Google Drive in Hindi ( Features, benefits,2tb cloud storage service )

2024 ko Banao Yaadgar :Google Drive in Hindi ( Features, benefits,2tb cloud storage service )

😍😍😍🌹 इस लेख “Google Drive in Hindi ( Features, benefits,2tb cloud storage service ) ” आप Google Drive के बारे में बहुत सी बाते समझने वाले है क्या आप तैयार है ?

Google Drive in Hindi ( Features, benefits,2tb cloud storage service )

चलिए बिना ज्यादा आपका वक्त लिये आपको गूगल ड्राइव की छोटी छोटी बात  समझाने का प्रयास करती हूं ।

Google Drive का नाम हर एक ने सुना ही होगा क्योंकि यह बहुत प्रसिद्ध है लेकिन क्या आप इसकी विशेषताओं के बारे में जानते हैं ?

बहुत से लोग ऐसे हैं जो गूगल ड्राइव की विशेषता नहीं जानते हैं ।आज के लेख “Google Drive in Hindi ( Features, benefits,2tb cloud storage service ) ” में आप समझेंगे कि इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं और इसके क्या-क्या फायदे और नुकसान है ।

दोस्तों ऐसे बहुत सारे गांव में है जो आप गूगल ड्राइव की सहायता से कर सकते हैं और अपने प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए इंटरनेट परअपने डेटा को Save रख सकते हैं ।

😍😍Google Drive क्या है?

यह गूगल द्वारा बनाया गया एक प्रोडक्ट है जो अपने यूजर्स को फाइल्स , डॉक्यूमेंट ,वीडियो , ऑडियो इत्यादि डेटा को सुरक्षित रूप से सेव रखता है ।

गूगल ड्राइव में जब कोई साइन इन करता है तब 15 GB फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विस मिलती है जिसमें वह अपने डॉक्यूमेंट को Save रख सकता है ।

24 अप्रैल सन 2012 में Google Drive को लॉन्च किया गया था ।गूगल ड्राइव की बहुत सारी विशेषताएं हैं जैसे की कोई भी जो इस प्रोडक्ट को पहली बार इस्तेमाल कर रहा है वह गूगल ड्राइव के फीचर्स को आसानी से समझ लेगा ।

फाइल्स को अपलोड करना या एक्सेस करना हो यह कार्य मिनटों में कोई भी व्यक्ति आसानी से समझ सकता है क्योंकि गूगल ड्राइव का इंटरफेस काफी सरलता से बनवा गया है ।

🤩🤩गूगल ड्राइव को ऑफलाइन कैसे इस्तेमाल करते हैं?

गूगल ड्राइव को ऑफलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और अपने डेटा को ऑफलाइन भी इस्तेमाल करें ।

Step 1. गूगल ड्राइव को ओपन करें फिर आपको “Files” पर क्लिक करना है ।

Step 2. जितनी भी फाइल्स अपने गूगल ड्राइव पर Save की होगी वह आपको दिख जाएगी । जिस भी फाइल को आप देखना चाहते हैं उसके सामने 3 डॉट को क्लिक करें ।

Step 3. जैसे ही आप क्लिक करेंगे वहां आपको चौथे नंबर पर“make available offline” का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दें ।

Step 4. क्लिक करने के बाद आप वह फाइल ऑफलाइन मोड में आ जाएगी ।ऑफलाइन मोड पर फाइल ओपन करने के लिए तीन लाइन मिलेंगी वह क्लिक करना होगा ।

Step 5 थ्री लाइंस पर क्लिक करने के बाद बहुत सारे ऑप्शन आपके सामने आएंगे दूसरे नंबर पर ही आपको ऑफलाइन वाला विकल्प दिख जाएगा उस पर क्लिक करने से आप अपने फाइल को ऑफलाइन भी देख सकते हैं ।

🌹🌹 Useful Features  of Google Drive ( Google Drive Features in Hindi)

गूगल ड्राइव अपने उपयोगकर्ता को बहुत सारे फीचर्स देता है ताकि उनके यूजर्स इन फीचर्स का इस्तेमाल करके अपना कार्य आसानी से कर पाएं ।

1.फ्री क्लाउड स्टोरेज सर्विस अपने यूजर्स को देता है ।

2 .फाइल्स को एक्सेस करना या शेयर करना आसान है ।

3. गूगल ड्राइव के उपयोगकर्ता इसे ऑफलाइन भी use कर सकते हैं ।

4 .किसी भी डिवाइस (Tablet, Laptop, Computer etc.)में डाटा को एक्सेस आसानी से कर सकते हैं ।

5 . गूगल ड्राइव अपने हर एक यूजर्स को 15gb का स्टोरेज सर्विस मुफ्त में देता है इससे ज्यादा स्टोरेज पाने के लिए यूजर्स को स्टोरेज Purchase करना होगा ।

6 . डाटा का बैकअप गूगल ड्राइव में लेना बहुत ही आसान है ।

7.डॉक्यूमेंट एडिट करना हो तो गूगल ड्राइव में आसानी से किया जा सकता है ।

8.गूगल ड्राइव में अगर आप थर्ड पार्टी ऐप को add करना चाहे तो वह कार्य भी कर सकते हैं और इन सब एप्स को गूगल ड्राइव में मुफ्त में use कर सकते हैं ।

9 .डॉक्यूमेंट स्कैन भी गूगल ड्राइव में उपयोगकर्ता कर सकता है ।

😍😍Google Drive Storage Free in 2024 (Google Drive for students )

गूगल ड्राइव पर फ्री स्टोरेज चाहते हैं पर समझ नहीं आ रहा है कि करना क्या है तो आज इस लेख “Google Drive in Hindi ( Features, benefits,2tb cloud storage service )” को अंत तक पढ़े ,आप समझ जाएंगे की मुफ्त में आप कैसे 2TB Free क्लाउड स्टोरेज पा सकते हैं ।

दोस्तों इस ट्रिक को फॉलो करने के बाद आप मात्र ₹2 खर्च करके 2TB क्लाउड स्टोरेज का फायदा उठा सकते हैं ।

क्या आपको मालूम है Google Gemini Ai को प्रमोट करने के लिए गूगल फ्री में क्लाउड स्टोरेज बांट रही है तो क्यों ना हम भी इसका एडवांटेज लें ।

Google Drive in Hindi ( Features, benefits,2tb cloud storage service )

हम सब के पास गूगल ड्राइव में 15gb का क्लाउड स्टोरेज होता है ।क्या आपका स्टोरेज पूरी तरह से भर चुका है अब आप चिंतित है 🙁लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि गूगल खुद ही अपनी यूजर्स को 2tb दे रहा हैं।

इस लेख में मैं आपको बताऊंगी कि आप फ्री में स्टोरेज कैसे ले सकते हैं ।पहले ऐसा होता था कि स्टोरेज बढ़ाने के लिए हमें एक नया अकाउंट बनाना पड़ा था तब हमें 15gb तक क्लाउड स्टोरेज मिल जाता था लेकिन अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है ।

How to Increase Google Drive Storage: 2TB Free क्लाउड स्टोरेज कैसे लें?

ब्राउज़र ओपन करें और सर्च बॉक्स में लिखें Gemini Ai ,पहले पेज में Gemini Ai वेब पेज को ओपन करें ।

Gemini Ai का इंटरफेस ओपन होगा जहां आपको लेफ्ट साइड के टॉप में अपग्रेड टू Gemini एडवांस का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करें ।

इतना कहते ही आपको पेमेंट करने के कई ऑप्शंस दिखाई दिए जाएंगे जैसे कि क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड , यूपीआई

पेमेंट के प्रक्रिया को कंप्लीट करने के बाद आपके अकाउंट से ₹2 कट जाएंगे ।

❤️❤️Cloud Storage in Hindi

शुरुआत में लेख में बताया था कि 2TB Free क्लाउड स्टोरेज मिलेगा लेकिन अब आप कह रहे हैं कि पेमेंट का ऑप्शन प्रक्रिया के दौरान क्यों आ रहा है ?दोस्तों आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है जब आप अपनी पेमेंट डीटेल्स कंप्लीट कर देंगे तो आपके अकाउंट से मात्र ₹2 कटेंगे लेकिन कुछ ही दिनों में आपके पैसे क्रेडिट हो जाएंगे ।

पेमेंट होने के तुरंत बाद आपको अपने गूगल ड्राइव पर जाना है और चेक करना है कि 15GB स्टोरेज 2TB में बदल गया कि नहीं ?

अगर नहीं बदला है तो एक बार रिफ्रेश करें ,इस ऑफर का बेनिफिट मात्र आपको दो महीने के लिए ले सकते हैं इसलिए इस मौके को अपने हाथ से ना गवाएं ।

दो महीने बाद अगर आप क्लाउड स्टोरेज चाहते हैं तो आपको Pay करना होगा । इसका सब्सक्रिप्शन रेट हर माह 1950 रुपए लगते हैं ।खुशी की बात तो यह है कि 2 months के लिए आप गूगल एडवांस के सभी Pro फीचर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे ।

Note : -एक खास जानकारी सब्सक्रिप्शन को 2 महीने कंप्लीट होने के चार-पांच दिन पहले ही कैंसिल कर दे ताकि आपके अकाउंट से अमाउंट deduct ना हो ।

सब्सक्रिप्शन कैंसिल करने के बाद भी आपने जो डाटा स्टोर किया होगा वह डिलीट नहीं होगा इसलिए इस मौके का भरपूर फायदा उठाना चाहिए ।

पेमेंट होने के बाद आप गूगल ड्राइव पर जाएं आप देखेंगे कि वह 15GB के बदले आपको 2TB क्लाउड स्टोरेज शो हो रही होगी ।

🤩🤩🤩यह ऑफर भले ही 2 महीने के लिए है लेकिन इसमें स्टोर्स किया हुआ डाटा को आप जीवन भर के लिए use और share कर सकते हैं ।

2 महीने के लिए यह वैलिड ऑफर को आप भरपूर मात्रा में उपयोग करें । अगर आप इसके बेनिफिट्स से प्रभावित हुए तो आप 2 months के बाद इसका सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं ।

दोस्तों मुफ्त में 2 months use करने के बाद आपको अगर इसका सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना हो तो

फिक्र ना करें क्लाउड स्टोरेज पर जो आपने डाटा स्टोर किया होगा वह डिलीट नहीं होगा इसलिए अगर आपको सब्सक्रिप्शन कैंसिल करना पड़े तो आप बेझिझक कर सकते हैं ।

🌹🌹Google Gemini advanced को इस्तेमाल करने के फायदे( Google Gemini advanced benefits)

Google Gemini का एक अधिक शक्तिशाली और एडवांस मॉडल Gemini Advanced को माना जा रहा है ।

Gemini Advanced जटिल कार्य को आसान तरीके से आपके सामने पेश करता है ।

Gemini Advance को प्राप्त करने के लिए Google One AI Premium लेकर इसके सारे फीचर्स use कर सकते हैं ,इस use करने के लिए प्रति माह यूजर्स को 1950 रुपए देने होंगे ।

सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप गूगल एडवांस के अलावा गूगल के अन्य उत्पादों का भी उपयोग कर सकते हो ।

जैसे कि लेख में बताया गया है कि 2TB स्‍टोरेज लेने के लिए 2 months का फ्री ट्रायल करते हैं तब भी आपको यह सुविधा मुफ्त में मिल जाएगी ।

2TB स्‍टोरेज के साथ Gmail, Docs, Slides व Sheets आप गूगल एडवांस के सारे फीचर्स का इस्तेमाल आप कर सकते हैं ।

 🌹गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कैसे करें?(गूगल ड्राइव का उपयोग क्या है? )

गूगल ड्राइव का उपयोग करना बेहद आसान है आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना है तबआप आसानी से गूगल ड्राइव के हर एक फीचर्स को समझ जाएंगे ।

Google Drive एप्लीकेशन के रूप में- (Google Drive for application)

गूगल ड्राइव की एप्लीकेशन को कैसे इस्तेमाल करते हैं इन स्टेप्स फॉलो करें ताकि आप समझ सके ।

Step 1.प्ले स्टोर से गूगल ड्राइव एप्लीकेशन को डाउनलोड करें ,Log in करने के लिए अपने गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करें ।

Step 2. जैसे ही आप Log in होते हैं तब आपको नीचे राइट साइड में + वाला ऑप्शन दिखेगा उसे क्लिक करें ।

Step 3. दोस्तों जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया कंप्लीट करते हैं आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे जिसमें आपको upload वाला विकल्प चुना है ।

Step 4. जब आप अपलोड का ऑप्शन choose करते हैं तब गूगल ड्राइव पर आसानी से अपना डाटा अपलोड कर सकते हैं ।

🌹🌹Google Drive वेबसाइट के रूप में-(Google Drive for desktop )

गूगल ड्राइव वेबसाइट use करना चाहते हैं तो बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें ।

Step 1. सबसे पहले गूगल ड्राइव के होम पेज को ओपन करें ।आपको गूगल ड्राइव की वेबसाइट विजिट करने के लिए https://drive.google.com इस लिंक को गूगल सर्च बॉक्स पर type करना होगा तब आप ऑफिशियल गूगल ड्राइव वेबसाइट पर विजिट करेंगे ।

Step 2. जब आप गूगल ड्राइव के वेबसाइट का इंटरफेस ओपन करेंगे तब आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे । पहला ऑप्शन रहेगा ” पर्सनल “और दूसरा रहेगा ” बिजनेस ” आप जिस intention से गूगल ड्राइव इस्तेमाल करना चाहते है ,वह विकल्प आपको Choose करना होगा , फिर log in करें ।

Step 3. log in करते समय एक बात का ध्यान रखें कि आप गूगल अकाउंट से ही log in हो ।

Step 4. log in होने के बाद आपके अकाउंट डैशबोर्ड मिलेगा इसके लेफ्ट साइड “New” के ऑप्शन को क्लिक करके आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं ।

Step 5. Upload करने के लिए आपको दो ऑप्शन दिखेंगे पहले File Upload और दूसरा Folder Upload इन दोनों में से कोई भी एक विकल्प चुनकर अपने डेटा को secure रख सकते हैं ।

😍😍Google Drive के उपयोग से क्या-क्या फायदे होते हैं?(गूगल ड्राइव के क्या लाभ हैं?)

• गूगल ड्राइव को आप किसी भी डिवाइस में use कर सकते हैं ।

• गूगल ड्राइव का इंटरफेस बहुत ही सिंपल है जिसकी वजह से कोई भी न्यू यूजर इसे आसानी से समझ सकता है ।

• गूगल ड्राइव में फाइल को एडिट करना हो या किसी के साथ शेयर करने की सुविधा उपलब्ध है

• गूगल ड्राइव में प्राइवेसी की सुविधा अवेलेबल है ।

• गूगल ड्राइव में डेटा का बैकअप आसानी से लिया जा सकता है ।

🙁Google Drive के नुकसान क्या है?

• गूगल ड्राइव का इस्तेमाल इंटरनेट कनेक्शन होने पर ही किया जा सकता है ।

• गूगल ड्राइव में यूजर्स एक दिन में 5 TB डाटा को स्टोर कर सकते हैं इससे ज्यादा करना नामुमकिन है ।

इस लेख “Google Drive in Hindi ( Features, Benefits,2tb Cloud Storage Service )”के माध्यम से आपने समझा कि गूगल ड्राइव क्या है ? और आप गूगल ड्राइव को अपने कार्य के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।उम्मीद है दोस्तों आपको यह लेख मददगार लगा होगा फिर भी आपका कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं । इस लेख को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इस लेख का बेनिफिट ले सके ।

Read more 👇 👇

5 Tips for Effective Communication :How To Improve Communication Skills In Hindi (2024)

How to Maintain Consistency in Life

 कुछ FAQ- (Google Drive in Hindi ( Features, benefits,2tb cloud storage service )

Q.1 Google Drive क्या है?

यह एक गूगल का प्रोडक्ट है जिसमें यूजर्स को क्लाउड स्टोरेज सर्विस मिलती है यूजर्स डॉक्यूमेंट ,फोटो ,ऑडियो और वीडियो इत्यादि डाटा को सुरक्षित रूप से Save रख सकते हैं ।

Q.2 Google Drive का क्या उपयोग है? 

गूगल टाइप का उपयोग अपने डेटा को सेव करने के लिए किया जाता है , इतना ही नहीं किसी भी डिवाइस पर आप अपने डेटा को एक्सेस कर सकते हैं और इमरजेंसी टाइम बैकअप लेना भी आसान होता है ।

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram