Finish what you start book summary in Hindi

Finish what you start book summary in Hindi

Finish what you start book summary in Hindi

लेखक ने हम सबको समझाने की कोशिश की है कि हमें हर कार्य को समाप्त करना चाहिए ।आज हम जानेंगे Finish what you start book summary in Hindi में लेखक हम सब को कहना क्या चाहते हैं?

Finish what you start book summary in Hindi लेखक ने बताया है कि अधिकतर लोग perfectionism के पीछे भागते हैं। वे चाहते हैं अपने हर एक कार्य को perfect तरीके से करें। उनकी यही इच्छा उनके काम को कभी समाप्त ही नहीं करने देती।

लेखक कहते हैं perfectionism के पीछे नहीं, अपनी प्रोग्रेस के पीछे भागना चाहिए।

Finish what you start book summary in Hindi

Perfection के चक्कर में ना ही वे काम समाप्त करते हैं और कहते हैं कि यहां काम हमारे बस की बात नहीं है।

Perfectionism के पीछे भागना गलत बात नहीं है ,पर अपने कुछ वक्त के experience को अक्सर लोग उन लोगों के experience से तुलना करते हैं जो अपने कार्य में माहिर होते हैं यह बात गलत है।

मान लीजिए कोई कार्य का आपको 2 महीने का experience है पर आप अपनी तुलना 2 साल वाले एक्सपीरियंस आदमी के साथ कर रहे हैं तो आप demotivate जरूर होंगे।

कई बार तो लोग ऐसे सोचते हैं कि situation perfect होगी, तो वहां अपना कार्य को finish करेंगे। लेखक जिनका नाम है Jon acuff वे कहते हैं situation आपके अनुसार कभी नहीं होगी । इसलिए आपने जिस कार्य को आरंभ किया है उसे समाप्त करने का लक्ष्य बनाइए।

Finish what you start book summary in Hindi

कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति घबरा जाता है और सोचने लग जाता है कि वे उस कार्य को कर ही नहीं पाएगा ।

Perfection के चक्कर में लोग अधूरा ही कार्य छोड़ देते हैं जबकि उन्हें समझना चाहिए perfection कुछ समय में नहीं मिलती इसे पाने के लिए तपस्या करनी पड़ती है।

क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो कार्य को शुरू करते हैं पर समाप्त नहीं करते ?

   Finish what you start book summary in Hindi से आप जाने का सफल व्यक्ति कैसे बनते है ?

  •  Make Realistic goal-

लेखक कहते हैं कई बार व्यक्ति जोश जोश में कार्य को आरंभ कर लेता है पर ना ही उसके पास experience होता है ना ही time ।

लोगों को देखकर अपने unrealistic goal मत बनाओ ।

अगर आप success achieve करना चाहते हो तो सबसे पहले अपना realistic goal बनाओ।

अगर आप को समझने में problem हो रही हो तो आप ikigai किताब को पढ़ सकते है। मैंने सरल भाषा में ikigai किताब के महत्वपूर्ण बातों को अपने लेख में बताया है।

उस लेख का लिंक मैं इस लेख के नीचे दे दूंगी आप जरूर उसे पढ़िए।

लेखक कहते हैं अगर आप अपने काम को समाप्त नहीं कर पा रहे हो तो ऐसे करने के दो कारण हो सकते है जिसके वजह से आप अपने कार्य को समाप्त नहीं पाते ।

  • समय की कमी।
  • दूसरों को देखकर unrealistic goal बना लेना।

 

  • समय की कमी –

मान लीजिए आप ऑफिस में कार्य करते हैं और चाहते हैं कि कोई अन्य तरीके सेे भी आपको कमाई आने लग जाए। ऐसा सोचना कोई गलत बात नहीं है।

इसीलिए आपने ऑफिस के working hours के बाद घर में ट्यूशन क्लासेस लेने का फैसला किया।

ऐसा करने से आप दोनों कामों में फंस जाते हो और frustration के कारण आप चिड़चिड़े से होने लग जाते हो। अंत में उस कार्य को अधूरा ही छोड़ देते हो।

लेखक कहते हैं कि आपको ऐसा कार्य चुनना चाहिए जिससे आपको headache ना हो ।

जैसे कि ट्यूशन classes के जगह आप YouTube channel create कर सकते हो क्योंकि उसे आप कोई भी समय कर सकते हो जब भी आपको लगे कि मैं इस कार्य को अभी कर सकता हूं।ऐसा करने से आपको है headache नहीं होगी।

  • दूसरों को देखकर unrealistic goal बना लेना–

लेखक उदाहरण के माध्यम से हम सब को कहते हैं अगर आप पतला होना चाहते हो और आपने target बना लिया कि मैं 2 महीने में 10 kg अपना वजन कम करूंगा तो यह possible ही नहीं है।

जब आप 2 महीने में आप को results नहीं मिलता तो आप हताश हो जाते हैं । यह भी एक कारण है कि लोग अपना काम शुरू तो बहुत उत्सुकता से करते हैं पर उसे समाप्त नहीं कर पाते।

इसीलिए लेखक finish what you start किताब के माध्यम से हमें समझाते हैं कि हमें हमेशा realistic goal बनाना चाहिए।

  • Not to do list

–ज्यादातर आपने सुना होगा कि to do list बनानी चाहिए ।लेखक कहते हैं कि हमें not to do list बनाने चाहिए अगर आप ज्यादा समय उन कार्यों को देंगे जो आपके गोल को अचीव करने के लिए helpful नहीं है तो आप अपना precious time उन सब कार्यों में बर्बाद ना करें।

बहुत से लोग अपना कीमती समय social media platform मे बर्बाद कर देते हैं जैसे कि–

  • Facebook
  • Twitter
  • Tik tok
  • Sharechat
  • Starmaker
  • WhatsApp

अगर आप social media platform का इस्तेमाल कर रहे हो तो बहुत अच्छी बात है पर social media platform आप का इस्तेमाल कर रहा हैं तो आज से ही सावधान हो जाइए।

समय जो एक बार बीत जाता है वहां मुड़कर नहीं आता इसलिए समय का उपयोग अच्छे से कीजिए। लेखक ने यहां एक और उदाहरण के माध्यम से हमें समझाना चाहा है कि अगर एक writer जो noval लिखना चाहता है पर सुबह उठकर सबसे पहले उसे अपने लिखने के कार्य को करना चाहिए ना कि Facebook, TV , tik tok आदि में अपने आप को व्यस्त कर लेना चाहिए।

अगर वह writer इन सब social media platform पर व्यस्त हो जाएगा तो उसके दिमाग में हजारों फालतू के विचार आने लगेंगे जो उसके नोबेल को लिखते समय उसे Disturb करेंगे।

यही कारण है कि लेखक आपको कह रहे हैं not to do list तैयार कीजिए और अपनी जिम्मेदारियों को समझें।

  • Make work fun

हर कोई कहता है अगर आपको कामयाबी चाहिए तो serious हो जाओ, तो आप निश्चय ही कामयाब हो जाओगे।

आपने कई बार Movational speaker से सुना होगा कि कामयाबी के पीछे लगन, तपस्या, परिश्रम की आवश्यकता होती है पर लेखक ने इस कांसेप्ट को सही नहीं समझाते हैं।

आप खुद सोचिए कितना अच्छा होता अगर teachers हर विषय को games के माध्यम से पढ़ाते तो हर बच्चा ध्यान से पढ़ता भी और enjoy भी करता।

इस तरीके से वहां कभी भी अपने कार्य में बोरियत महसूस नहीं करता।

दोस्तों आप अपने कार्य में सफल होना चाहते हैं तो अपने रास्ते को भी enjoy करना सीख जाए।

लेखक कहते हैं कि जब रास्ते को enjoy करोगे तो मंजिल तक पहुंचना आसान हो जाएगा।

अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि अपने रास्ते को enjoy कैसे कर सकते हैं?

चलिए आपको आसान तरीके बताती हैं आपको लगातार काम करने की बजाए बीच बीच में थोड़ा break लेना चाहिए।

उस break के समय आप अपना मनपसंद गाना सुन सकते हैं, कोई बुक पढ़ सकते हैं, Jokes पढ़कर खुश हो सकते हैं..आदि।

यकीन मानिए दोस्तों जब आप break में अपने आप को fresh कर लेंगे तो आप अपने कार्य में दोगुना फोकस से कार्य कर सकेंगे।

मान लीजिए कि एक राइटर ने 6 घंटे लिखने का गोल बनाया है पर हम सब जानते हैं कि लगातार कार्य करने से ना ही हम बेहतर performance देते हैं और दूसरी तरफ हम बोरियत भी महसूस करते हैं इसीलिए बीच-बीच में break देना जरूरी होता है।

लेखक के कहने के मतलब को समझिए अगर आप हर कार्य में थोड़ा break लेकर कार्य करेंगे तो आप अपने कार्य को finish भी कर पाओगे और दूसरी तरफ आपको अपनी जिंदगी जीने का मजा भी आएगा।

इसमें आप मोटिवेशन का सहारा ले सकते हैं। मोटिवेशन दो प्रकार की होती है

  • Reward motivation
  • Fear Motivation

आप इन मोटिवेशन का फायदा उठा सकते हो क्योंकि ये मोटिवेशन आपको काम को समाप्त करने की प्रेरणा देगी।

  • Reward motivation-

इसे समझाने के लिए लेखक ने एक उदाहरण दिया है वे कहते हैं कि मान लीजिए एक मोटा व्यक्ति है और वह चाहता है कि पतला जल्द से जल्द हो जाऊं। अब अपने मकसद के पीछे वहां रिवर्ट मोटिवेशन की मदद ले सकता है कि अगर मैं पतला हो जाऊंगा तो अपने मनपसंद कपड़े पहन सकता हूं और मुझे अपनी पसंद की लड़की भी मिल सकती है।

इस मोटिवेशन से वह अपने काम को लगातार करता रहेगा और जीत भी जाएगा।

  • Fear motivation

इस मोटिवेशन की सहायता से भी आप अपने कार्य को समाप्त कर सकते हैं जैसे कि आपको ऊपर वाले उदाहरण से ही लेखक कहते हैं कि अगर वह व्यक्ति पतला नहीं होगा तो वह इस मोटिवेशन के जरिए सोच सकता है कि उसे कोई भी ड्रेस अच्छी नहीं लगेगी और वह उम्र से पहले ही बूढ़ा दिखने लग जाएगा।

ऐसा सोचने से ही वहां अपने कार्य को समाप्त करने की पूरी कोशिश करेगा। इस तरह से मोटिवेशन की सहायता से आप अपने कार्यो को समाप्त कर सकते हैं।

दोस्तों मोटिवेशन में बहुत ताकत होती है अब आपको choose करना है कि किस टाइप का मोटिवेशन आपको अपने कार्यों को finish करने के लिए मददगार होगा।

  • Target progress not perfection

ज्यादातर लोग यहां सोचते हैं कि मैं यहां कार्य को समाप्त नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मैं इस कार्य में परफेक्ट नहीं हूं ।इसी वजह से बहुत लोग कार्य को आरंभ तो करते हैं ,पर समाप्त नहीं कर पाते।

लेखक कहते हैं कि आपको perfection पर कम और progress पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि perfection काम करते-करते ही आती है।

Nobody is perfect इसलिए आपके पास जो टैलेंट है उससे कार्य की शुरुआत करो फिर धीरे-धीरे उसमें improvement लाइए । यकीन मानिए दोस्तों वह दिन भी जल्दी आएगा जब सब आपके काम की तारीफ करेंगे ।

अगर आप माइक्रोस्कोप के जरिए एक क्लीन surface को भी देखेंगे तो वहां भी dirty नजर आएगा, इसलिए perfection के पीछे ना भागे।

काम करते करते ही improvement आता है। अगर आप ज्यादा सोचते हो तो कभी भी काम की शुरुआत नहीं कर पाओगे और गलती से अगर काम की शुरुआत कर भी ली तो जल्दी ही demotivate हो जाओगे। फिर उसके बाद काम को समाप्त करना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।

लेखक यहां उदाहरण के माध्यम से हम सब को समझाते हैं कि जब कोई लेखक अपना पहला लेख लिखता है तो वहां बहुत गलतियां करता है पर धीरे-धीरे उस लेख में सुधार लेकर आता है। इसी प्रकार हर कार्य में सुधार लाया जा सकता है इसीलिए अपने गोल में progress लाइए परफेक्शन अपने आप चली आएगी।

  • Leave your hiding places and noble obstacles

-लेखक कहते हैं कि अगर आप सक्सेस को अचीव करना चाहते हैं तो आपको hiding places छोड़नी होगी। जैसे कि बहुत लोग inspirational movies देखते हैं और कहते हैं कि मैंने इस मूवी से बहुत कुछ सीखा। अगर आप भी ऐसे intelligent excuses देते हैं तो आज से ही बंद कर दीजिए क्योंकि वह कार्य जो आपको आपके लक्ष्य से दूर रखता है । वहां कार्य में आपको अपना समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए ।

आप अपने आप से खुद एक सवाल कीजिए क्या आपको ऐसे intelligent excuses देने से आप अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रही हो या नहीं।

अगर हां ,तो बहुत अच्छी बात। अगर नहीं ,तो आज से ही ऐसे कार्यों में अपना समय नष्ट करना छोड़ दीजिए ।लेखक ने ऐसे कार्यों को hiding places कहा है।

अब मैं आपको noble obstacles के बारे में बताती हूं ।ज्यादातर लोग कहते हैं कि मेरे पास Nike के shoes होंगे तो running करूंगा, DLSR कैमरा होगा तो यूट्यूब के लिए वीडियो बनाऊंगा। दोस्तों इन सब obstacles आप खुद ही remove कर सकते हैं।

अगर आप खुद ऐसे बहानो को दूर नहीं भगाओगे तो आपके द्वारा लिए गए हर साल के resolution बेकार ही जाएंगे यहां बात तो पक्की है।

Don’t depend upon data

कुछ लोगों को अपना data check करने की आदत होती है। मान लीजिए आप वजन कम करना चाहते है ।

1 या 2 महीने में आपको मनचाहा रिजल्ट तो नहीं मिलता ।अधिकतर लोग अपना वजन बार-बार चेक करते रहते हैं और इसी वजह से demotivate हो जाते हैं।

Finish what you start book summary in Hindi ( सफल होने के तरीके )

शुरुआत में आपको सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहिए ।आपको खुद ही कुछ समय के बाद अच्छा फल प्राप्त हो जाएगा।

  • It’s ok not to finish –

आपको इस किताब जिसका नाम है finish what you start मे बताया गया है कि अपने कार्य को कैसे finish करना है ।

इसमें आपको यह भी बताया गया है कि काम को headache समझ कर काम नहीं करना। अगर कोई कार्य अभी नहीं हो रहा है तो panic होने की आवश्यकता नहीं है। थोड़ा rest लीजिए फिर से उस कार्य को करने की कोशिश करें।

कुछ entrepreneur ऐसे होते हैं ।जो दिन रात अपने कार्य में लगे रहते हैं ।उन्हें ना ही खाने का और ना ही आराम का ध्यान रहता है वह सिर्फ काम करते रहते हैं ।आपको ऐसा नहीं करना है ।

अगर आप बीच-बीच में break लेना सीख जाएंगे तो आप 46 %बेहतर अपने काम में फोकस कर पाएंगे।

इसलिए कार्य को धैर्य से करें ताकि आप उस कार्य को इंजॉय और 100% फोकस कर पाऊं।

Conclusion– finish what you start book  summary in Hindi

  • Make not to do list -आप को समझना होगा कि आपको कौन सा कार्य नहीं करना है। आप एक लिस्ट बनाइए और उसमें लिखिए कि कौन सा काम आपको distract करता है। ऐसे करने से आप मुख्य कार्य पर ज्यादा फोकस कर पाओगे।
  • Enjoy your journey– अधिकतर लोग अपनी Journey को इंजॉय नहीं करते हैं। वे कहते हैं इंजॉय करने से उनका वक्त खराब होता है ।लेखक इस बात से सहमत नहीं है अगर आप अपने रास्ते को इंजॉय करोगे तो अपने कार्य में कभी भी बोरियत महसूस नहीं करोगे। इसी वजह से अपने कार्य में fun लाना आवश्यक है।
  • Get rid of intelligent excuses-आपके intelligent excuses से आपका कार्य नहीं होता इसलिए अन्य कामों में नहीं ,श्रेष्ठ कार्यों में अपना फोकस रखें।
  • Progress not Perfectionism अपनी उन्नति पर ध्यान दीजिए ना कि perfectionism के पीछे भागे। आपके पास जो टैलेंट है उसका version सबके सामने रखें और धीरे-धीरे उसमें improvement लाएं और अपनी गलतियां समझ कर उसे सुधार दें।

उम्मीद है कि आपको  Finish what you start book summary in Hindi समझ में आया होगा। अगर आपको इस लेख के जरिए कुछ समझ में आया हो और आपको लगे कि यहां helpful है तो दूसरों को भी शेयर कीजिएगा ।अपना कीमती समय देने के लिए .. धन्यवाद

Also read 👇👇

Ikigai(The Japanese secret)

The millionaire fastlane book Summary in Hindi

The 10 most inspiration short stories I have heard

Best 6 Motivational stories in hindi

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

One thought on “Finish what you start book summary in Hindi

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram