हर इंसान की इच्छा होती है कि वह अपनी जिंदगी अपने मन मुताबिक जीएं😍 । क्या आप भी financial freedom हासिल करना चाहते हैं यदि आपका उत्तर ” हां ” है तो आज का यह लेख “Financial freedom Hindi summary” सिर्फ आपके लिए है ।
Contents
Grant Sabatier द्वारा लिखी गई यह किताब ,जिसका नाम है “Financial Freedom” जो हमें यह बात सिखाते हैं कि आप कम समय में फाइनेंशियल फ्रीडम कैसे हासिल कर सकते हैं और अपने जीवन अपने मन मुताबिक कैसे जी सकते हैं ?
Financial Freedom प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख ” Financial freedom Hindi summary ” अंत तक पढ़े । इसमें हमने आपको सात अध्याय बताएं हैं जिसकी सहायता से आप जीवन में फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर सकते हैं ।
अगर आप समझने के लिए तैयार हैं कि फाइनेंशियल फ्रीडम कैसे हासिल की जा सकती है तो हम आपको बताने के लिए उत्सुक है इसलिए पेंसिल और कॉपी अपने साथ में रखें क्योंकि इस लेख में इतनी जानकारी आप पढ़ने वाले हैं जिसकी सहायता से आपकी जिंदगी में चमत्कार होना तो तय है ।
हम सब फाइनेंशियल फ्रीडम प्राप्त करना चाहते हैं ,पहले आप यहां समझे कि फाइनेंशियल फ्रीडम क्या होता है ?
what is financial freedom ?(financial freedom meaning in Hindi)
Financial freedom का मतलब होता है आपके पास इतना पैसा होना कि आप कोई भी कार्य करते समय ज्यादा विचार ना करें ,आप अपनी जिंदगी अपने अनुसार जी पाएं बिना पैसों की चिंता किए ।
ऐसा इंसान तभी कर पता है जब वह फाइनेंशियली फ्री होता है । आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से steps बताने जा रही हूं ,जिसकी सहायता से आप फाइनेंशियल फ्रीडम प्राप्त कर सकते हैं और फाइनेंशली फ्री अपनी जिंदगी बिता सकते हैं ।
7 steps to achieve financial freedom
Step 1 – financially free होने के लिए आपको तय करना होगा कि आप फाइनेंशली फ्री होने के लिए आपके पास कितना पैसा होना चाहिए ।ऐसा करने से ही आप समझ सकेंगे की कौन से रास्ते में आपको कितनी समय तक कार्य करना है ताकि आप फाइनेंशली फ्री हो पाए ।
Step 2 – कैलकुलेट करें कि आज आप कहां है और कहां तक आपको पहुंचना है ।इस कैलकुलेशन के माध्यम से ही आप नेटवर्थ कैलकुलेट कर पाएंगे और फाइनेंशली फ्रीडम प्राप्त करने के रास्ते पर चल पड़ेंगे ।
Step 3 – Consistently आपको अपने आगे के रास्ते का विचार करना होगा ताकि आपकी सोच अपडेट रहे और आप आगे चल पाए ।
Steps 4 – Maximum saving और investment करें ताकि आप भविष्य के लिए निश्चिंत रह पाएं ।
Step 5 – अपने दिनचर्या से थोड़ा समय निकालकर फाइनेंशली फ्रीडम हासिल करने की ओर निकल पड़े ।फाइनेंशली फ्रीडम प्राप्त करने के लिए प्लानिंग करें ।
Step 6 – income sources को बढ़ाएं सिर्फ एक व्यवसाय में चिपक कर ना बैठे रहे ।
Step 7 – Investment सही जगह करने में टाइम ना waste करें ।जितना जल्दी हो सके आप Invest करें और अपनी साइट इनकम शुरू करें ।
पैसों से ज्यादा मूल्यवान है आपका समय
हर इंसान की इच्छा होती है कि वह युवावस्था में अपनी जिंदगी अपने मन मुताबिक जिएं लेकिन फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने के चक्कर में वह अपनी जिंदगी को जी नहीं पाता ।क्या आप भी समय से पहले रिटायर होना चाहते हैं ?
यहां रिटायर से ऑथर का यह मतलब है कि इंसान के बुढ़ापा आने से पहले फाइनेंशियल फ्रीडम प्राप्त कर ले और अपनी जिंदगी को जी पाएं ।
ऑथर का कहना है कि पैसा अनलिमिटेड आपके पास आ सकता है लेकिन समय लिमिटेड होता है इसलिए इसका सदुपयोग करना हर इंसान को आना चाहिए ।
ऑथर का कहना है कि हर इंसान के पास adult life को जीने के लिए 25000 दिन होते हैं ।
ऑथर का यहां उद्देश्य है कि हर इंसान अपनी जिंदगी अच्छे से जी पाए और फाइनेंशली फ्रीडम हासिल कर पाएं ।
फाइनेंशली फ्रीडम दो तरीके से हासिल की जा सकती है पहले ट्रेडिशनल तरीका जिसमें हर इंसान कामयाब नहीं हो पाता और उसकी आदी से ज्यादा उम्र फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने में ही बीत जाती है ।
दूसरा तरीका यहां है कि information World की उपलब्धियां का फायदा उठाकर आप जल्द रिटायरमेंट की ओर चल पड़े ।
चलिए जानते हैं कि लेखक के कौन से तरीके बताएं हैं ।जिसमें चल के व्यक्ति फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल कर सकता है ।
Job के साथ-साथ कोई अन्य व्यापार भी खोले ताकि आपकी passive income आना शुरू हो जाए ।
सही जगह निवेश करना शुरू कर दे जैसे की share market ,real estate
Clarity होनी चाहिए कि जीवन में आपको पहुंचना कहां है ,जब मंजिल मालूम होती है तो रास्ते में चलना आसान हो जाता है ।
financially free होने के लिए सही रास्ते पर चलना अनिवार्य है क्योंकि कुछ लोग सोचते हैं कि फाइनेंशली फ्रीडम हासिल करना नामुमकिन है लेकिन वास्तव में सही रास्ते पर चलकर फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल की जा सकती है ।
financial freedom book (best books on financial freedom )
- Book 1.The Total Money Makeover
- Book 2. The Millionaire Next Door
- Book 3. I Will Teach You to Be Rich
- Book 4. Think and Grow Rich
- Book 5. Rich Dad Poor Dad
financial freedom quotes
“पैसा कमाने के लिए, पैसा बचाना है।”
लेखक हमें ऐसे पैरामीटर सीखाते हैं जिसकी मदद से हम फाइनेंशियल फ्रीडम प्राप्त कर सकते हैं ।
1. पहला parameter है कि survival life में आपको कितने पैसों की आवश्यकता है यह तय करें ।
2.Comfortable Lifestyle जीने के लिए कितने पैसे की आवश्यकता होगी इसकी प्लानिंग करें ।
3 .Retirement के समय आपके पास हर month कितने पैसे आने चाहिए यह तय करें ।
अभी आप कहां है ? यह बात लिखे ताकि आप कहां पहुंचाना चाहते हैं इस बात का अनुमान आप आसानी से लगा पाएं । Monthly active और passive income कितनी है और आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कितनी चाहिए ,इसकी आपको स्पष्टता होनी चाहिए ।
2.Net worth जाने ,अब आपका मन में सवाल आ रहा होगा कि नेटवर्थ कैसे जानें , इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं Asset से liabilities deduct करें आपके नेटवर्थ का पता लग जाएगा ।
3.financial decision आप कैसे लेते हैं ?फाइनेंशियल डिसीजन लेने के बाद ,क्या आप कार्य कर पाते हैं या नहीं ?इस बारे में अच्छे से समझे ।
Thought process को अच्छे से समझे और rich habits को अपने जीवन में अपनाएं।
4 Professional status क्या है ?इसके बारे में जाने ,ऑथर के अनुसार आपको समझना चाहिए कि आप अभी क्या कर रहे हैं और कहां तक पहुंचना है ?इस बारे में अच्छे से समझे ।
चाहे आप व्यवसाय कर रहे हो या कोई जॉब ,आप आने वाले 5 सालो में अपने आप को कहां देखना चाहते हैं ?
इतना सोचने के बाद कि आप लोगों को कैसा फायदा पहुंचा सकते हैं और अपने व्यवसाय को कैसे आगे बढ़ा सकते हैं , यह सोचे🤔
पांचवा, saving और investment आप कितनी करते हैं ?
यह फाइनेंशियल फ्री होने के निर्धारित डेट तक आपको कितने सेविंग और इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता पड़ेगी ,इस बात को समझने की आवश्यकता है ।
छठा, financial freedom advice आप किन लोगों से लेते हैं ?इस बात को नजर अंदाज न करें क्योंकि यह आपका जीवन बनना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है ।
जो financially stable है उनसे सलाह लेंगे तो जीवन में आगे बढ़ पाएंगे ।यदि आप उन दोस्तों और रिश्तेदारों से सलाह लेते हैं जो जीवन में खुद struggles कर रहे हैं तो आपके जीवन में उन्नति कभी नहीं हो सकती ।
खुद सोच फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने के लिए किन लोगों की सलाह आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकती है ?
How to achieve financial freedom ?
वैसे तो कई माध्यम है जिसके जरिए इंसान पैसा कमा सकता है लेकिन सभी तरीके इन 3 principles पर डिपेंड है ।
पहले यह है कि आप कितना पैसा कमाते हैं और दूसरा यह की आप अपनी इनकम से कितना खर्च करते हैं और तीसरा यह है कि आप सेविंग और इन्वेस्टमेंट के लिए 1कितना पैसा रखते हैं ।ऑथर के अनुसार इंसान का ध्यान सेविंग और इन्वेस्टमेंट में ज्यादा होना चाहिए ।
Step to achieve financial freedom (Financial freedom Hindi summary )
1.Enterprise mind develop करें और सोचें कि आपका हर मिनट और घंटे की कीमत क्या है? इस हिसाब के बाद आप समझ सकेंगे कि आपका हर घंटे की कीमत क्या है और आप फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने के लिए अपने समय को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।
2. 9 से 5 नौकरी में फंसे ना रह जाएं ,जब आपको समझ आ जाएगा कि आपके पास समय कम है और लक्ष्य बड़ा है तो आप side by side income भी करने का सोच सकते हैं ।
3. जॉब के साथ-साथ पैसिव इनकम जनरेट करें ताकि आप कम समय में अपना लक्ष्य हासिल पाएं ।
4.side business आप खुद ज्यादा ध्यान नहीं दे सकते हैं तो कुछ लोगों को अपने साइड बिजनेस में लगा दे ताकि आप भी कमाते रहे और उनकी भी इनकम जनरेट होने लग जाएं ।
financial education, investment education ले ताकि आपको समझ आए कहां निवेश करना ? यह काम आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
Investment कहां करना है जैसे की real estate, share market. जब आपको समझ आ जाएगा तो आप डिसाइड डेट से पहले ही फाइनेंशियल ही फ्री हो जाएंगे।
पैसा खर्च करते समय 100 बार सोच
यहां हमें ऑथर कुछ तरीके बता रहे हैं जिसके जरिए हम अपना पैसा बचा सकते हैं। इन तरीकों को अपनाने से आपको समझ आएगा कि जो चीज आप खरीदना चाहते हैं वह खरीदना लायक है कि नहीं।
Also read 👇👇
2.“आकर्षण के नियम जो जिंदगी बदल दे “/ Law of attraction works, techniques and it’s quotes
अपने मन में questions discuss करेंगे ताकि आप समझ सके कि वह चीज आपके लिए महत्वपूर्ण है या नहीं।
पहला ❓- यह सामान मुझे कितना खुश करेगा ?
दूसरा ❓ – इस चीज को खरीदने के लिए कितने पैसे लगेंगे?
तीसरा ❓ -इसे खरीदने के बाद मुझे कितने घंटे का व्यापार करना होगा ताकि मैं इसे afford कर सकूं।
पांचवां ❓-इस प्रोडक्ट की कीमत अन्य प्रोडक्ट की तुलना में कितना ज्यादा या कम है ?
छठा❓-क्या मैं मोल -भाव करके इसकी कीमत कम कर सकता हूं?
7वां ❓-इसे खरीदने के बाद इस चीज को लाना में और बनाए रखने में कितना खर्च आएगा ?
8वां ❓-इस चीज को खरीदने के बाद हर साल इसमें कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा , जिससे इसकी maintenance बनी रहे?
9वां ❓ इस product की कीमत कितनी है?
10वां ❓ भविष्य में यह चीज मुझे कितना फायदा पहुंचा सकती है?
11वां ❓ सबसे आखरी लेकिन बेहद महत्वपूर्ण क्वेश्चन यह है कि यह चीज भविष्य में मेरा कितना समय बचाएगी?
इस तरीके से अगर आप अपने आप से सवाल करेंगे तो आप सही निर्णय ले पाएंगे कि वास्तव में वह चीज आपके लिए सही है कि नहीं?
budget तैयार करें जिसकी आपको जरूरत हो
budget से author का मतलब यहां नहीं है कि आप छोटे-छोटे खर्चे कम करें बल्कि लेखक का यहां मतलब है कि आप अपने बड़े खर्चों को कैसे कम कर सकते हैं उसे पर बजट बनाने की आवश्यकता है।
जीवन में उन्नति पाने के लिए आप यह किताब एक बार अवश्य खुद से पढ़े 👇👇🙏
Buy Now – Financial freedom Book
चलिए अब चर्चा करते हैं कि आप अपने बड़े खर्चों को कैसे कम कर सकते हैं और सही बजट तैयार कर सकते हैं।
हो सकता है कि आपके पास अपना खुद का घर ना हो इसलिए आप किसी के साथ रूम शेयर कर रहे हो या किसी के घर में रह रहे हो इसके बदले में आप उसके घर को साफ रखते होंगे या कुछ पैसे देते होंगे।
किसी अपार्टमेंट में जिसके अंदर दो-तीन रूम हो , वह अपार्टमेंट खुद किराए में लेकर आप एक कमरे का इस्तेमाल करके बाकी अन्य कमरे को किराए पर दे सकते हैं और उस किराए से अपना किराया देकर कुछ फायदा भी कमा सकते हैं।
transportation budget बनाएं , हो सकता है कि आपके पास खुद की गाड़ी ना हो तो जब तक आप फाइनेंशली फ्री नहीं होते हैं तब तक आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट या दोस्त की मदद ले सकते हैं । ऐसा करने से आपका ट्रांसपोर्टेशन खर्च कम होगा और इन बचे हुए पैसों से आप सेविंग कर सकते हैं।
9 से 5 की नौकरी को optimize करने की आवश्यकता है।
financially free जल्दी होना चाहते हैं तो आपको कुछ रणनीतियां बनानी होगी।
Short term goal में आप अपने skill को डेवलप करके अपनी job से फायदा निकाल सकते हैं।
long-term strategy में अपने अंदर सुधार लाकर लोगों की मदद करें ताकि आपकी कंपनी में आपका नाम रोशन हो और जिसके बदौलत आपके incentive बढ़ाने के chances बढ़ जाएं।
इन टेक्निक्स को अपनाकर आप अपनी Job से फायदा उठा सकते हैं और अपनी जिंदगी में कुछ खुशी बढ़ा सकते हैं।
salary optimize करने के लिए आप इन टिप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं।
इन tips को आप incentive बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं:
1.अपनी स्किल को डेवलप करने का पूरा प्रयास करें।
2.incentives ज्यादा कैसे बढ़ाया जाए इस पर ध्यान लगाए।
3.Salary बढ़ाने की जगह आप प्रॉफिट में अपने परसेंटेज की बात कर सकते हैं।
4. उस कंपनी में कार्य करना शुरू कर सकते हैं ,जो आपकी स्किल के according आपको ज्यादा सैलरी provide कर रही हो।
Note : skills और अपने network जितना बढ़ाने का प्रयास करेंगे उतना ही आपका भविष्य को वह बेहतर बनाने का प्रयास करेगा इसलिए इन पर ज्यादा ध्यान दें।
ज्यादा पैसा आप कैसे कमा सकते हैं?
साइड हसल का कार्य आप दो तरीके से कर सकते हैं । पहला तरीका अपने लिए कार्य करके और दूसरा किसी अन्य व्यक्ति के कार्य में मिलकर।
साइड हसल में अगर आप खुद अपने लिए कार्य करते हैं तो उसके दो फायदे होंगे ,पहला फायदा यहां है कि आपको सीखने का और अपना अनुभव बढ़ाने का मौका मिलेगा ।
दूसरा फायदा यह है कि आप अपने कार्य से खुश होकर अपनी जिंदगी में खुशियां लेंगे।
यदि आप दूसरे के कार्य में खुद इंवॉल्व होकर साइट हसल करना चाहते हैं तो इस कार्य के बदले आपको पेमेंट मिलेगी जैसे की अन्य कार्य करके आप पेमेंट हासिल करते हैं उसी की तरह आपको महसूस होगा।
Side business करने के लिए आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
1.passion ढूंढे फिर उसके बाद अपने skill को डेवलप करते हुए लोगों की मदद करें।
जब आप लोगों की मदद करने लग जाएंगे तो इससे money earning platform जनरेट होगा और आपको साइट इनकम आने लग जाएगी।
मार्केट से अच्छी बेनिफिट उठाने के लिए आप कुछ टिप्पणी अपने ध्यान में रख सकते हैं ।
1.competitors से ज्यादा अच्छी सर्विस प्रोवाइड करने के लिए आपको अपनी skill को डेवलप करना होगा ताकि आपके कस्टमर आपकी सर्विस ही prefer करें।
2. शुरू में अपना charge कम रखें ताकि कस्टमर आपकी ओर ही आए।
3.Quality work के जरिए आप अपनी मार्केट में अच्छी रेपुटेशन build करें ।
7 कदम सीखे और समझे कि निवेश कहां करना सही रहेगा?
7 strategies इन 5 concepts पर आधारित है इसलिए इन्हें समझ और अपने जीवन में जहां लागू कर सकते हैं वहां करें।
How to get financial freedom
1.risk को minimize करें
2.fees को minimize करें।
3.contribution में tax को कम से कम करें।
4.returns को maximize करें।
5.withdrawal taxes को कम करें।
Real estate में इन्वेस्ट करें ताकि आप जल्द से जल्द financial freedom हासिल कर पाएं
stock, share market या bond में निवेश करने से बेहतर Real estate में इन्वेस्ट करना अच्छा माना गया है।
महत्वपूर्ण सीखे (Financial freedom Hindi summary )
इस किताब की summary में आपको कुछ पॉइंट्स में बता देता हूं ताकि आप इन पॉइंट्स को अपने ध्यान में रखें और अपने जीवन में जल्द से जल्द financial Freedom प्राप्त कर पाए।
संक्षिप्त में समझेइस किताब की समरी क्या है ?”Financial freedom Hindi summary “
पहले अध्याय में financial target setting करना सिखा।
2nd अध्याय में early retirement plan बनाना चाहिए।
तीसरे अध्याय में accurate money number लिखना है।
4th अध्याय में आपने सीखा की financial status की आपको नॉलेज होनी चाहिए।
अध्याय 5 में आपने सीखा कि जॉब के अलावा हमें side hustle करना चाहिए ।
अध्याय 6 में हमने सीखा कि कुछ भी खरीदने से पहले हमें अपने आप से 11 सवाल करने चाहिए ।
अध्याय 7 में हमने सीखा कि हमें अपने बड़े खर्चों को कम करना सीखना चाहिए ।
अध्याय 8 में हमने सीखा कि current job की सैलरी और फायदे को कैसे maximize कर सकते हैं ।
9वां अध्याय में side business शुरू करना चाहिए ।
अध्याय 10 में हमने सीखा है कि fast financial track अपनाना है ।
11वां अध्याय में हमने सीखा की real estate में निवेश करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
अध्याय 12 retirement को उम्र से पहले प्राप्त करने के लिए प्लानिंग करनी आवश्यक है ।
Also read 👇👇👇
“Flow Book in Hindi: Seekh Le Zindagi Ko Samjhne Ka Naya Tarika! 📚🤯”.
Exploring The World Of Lucid Dreaming
उम्मीद है आपको यह लेख “Financial freedom Hindi summary “पसंद आया होगा ,यदि आपकी इस लेख से कुछ सहायता हुई हो तो इसे उन लोगों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूले , जो जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं ।अपना कीमती समय देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद 💕💕💕🙏😊
2 thoughts on “इतना पैसा कमाओगे की गिन नहीं पाओगे -Financial freedom Hindi summary”
Comments are closed.