बालो को घर मे straight कैसे करे / घर पर बालों को सीधा करने का आसान तरीका

बालो को घर मे straight कैसे करे / घर पर बालों को सीधा करने का आसान तरीका

बालो को घर मे straight कैसे करे / घर पर बालों को सीधा करने का आसान तरीका

हर इंसान की इच्छा होती है कि वह सुंदर दिखे । यह बात गलत नहीं है पर अगर हम कुछ घरेलू उपाय से अपने बालों में चमक ला सके तो पार्लर जाने की क्या जरूरत है ?

आप जो keratin treatment के लिए सैलून जाते हैं । वहां जिस क्रीम का उपयोग किया जाता हैं वो हानिकारक रसायन से बनी होती है।

बालो को घर मे straight कैसे करे / घर पर बालों को सीधा करने का आसान तरीका

 

कहा जाता है कि ऐसे रसायनों को हमें अपने आप से दूर रखना चाहिए पर जैसे मार्केट में सिगरेट बिकती जाती है वैसे ही ये केमिकल भी बिकते जाता है।

बालो को घर मे straight कैसे करें ? (बाल सीधा करने का घरेलू उपाय )

जो मैं उपाय आपको बताने वाली हूं इससे आपके बालों में जान तो आएगी साथ ही साथ आप ऐसे चमकदार बाल पाएंगे जैसे पाने के लिए आप बेताब है।

The audio autoplay attribute

Click on the play button to play a sound:

 

क्या keratin treatment जिसे लोग करवाते हैं और चाहते हैं कि उनके बाल चमकदार ,घने और खूबसूरत लगे पर अक्सर आप लोगों को keratin कराने के बाद शिकायत करते सुनेंगे कि उनके बालों में चमक तो आना दूर की बात है उनके बाल पहले से भी खराब हो गए हैं और गंदे लग गए हैं ।

आज आप जानेंगे बालों को हेल्दी बनाने का राज दोस्तों आपको कुछ खास खर्चा नहीं करना है जो भी ingredients में बताने वाली हूं वहां अक्सर घर में पाए जाते हैं तो चलिए जानते हैं कि वे सब क्या है ?

जिनसे आप अपने बालों में चमक ला सकते हैं।

अगर आप पहले बार यहां आए हैं तो सब्सक्राइब करना, लाइक करना और टिप्स एंड ट्रिक्स आपनाने के बाद आपने कमेंट में जरूर बताने आइएगा कि आपको यहां tips कैसे लगी।

मुझे यकीन है कि आप टिप्स एंड ट्रिक्स अपनाने के बाद कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे।

तो चलिए Start करते हैं नमस्कार दोस्तों मैं दीपा आप सब का स्वागत करती हूं ।अगर आपको मेरे प्रयास पसंद आते हैं तो लाइक करना मत भूलिएगा आपकी एक लाइक से मैं motivate होती हूँ।

जो मैं उपाय आपको बताने वाली हूं यह घरेलू है मेरी आपसे request है कि आप  Process को अच्छे से समझे जिससे आपको बेहतर रिजल्ट मिले।

इसका कोई भी साइड इफेक्ट आपको देखने को नहीं मिलेगा । ना ही इसमें कोई हानिकारक रसायन इस्तेमाल किया है।

Salon में keratin treatment कैसे होता है ?

एक नजर हम इसमें डालते हैं । पहले वहां आपके बालों को शैंपू करते हैं जिससे आपके बालों के cutical खुल जाते हैं। यह प्रक्रिया करना जरूरी होता है क्योंकि क्यूटिकल्स खोलने के बाद ही उसमें कार्य किया जा सकता है।

सावधानी से क्रीम का उपयोग किया जाता है और यह क्रीम बहुत ही सावधानी से लगाई जाती है। आपके स्कैल्प से थोड़ी दूरी बनाकर इसे अप्लाई किया जाता है।

आप सब जानते हैं keratin treatment को बहुत ही ध्यान से किया जाता है क्योंकि यह क्रीम मजबूत रसायन से बनी होती है ।

इसकी अगर डबल लेयर लग जाए तो आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती है । सैलून में बहुत ही ध्यान से इस प्रक्रिया को किया जाता है पर फिर भी आपके बाल झड़ते हैं ऐसा क्यों होता है?

मैंने बहुत से लोग ऐसे देखे है जो keratin treatment के बाद शिकायत करते हैं कि उनकी बालों की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

आज मैं जो आपको तरीका बताऊंगी उसे आप घर में ही कर सकते हैं आपको कही जाने की जरूरत नहीं है। आपको keratin treatment उपचार घर में करने के लिए कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी ।

keratin treatment घर में कैसे करे ?(बालों को सीधा और सिल्की कैसे बनाएं? )

Ingredient –

  • सफेद चावल
  • अलसी

2 चम्मच चावल लेना है इन्हें अच्छे से पानी की सहायता से धो लीजिए । फिर गैस ऑन कीजिए चावल में एक गिलास पानी डाल कर अच्छे से पका लेना है और थोड़ा पानी उसमें बचाना भी है।

अब हम एक दूसरे पैन में दो चम्मच अलसी के बीज डाल दें। इसमें एक गिलास पानी डालें और गैस को तेज आंच पर रखे क्योंकि यह जेल तेज आंच में ही बनाई जाती है ना कि धीमी और माध्यम आंच में।

आपको अलसी के बीजों को तब तक तेज आंच में पकाना है जब तक उसमें एक तार ना बन जाए ।

आपको चेक करना होगा जैसे ही एक तार बन जाती है तब उसको चूल्हे से हटा दे और तुरंत ही छन्नी की सहायता से जेल निकाल ले ।

आपको चावल पर भी ध्यान रखना है जैसे ही चावल बन जाए तो उसे अलसी की जेल के साथ मिलाकर 5 मिनट तक गैस पर अच्छे से पकाएं ।

5 मिनट बाद आप गैस को बंद कर दें और हल्का ठंडा होने के बाद ग्राइंडर की सहायता से ही एक अच्छा पेस्ट तैयार कर लें ।

अब आपको अपने बालों को अच्छे से शैंपू कर लेना है याद रखें आप को गुनगुने पानी से अपने बालों को धोना है क्योंकि गुनगुने पानी से आपके क्यूटिकल्स खुल जाएंगे ।

फिर इस पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और आधा से एक घंटा लगे रहने दे । इस पेस्ट को लगाने के बाद आप शावर कैप या पॉलीथिन का इस्तेमाल करें क्योंकि इससे गर्माहट अंदर बनी रहती है ।ऐसा करने से आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकता है इस प्रक्रिया को करने के बाद keratin treatment आप भूल जाएंगे ।

1 घंटे के बाद आप कोई भी शैंपू का इस्तेमाल करके अपने बालों को धो सकते हैं । यकीन मानिए दोस्तों इतना बेहतरीन रिजल्ट पाने के बाद आप बहुत खुश हो जाएंगे । आशा करती हूं कि आपको यहां उपचार पसंद आया होगा ।

आप इसे करने के बाद पार्लर या हेयर सैलून में किए गए उपचार को भूल जाएंगे ।यह प्रक्रिया करने के बाद अपने विचार मेरे साथ सांझा करना बिल्कुल ना भूलें ।

इससे आप मुझे तो मोटिवेट करगें साथ ही साथ अन्य लोगों को भी मोटिवेट कर पाएंगे।

Parlour जैसी चमक पाए घर में ही कुछ घरेलू नुस्खे से ..

पहला स्टेप है कि आपको अपने बालों को अच्छे से शैंपू लगाकर गुनगुने पानी से धो लेना है। पार्लर में बालों को धोने के बाद हल्का सुका लेते हैं फिर कुछ strands पकड़कर आपके बालों को straight करते हैं।

यहां आपको ऐसा कुछ नहीं मैं बताने वाली हूं क्योंकि ऐसा करने से आपके बाल कमजोर होते हैं और इतनी heat से आपको अपने बालों को कष्ट नहीं देना है।

मैं आपको हमेशा अपने बालों में हीट देने से मना करती हूँ।

मैं आपको एक क्रीम बताऊंगी और उसकी लगाने के बाद आपको एक और step करना है जिससे आपके बालों का pH लेवल नॉरमल रहेगा।

चलिए जानते हैं कि आप घर बैठे ही keratin treatment कैसे कर सकते हैं ?

पहले बात तो यह है कि आपको शैंपू करना है । शैंपू आप 1 दिन पहले भी कर सकते हैं और जिस दिन यहां ट्रीटमेंट करने वाले हैं उस दिन भी कर सकते हैं।

मैं आपको suggest करुंगी कि आप जिस दिन keratin treatment करने वाले हो उसी दिन अपने बालों को wash करें। आप अपनी सुविधा अनुसार यह कार्य कर सकते हैं।

शैंपू करने के बाद आपको बालों का अच्छे से सुखाना है वह भी नॉर्मल तरीके से आपको किसी प्रकार की भी heat अपने बालों में नहीं देनी है।

अब आपको वह हल्का सा गुनगुना पानी लेना है अब आप चाहे तो एक स्प्रे बोतल की मदद से गुनगुने पानी को अपने बालों के हर एक strands पर स्प्रे कीजिए।

आप चाहे तो towel को हल्का गुनगुने पानी में भिगोकर अपने बालों को गीला कर सकते हैं । इससे process को करने से पहले हमें यहां कार्य करना ही होगा ।

आप चाहे तो towel की सहायता के साथ या स्प्रे बोतल के साथ कर ले इसे आपके क्यूटिकल्स open हो जाएंगे।

दो-तीन मिनट के बाद आपको अपने बालों में एलोवेरा जेल लगाना हैं । आप चाहे तो मार्केट में जो एलोवेरा अवेलेबल होता है उसका उपयोग कर सकते हैं या अगर आपके पास एलोवेरा का plant है तो आप उस प्लांट को भी use कर सकते हैं।

एक कंटेनर में अपने बालों के मुताबिक एलोवेरा जेल ले । फिर इसमें कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल की डाल दें

कोई भी Rosemery, Lavender essential oil की कुछ बूंदे इसमें add कर सकते हैं।

अब आपने एलोवेरा जेल और एसेंशियल ऑयल को अच्छे से मिलाकर बालों के small Strands लेने है और इसे अपने बालों में अच्छे से लगाना है ।

आप इसे 10 से 15 मिनट तक लगा कर रखें ।इस दौरान आपको अपने बालों को ना ही जुड़ा करना है ना ही चोटी आपको सिर्फ अपने बाल खुले रखने हैं।

10 – 15 मिनट के बाद आपको अपने बाल पानी से अच्छे से rinse कर लेने है । उसके बाद जब आपके बाल हल्के गीले हो तब आपको एक hair mask जो हम घर में ही बनाएंगे उसका इस्तेमाल अपने बालों में करना है(DIY activator) आपको मक्खन का इस्तेमाल करना है जो unsalted butter होता है। आप चाहे तो घर में जो हम मक्खन तैयार करते हैं उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं पर आपको एक बात याद रखनी है कि मक्खन ताजा होना चाहिए।

अगर बाहर से butter ले रहे हैं तो आपको butter पिघालाने के लिए आप butter को कुछ समय के लिये बाहर ही रख सकते हैं या double boiler method का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मैं आपको double boiler method को कैसे इस्तेमाल करते है बता देती हूं । आपको एक बड़े बर्तन में पानी डालना है उसमें एक मोटे कांच की कटोरी ले फिर उस कटोरी में बटर डालकर उसे melt कर लेना है।

जब बटर अच्छे से पिघल जाए तो इसे बालों पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। आपको इस प्रोसेस के दौरान अपने पूरे बालों को खुला रखना है।

आपको 15 मिनट का इंतजार करना है इसके बाद अपने बालों को शैंपू से धो लेना है ।

अब एक आखरी स्टेप जो आपके बालों में जान लाने का काम करती है वह क्या है ?

आप अंदाजा लगा सकते हो कि वो है ? rose water का छिड़काव करना है फिर हमारा प्रोसेस यहां कंप्लीट होता है।

आप चाहे तो इसे महीने में दो बार कर सकते हैं।

अगर आपके बाल बहुत ही frizzy है और unmanageable है तो आप महीने में इसे तीन बार कर सकते हैं।

यह depend होता है आपकी बालों की क्वालिटी के ऊपर।

एक और महत्वपूर्ण बात अगर आप घर का एलोवेरा ‘ इस्तेमाल करने का सोच रहे हैं तो इस प्रोसेस के दौरान जब आप एलोवेरा कट करके लाएंगे ।

उस एलोवेरा के कटा हुआ हिस्से को नीचे की तरफ रखें। ऐसा करने से जो हल्का सा पीलापन उस एलोवेरा से निकलता है वह अपने आप ही निकल जाएगा और उसके बाद आप एलोवेरा को इस्तेमाल कर सकते हैं।

आजकल के समय में लोग अपने बालों में चमक चाहते हैं और straight करने के चक्कर में वहां अनगिनत प्रोडक्ट अपने बालों में लगा रहे हैं।

मैं दावा करती हूं कि यह इस्तेमाल करने से आपको सौ परसेंट रिजल्ट मिलेगा।

 

घर में Hair spa कैसे करे ?(बालो को घर मे straight कैसे करे / घर पर बालों को सीधा करने का आसान तरीका)

अगर आप घर में है hair spa करना चाहते हैं तो आज मैं आपको बताती हूं कि आप अपना पैसा और समय कैसे बचा सकते हैं  ?

बालो को घर में straight or Smooth करने का तरीका ।

Ingredients

कोकोनट ऑयल या ऑलिव ऑयल ,

भाप लेने के लिए शावर कैप

टॉवल

शैंपू

हेयर मास्क – दही (दो चम्मच )

शहद  ( एक चम्मच )

शैंपू

आपको कोकोनट ऑयल या ऑलिव ऑयल को हल्का गर्म करके अपने बालो में मसाज करनी है । केवल 5 मिनट के लिए अब आप हल्के गुनगुने पानी में towel को भीगा ले ।

फिर इस towel को बालों को अच्छे से ढक ले 10 मिनट बाद टॉवल हटाकर अपने बालों को कोई भी शैंपू से धो ले ।

इसके बाद आप को मास्क लगाना है । हमें दो चम्मच दही और एक चम्मच शहद को मिक्स करना है उसको अच्छे से अपने बालों में लगाना है अगर आपको डैंड्रफ के लिए प्रॉब्लम है तो यहां मास्क डैंड्रफ की प्रॉब्लम को दूर भगा देगा ।

शहद में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टी होती है जो आपके बालों को स्मूथ और शाइनी बना देता है । 15 से 20 मिनट तक रखने के बाद इसे आप धो लीजिए। इस ट्रीटमेंट को आप महीने में एक से दो बार कर सकते हैं । आप देखिएगा आपके बालों में चमक कैसे आ जाते हैं ।

ज्यादातर लोग बालों के झड़ने की समस्या के कारण सर्जिकल और रसायनिक उपचारों का चयन कर रहे हैं ।

जिसकी कोई गारंटी नहीं होती है यदि आप  बताए गए तरीकों को करेंगे तो यकीनन आपके पैसे भी बचेंगे और आप घर में ही बालो को चमकदार बना सकती है ।

Disclaimer:

यह जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है । dailygyankasagar इनकी पुष्टि नहीं करता है ।

अपना और अपनों का ख्याल रखें । उम्मीद है कि आपको इस लेख से काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर जानकारी पसंद आई हो तो हमारे साथ जुड़ना ना बोलिएगा धन्यवाद ।

अपना और अपनों का ख्याल रखें । उम्मीद है कि आपको इस लेख से काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर जानकारी पसंद आई हो तो हमारे साथ जुड़ना ना बोलिएगा.. धन्यवाद 🙏🙂।

Also read👇

skin care tips in Hindi

बालों के लिए सबसे अच्छा तेल कौन सा है

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram