Benefit of moisturizering face in hindi

आज के लेख है”Benefits of Moisturizering Face In Hindi “में आप जानेंगे ऐसे बेस्ट मॉइश्चराइजर जो आपके चेहरे में चमक ला देंगे ।
पहले तो हम यहां समझते हैं कि  मॉइश्चराइजर हमें क्यों लगाना चाहिए और इसके बेनिफिट्स हमारी त्वचा को क्या क्या है ?

Benefit of moisturizering face in hindi

Q.मॉइस्चराइजर क्या है ? (benefit of moisturizering face in hindi )

Ans .मॉइश्चराइजर एक क्रीम है जो त्वचा की नमी बरकरार रखती है ।इसे लगाने के अनेक फायदे हैं जैसे कि यह त्वचा को डैमेज होने से बचाती है और आपकी त्वचा में चमक बरकरार रखती है ।

Best moisturizer for face in india

महिला हो या पुरुष हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा खिल-खिल नजर आए लेकिन आजकल के बढ़ते पॉल्यूशन और स्ट्रेस के कारण चमक हमारे चेहरे से खो गई है ।
दोस्तों आज आप जानेंगे कि कौन सा मॉइश्चराइजर आपके चेहरे में चमक ला सकता है ।त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना बेहद जरूरी है ,चाहे त्वचा ऑयली या ड्राई क्यों ना हो !

इस लेख ” Benefits of moisturizering face in hindi “में आप जानेंगे कि चाहे मौसम सर्दी का हो या गर्मी का , आपको मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए और भारत में ऐसी कौन -कौन से मॉइश्चराइजर है जिससे आपकी त्वचा में चमक बरकरार रहेगी ।

Best Moisturiser ( Benefits of moisturizering face in hindi )

Neutrogena Oil-Free Facial Moisturiser review –

यह एक ऐसा मॉइश्चराइजर है जो अल्कोहल फ्री है ,इसे लगाने से ऑयली त्वचा वालों को कोई दिक्कत नहीं आने वाली ।
ऑयली त्वचा वालों के लिए यह मॉइश्चराइजर वरदान से कम नहीं है ।
और सोने पर सुहागा यह है कि इसे लगाने के बाद आपको कोई स्मेल नहीं आएगी ,है ना अच्छी बात😍

Buy now –Neutrogena Oil-Free Facial Moisturiser Oil-Free Facial Moisturiser

Pond’s Super Light Gel Moisturiser

इस मॉइश्चराइजर की क्या बात करें दोस्तों ! इसमें नॉन ऑयली जैल फॉर्मुला है ।यह मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को 24 घंटा मॉइश्चराइजर रखता है और बेहद ही लाइट वेट का है ।
इसे इस्तेमाल करने के बाद आपकी त्वचा ग्लोइंग और सॉफ्ट नजर आने लग जाएगी क्योंकि इसमें मौजूद है Hyaluronic Acid or vitamin E
यह मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा से रूखापन को दूर करता है और त्वचा को सॉफ्ट बनाएं रखता है ।

Buy now –Pond’s Super Light Gel Moisturiser –

Best Moisturizer For Face In IndiaBiotique Bio Morning Nectar Sunscreen Ultra Soothing Face Lotion review-

इस मॉइश्चराइजर को खरीदने के बाद आपको सनस्क्रीन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि सनस्क्रीन की सारी खूबियां इस मॉइश्चराइजर में मौजूद है ।

Buy now –Biotique Bio Morning Nectar Sunscreen Ultra Soothing Face Lotion –

Also read 👇👇👇

सफेद बालों की समस्या का समाधान(Solution For White Hair Problem)

आपकी चेहरे की चमक को बरकरार रखेगा और साथ ही साथ हल्की सी खुशबू भी देगा ।
यह मॉइश्चराइजर ऑइली स्किन वालों के लिए सबसे बेहतरीन माना जाता है ।

Lakme Peach Milk SPF 24 PA Sunscreen Moisturiser review 

पीच और दूध के तत्व मौजूद है इस मॉइश्चराइजर में ,यह हल्की खुशबू भी देता है ।
सबसे अच्छी बातें यह है कि स्क्रीन में लगते ही अब्जॉर्ब कर लेता है ।एक बार लगाने के बाद आपको 12 घंटे तक फुर्सत ,आपका चेहरा सुन्दर और चमकता नजर आएगा ।
UV rays की प्रोडक्शन के लिए आपको सनस्क्रीन लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को सूर्य की किरणों से भी बचाता है ।

Buy now – Lakme Peach Milk SPF 24 PA Sunscreen Moisturiser

Mamaearth Oil-Free Moisturizer For Face With Apple Cider Vinegar For Acne Prone Skin
यदि आपके चेहरे में दाने या मुंहासे हैं तो आपको यह वाला मॉइश्चराइजर खरीदना चाहिए क्योंकि यह आपकी त्वचा की मॉइश्चराइज करता है और बिल्कुल भी ग्रीसी नहीं रहने देता ।यह मॉइश्चराइजर ओपन पोस्ट को पेनिट्रेट करता और एक्स्ट्रा तेल को त्वचा से दूर कर देता है ।
अपनी त्वचा को आप हाइड्रेट रख सकते हैं । इस मॉइश्चराइजर को इस्तेमाल करने से आपका चेहरा चमकदार बन जाएगा ।

Best Moisturizer For Face In India

मार्केट में बहुत सारे मॉइश्चराइजर उपलब्ध हैं लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि समझ ही नहीं आता कि कौन सा मॉइश्चराइजर लेना हमारे लिए उचित होगा ।

1. निविया सॉफ्ट, लाइट मॉइस्चराइजिंग क्रीम

Nivia Soft –

निविया मॉइश्चराइजर क्रीम में मौजूद है विटामिन ए और जोजोबा  ,जो आपकी त्वचा में नमी बरकरार रखती है और यहां सबसे पुरानी कंपनी है ,जो मॉइस्चराइजर क्रीम बनती है । सबसे बड़ा बेनिफिट तो यह है कि इस मॉइश्चराइजर को हर टाइप की स्किन इस्तेमाल कर सकती है ।

यहां मॉइश्चराइजर नॉन-ग्रीसी है ,इस महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं ।निविया की तीन वैरायटी उपलब्ध है जो वैरायटी आपको पसंद आए आप अपने पसंद के मुताबिक खरीद सकते हैं ।

2. Biotic Morning Nectar Flawless (बायोटीक मॉर्निंग नेक्टर फ्लॉलेस स्किन लोशन )-

कहा जाता है कि इस मॉइश्चराइजर को बनाने के लिए 6 प्राकृतिक सामग्रियों का उपयोग किया गया है ।यह मॉइश्चराइजर त्वचा को मुलायम और कोमल बनता है ।

अब आपको बताती हूं कि कौन से प्राकृतिक सामग्रियां हैं सीवीड,शहद,एलोवेरा , मेथी और अंकुरित हैं। इस मॉइश्चराइजर को महिलाएं और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते है।

Best Moisturizer For Face In India

3. Ponds Light Moisturizer (पॉन्ड्स लाइट मॉइस्चराइजर )-

यह त्वचा के लिए बहुत ही लाइट वेट का मॉइश्चराइजर माना जाता है । 80 प्रतिशत वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर है यह 24 घंटे तक आपकी त्वचा में नमी बरकरार रखता है ।ग्लिसरीन और विटामिन ए के गुण मौजूद है जिसके कारण त्वचा कभी भी रूखी या बेजान नहीं लगती ।इस मॉइश्चराइजर की खासियत है कि यह त्वचा में चिपकी हुई नहीं लगती । इसे महिलाएं और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं और खरीदने में भी ज्यादा महंगी नहीं है

Also read 👇👇

“11 Best Lipstick Hacks: Apni Lipstick Ki Zindagi Badhayein Inn Jabardast Tarike Se”

FAQ related to ” Best Moisturizer For Face In India “

Q.सबसे अच्छा मॉइश्चराइजर कौन सा होता है?

Ans.*Neutrogena Oil-Free Facial Moisturiser Oil-Free Facial Moisturiser

*Pond’s Super Light Gel Moisturiser

*Lakme Peach Milk SPF 24 PA Sunscreen Moisturiser

*Biotique Bio Morning Nectar Sunscreen Ultra Soothing Face Lotion

Q.मॉइस्चराइजर कब लगाया जाता है?

Ans.नहाने के बाद आपको मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि आपके शरीर में हल्की नमी बनी रहे तब ही आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करे ।

Q.भारत में नंबर 1 मॉइस्चराइजर कौन सा है?

Ans. न्यूट्रोजेना हाइड्रो बूस्ट हयालूरोनिक एसिड जेल फेस मॉइस्चराइज़र को भारत का नंबर वन मॉइश्चराइजर माना गया है ।

Q.चेहरे पर मॉइस्चराइजर कैसे लगाएं? (मॉइश्चराइज़र लगाने का सही तरीका क्या है )

Ans .मॉइश्चराइजर को अपनी उंगली में ले और फिर चेहरे ,गालों और माथे में थोड़ा-थोड़ा लगाएं इसके बाद आपको सर्कुलर मोशन से इसे लगाना है ।

Q.मॉइस्चराइजर क्या है ?

Ans .मॉइश्चराइजर एक क्रीम है जो त्वचा में नमी बरकरार रखती है ।इसे लगाने के अनेक फायदे हैंजैसे कि यह त्वचा को डैमेज होने से बचाती है और आपकी त्वचा में चमक बरकरा रखती है ।

Q.मॉइश्चराइजर लगने के क्या लाभ हैं ?

Ans . मॉइश्चराइजर लगाने के बाद त्वचा नर्म और मुलायम बन जाती है ,नरम और मुलायम त्वचा आपको जवां दिखाती है इसलिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए ।

Q.क्या रोजाना चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए?

Ans.दोस्तों मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा को नरम और मुलायम बनती है इसलिए इसे रोज लगाना चाहिए ।

हाइड्रेट त्वचा रहती है तो उसमें निखार अपने आप आने लग जाता है और मॉइश्चराइजर का कार्य ही है , त्वचा को हाइड्रेट रखना इसलिए रोजाना मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए ।

उम्मीद है आपके यह लेख ” Benefits of moisturizering face in hindi “की जानकारी पसंद आई होगी ।

कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपना सुझाव या राय हमें जरूर बताएं ।अपना कीमती समय देने के लिए आपका तहे दिल से शुक्रिया 🙏😊💕💕💕

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram