Homemade De-Tan Face Pack in Hindi

Instant chamak chahiye ?:Homemade De-Tan Face Pack in Hindi

आज मैं आपको Homemade De-Tan Face Pack in Hindi बताऊंगी जिसकी सहायता से आप घर में ही अपनी त्वचा का ख्याल रख पाएंगे ।

Homemade De-Tan Face Pack in Hindi

आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि मैं तो बाहर में नहीं जाता हूं तो यह tanning की समस्या मुझे क्यों हो गई ?

दोस्तों आप चाहे बाहर जाएं या ना जाए सुर्य की किरणें आप तक पहुंचती है जिसके कारण tanning की समस्या हो जाती है ।

होममेड डी-टैन फेस पैक समझने के बाद आपका खोया हुआ निखार वापस आ जाएगा ।

टैनिंग किसे कहते हैं ?

सूरज की हानिकारक किरणों का असर जब आपकी त्वचा पर पड़ता है और त्वचा काली पड़ जाती है इस टैनिंग कहा जाता है ।

Tanning की समस्या को दूर करने के लिए बहुत से लोग ऐसे हैं जो पार्लर जाते हैं और अपनी समस्या का निवारण निकलते हैं ।

क्या आप घर में ही इस समस्या का समाधान पाना चाहती हैं यदि “हां “तो यह लेख सिर्फ आपके लिए है ।

प्राकृतिक निखार बनाएं रखने के लिए आज आप De-Tan Face Pack तैयार करने वाले हैं ।

De-Tan नाम के काफी प्रोडक्ट्स है जिसकी सहायता से आप त्वचा को tanning को रिमूव कर सकते हैं लेकिन कोई भी प्रोडक्ट्स बिना केमिकल के नहीं बना होता फिर भी आप मार्केट में उपलब्ध D- Tan cream खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बेस्ट  D- Tan cream बता रहे हैं ।

Best  D- Tan cream in India 

1.SARA SOUL OF BEAUTY D -Tan Pack

त्वचा को गहराई से साफ करने में यह प्रोडक्ट माहिर है ।

यह प्रोडक्ट महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं ।त्वचा को हाइड्रेट रखता है और इसकी खुशबू रिफ्रेशिंग है,यह क्रीम रोम क्षेत्र को काफी हद तक साफ रखता है ।

2 .DR.RASHEL D Tan Pack

यह त्वचा की अशुद्धियों को बाहर निकलने का कार्य करता है ।सप्ताह में दो बार आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ,यह प्रोडक्ट नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से तैयार किया गया है इसलिए इसे अन्न बॉडी पार्ट पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।

3 .Dot & Key De-Tan Pack

इस प्रोडक्ट में मौजूद है नेचुरल मिट्टी और चंदन पाउडर जो आपकी त्वचा के टैन को रिमूव करने में मदद करता है ।

त्वचा की रंगत को साफ करता हैं और उसे चमकदार बनाता है ।इस प्रोडक्ट को हर प्रकार के स्किन टाइप वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं ।100% सुरक्षित है क्योंकि सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणों को आपकी त्वचा के संपर्क में आने से रुकता है ।

यह बात हुई उन प्रोडक्ट की जो मार्केट में अवेलेबल है लेकिन अगर आप घर में ही खोया हुआ निकल वापस पाना चाहती है तो हम नेचुरल तरीके से De-Tan Pack बनाना बताएंगे चलिए :

घर पर डी-टैन फेस पैक कैसे बनाएं- How To Make De-Tan Face Pack At Home In Hind

❤️ Ingredients 

  • दही
  • बादाम
  • चुटकी भर हल्दी

Homemade De-Tan Face Pack in Hindi

त्वचा को पोषण देने का कार्य करता है बादाम ,बादाम का इस्तेमाल करने से चेहरा मुलायम और चमकदार बनता है ।दही में मौजूद होता है लैक्टिक एसिड जो रंगत सुधारने में मददगार रहता है ।एंटीसेप्टिक का कार्य करेगा हल्दी

। इस Pack को बनाने के लिए दो चम्मच दही , उसमें दरदरा पीस बादाम और चुटकी भर हल्दी मिलाएं, अच्छे से मिलाने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से स्क्रब करें ।

15 मिनट तक इस Pack को अपने चेहरे पर रखें फिर सादे पानी से अपने फेस को धो ले ।होममेड D-tan पैक का इस्तेमाल महीने में तीन से चार बार आप कर सकते हैं ।

Homemade-De-Tan-Pack ( De-tan pack natural )

त्वचा को hydrate रखने में एलोवेरा एक खास रोल निभाता है, यह त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है ।दाग , धब्बों की समस्या हो या tanning की यह उन्हें हटाने में मददगार साबित हुआ है ।वही बात करो नींबू की तो नींबू में ब्लीचिंग के गुण होते हैं जो त्वचा के रंगत को निखरने में मदद करता हैं ।

इस Pack को बनाने के लिए दो चम्मच ऐलोवेरा जेल और एक नींबू का रस लगेगा ।

एलोवेरा जेल और नींबू के रस को अच्छे से मिक्स करके इसका पेस्ट को तैयार करें , इसे 5 मिनट के लिए सर्कुलर मोशन से मसाज करें 15 मिनट तक इस Pack को अपने फेस में लगे रहने दे ।

यह होममेड डी-टैन फेस पैक सभी त्वचा के लिए फायदेमंद रहेगा लेकिन अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लेना ।

डी टैन पैक के फायदे और नुकसान ( Pros and cons of D – Tan in Hindi )

## D-tan के फायदे: (डी – टैन का क्या फायदा है? )

*टैन की समस्या को हटाकर त्वचा को गोरा और चमकदार बनाता है ।

*D-tan में मौजूद होते हैं ऐसे तत्व जो सूर्य की किरणों से त्वचा को बचाता हैं ।

*D-tan रक्त संचार में सुधार करता है जिसके कारण त्वचा कोमल और मुलायम बनती है ।

*सुंदरता और आकर्षक को अक्सर आत्मविश्वास के साथ जोड़ा जाता है जो लोग गोरी त्वचा चाहते हैं उनके लिए D-tan फायदेमंद हो सकता है ।

## D-tan के नुकसान:डी – टैन का नुकसान क्या है? )

* कुछ D-tan उत्पादों का इस्तेमाल करने से त्वचा रूखी और जिद्दी बन सकती है क्योंकि इनमें कठोर रसायन होते हैं ।

* D-tan उत्पादों का गलत तरीके से उपयोग किए जाने पर त्वचा में जलन , सूजन इत्यादि हो सकता है ।

* D-tan उत्पादों में कठोर रसायन होने के कारण त्वचा के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है ।

* D-tan उत्पादों का उपयोग गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को नहीं करना चाहिए क्योंकि इसमें मौजूद रसायन भ्रूण और शिशु के लिए हानिकारक हो सकता है ।

## D-tan का उपयोग करते समय सावधानियां:

*D-tan उत्पाद का चुनाव अपनी त्वचा के अनुसार ही करना चाहिए ।

*उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट लेना बिल्कुल ना भूले ।

*D-tan करने के बाद सनस्क्रीन लगना बिल्कुल ना भूले ।

*D-tan उत्पादों का उपयोग गर्भवती या स्तनपान करने वाली महिलाओं को नहीं करना चाहिए ।

Read More👇👇👇👇

7 days Diet Plan for Glowing Skin ” – Chamakdar Twacha Paane Ka Raaz

“Baal Girte Hain? Ab Nahi! : Hair Growth Tips In Hindi

FAQ related to “Homemade De-Tan Face Pack in Hindi “

Qघर पर डी टैन कैसे बनाएं?

Ans .दो चम्मच ऐलोवेरा जेल और एक नींबू का रस अच्छे से मिक्स करने के बाद चेहरे पर इसे 15 मिनट के लिए रहने दे फिर सादे पानी से अपना चेहरा धो ले , फिर देखिए आपकी समस्या कुछ ही समय में दूर हो जाएगी ।

Q.चेहरे से तुरंत टैन कैसे हटाएं ?

Ans .एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाएं और चिकना पेस्ट तैयार करने के लिए जरूरत अनुसार ठंडा दूध या गुलाब जल मिलाएं । इस पेस्ट को अपने टैन वाले हिस्से पर 20 मिनट तक लगा रहने दे , उसके बाद आप देखेंगे की इस रेमेडी का परिणाम कितना अच्छा मिला है ।

Q डे -टैन पैक के बाद चेहरे पर क्या लगाएं?

Ans.डे टैन पैक के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइज़र या एलोवेरा जेल लगा सकते हैं ।

Q.क्या हम फेशियल के बाद सनस्क्रीन लगा सकते हैं?

Ans . SPF 30 या उससे अधिक वाला सनस्क्रीन आप फेशियल के बाद लगा सकते हैं ।

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram