Carry minati Biography in hindi

Carry minati Biography in hindi

यहां आर्टिकल Carry minati Biography in hindi के बारे में है। वैसे तो आप सब जन जानते हैं ।कैरी मिनाती कौन है और क्या करते हैं ? आए दिन उनकी वीडियो आज के युवकों के दिल में राज कर रही है ।

जैसे की हम सब जानते हैं कि कैरी मीनाटी का असली नाम अजय नागर है ।जो सिर्फ यूट्यूब पर ही नहीं टि्वटर, इंस्टा और अन्य प्लेटफार्म पर भी प्रसिद्ध है ।

माना जाता है कि इनकी फैन फॉलोइंग काफी है । इनके सिर्फ यूट्यूब चैनल में 30 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं।

Carry minati Biography in hindi

इनके बारे में हर कोई जानना चाहता है कि  यूट्यूब  के अलावा और कौन कौन से प्लेटफार्म से कैरी मिनाती कमाई करते हैं ? चलिए जानते है ..

 

Table of content

  • carryminati biography in Hindi कैरी मी नाटी का जीवन परिचय
  • Frequently asked question
  • Age
  • parents name
  • Brother name
  • Girlfriend name
  • Physical appearance
  • weight
  • Height
  • Birth date,etc
  • carryminati YouTube career
  • Carry minati movie
  • Carry minati fb status
  • Carry minati net worth
  • YouTube vs tiktok
  • Carry minati (yalgaar)
  • Vivek Bindra opinion about carry minati
  • Conclusion

 

Carry minati biography in hindi(कैरी मीनाटी बायोग्राफी इन हिंदी)

Carry minati का जन्म फरीदाबाद में 12 जून 1999 को हुआ । 8 वर्ष की उम्र में ही उन्होंने YouTuber बनने का फैसला ले लिया था ।

Carry minati ने स्पष्ट अपने पापा से कह दिया था कि वह एक यूट्यूबर बनना चाहते हैं और उनका पढ़ाई लिखाई में कुछ खास ध्यान नहीं है ।

उनकी बात को सुनकर उनके पापा ने कहा कि बेटा तुम जो फिल्ड में जाना चाहते हो तुम जा सकते हो । 2008 से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की और कई मुश्किलों के बाद उन्होंने अपना नाम बनाया ।

उन्होंने अपने पहले चैनल का नाम stealth fearzz रखा था । जहां उन्होंने फुटबॉल से संबंधित कई वीडियो डाल दी पर इस टॉपिक पर carry minati फेमस नहीं हुए।

लेकिन उनका चैनल सबसे अधिक वायरल वीडियो making money विद बीबी की wine के साथ प्रसिद्ध हो गया।

यहां उनका Turning point था । 2017 में ही उन्होंने एक million subscriber बना लिए थे। उन्हें गोल्ड प्ले बटन भी मिला और इतना प्यार पाकर वह बहुत खुश हुए ।

उनका एक और चैनल भी है जिसका नाम कैरी लाइंस  । जहां वह PC गेम से संबंधित वीडियो अपलोड कर रहे हैं ।

इस चैनल में भी करीब 8 million से ज्यादा सब्सक्राइबर है और उम्मीद है कि और भी सब्सक्राइबर बढ़ते जाएंगे ।

 

frequently asked question (about carry minati)

प्रशन  कैरी मिनाती कौन है ?

उत्तर  कैरी मीनाटी एक मोस्ट पॉपुलर रोस्टर और कॉमेडियन है ।

प्रशन कैरी मीनाटी का बर्थडे कब है?

उत्तर  12 जून 1999

प्रशन कैरी मीनाटी का जन्म कहां हुआ?

उत्तर फरीदाबाद (हरियाणा )

प्रशन कैरी मिनाती की नेट इनकम कितनी है ?

उत्तर  ( +)30 करोड़

प्रशन कैरी मीनाटी की गर्लफ्रेंड का नाम क्या है?

उत्तर   दक्षिणा

प्रशन कैरी मिनाती के माता पिता का नाम क्या है?

उत्तर   पिता का नाम -विवेक नागर,मां का नाम -( अज्ञात )

प्रशन  कैरी मीनाटी का व्यवसाय क्या है?

उत्तर  यूट्यूबर

प्रशन  कैरी मीनाटी की जन्म तिथि क्या है ?

उत्तर  12 जून 1999

प्रशन कैरी मिनाती का real name क्या है ?

उत्तर अजय नागर

प्रशन कैरी मीनाटी का भाई का नाम क्या है ?

उत्तर यश नागर

प्रशन कैरी मीनाटी की मासिक आय?

उत्तर ( +) 25 lakh

प्रशन यूट्यूबर कैरी मिनाती की फैमिली में कौन-कौन है ?

उत्तर  कैरी मिनाती के माता , पिता और एक बड़ा भाई भी है।

प्रशन कैरी मीनाटी का भाई क्या काम करता है ?

उत्तर  म्यूजिक प्रोडक्शन और गिटार बजाने का काम करता है ।

प्रशन कैरी मीनाटी के यूट्यूब में कितने सब्सक्राइबर है ?

उत्तर  30 million subscriber

प्रशन  कैरी मीनाटी का स्टेटस क्या है ?

उत्तर सिंगल

प्रशन Carry minati के बालों का रंग क्या है ?

उत्तर काला

प्रशन कैरी मीनाटी की आंखों का रंग क्या है ?

उत्तर  भूरा

प्रशन कैरी मीनाटी का वजन क्या है?

उत्तर 56 kg

प्रशन भारत के सबसे फेमस 5 यूट्यूबर कौन है ?

उत्तर पहले नंबर में कैरी मिनाती आते हैं । जिनके 30 मिलीयन सब्सक्राइबर है ।

दूसरे नंबर में आशीष चंचलानी वाइंस जिनके 24.2  मिलियन सब्सक्राइब है ।

तीसरे नंबर में round2hell जिनके 20. 9 मिलियन सब्सक्राइबर है ।

चौथे नंबर में आते हैं अमित भादना जिनके 22. 9 मिलीयन सब्सक्राइबर्स है ।

पांचवे नंबर में आते हैं टेक्निकल गुरुजी जिनके मिलियन सब्सक्राइबर है ।

 

carryminati YouTube career 

2008-2009 में   carryminati यूट्यूब से परिचित हो चुके थे और इरादा बना लिया था कि वह एक यूट्यूबर बनेंगे ।

उस समय वह केवल 10 वर्ष के थे । उन्होंने यूट्यूब पर फुटबॉल वीडियो देखना शुरु किया और वहीं से ही inspire होकर खुद का चैनल create कर लिया। उन्होंने अपने पहले चैनल का नाम stealth fearzz रखा।

इस चैनल पर उन्होंने फुटबॉल की टिप्स एंड ट्रिक्स बताएं और कई बातें समझाई। इस चैनल में उन्हें सक्सेस achieve करना बहुत मुश्किल लग रहा था।

इसलिए उन्होंने 2014 में एक नया चैनल क्रिएट किया। इस चैनल का नाम उन्होंने Addicted A1 रखा।

उन्होंने वीडियो को अधिक मजेदार बनाने के लिए मिमिक्री करनी शुरू कर दी ।

वह अक्सर सनी देओल और रितिक रोशन की मिमिक्री कहते थे। उन्हें अब तक यह बात समझ आ गई थी कि games के साथ उनकी कमेंट्री लोगों को ज्यादा पसंद आ रही है इसलिए वह कमेंट्री करते है।

Carry minati movie

carry minati आए दिन अपने वीडियो के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं । कैरी मीनाटी  अपनी वीडियो के जरिए लोगों को एंटरटेन करते हैं ।उन्हें एक फिल्म में कॉमेडियन का किरदार निभाने का मौका मिला है ।

Mayday movie में कैरी मीनाटी को एक मूवी में एक बेहतरीन किरदार निभाने का मौका मिला है । जिस भूमिका के लिए कैरी मिनाती को चुना गया है।

यह उनके लिए कोई चैलेंजिंग काम नहीं है बल्कि कैरी मीनाटी सुनकर खुश है कि उन्हें अपने कंफर्ट जोन से बाहर आने की जरूरत नहीं है।

कैरी मिनाती का किरदार कॉमेडियन का होगा । इस बात की उन्हें बहुत खुशी है कि वह फिल्मों में आने वाले है और इतना बड़ा मौका  वे अपने हाथ से जाने कभी नहीं देंगे ।

इस मूवी का नाम Mayday होगा। जैसे की हम सब  जानते हैं कैरी मीनाटी एक मशहूर हस्ती है । यह फिल्म को देखने के लिए काफी ऑडियंस आएगे।

Carry minati FB status –

आप वकील बदलते रहना हम जज खरीद लेंगे ।

किस्मत का गुलामी नहीं करता, मैं अपनी मेहनत का नवाब हूं ।

जिसने बुरा वक्त देखा है वह कभी किसी का बुरा नहीं चाहेगा।

हमें नफरत भी उन्हीं से करते हैं जिससे हमें इश्क है ।

अपनों ने धक्का मारा मुझे डुबाने के लिए फायदा यहां हुआ मैं तो तैरना सीख गया।

दौलत भीख मांगने पर भी मिल जाती है लेकिन इज्जत कमाने पड़ती है ।

दौड़ कब तक रहेगी ,जिंदगी में जब तक जीत हासिल नहीं हो जाए।

carryminati net worth– (Carry minati Biography in hindi )

Net worth -3 crore

इतने लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं कि आज की डेट में उनका चैनल में 30 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं और उनका चैनल नंबर एक माना जाता है ।

कैरी मीनाटी की हर एक वीडियो लाखों व्यूज पाती है।

Youtube vs tiktok

हर शख्स जो यूट्यूब और टिक टॉक में है वह जानता है कि कैरी मिनाती कौन है कुछ समय से Youtube vs tiktok पर कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है ।

Youtube vs tiktok   की पूरी कहानी क्या है ?

टिक टॉकर जिसका नाम अमित सिद्धकी है । उसने अपनी एक वीडियो में कहा है कि सब यूट्यूबर कुत्ते बिल्ली जैसे लड़ते हैं जबकि tiktokers एक दूसरे की help करते हैं और एक दूसरे को support करते हैं ।

टिक टॉकऱ अमित सिद्धकी के video के जवाब देने के लिए कैरी मिनाती ने एक वीडियो बनाई और यह जवाब अमित सिद्दीकी को दिया गया है।अमित  सिद्धकी ने यूट्यूबर पर गंभीर आरोप लगाए और जिसके जवाब में कई यूट्यूबर ने भी उनको रिप्लाई किया ।

कुछ यूट्यूबर ने करारा जवाब दिया पर हर एक को इंतजार था कि कैरी मीनाटी कब रिप्लाई करेंगे ? जैसे ही उन्होंने वीडियो अपलोड की धमाल मच गया। वह वीडियो ने youtube का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

वह वीडियो को 70 मिलीयन व्यूज मिल चुके थे पर अचानक ही यूट्यूब वालों ने वह वीडियो डिलीट कर दिया और बार-बार कैरी मीनाटी के पूछने के बावजूद यूट्यूब से कुछ खास reason नहीं मिला ।

यहां तक कि कैरी मीनाटी को इस वीडियो में जो 70 मिलीयन व्यूज मिले थे उसका पैसा भी नहीं मिला ।

एक तरफ वह सब लोग हैं जो टिक टोक को बेहतर दिखा रहे हैं । वही कैरी मीनाटी ने यूट्यूब का साइड लिया और वो ही वीडियो उनकी डिलीट हो गई। ऐसा होने से कैरी मीनाटी को बहुत दुख  होगा ।

Carry minati(Yalgaar)Carry minati Biography in hindi

कैरी मीनाटी ने यलगार सॉन्ग के जरिए अपनी बात सामने रखी है और सिर्फ भारत में ही नहीं कई देशों में यह गाना ट्रेंडिंग में चल रहा है। आइए जानते हैं यलगार गाने में ऐसा क्या कहा carry Minati ने जो गाना बहुत हिट हो गया।

आजकल यलगार गाना बहुत ही  ट्रेंडिंग में चल रहा है ।गाना इतना हिट हो रहा है कि हर कोई इसे सुनना चाह रहा है ।

जब आप गाना सुनेंगे तो आपको पता लग जाएगा कि इसमें कैरी मीनाटी ने अपने दर्द को बयान किया है ।

उस गाने में कैरी मीनाटी ने अपनी भड़ास निकाली । एक प्रसिद्ध यूट्यूबर बनने के लिए उन्होंने बचपन से ही प्रयास काफी किए। कई उतार-चढ़ाव अपने जीवन में देखें।

जिनकी कोई हैसियत भी नहीं थी ऐसे यूट्यूबर जिसका नाम ध्रुव राठी ,कुणाल कमरा ने टिक टॉक को सपोर्ट करते हुए यूट्यूब पर भी कैरी मीनाटी के खिलाफ कई उन्होंने षड्यंत्र रचे।

एक बात तो माननी ही पड़ेगी लोग जिस का साथ देते हैं उसे कभी गिरने नहीं दे सकते । इसका अंदाजा आप यलगार गाना सुनकर लगा सकते हैं ।

जब आप यह गाना सुनेंगे तब कैरी मीनाटी की फीलिंग को अपने आप समझ जाएंगे कि किन लोगों ने उनके साथ गलत किया होगा और कैसे वह नंबर 1 बने।

दोस्तों हम सब जानते हैं जिसके साथ ऑडियंस होती है वह कभी हार नहीं सकता।

Vivek Bindra ji ने carry minati के लिए क्या कहा

विवेक बिंद्रा जी ने अपनी वीडियो में कैरी मीनाटी के लिए कहा है कि जैसे वह अपशब्द  का इस्तेमाल करते है । हमारे युवा इन लफ्जों को अच्छा समझते हैं इसलिए उनकी वीडियो ज्यादा हिट होती है ।

सुनने में आया है कैरी मीनाटी उन्हीं लोगों की roasting करते हैं जिनसे वह Permission लिए होते हैं । विवेक बिंद्रा जी का कहना है कि हमें कभी भी अपशब्द का उपयोग नहीं करना चाहिए ।

हम सब जानते हैं जो इंसान अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं कर रहा है। उसे लोग कम पसंद  कर रहे हैं।कैरी  मिनाटी शब्दों के साथ face expression भी देती हैं ।जो लोगों को बहुत पसंद आता है यह बात कैरी मीनाटी ने अच्छे से समझ ली है ।

इसलिए कैरी मीनाटी ने यलगार सॉन्ग के जरिए अपनी बात सामने रखी है और सिर्फ भारत में ही नहीं कई देशों में यह गाना ट्रेंडिंग में चल रहा है।

अपनी बोलचाल में अपशब्दों का उपयोग करते हैं पर वास्तव में कैरी मीनाटी बहुत ही अच्छे इंसान हैं।

Also Read👇👇👇🙂

Ronit Ashra biography in Hindi (Age, Education, family member, Net worth)

Dr.Vivek Bindra biography in Hindi

आशा करती हूं कि मैं कैरी मिनाती के बारे में आपको अच्छे से इस आर्टिकल के जरिए बता पाई होंगी । अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो subscribe,share and comment ना भूलना।.. धन्यवाद😊

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram