Best Time to Visit Shirdi Sai Baba Temple

Best Time to Visit Shirdi Sai Baba Temple

 धार्मिक स्थल शिरडी जाने की सोच रहे हैं तो इस लेख Best Time to Visit Shirdi Sai Baba Temple को अंत तक पढ़े ।कई बार श्रद्धालुओं के दिमाग में एक सवाल रहता है कि वहां पहुंचने की बाद कहां ठहरना चाहिए।

Best Month to Visit Shirdi

Contents

दिसंबर से फरवरी का बीच के समय बेहद अच्छा माना जाता है। यदि आप मार्च से में के बीच में जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो एक बात ध्यान रखिए उसे दौरान तेज गर्मी पड़ती है।

जिसके कारण आपको दिक्कत हो सकती है। श्रद्धालु के लिए मंदिर सुबह 5:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक खुला रहता है। अगर आपका मन आई में शामिल होने का हो तो काकड़ आरती सुबह 5:15 बजे होती है।

Best Time to Visit Shirdi  Sai  Baba Temple

आप पहली बार शिर्डी जा रहे हैं तो यहां लेख “Best Time to Visit Shirdi Sai Baba Temple “आपके लिए फायदेमंद रहेगा ।

“अहमदनगर ” जो महाराष्ट्र में स्थित है यह एक धार्मिक स्थल है ।

Shirdi Sai Baba Temple जाने के लिए बेकरार है पर एक बार समझ नहीं आती कहां ठहरे ,एडवांस बुकिंग करें या नहीं ,कैसे जाएं आपकी व्याकुलता को ना बढ़ाते हुए।

इस लेख में हम सभी बातों का उत्तर आपको देने वाले हैं इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े ।

बाबा के चाहने वाले बाबा को मिलने के लिए दूर-दूर से आते हैं ।साई के दर्शन के लिए शिर्डी में श्रद्धालुओं की लाखों में गिनती होती है ।

साई मंदिर इतना विशाल है कि हर श्रद्धालु साई का वह द्वारा देखना चाहता है ।कहते हैं इंसान चाहे गरीब हो या अमीर उनके दर से कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है ।

सबकी मुरादे और मान्नते पूरी करने वाले साई नाथ का दर्शन से ही श्रद्धालु के जीवन से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं ।

Best Time to Visit Shirdi  Sai  Baba Temple

सभी की मनोकामनाएं पूरी करने वाले साई नाथ का एक बहुत बड़ा विशाल मंदिर है जिसके साथ कई चमत्कार जुड़े हुए हैं ।

चमत्कार की कहानी सुनकर हर कोई उसे मंदिर के दर्शन करना चाहता है ,विश्व के अमीर मंदिरों में से वह मंदिर है ।

शिरडी जाने के लिए क्या करना पड़ता है? ( How To Reach Shirdi)

कई तरह से शिरडी पहुंचा जा सकता है जैसे की वायुमार्ग ,ट्रेन ,सड़कमार्ग ।

अगर आपका इरादा कैब ,टैक्सी या एयरपोर्ट द्वारा शिरडी पहुंचने का है तो आप सीधे धाम पहुंच सकते हैं ।

ट्रेन से पहुंचने वाले श्रद्धालु कोपरगांव उतरेंगे वही बात अगर मैं फ्लाइट से आने वाली श्रद्धालुओं की करूं तो उन्हें शिरडी एयरपोर्ट उतरना होगा ।

Where To Stay In Shirdi (शिरडी में रुकने की क्या व्यवस्था है? )

धार्मिक स्थान होने के कारण वहां जगह-जगह आपको होटल और एक से एक अच्छी जगह ठहरने के लिए मिल जाएगी ।

कई संस्थाओं की तरफ से धाम बनाए गए हैं जहां पर आप एडवांस बुकिंग कर सकते हैं और जब वहां आप पहुंचेंगे तो आराम से उन धाम में आराम कर सकते हैं ।

एडवांस बुकिंग करवाने के बाद आपको कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि जो संस्थानो में charge लग रहा है वही होटल में लग रहा है ।

साईं बाबा संस्थान की एडवांस बुकिंग ऑनलाइन की जाती है बाकी मर्जी श्रद्धालु की जहां उसे सही लगे वहां-वह ठहर सकता है ।

Best Time To Go Shirdi (शिरडी जाने का बेस्ट समय )

साईनाथ पर श्रद्धा रखने वाले ऐसे बहुत लोग हैं जो शिर्डी में उपस्थित रहते हैं यदि आप साई नाथ के दर्शन के लिए शिरडी जाने का प्लान बना रहे हैं तो प्लानिंग करके चलना बेहद जरूरी है ।

Best Time to Visit Shirdi  Sai  Baba Temple

Best Month to Visit Shirdi

अक्टूबर से मार्च के बीच में आप शिरडी जाने का विचार बनाते हैं तो बेहद अच्छा रहेगा क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों में आपको शिरडी में काफी भीड़ देखने को मिल जाएगी ।

एक और खास बात ,दिन आप सोमवार से शुक्रवार का चुनते हैं तो अच्छा रहेगा क्योंकि गुरुवार के दिन बाबा की पालकी निकाली जाती है इसी वजह से बहुत भीड़ वहां हो जाती है ।

एयरपोर्ट की हाल ही में मंजूरी शिर्डी को मिली है लेकिन यहां फ्लाइट संचालन शुरू नहीं हुआ है । महाराष्ट्र के स्थानीय जीवन को अगर आप अच्छे से जानना चाहते हैं तो महाराष्ट्र स्टेट ट्रांसपोर्ट से बसे  में जा सकते हैं जो शिर्डी के लिए अलग-अलग शहरों के लिए चलती है।

एयरलाइन कंपनियों ने इस एयरपोर्ट में उड़ान बनने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

अभी की बात करें तो नजदीकी एयरपोर्ट औरंगाबाद है जो  शिरडी से 115 किलोमीटर दूर है और मुंबई एयरपोर्ट 250 किलोमीटर और पुणे एयरपोर्ट करीब 200 किलोमीटर  दूर है।

शिरडी रेलवे स्टेशन की शुरुआत हो चुकी है जिसके जरिए आप सीधी पहुंच सकते हैं शिरडी रेलवे स्टेशन को साई नगर रेलवे स्टेशन भी कहते हैं ।

साई नगर से टिकट न मिलने पर आप नजदीकी दूसरे स्टेशन कोपरगांव  ,मनमाड या नासिक रोड से टिकट बुक कर सकते हैं।
You may like it👇👇

घर में साईं नाथ विभूति कैसे बनाएं (How to make Sai Nath Vibhuti )

साईं नाथ की पूजा विधि और व्रत कैसे करें

  (शिरडी के दर्शनीय स्थान)shirdi places to stay

दर्शनीय स्थान की बात करें तो साई समाधि मंदिर और द्वारिका माई नाम की एक मस्जिद , गुरूस्थान और लेडी बाग है ,जहां के दर्शन करके श्रद्धालुओं को मन की शांति प्राप्त होती है ।

(Disclaimer:यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है dailygyankasagar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है ।

Q .शिरडी जाने के लिए कौन से स्टेशन में उतरना पड़ेगा?

Ans. “कोपरगांव ” रेलवे स्टेशन शिर्डी के नजदीक है प्रमुख शहरों से कोपरगांव जुड़ा हुआ है ।”कोपरगांव ” रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद 16 किलोमीटर की दूरी तय करके आप शिरडी पहुंच जाएंगे ।कोपरगांव स्टेशन पहुंचने के बाद कैब , टैक्सी ,बसेस शिर्डी के लिए आसानी से मिल जाती है ।

Q .शिर्डी पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

Ans.वैसे तो आप कोई भी तरीका अपनना सकते हैं क्योंकि शिरडी जाने के लिए कई विकल्प है अपनी सुविधा अनुसार सड़कमार्ग ,वायुमार्ग या ट्रेन का सहारा ले सकते हैं ।

Q .क्या हम बिना बुकिंग के शिर्डी जा सकते हैं?

Ans .जी हां ,आप बिना बुकिंग किए शिर्डी जा सकते हैं लेकिन वहां पहुंचने के बाद आपको लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ सकता है ।यदि आप अपना समय बचाना चाहते हैं तो VIP दर्शन कर सकते हैं उसके लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आपको बुकिंग करना चाहिए ।अपनी यात्रा खुशहाल बनाने के लिए आप बुकिंग करके जाएंगे तो बेहतर रहेगा ।

Q.शिर्डी के लिए कितने दिन पर्याप्त हैं? (शिरडी जाने के लिए कितने दिन पर्याप्त हैं? )

Ans.एक या दो दिन शिर्डी के लिए पर्याप्त माने जाते हैं फिर भी यदि आप आकर्षण जगह देखना चाहते हैं तो अपने आध्यात्मिक दौरे को बढ़ा सकते हैं और शिगनापुर जाने के बारे में सोच सकते हैं ।

 Q.शिरडी मंदिर के लिए वीआईपी पास कैसे प्राप्त करूं?

Ans.मंदिर की टिकट काउंटर या ऑनलाइन वीआईपी पास प्राप्त कर सकते हैं ।

Q.वीआईपी पास लोग क्यों लेते हैं ?

Ans .वीआईपी पास एक विशेष पास है जिसके जरिए मंदिर के दर्शन शीघ्र हो जाते हैं ।

Q.VIP पास होने के क्या लाभ है ?

Ans.लंबी कतारों से व्यक्ति बच सकता है और जल्द ही मंदिर में विराजित साईनाथ के दर्शन कर सकता है ।

Q.शिरडी जाने के लिए कौन से स्टेशन में उतरना पड़ेगा?

Ans .यात्रियों को कोपरगांव रेलवे स्टेशन उतरना होगा । कैब , टैक्सी , बसें रेलवे स्टेशन में उतरने के बाद आपको आसानी से मिल जाएगी ।

Q .शिर्डी में वीआईपी दर्शन का खर्चा कितना है?

Ans .शिर्डी में वीआईपी दर्शन का खर्चा 200 प्रति व्यक्ति लगता है VIP ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से बुक कर सकते हैं।

उम्मीद है आपके यहां लेख “Best Time to Visit Shirdi Sai Baba Temple“जानकारी पसंद आई होगी, कृपया इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। अपना कीमती समय देने के लिए तह दिल से शुक्रिया 🙏😊💕💕💕

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram