इस लेख में
गर्मी को मात देना और त्वचा को चमकदार बनाना चाहते हैं!फिक्र किस बात की , जब हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे DIY Ice Cube Recipe जिसे जानने के बाद आप अपने त्वचा को चमकदार बना सकते हैं।
गोइंग त्वचा हर किसी को पसंद होती है लेकिन जो भी मार्केट में प्रोडक्ट्स अवेलेबल है उस खरीद खरीद कर क्या आप परेशान हो गए हैं तो एक बार यह DIY अपना कर देखें ।
अब आप सोच रहे होंगे कि मैं कोई महंगी प्रोडक्ट की तारीफ करूंगी ऐसा नहीं है।
इस लेख “Easy DIY ICE Cubes Recipe and it’s benefits “की जानकारी से आपकी त्वचा में चमक तो आएगी ही साथ में आपके पैसे भी बचेंगे।
मेरी बातों पर भरोसा नहीं हो रहा होगा ना ! लेकिन क्या आप जानते हैं कैटरीना कैफ भी इस तकनीक को अपनाती है और उनके चेहरे की चमक ही सबूत है कि यह तकनीक बेकार नहीं है
एक वीडियो हैं जो तेजी से वायरल हो गया है जिसमें कैटरीना कैफ खुद इस तकनीक को इस्तेमाल कर रही है । इसे समझ में आ जाता है कि सेलिब्रिटी भी इन सब तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं ।
💕दोस्तों ऐसे कई चीजे हमारे घर में पड़ी होती है जिसकी बेनिफिट्स का हमें मालूम भी नहीं होता अगर आप इन सब DIY को इस्तेमाल करेंगे तो यकीन मानिए आपके चेहरे में glow का आना तय है
दोस्तों त्वचा की अधिकांश समस्याएं जैसे की सूजन ,काले घेरे , ब्लैमिशेज , पिगमेंटेशन इन सबको आप घर में ही काफी हद तक cure कर सकती हैं ।
DIY आइस क्यूब रेसिपी साझा कर रही हूं जिससे आप अपनी त्वचा का ख्याल रख पाएंगे और चमक ला पाएंगे ।
Best ICE Cubes for Skin Whitening
Contents
इस लेख.. में मैं आपको कई ऐसे DIY Ice cubes जिसकी सहायता से आपके चेहरे में चमक आ जाएगी । फिर भी आप मार्केट में उपलब्ध उत्पादों की ओर जाना चाहती है तो मैं आपको बेस्ट स्किन व्हाइटनिंग क्रीम बता रही हूं जिसे लगाने से कुछ ही हफ्तों में आपकी त्वचा में निखार आएगा ।
Buy Now 👇👇👇
Best Skin Whitening face cream
1 .Coffee Ice cubes for face
कॉफ़ी में ऐसे तत्व पाएं जाते हैं जो आपकी त्वचा को चमकदार बना सकते हैं । आज मैं आपको आइस क्यूब बनाने की विधि बताऊंगी जिसमें आप कॉफ़ी का इस्तेमाल करेंगे और सच मानिए दोस्तों यहां आइस क्यूब आपकी त्वचा में जान ले आएगी ।
उबलते हुए पानी में दो चम्मच कॉफ़ी डालें फिर अच्छे से कॉफी को मिलाएं । जब काफी अच्छे से मिल जाए ,इसे ठंडा होने के लिए रख दें । फिर आइस ट्रे में काफी पानी को डालें आप देखेंगे कि कुछ ही मिनटों में आपकी कॉफ़ी आइस क्यूब ready है ।
2. How to make cucumber ice cubes for face (खीरे का आइस क्यूब )
खीरे और नींबू में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी होता है जिसकी वजह से चेहरे की सफाई हो जाती है और चेहरे में चमक भी आती है । खीरे और नींबू का आइस क्यूब बनाने के लिए आपको खीरे को ग्राइंडर में डालकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लेना है और उसमें कुछ बूंदे नींबू की रस की मिलनी है ।फिर क्या दोस्तों इसे आइस ट्रे में डालें और आइस क्यूब तैयार कर ले ।
3 .Milk Ice Cubes For Face (दूध आइस क्यूब )
दूध में मौजूद होता है लैक्टिक एसिड जिसकी वजह से आपके चेहरे में ग्लो आता है ।इस आइस क्यूब को apply करने के बाद आपको अलग से मॉइश्चराइजर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ।
¾ कप दूध लें और उसमें ¼ कप पानी ले और इस आइस ट्रे में जमा दें ।
4 .Ice Cubes for face (💕DIY ऑरेंज आइस क्यूब्स)
स्वास्थ्य के लिए संतरा फायदेमंद तो होता ही है लेकिन आपकी त्वचा को चमकदार बनाने के लिए भी इसका बहुत बड़ा योगदान है ।
श्वेता शाह का नाम आपने सुने होगा इन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने DIY टेक्निक का इस्तेमाल किया है ।
श्वेता शाह DIY आइस क्यूब कैसे बनाते है ?
- 1 गेंदे की फूलों की पंखुड़ियां
- कुछ संतरे के टुकड़े
- 2 पपीता क्यूब्स
संतरा में विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है इसके कारण आपकी त्वचा में चमक प्राकृतिक तौर से आएगी और पपीता में डी-टैनिंग और रासायनिक एक्सफोलिएटर होता है जो आपके चेहरे की रौनक को बरकरार रखने में मदद करता है ,वही बात करूंगी गेंदे की फूलों की तो इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को बैलेंस रखता हैं ।
विधि
ग्राइंडर में इन सबको मिक्स करके एक मिश्रण तैयार करें और इस मिश्रण को आइस क्यूब ट्रे में डाल ले फिर इसे फ्रीज करें ।
अपनी सुविधा अनुसार दिन में आप इसे 2-3 बार इस्तेमाल कर सकती हैं ।अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है तो मलमल कपड़े का एक छोटा सा टुकड़ा ले और उसमें आइस क्यूब डालकर अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें ।
5 . Aloevera Gel Ice Cubes for face ( DIY एलोवेरा जैल आइस क्यूब्स )
- दो चम्मच एलोवेरा जैल
- दो से तीन चम्मच कोकोनट ऑइल
इन दोनों को अच्छे से मिक्स करें फिर आइस ट्रे में डालकर फ्रीज कर ले ।
चाहे चेहरे में ब्लैमिशेज हो या पिगमेंटेशनत्वचा की तमाम दिक्कतों को दूर भगाने के लिए यह DlY फायदेमंद है ।
Note :-
इस तकनीको का इस्तेमाल आप 5 से 10 मिनट कर सकते हैं ।ऐसा करने से त्वचा का एक्सेस ऑयल कंट्रोल होगा और मेकअप लोंग लास्टिंग चलेगा ।
Read more 👇 👇 👇
Benefits of moisturizering face in hindi
Discovering the Secret: “what is botox hair treatment ?”
💞Beetroot ice cubes for face benefits (skin disease से कैसे छुटकारा पाएं )
चुकंदर के आइस क्यूब्स त्वचा के लिए लाभदायक होते हैं क्योंकि यह कई समस्याओं को दूर कर देते हैं । त्वचा की गहराई से सफाई होती है और प्राकृतिक निखार आता है ।
टैनिंग, सनबर्न, डार्क स्पॉट्स, डल और डैमेज स्किन जैसे समस्याओं से राहत पाना चाहते हैं तो चुकंदर काआइस क्यूब त्वचा में लगना शुरू कर दे ।
How to make beetroot ice cube at home
चुकंदर को पहले अच्छे से धो लें ताकि उस पर लगी हुई मिट्टी रस में ना डालें ।
चुकंदर का रस निकालने से पहले चुकंदर को ऊपर से छील ले ।
चुकंदर को बड़े-बड़े टुकड़ों में काटे और ग्राइंडर की सहायता से इसका पेस्ट तैयार कर ले ।
इस पेस्ट में कुछ बूंदे नींबू का रस और गुलाब जल मिलाएं फिर आइस ट्रे में डालें और इसके ice cubes का इस्तेमाल करें ।
How to make Potato Ice Cubes for face (How to Cure Dark Circles at Home )
पोटैटो आइस क्यूब बनाने के लिए आपको दो पोटैटो को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लेना है और उसमें दो चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच शहद मिलना है ।फिर इन सबको ग्राइंडर में डालकर एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर ले ।इस पेज को आइस ट्रे में डालें और चार-पांच घंटे में आपकी त्वचा के लिए पोटैटो आइस क्यूब तैयार मिलेंगे ।
पोटैटो आइस क्यूब उन लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है जिनके आंखों के नीचे घेरे आ गए हैं । रोजाना 1 से 2 आइस क्यूब अपने आंखों के नीचे लगाने से Dark circles गायब हो जाएंगे ।
Disclaimer
दोस्तो एक महत्वपूर्ण बात आप कभी भी अपने face में कुछ पहली बार try कर रहे हो तो Patch test जरूर कर ले । हम सब की त्वचा अलग अलग हैं जो चीज एक के लिए Perfect है जरूरी नही दूसरों के लिए भी लाभदायक हो । Patch test के बिना कोई भी DIY नही कर चाहिए ।
उम्मीद है दोस्तों ! यह लेख “Easy DIY ICE Cubes Recipe and it’s benefits ” की जानकारी से आपकी मदद होगी । इसे अपने मित्र या फैमिली मेंबर तक जरूर पहुंचाना , अपना कीमती समय देने के लिए शुक्रिया 🙏😊💕💕