Daily Use Sentences Hindi to English

Daily Use Sentences Hindi to English (रोज बोले जाने वाले वाक्य)

आप आज रोज इस्तेमाल किऐ जाने वाले वाक्य पढ़ेंगें। Daily Use Sentences Hindi to English को आप रोज अभ्यास किजिए

फिर देखिए आप इन्हें आराम से किसी के समाने बिना किसी परेशानी के बोल पाएंगें।

The audio autoplay attribute

Click on the play button to play a sound:

English short sentences for daily use(Daily Use Sentences Hindi to English)

मैं जो कहता हूं वह करो । 

Do what I say .

जाओ और  वहां खड़ी हो जाओ ।
Go and stand there .

 

Daily Use Sentences Hindi to English

तुमने बहुत अच्छा काम किया ।
You did very well .

घबराओ मत ।
Take it easy .

कोशिश करते रहो ।
keep trying .

यहां अंग्रेजी सिखाई जाती  ।

English is taught here .

उसके पास बहुत पैसे हैं ।
He has got a lot of money .

उसके पास क्या सबूत है ?

what prove does she have ?

उनके पास 20 नौकर होंगे ।
They would have 20 servants .

वह यहां अपने बाल कटवाता हैं ।
He gets his hair cut here .

वह सुबह से नाली साफ करवा रहा है ।
He has been getting the drain cleaned since morning.

मेरे भाई का अपहरण किसने करवाया ?
Who got my brother kidnapped ?

वह अपना होमवर्क करवाता है ।
He gets his homework done .

किताबें किसके द्वारा पढ़े जा रही है

By whom are the books being read?

पैसा कहां जमा करवाया जा रहा है ?
where is the money being deposited?

नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है ।

Rules are being violated .

झूठ बोला जा रहा है ।
A lie is being told . 

वो बिना किसी बात पर नाराज हो जाता है ।
He tends to get upset over nothing .

क्या किया जा रहा है ?
what is being done ?

संभावना है कि वह अपने ससुराल जाकर आई है ।
She is likely to have been to her in laws .

धोनी की मैच में खेलने की संभावना नहीं है ।
Dhoni is not likely to play in this match.

क्या उन्हें सूचना दी गई थी ?
Had they been informed ?

पुलिस के पहुंचने से पहले उसकी हत्या कर दी गई थी ।
He had been murdered before the police reached .

संभावना है कि उसे बुखार है ।
He is likely to be suffering from fever .

उसके कब आने की संभावना है ?
When is he likely to come ?

हिंसा फिर से उभरने की संभावना है
violence is likely to erupt again .

इस साल मेरे परीक्षा में पास होने की संभावना नहीं है ।

I am not likely to pass the examination this year.

Hindi to English conversation (Daily Use Sentences Hindi to English)

  • उसकी यंहा आने की संभावना नहीं थी ।
    She was not likely to come here .
  • संभावना है कि उसके पास मेरा नंबर है और पता है ।
    He is likely to have my address and phone number .

Daily Use Sentences Hindi to English

  • क्या तुम्हारी बेज्जती की गई थी ?
  • Had you been insulted there ?
  • मुझे नजरअंदाज क्यों किया गया था ?
    why had I been ignored ?
  • हम भ्रमित कर दिया था ।
    we had been confused .
  • तुम कुछ भी हासिल नहीं कर सकते यदि तो महेनत नहीं करोगे ।
    you can’t achieve anything unless you worked hard.
  • वह नौकरी छोड़ देगा यदि उसकी तनख़ाह नहीं बढ़ी ।
    He quit the job unless he gets pay hike .
  • बहाने मत बनाओ ।
    Don’t make excuses .
  • तुम्हारे मुंह से प्याज की बदबू आ रही है
    Your mouth is smelling of onion .
  • तुम्हें आलसी होना छोड़ देना चाहिए ।
    you should stop being lazy.
  • आत्मविश्वास होना सफलता की एक चाबी है ।
    Being confidence is the key to success .

English Daily Use Sentences With Hindi Meaning (Daily Use Sentences Hindi to English )

  • अज्ञानी होना पाप नहीं है बल्कि अज्ञानी ही मर जाना पाप है |
    Being ignorant is not a sin but to die ignorant is a sin .
  • यह मेरी गलती नहीं है ।
    It is not my fault .
  • इस दिल से मत लो ।
    Don’t take it to heart .
  • क्या कहा तुमने ?
    what did you say ?
  • पानी भरकर बह रहा है ।नल बंद करो ।
    The water is running over . Turn the tap off .
  • यह कूड़ा मत करो ।
    Don’t litter here .
  • यहां घर हमें 1000000 रुपए का पड़ा ।
    This house cost us 10 lakh rupees .
  • मुझे चोट लग गई है ।
    I have got hurt .
  • हम वहाँ लगभग 5:00 बजे पहुंचे ।
  • we reached at there about 5 o’clock .
  • ज़बान संभाल के ।
    Mind your language .
  • यहां थोड़ा महंगा है ।
    It is a little expensive .
  • ऐसा मत करो।
    Don’t do that .

Daily Use Sentences Hindi to English

  • चुप होने का मतलब ये नहीं है कि मेरे पास कुछ कहने को कुछ नहीं है ।
    Being quiet doesn’t mean that I have nothing to say .
  • दुनिया के साथ अच्छा होना मेरी गलती थी ।
    Being nice to the world was my mistake .
  • मुझे देर होने से नफरत है ।
    I hate being late .
  • स्वार्थी होना अच्छी बात नहीं है ।
  • Being selfish is not good .
  • इंसान होने का क्या मतलब है ।
  • what is the meaning of being human ?
  • मेरा कुत्ता तब तक नहीं काटता है जब तक उसे परेशान ना किया जाए
  • My dog doesn’t bite unless and until he is disturbed .
  • वह तबतक नहीं आएगा जब तक तुम उसे फोन नहीं करोगे ।
    He won’t come unless and until you call him up .
  • जब तक मैं तुम्हें इशारा ना करूं तुम वही रहना ।
    Until I signal you, you stay there .
  • जब तक तुम उसके साथ नहीं थे वह बहुत कमजोर था ।
    Until you were with him ,he was very weak .
  • मै उसे मारूंगा यदि उसने मेरे पैसे नहीं लौटाए ।
    I will beat him unless he return my money.
  • मैं समान नहीं दूंगा यदि तुम मुझे पैसे नहीं दोगे ।
    I won’t give you things unless you give me money .
  • इस परीक्षा में सफल होना उसके लिए जरूरी है ।
    It is a must for him to appear in the examination .
  • वहां जाना जरूरी है ।
    It is a must to go there .
  • पढ़ाई करना मेरी मजबूरी है क्योंकि मुझे पढ़ाई में बिल्कुल रुचि नहीं है ।
    It is my compulsion to study because I have no interest in studies at all .
  • रिश्वत देना मेरी मजबूरी है ।
    It is my compulsion to give the bribe.
  • वहां व्याकुल हो रहा होगा ।
    He will be getting anxious .
  • दोस्त के नाते मैंने उससे सवाल किया ।
    Being a friend I asked him a question .
  • लात में दर्द होने के बावजूद उसने रेस पुरी की ।
    Inspite of having the pain in his leg ,he completed the race .
  • क्या यह सब चीजें करना जरूरी है ।
    Is it a must to do all such things .
  • तुम्हारे लिए उससे बहस करना जरूरी था ।
    It was a must for you to argue with him .
  • क्या मकान भूतों से भरा हुआ था ।
  • was the house infested with ghost .
  • बारिश के बावजूद भी वह सैर पर जाना चाहता है ।
  • Despite the rain, he wants to go for a walk .
  • यहां मेरी मजबूरी थी इच्छा नहीं ।
    It was my complusion, not choice .
  • वहां विन्रम हो रहा है ।
    He is being polite .
  • क्या वहां स्वार्थी हो रहा था ।
    Was he being selfish. 
  • वहां तुम्हें देखने के लिए उत्सुक हो रही होगी
    She will be getting excited to see you

Daily Use Sentences for Students (बच्चो के साथ बोले जाने वाले वाक्य )

  • जब तुम उसे फोन करोगी वहां तब आएगा ।
    when you call him he will come .

क्या सुर्य निकलने से पहले तुम उठ जाओगे ?
Will you wake up before the sun rises ?

अगर तुम उससे कुछ भी मांगोगे तो वह मना कर देगा ।
He will refuse if you ask anything .

जब तुम उसे रिश्वत दोगे तब वह तुम्हें उसके बारे में बताएगा ।
He will tell you about him when you give him bribe.

उसे तुमसे अब और बहस करने की जरूरत नहीं है ।
She no longer needs to argue with you .

क्या तुम्हें इस किताब की और जरूरत नहीं है ?
Do you no longer need this book?

क्या उसके एयरपोर्ट पहुंचने से पहले वह अमेरिका चली जाएगी ?
Will she go to America before he reaches the airport .

अगर तुम पानी boil करोगे तो बाप बन जाएगा ।

If you boil water ,it becomes steam .

क्या डॉक्टर के आने से पहले मरीज मर चुका होगा ?
Will the patient have died before the doctor comes.

मुझे तुम्हारी जरूरत है ।
I need your help .

क्या इस room की सफाई होने की जरूरत है ?
Does this room need to be cleaned ?

मैं किताबें पढ़ने के शौकीन हूं ।
I am fond of reading books .

इस गली की सफाई करने की जरूरत थी ।
This street needed to be cleaned .

वह मेरे पीटे जाने के बारे में बात कर रहे होगा ।
He would be talking about my being beaten.

Daily Use Sentences Hindi to English

उसे देखने के बाद मैं आश्चर्यचकित था ।
Having seen her ,I was astonished.

जिस व्यक्ति से बोला जा रहा है वह एक ढोंगी है ।
The person who is being spoken to , is hypocrite .

उसे उसके नाम से बुलाया जाना अच्छा नहीं लगता है ।
He doesn’t like being called by his name .

वो तेज चला ताकि वह  समय पर पहुंच सके ।
He walked fast so that he could reached there in time .

बहुत मजा आया ।
Enjoyed a lot .

वह मुझे प्रतियोगिता में भाग लेने देता है
He let me participate in the competition .

मुझे किसी भी कीमत पर अंग्रेजी सीखनी है ।
I am to learn English at any cost.

उसे आज मार्केट जाना है ।
He is to go to market .

उसे अपने मित्र को फोन नहीं करना था ।
He wasn’t to call his friend up .

क्या सीमा को बरसात में नहाना था ?
Was Seema to take a bath in the rain .

उसे वहां जाना ही है ।
He has to go there .

मुझे क्या करना है ?
what am I to do?

मेरे जीवन का लक्ष्य इंडियन आर्मी में जाना है ।
The aim of my life is to join Indian Army.

क्या हमें वहां जाना था ?
Were we to go there ?

क्या तुमने कभी अंग्रेजी बोलने की कोशिश की है ?
Have you ever tried to speak English ?

क्या तुमने कभी मीटिंग attend की है ?
Have you ever attended any meeting ?

क्या तुमने कभी तोते को पकड़ा है ?
Have you ever caught a parrot ?

क्या तुमने कभी बड़े सपने देखने हिम्मत की है ?
Have you ever dared to dream big ?

क्या तुमने कभी मुझे बुलाया है
Have you ever invited me ?

ज्यादातर लोग मुसीबत का सामना करने की बजाय मुसीबत से दूर भागते हैं
Most of people run away from the problems rather than facing it .

वह कही काम करने की बजाय भूखा रहना पसंद करेगी ।
she would rather starve than work anywhere .

उसे लाल कमीज पहने से ज्यादा काली कमीज पहनना ज्यादा पसंद है ।
He prefers to wear the black shirt rather than the red one  .

चाय के बजाय कॉफी लेना पसंद करूंगी ।
I would rather take coffee than tea .

मुझे एक पेन देना बल्कि दो देना ।
Give me a pen or rather two .

मुझे कुछ देर आराम करना चाहता हूं दरअसल थोड़ी देर सोना चाहता हूं
I want to take rest for a while or rather sleep for sometime .

I hope this post Daily Use Sentences Hindi to English (रोज बोले जाने वाले वाक्य)is useful for you . Please encourage us through your share, like and comment . Thanks for giving your Precious time.

Also read😌👇👇👇

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

One thought on “Daily Use Sentences Hindi to English (रोज बोले जाने वाले वाक्य)

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram