महात्माजी टेक्निकल चैनल के बारे में आपने सुना ही होगा । इस चैनल को Amresh Bharti के द्वारा चलाया जा रहा है ।आज हम जानेंगे Amresh Bharti Biography In Hindi में Amresh Bharti के बारे में जानेंगे ।
Contents
- 1 महात्माजी टेक्निकल चैनल के बारे में आपने सुना ही होगा । इस चैनल को Amresh Bharti के द्वारा चलाया जा रहा है ।आज हम जानेंगे Amresh Bharti Biography In Hindi में Amresh Bharti के बारे में जानेंगे ।
Amresh Bharti की जीवनी के बारे में जानने से आपको एक नहीं ,अनेक फायदे होंगे क्योंकि वहां आपको डायरेक्शन तो बताएंगे ही की जीवन में कैसे आपको निर्णय लेना चाहिए ।
आपके यहां भी समझ आएगा की चुनौतियों से घबराकर नहीं ,सामना करके विजय हासिल की जाती है ।
अमरेश भारती एक अच्छी यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर है ।
Amresh Bharti Biography पढ़ने के बाद आपके अंदर तीव्र इच्छा होगी कुछ कर दिखाने की ताकि आपका नाम भी इस जग में बन पाएं ।
Table of content (Amresh Bharti Biography In Hindi )
नाम – अमरेश भारती |
जन्म तिथि – 5 नवम्बर 1991 ( बिहार ) |
व्यवसाय -YouTuber And Digital Marketer |
उम्र – 32 साल ( 2023 ) |
गृहनगर – दिल्ली (भारत) |
योग्यता – ग्रेजुएट |
राष्ट्रीयता -भारतीय |
यूट्यूब चैनल नाम – महात्माजी टेक्निकल |
दोस्तो सफर किसी के लिए भी आसान नहीं होता है ,आसन बनाने के लिए हौसला और कार्य करते रहने की आवश्यकता पड़ती है ।
Successful YouTuber की journey अमरेश भारती के लिए भी आसान नहीं थी लेकिन उनका जज्बा यकीनन तारीफ के लायक है ।
अमरेश भारती जन्म ( Amresh Bharti Birth)
अमरेश भारती का जन्म 5 नवंबर 1999 को बिहार में हुआ ।मजबूरियों के सामने घुटने टेकना कमजोर इंसान की निशानी है ।
अमरेश भारती एक मजबूत इंसान है जिन्होंने कभी भी परिस्थितियों के सामने घुटने नहीं देखा ।
अमरेश भारती परिवार (Amresh Bharti family)
अमरेश भारती एक मिडिल फैमिली क्लास से बिलॉन्ग करते हैं ।बहनो की शादी के बाद ,उनके परिवार ने निर्णय लिया कि दिल्ली जाना सही रहेगा लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद घर का खर्चा उठाने नामुमकिन हो गया क्योंकि पिताजी ड्राइविंग का कार्य करते थे इसलिए अमरेश भारती को सरकारी स्कूल में दाखिला कराना पड़ा ।
अमरेश भारती शुरू से ही पढ़ाई लिखाई में तेज थे ,इसलिए हर क्लास में वह अव्वल आते थे लेकिन जिंदगी इतनी आसान नहीं होती ।
जिंदगी हर कदम में हर इंसान को कुछ ना कुछ चुनौती देती ही रहती है ,ऐसा ही कुछ हुआ जब अमरेश भारती के साथ 11वीं कक्षा में थे तो उनकी माताजी को हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई ।
ऐसे में घर की और परिवार की जिम्मेदारी अमरेश भारती और उनके पिता के कंधों पर आ गई ।
दोस्तों जीवन में आप कुछ भी कर लो “लोग कुछ तो कहेंगे “
आप अच्छा करेंगे तो लोग कहेंगे आप गलत रास्ते पर चलेंगे तो लोग कहेंगे पर समझदारी इसी में है कि अपना और अपनो का भविष्य secure करते हुए सिर्फ चलते चले ।
माता जी की गुजरने के बाद अमरेश भारती की 17 साल की उम्र में शादी करवानी पड़ी ।घर की जिम्मेदारी और परिवार वालों की देखने के लिए एक ऐसा शख्स चाहिए था जो घर की जिम्मेदारी ले सके ,ऐसे में अमरीश भारती के पिताजी ने अमरीश की 17 साल की आयु में शादी कर दी ।
संसार उन्हें ताने मन लगा की अमरीश अभी नाबालिक हैफिर भी उसकी शादी कर दी गईअमरेश नेलोगों की बातों को अनसुना करना ही बेहतर समझा औरअपने अंदर संकल्प लिया कि इस संसार में मैं ऐसा कार्य करूंगा जिससे मुझे या संसार याद रखें ।
अमरेश भारती पढ़ाई में अच्छे थे इसलिए उन्होंने यहां विचार किया कि क्यों ना मैं घर में ही बच्चों को पढ़ना शुरू कर दूं इससे उनकी आमदनी भी होने लग गई ।
उनका संकल्प था कुछ ऐसा कार्य करना जिसके कारण से उन्हें यह संसार याद रखें ।
Also read 👇👇👇
Saurabh Joshi (Biography,Net worth,new vlogs in Hindi )
कौन है एल्विश यादव : Elvish Yadav Biography in Hindi
Amresh Bharti Youtube Career
कोई रिसोर्सेस ना होने के बावजूद भी उन्होंने यूट्यूब चैनल बनाया और हर रोज एक वीडियो अपलोड करने लगे । ऐसा करने से देखते ही देखते हैं उनके चैनल में एक 1 बिलियन सब्सक्राइबर हो गए जो की उनकी पहली सफलता थी ।
1 मिलियन सब्सक्राइबर इन्होंने 10 महीने के अंदर अंदर ही प्राप्त कर लिए थे ।आज की डेट में महात्माजी टेक्निकल चैनल पर 5.99 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं
Successful Youtuber बनना कोई आसान काम नहीं होता है इसके पीछे काफी मेहनत और दृढ़ संकल्प ही साथ दे सकता है इसलिए लोगों की जीवनी पढ़कर आप आगे बढ़ना शुरू करें ।
कार्य करने से ही सफलता मिलती है ना की सोचते रहने से 757 वीडियो अब तक अमरेश भारती ने अपने चैनल महात्मा जी टेक्निकल चैनल पर अपलोड की है ।
Mahatmaji Technical Joshtalks Interview
अमरेश भारती को Joshtalks की तरफ से बुलाया गया वह उन्होंने बताया कि सातवीं कक्षा तकमें उन्हें महसूसी नहीं होता था कि वह मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैंक्योंकि आसपासऐसे परिवार थे जहांउन्हें नहीं लगता था कि वह गरीब है ।अमरेश भारती के पिताजी ड्राइवर थे और उनके आसपास रहने वाले लोग प्लंबर और माली थे जिसकी वजह से उन्हें कभी भी गरीबी का एहसास ही नहीं हुआ ।अमरेश भारती के पिता उसे समय 3 से 3.5 हजार रुपए कमाए करते थे ।
Mahatmaji Technical Biography in Hindi
अमरेश भारती अपने माताजी , पिताजी और दो बहनो के साथ में गांव में रहते थे ।गांव में electricity की सुविधाअमरेश भारती को थी लेकिन जब उन्होंने निर्णय किया गांव छोड़कर दिल्ली जाने का तब दिल्ली पहुंचने के बाद उन्हें इलेक्ट्रिसिटी की असुविधा होने लगी जिसके कारण उन्हें पढ़ने में दिक्कत होती थी ।
जिस तरह से हर एक बच्चे को शौक रहता है कि वह हर एक फील्ड में माहिर रहे ,इस तरह अमरेश भारती को भी कभी Dancing , singing ,skating सिखने का मन करता ।
जब इन्होंने समझा कि शिक्षा का महत्व क्या होता है तो वे पूरा ध्यान शिक्षा में देने लगे ।
Youtuber और blogger बनने से पहले अमरेश भारती एक शिक्षक के रूप में कार्य करते थे ।यूट्यूबर के रूप में भी वे एक शिक्षक का कार्य ही कर रहे हैं ।यूट्यूब में वे एजुकेशन ,डिजिटल मार्केटिंग की शिक्षा देते हैं और एक मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में कार्य करते हैं ।
छोटी मोटी दिक्कत की कोई बात नहीं लेकिन अमरेश भारती के सामने जब बड़ी दिक्कत आई तो परिस्थितियों का सामना करना मुश्किल हो गया ।
स्थिति तब ज्यादा खराब हुई जब अमरेश भारती 11वीं कक्षा में थे और माता जी को हार्ट अटैक के कारण मृत्यु हो गई ।
अमरेश भारती के पिताजी को बहुत से लोगों ने सलाह दी कि वह दूसरी शादी कर ले लेकिन उनके पिताजी नहीं माने ।
घर को संभालने के लिए और घर के सदस्यों का ख्याल रखने के लिए उन्होंने 17 साल की आयु में थे अमरेश भारती की शादी करवा दी ।
Amresh Bharti Income Sources
- YouTube Channels
- Mahatma Ji channel
- We make creators
- Paid Promotions
- Sponsorships
- Publications or Cources (YouTube Millionaire Course, Advanced Digital Marketing courses
उम्मीद है आपको इस लेख ” Amresh Bharti Biography In Hindi ” की जानकारी पसंद आई होगी ।अपना कीमती व्यक्त देने के लिए धन्यवाद🙏😊💕💕💕
Q.महात्माजी टेक्निकल कौन है?
Ans.महात्माजी टेक्निकल के नाम से प्रसिद्ध है “Amresh Bharti “, यह एक यूट्यूबर है ।शुरुआत में इन्होंने अपने करियर शिक्षण की क्षेत्र से शुरुआत की फिर बाद में ऑनलाइन की दुनिया में प्रवेश किया और मेक मनी ऑनलाइन के क्षेत्र में अपना स्थान उत्तम बना लिया ।
Q.अमरेश भारती कौन है?
Ans.अमरेश भारती एक यूट्यूबर है जो यूट्यूब में मेक मनी ऑनलाइन की गाइडेंस देते हैं ।इन्होंने मेक मनी ऑन लाइन के क्षेत्र में महारत हासिल की है ।
3 thoughts on “Amresh Bharti Biography In Hindi : Mahatmaji Channel”
Comments are closed.