता से भी अनचाहे बालों को हटा सकते है।

Q.क्या चेहरे के बाल हटाने से वो अगली बार ज्यादा आते हैं?

Ans.जी नहीं,ऐसा नहीं होता है । थ्रेडिंग या

वैक्सिंग की सहायता से जब आप अनचाहे बालों को हटाते हैं तब काफी समय बाद ही चेहरे पर अनचाहे बाल आते हैं ।

Q .चेहरे के बालों को हटाने में कितना समय लगता है?

Ans.30 से 40 मिनट अंदर ही चेहरे के अनचाहे बाल साफ हो जाते हैं ।

Q .क्या मैं अपने चेहरे के बाल हटाने के लिए ट्रिमर का उपयोग कर सकती हैं?

Ans.आजकल ऐसे कई  ट्रिमर निकले हैं जिसका उपयोग महिलाएं अपने चेहरे के बालों को हटाने के लिए कर रहे हैं आप उन रिमूवर का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Q .क्या चेहरे के बालों को स्थायी रूप से हटाया जा सकता है?

Ans. जी हाँ ,इलेक्ट्रोलाइसिस नाम की technique का इस्तेमाल करके  ,चेहरे के बालों को स्थाई रूप से हटाया जा सकता है ।

इसके लिए आप त्वचा विशेषज्ञ से बात करे तो अच्छा होगा।

Q.स्थाई रूप से एक दिन में चेहरे के अनचाहे बाल हटाने का तरीका क्या है?

Ans.अभी तक कोई तकनीक नहीं निकली है जिसमें 1 दिन में चेहरे के बालों को हमेशा के लिए हटा दिया जाए ।

Q.क्या मैं अपने हार्मोन को बैलेंस करके अपने चेहरे को बालों को कम कर सकती हूं?

Ans.जी हां ,Finasteride (फिनास्टेराइड ) ,Spironolactone

(स्पिरोनोलैक्टोन) दवाइयां का सेवन करके आप अपने हारमोंस को बैलेंस कर सकती हैं । जब आपके हारमोंस बैलेंस हो जाएंगे तो आप के चेहरे में कम बाल आएंगे ।

उम्मीद है कि इस लेख How to safely remove facial hair at home  में दी गई जानकारी पसंद आई होगी ।जानकारी पसंद आई हो तो उन लोगों के साथ शेयर करना ना भूले जो चेहरे के अनचाहे बालों को हटाना चाहते हैं ।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद 🙏😊❤️

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

2 thoughts on “How to safely remove facial hair at home

  1. Thank you very much for sharing. Your article was very helpful for me to build a paper on gate.io. After reading your article, I think the idea is very good and the creative techniques are also very innovative. However, I have some different opinions, and I will continue to follow your reply.

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram