Conversation From Hindi to English

From ‘Namaste’ to ‘Hello’-“Conversation From Hindi to English

इंग्लिश सीखने के लिए  कई कार्य कर लिए  फिर भी इंग्लिश बोलने में दिक्कत आ रही है ? अगर उत्तर हां है तो आज का यह लेख आपके लिए है “Conversation From Hindi to English ” मुझे यकीन है दोस्तों यह लेख अंत तक पढ़ने के बाद आपको कई बातों का ज्ञान मिलेगा ।

“Hindi to English Conversation” पढ़ते समय अच्छे से समझे ताकि ऐसे  वाक्य बनाते समय आपको तकलीफ ना हो ।

अंग्रेजी को आसानी से कैसे सीखे ?कई बार मन में यह सवाल  उत्पन्न होता है तो उत्तर आपके सामने हैं की मन लगाकर पढ़ने से और अभ्यास करते रहने से आप जो भी सीखना चाहते हैं उसे सीख सकते हैं ।

Daily use conversation hindi to english “Conversation From Hindi to English”

सीमा अपनी दोस्त दीपा से मिलती है और कहती है कि हमें अपने सपनों के बारे में बात किए हुए कितना समय हो गया है चल बता तुम्हारे जीवन में क्या चल रहा है?

Conversation From Hindi to English

Seema meets her friend Deepa and says, It’s been a long time since we talked about our dreams; what’s going on in your life?

दीपा कहती है तुम्हें तो मालूम है कि ज्यादातर मैं अपने दिनचर्या में ही फंसे रह जाती हूं लेकिन मैं उत्सुकता के साथ अपने short-term और long-term goals बना रही हूं जो मेरे भविष्य को secure बना सकता है।

Deepa says, You know that mostly I get stuck in my routine, but I am eagerly making my short-term and long-term goals, which can make my future secure.

Conversation Hindi to English

दीपा की बात सुनकर सीमा कहती है अच्छा लगा यह जानकर कि तुम यह सोच रही हो कि जीवन में तुम्हें कहां पहुंचना है ? जब इंसान को इस बात की जानकारी रहती है कि उसे कहां पहुंचना है ? तो वह उस रास्ते में चलना शुरू कर देता है ।अच्छा बताओ कि तुम्हारा short term goals क्या है ?

After listening to Deepa, Seema says it’s nice to know that you are thinking about where you want to reach in life. When a person is aware of where she has to go,  she starts walking down that path. Well, tell me, what are your short-term goals?

फिलहाल मैं अपने समय को मैनेज करना और हर कार्य को बेहतर तरीके से करने की योजना बना रही हूं । मुझे लगता है कि यहां कार्य मेरे लिए अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि मुझे पहले से बेहतर बनाएगी ।

As of now, I am planning to manage my time better and do everything in a better way. I think this work here is more important to me as it will make me better than before.

यह एक शानदार लक्ष्य है !ऐसा करके तुम अपने जीवन में बहुत बड़ा अंतर ला पाओगी ।चलो अब मैं तुम्हें अपने short term goal बताती हूं ,मैं online courses सीख रही हूं ताकि मैं अपने skill को और भी develop कर सकूं ।

This is a wonderful goal! By doing this, you will be able to make a huge difference in your life. Now let me tell you my short-term goal : I am learning online courses so that I can develop my skills even more.

मुझे उम्मीद है दोस्तों आप इस लेख के माध्यम से Hindi to English Conversation समझ रहे होगे। अंत तक जरूर पढ़िए आपको कई बातें सीखने और समझने को मिलेंगी।

तुमने भी स्मार्ट गोल चुना है ,कुछ नया सीखना और अपने आप को बेहतर बनाना बहुत अच्छी बात है ।अब बताओ कि तुम्हारा long-term goals क्या है ?

You have also chosen a smart goal. Learning something new and improving yourself is a great thing. Now tell me , what are your long-term goals?

Conversation Hindi to English

Also read 👇👇

मेरा long-term goals खुद का एक fashion brand खोलने का है जोकि eco-friendly and ethical हो ।

My long-term goals are to open my own fashion brand that is eco-friendly and ethical.

अरे वाह , यह तो बहुत अच्छी बात है। मेरा long term goal author बनने का है और अपनी कहानियां पुरी दुनिया के साथ शेयर करने का है।

Oh wow, that’s great. My long-term goal is to become an author and share my stories with the whole world.

लेखक का कार्य यकीनन प्रशंसनीय हैं मुझे यकीन है कि तुम्हारी कहानियां लोगों के दिलों को छू लेंगे।

The work of the author is certainly praiseworthy, and I am sure your stories will touch people’s hearts.

मुझे यकीन है आज नहीं तो कल हम अपने सपनों को पा लेंगे और ऐसे ही एक दूसरे की सहायता और उत्साह को बढ़ाते रहेंगे ,कोई भी हमें रोक नहीं पाएगा

I am sure if not today, then tomorrow we will achieve our dreams. If we keep on helping and encouraging each other, no one can stop us.

हम खुशियां सेलिब्रेट कर रहे होंगे , यहां आज से ही मैं देख पा रहा हूं ।हम अपने कठिन परिश्रम और साहस की सहायता से लोगों को दिखा देंगे कि कोई भी कार्य मुश्किल नहीं होता है ‌।

We will be celebrating happiness, as I can see from today itself. With the help of our hard work and courage, we will show people that no task is difficult if the intentions are good

उम्मीद है आपको यह लेख “Conversation From Hindi to English” पसंद आया होगा, कृपया इस लेख को उन लोगों के साथ शेयर करना ना भूले जो अंग्रेजी  सीखना चाहते हैं। अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद 💕💕💕🙏😊

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

3 thoughts on “From ‘Namaste’ to ‘Hello’-“Conversation From Hindi to English

Comments are closed.

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram