Financial freedom ko achieve kaise kare?

5 behaviour to achieve Financial freedom?(5 व्यवहार वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करे )

5 behaviour to achieve Financial freedom?(5 व्यवहार वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करे)

हे दोस्तों ! हम में से कई लोग वेकेशन में जाना चाहते हैं महंगी से महंगी चीजें अपनी जिंदगी में शामिल करना चाहते हैं पर हम ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि हमें डर रहता है कि अगर हम अपनी सैलरी का सारा पैसा अपने शौक पूरे करने में लगा देंगे तो हमारे अन्य खर्चों का भुगतान कौन करेगा ?इस लेख के जरिए आपको समझ आएगा कि आप Financial freedom ko achieve kaise kare?(वित्तीय स्वतंत्रता कैसे प्राप्त करे )

Financial freedom ko achieve kaise kare?

क्या एक इंसान को अपनी ख्वाहिशों को हमेशा त्यागना चाहिए?… नहीं ना हम मे से कई लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन को खुल कर जीना चाहते हैं पर कहीं ना नहीं यहां डर हमें सताता है कि अगर हम सारे पैसे अपनी ख्वाहिशों में खत्म कर देंगे तो हमारे बिल कौन पे करेगा ?

आज मैं इस लेख के जरिए आपको समझ जाऊंगी कि आप financial freedom कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?

द टोटल मनी मेकओवर इस किताब में बताया गया है कि कैसे आप वित्तीय स्वतंत्रता पा सकते हैं ?

आपको कुछ रूल्स फॉलो करने होंगे जिससे आप वित्तीय स्वतंत्रता हासिल कर सकते हैं ।
इस किताब के लेखक डेव रैमसे कहते हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने के लिए कुछ नियम फॉलो करने होंगे जिससे आप अपनी जिंदगी में जैसा जीना चाहते हैं वैसा जी पाएंगे ।

आपको कुछ खरीदते समय या कहीं जाते समय यह दिमाग में सवाल नहीं होगा कि अगर मैंने यह खरीद लिया तो मेरे बाकी खर्चों का भुगतान कैसे करूंगा ?

वित्तीय स्वतंत्रता हम सब चाहते हैं क्योंकि हमें मालूम है जीवन सिर्फ खाना खाने से ही नहीं गुजर जाता । जीवन में कई ऐसी चीजें होती है जिसे पाने के लिए हम दिन रात काम करते हैं पर फिर भी अगर हम वह चीज हासिल ना कर सके तो हमें दुख होता है ।

द टोटल मनी मेक ओवर किताब के अनुसार हम वित्तीय स्वतंत्रता हासिल कर सकते हैं चलिए जानते हैं कि ऐसे कौन से कार्य है जिससे हम वित्तीय स्वतंत्रता पा सकते हैं ।

सबसे पहले तो आप जानिए कि financial freedom(वित्तीय स्वतंत्रता )क्या है ?

वित्तीय स्वतंत्रता का मतलब होता है कि आप जो खरीदना चाहते हैं या कहीं जाना चाहते हैं आप बेफिक्र होकर अपने सब कार्य कर सकें । आपको पैसों की तंगी महसूस ना हो ।

जिसे पैसे की तंगी नहीं होती और वह बिना पैसों की चिंता किए वहां अपनी ख्वाइश पूरा कर रहा है ।

अगर कम लफ्जों में कहूं तो बिना फ़िक्र की अपनी ख्वाहिशों को पूरा करना ही वित्तीय स्वतंत्रता कहलाता हैं ।

द टोटल मनी मेकओवर किताब में आपको समझाया गया है कि आप कैसे वित्तीय स्वतंत्रता हासिल कर सकते हैं । इस किताब के लेखक जिनका नाम है डेव रैमसे बताते हैं कि रूल्स फॉलो करने से आपकी जिंदगी में परिवर्तन आ सकता है ।

हम सब जानते हैं कि जैसे 1 दिन में हम अपना वजन कम नहीं कर सकते हैं ऐसे ही रातो रात अमीर कोई भी नहीं बन सकता है ।

हमारा निर्णय ही हमारे जीवन में प्रभाव डालता है । लेखक का कहना है अगर आप भी वित्तीय स्वतंत्रता पाना चाहते हैं तो द टोटल मनी मेकर किताब में बताई गई बातों को अपनाएं |

द टोटल मनी मेकओवर किताब में एक बात को बार-बार दोहराया गया है चलिए मैं आपको बताती हूं वह कौन सी लाइन है जिसे इतना महत्व दिया गया है “आपको अभी किसी और की तरह जीना चाहिए, ताकि आप किसी की तरह जी सकें अन्यथा बाद में”

इस लाइन का महत्व है कि हमें अभी ऐसे कार्य करना चाहिए जिसे 99% लोग नहीं कर रहे हैं ।

औरों से अलग होना है और अपनी पहचान बनानी है जिससे आप वित्तीय स्वतंत्रता हासिल कर पाए तो आज से ही आपको उन 1% लोगों की तरह कार्य करना है ताकि आप भविष्य में वित्तीय स्वतंत्रता हासिल कर पाए ।

वित्तीय स्वतंत्रता 80 % व्यवहार और 20 % ज्ञान है ।

व्यवहार क्या है ? इस किताब में लेखक ने पांच विशिष्ट व्यवहार बताए हैं ।

इस लेख में मैं आपको 5 व्यवहार बताने जा रही हूं ।अनमोल ज्ञान को समझने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें |

5 behaviour to achieve financial freedom ( 5 व्यवहार जिससे वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त की जा सकती है )

  • लिविंग लाइफ इन डेनियल –

अधिकतम लोग सोचते हैं कि अपने जीवन में परिवर्तन लाना है तो उन्हें बड़े कदम उठाने होंगे तभी वित्तीय स्वतंत्रता हासिल कर पाएंगे ऐसा सोचना गलत है बल्कि अगर आप छोटे छोटे कदम हर रोज लेंगे तो आप जल्द ही अपनी मंजिल तक पहुंच जाएंगे ।

हम में से कई लोग अवास्तविक लक्ष्य बना लेते हैं जिसे पाना असंभव होता है । इसलिए जीवन में छोटे लक्ष्य बनाएं और उसे पाने की कोशिश करें ।

लेखक जेम्स क्लियर ने अपनी किताब एटॉमिक हैबिट्स और द कंपाउंड थ्योरी किताब में भी कहा गया है कि आपके जीवन में कोई बड़े फैसले से कम बदलता है जो आप कभी कबार लेते हैं अधिकतर आपका जीवन में बदलाव आपके द्वारा दिए गए छोटे-छोटे फैसलो से होता है इसलिए आपको पहले समझने की जरूरत है कि छोटा व्यवहार क्या होता है ?

सबसे पहले तो आप समझे कि आपका वर्तमान वित्तीय स्थिति क्या है ?

कुछ लोग इनकार में रहते हैं कि वह सक्षम है वह जो पाना चाहते हैं या जैसे जिंदगी जीना चाहते हैं वह जी रहे हैं ।

आपको जाना होगा कि आप इतने सक्षम है यह जानने के लिए आपको एक पेज में लिखना है कि आप की कितनी सेविंग , और कहां अधिकांश पैसा आपका जा रहा , कितनी EMI, कितना कर्ज है ऐसा जाने से आपको आपका वित्तीय वर्तमान स्तर का अंदाजा हो जाएगा और जो income में आप जी रहे हैं क्या आप सुरक्षित है ? झूठ से बनाया गया यह बुलबुला जल्द ही फूट जाएगा ।

यह बात से आपको डर लग सकता है कि आपका वर्तमान वित्तीय स्तर क्या है ? पर इसे जानना जरूरी है क्योंकि अगर आप इनकार में रहेंगे कि मैं सुरक्षित हूं तो आगे जाकर आप पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है ।

जैसे कोई रातों-रात 10 किलो वजन अपना नहीं घटा सकता है वैसे ही रातों-रात कोई अमीर नहीं बन सकता पर हमारे छोटे व्यवहार ही हमारे जीवन में बदलाव लाते हैं इसलिए हमें समझना होगा कि किन व्यवहारों को अपनाकर हम अपने जीवन में सही बदलाव ला सकते हैं ।

अब बात करते हैं दूसरे व्यवहार की । दूसरे व्यवहार में आता है ।

  •  इमरजेंसी फंड

कई बार ऐसा होता है कि हम सोचते हैं कि हम बुरी स्थिति पर ना पड़ जाए पर अक्सर हम पड़ जाते हैं ।उदाहरण के लिए में मैं आपको बताती हूं मान लीजिए कि बारिश हो रही है और आपको काम के सिलसिले से बाहर जाना पड़ रहा है । आप मन ही मन सोच रहे हो कि काश बारिश रुक जाए पर ऐसा नहीं होता या कभी आप traffic मे फंसे होते हो और सोचते हो कि जल्द से जल्द मैं यहां से निकल जाऊं ..पर होता क्या है ? आप फंसे रहते हो |

लेखक हम सब को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि हमें बुरी परिस्थिति के लिए इमरजेंसी फंड रखना ही चाहिए ।

इमरजेंसी फंड के लिए कम से कम 1000 डॉलर आपके इमरजेंसी फंड में होने ही चाहिए । इंडियन करेंसी के अनुसार  75000 आपके इमरजेंसी फंड में मौजूद होने चाहिए ।

इस पैसे का इस्तेमाल आपको बर्थडे पार्टी एनिवर्सरी या कोई अन्य कार्य के लिए नहीं इस्तेमाल करने हैं बल्कि आपको यहां पैसों का इस्तेमाल बुरी परिस्थिति के लिए संभाल कर रखने हैं ।

लेखक हम को डराने का प्रयास नहीं कर रहे हैं बल्कि समझा रहे हैं कि हमें बुरी परिस्थिति के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए ।

एक राहुल नाम का व्यक्ति था जिसने अपनी वित्तीय स्वतंत्रता पाने के लिए दो कार्य करने शुरू कर दिए ।उसका इरादा तो गलत नहीं था जैसे ही उसने पहला कार्य समाप्त किया और दूसरे कार्य के लिए निकला उसका रास्ते में एक्सीडेंट हो गया ।

डॉक्टर ने उसे 2 महीने आराम करने की सलाह दी । ऐसे में उसे पहले कार्य से भी आमदनी आने बंद हो गई ।

देखा दोस्तों आपातकालीन कोष होना कितना आवश्यक है ।इमरजेंसी फंड आपको सामान्य स्थान पर नहीं रखना है बल्कि ऐसे स्थान रखना है जो आम नही बल्कि खास स्थान हो । जब बुरी स्थिति में हो तो इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल कर सके ।

लेखक की शिष्य ने इमरजेंसी फंड को एक फोटो फ्रेम के पीछे छुपाया था क्योंकि उसे मालूम था कि जब भी बूरी परिस्थिति होगी तो वहाँ से पैसे इस्तेमाल कर सकता है इसलिए उसने इमरजेंसी फंड को छुपाया क्योंकि यहां पैसा सिर्फ इमरजेंसी के समय ही इस्तेमाल करना है ।

अगर आपकी बुरी स्थिति आती है या कोई वजह से नौकरी चले जाती है तो आप इस इमरजेंसी फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने कुछ महीने इमरजेंसी फंड के सहारे जी सकते हैं इसलिए इमरजेंसी फंड का होना बहुत जरूरी है ।

कोई कारण से आपको इमरजैंसी फंड का इस्तेमाल करना पड़ जाए तो जल्द से जल्द इमरजैंसी फंड का पैसा फिर से उस में डालने का प्रयास करें ।

हम तीसरी व्यवहार की बात करते हैं जो कि है ।

  • ऋण स्नोबॉल –

बर्फ से भरी पहाड़ी में ऊपर से एक छोटा सा स्नोबॉल फेखेंगे तो वहां बर्फ लगते हूऐ जब नीचे पहुंचेगा तो वहां एक बड़ा स्नोबॉल बन जाएगा क्योंकि ऊपर से नीचे आते समय उस पर बर्फ चिपकती जाती है ।

ऐसे ही अगर आप वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करना चाहते हो तो सबसे पहले जितने भी आपके EMI या कर्ज है उसे एक – एक कर के खत्म करने का प्रयास करें ।

समाप्त करने के लिए आपको एक List बनानी है जिसमें आप सबसे छोटे कर्ज को ऊपर लिखे फिर उसके बाद उससे बड़ा कर्ज लिखे । अब इसे एक-एक करके सब समाप्त करना है ।

लेखक ने अपनी किताब में एक पंक्ति बार-बार दोहराई है जिसमें लिखा है कि आपको अभी उन 1% लोगों की तरह कार्य करना है क्योंकि आप वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करना चाहते हैं । अगर आप 99% लोगों की तरह कार्य करेंगे तो जीवन भर पैसों की तंगी का रोना ही रोते रह जाएंगे ।

मान लीजिए कि आपने अपनी दोस्ती से ₹10,000 लिए हैं और मोबाइल के लिए 25000 का लोन लिया है क्रेडिट कार्ड में आपने 50000 का कर्ज लिया है ।

जहां आप कर्ज को चुकाने के लिए अपने दोस्त को हजार दे रहे थे वहां डबल मेहनत करके 5000 दीजिए और ऐसा 2 बार करके अपना वहां कर्ज खत्म कीजिए ।

इतना आसान तो नहीं होगा पर अगर वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करना है तो यहां कार्य जल्द से जल्द करना होगा ।

आपको 25000 और 50000 वाला कर्ज को भी जल्दी ही समाप्त करना है ।

चौथा व्यवहार आता है –

  • रनवे फंड –

यह फंड बनना है जब आप सब कर्ज से मुक्त हो जाएं तो अब ना किसी को आपको पैसे देना है ना ही फजूल पैसा खर्च करना है । अब आपको अपनी आय से रनवे फंड बनाना है ।

अगर आपकी आय 30,000 है तो एक खाते में आप लिखिए की आपके एक महीने के खर्चे कितने हैं । इसे आपको savings का अंदाजा मिल जाएगा ।जो भी आपकी सेविंग निकलती है उसे 3 से गुणा कर दें । अब आपको 30000 गुना 3 करने से 90000 मिलेगा ।

अगर आप 3 महीने की Saving को रनवे फंड में रख देंगे तो आपको मुश्किल समय में काफी मदद मिल सकती है ।अगर 6 महीने का सेविंग रख ले तो और भी बेहतर है ।

  • पाँचवा व्यवहार है Invest and enjoy 

-वित्तीय स्वतंत्रता के लिए यह आखरी व्यवहार है ।जैसे एक बार फिट होने के बाद caring करनी होती है वैसे ही एक बार financial freedom हासिल करने के बाद हमें मेंटेनेंस का ध्यान रखना होता है ।

जैसे फिट बनने के बाद कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ती है वैसे ही एक बार फाइनेंशियल फ्रीडम हासिल करने के बाद कड़ी मेहनत आपको नहीं करनी पड़ेगी बस उसके रखरखाव के लिए आपको अपनी आय का 15 % हमेशा रनअवे में डालते रहना है जिससे आप अपनी जिंदगी आराम से बिता सकते हैं ।

अमीर हर इंसान बनना चाहता है पर दिक्कत यहां है कि उसे यह समझ नहीं आता है कि उसके लिए कौन सा रास्ता सही है और कौन सा रास्ता गलत है।

अधिकांश लोग अपना समय वेतन को बढ़ाने में लगा देते हैं ।अमीर अपना ध्यान संपत्ति निर्माण में केंद्रित करते हैं ।

आज इस लेख के जरिए आप जानेंगे कि आप अपना ध्यान संपति निर्माण पर कैसे केंद्रित कर सकते हैं ।इस लेख में 10 एसेट बताए गए हैं ।

जिनके जरिए आप अपने जीवन में पैसा ला सकते हैं ।पहले 10 ऐसेट ऐसे हैं जिसमें आपको पैसा लगाना पड़ेगा । यह 10 ऐसी कौन सी संपत्तियां हैं जिसमें आप अमीर बन सकते हैं ?यहां संपत्तियों का मतलब यह है कि ऐसे कार्य जिससे आपके जेब में पैसे आए ना कि जेब से पैसे जाएं ।

10 asset जिससे  आप financial freedom प्राप्त कर सकते है

अपनी पहली संपत्ति व्यापार है -एक टीचर ने बच्चे से सवाल किया कि तुम्हारे मुताबिक रिस्क क्या होता है ?बच्चे ने सवाल के जवाब में कहा कि व्यापार करना सबसे बड़ा रिस्क है उसका उत्तर सुनकर बाकी सभी बच्चों ने भी सहमति दी और कहा कि व्यापार करना सही में रिस्क है । यही सवाल जब एक entrepreneur से किया गया तो उन्होंने कहा कि एक ही सोर्स पर अपना जीवन व्यतीत करना सबसे बड़ा रिस्क है

जो व्यकित एक ही कार्य में अपना जीवन व्यतीत कर रहा है तो सबसे बड़ा यही रिक्स है क्योंकि जब तक वह काम कर रहा है उसे पैसे आ रहे हैं ।जब वे काम करना बंद कर देगा तो उसके पैसे आने बंद हो जाएंगे इसीलिए व्यक्ति को एक ही सोस पर निर्भर नहीं रहना चाहिए ।

दूसरी संपत्ति है -रियल स्टेट इससे आप धनवान बन सकते हैं ।अगर आप अपना निवेश जमीन खरीदने में लगाएंगे तो यहां सबसे अच्छा निवेश माना जाएगा क्योंकि जनसंख्या बढ़ती जा रही है और जमीनों का दाम कभी भी घटने वाला नहीं है वहां हमेशा बढ़ता ही रहेगा क्योंकि इसकी मांग हमेशा रहेगी ।

अगर आप अपने घर का कुछ हिस्सा किराए पर भी दे देते हैं तो यहां भी आपको हर महीने आय निकल कर देगा जो कि बहुत अच्छा सौदा है ।इससे आप हर महीने पैसे भी पा सकते हैं और कुछ समय के बाद जमीन का रेट पहले के मुताबिक और भी बढ़ जाएगा इसलिए रियल स्टेट में निवेश करना बहुत ही फायदे का सौदा है ।

तीसरी संपत्ति है पेपर एसेट स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड।

रोबोट का कहना है कि पश्चिम देशों में स्टॉक बहुत प्रसिद्ध है जिसके चलते बहुत से लोग इसमें प्रवेश कहते हैं इसका मुख्य कारण है कि प्रवेश करना और बाहर निकलना बहुत आसान है ।

कई बार ऐसा होता है कि इंसान गलतियां भी कर लेता है । यदि आप Warren Buffet जैसे प्रसिद्ध लोगों से सीखें और समझे कि इसमें निवेश कैसे किया जाता है ।ऐसा करने से ही आप ना के बराबर गलतियां करेंगे । एक वीडियो में बताया जा रहा था कि अगर 30 साल पहले किसी कंपनी में आप ने 10000 लगाए होते तो आज उसके रिटर्न में आपको 600 करोड़ मिलते पर लोगों का कहना है कि इतने पैसे उस समय हमारे पास नहीं थे ।

अगर आप ध्यान से समझे 10000 की जगह अगर आप 1000 लगाते तो आपके पास 60 करोड़ होते ।यह भी नहीं लगा सकते थे तो 100 ही लगाते तो आज की डेट में आपको 6 करोड़ मिलते । अब आप समझ ही सकते हैं कि इसमें निवेश करना कितना फायदे का सौदा होता है ।

चौथी संपत्ति जो आपकी जेब में पैसा डाल सकती है वो है कमोडिटीज | लेखक का कहना है कि रियल एस्टेट में निवेश करने से भी बेहतर है आप सोने में निवेश करें क्योंकि सोना ऐसी सामग्री है कि आने वाले कई सालों तक इसकी वैल्यू बढती ही रहेगी ।

शेयर बाजार में जब भी गिरावट होती है तो अधिकतर निवेशक सोने में निवेश करने की सोचते हैं । उनका कहना है कि सोना आज भी है और आने वाले कई सालों तक रहेगा इसलिए इसमें निवेश करना फायदे का सौदा है ।

अगर आप सोने को लंबे समय तक रख सकते हैं तो आपको इससे फायदा ही होगा ।

अगले संपत्ति है नगद -अब आप सोच रहे होंगे इस से क्या बेनिफिट हो सकते हैं ? नगद होने से आपके ट्रांजैक्शन बहुत easy कर सकते हैं । क्या आप जानते हैं एप्पल जैसी कंपनी अपने पास  नगद रखती है ।

5 behaviour to achieve Financial freedom?(5 व्यवहार वित्तीय स्वतंत्रता प्राप्त करे

ऐसा इसलिए क्योंकि कई ट्रांजैक्शन नगद होने से बहुत ही आसानी से हो जाते हैं ।आपात स्थिति में भी नगद पैसा बहुत काम आता है ।

अगली सम्पत्ति है उपकरण और सहायक उपकरण -अगर आप कोई चीज खरीदते हैं और उसका बेनिफिट सिर्फ खुद ले रहे हैं तो उसका खर्चा भी आपको चालना होगा और यहां आपका दायित्व बन जाएगा ।लेकिन आपने कई बार देखा होगा कि अगर आप कोई चीज ले रहे हैं और उसे किराए पर दे रहे हैं तो वहां चीज आपको कमाई करके देगी ।

ऐसे ही शादियों में कई चीजें किराए पर दी जाती है और उसे आमदनी की जाती है ।उपकरण से पैसा जनरेट करेंगे तो यह एक अच्छा ऐसेट माना जाएगा ।

अगली सम्पत्ति आती है बौधिक गुण -इसके अंदर आपको चार चीजों के बारे में मालूम होना चाहिए 1. कॉपीराइट 2. पेटेंट 3. ट्रेडमार्क 4. व्यापार रहस्य

यदि आपको यूट्यूब पर है तो आपको कॉपीराइट के बारे में मालूम होगा कि अगर आपने खुद से कोई म्यूजिक या गाने के लिरिक्स बनाए हैं और उसको कोई कॉपी कर ले तो आप कॉपीराइट दे सकते हैं ।

इसमें आप के बनाए गए लिरिक्स या म्यूजिक यूज करने से सामने वाले व्यक्ति की जो कमाई होने वाली थी उसका कुछ हिस्सा आपको मिल जाएगा । इस तरह से भी पैसे कमाया जा सकता है।

अगली संपत्ति है ब्रांड बनाना—देखिए दोस्तों आज की डेट में व्यापार तो कई लोग कर रहे हैं पर ब्रांड कोई कोई बनाता है । अगर आप अपने व्यापार का एक ब्रांड बनाएंगे तो जाहिर सी बात है कि आपका व्यापार प्रसिद्ध होगा ।

कुछ लोग लोगों बनाते हैं और सोचते हैं कि उनका व्यापार चलने लगेगा पर जो ब्रांडेड चीजें हैं लोग उसे ही लेना पसंद करते हैं ।अगर आप कोई बैग में अपना लोगो लगा लेंगे तो वहां कम बिकेगा पर एलवी बैग ज्यादा बिकेगा क्योंकि यहां ब्रांडेड चीज है।

ज़ारा नाम तो आपने सुना ही होगा इनके कपड़े बहुत ज्यादा बिकते हैं ये सब हो पाता है क्योंकि वहां उन लोगों ने ब्रांड बनाया है।

अगली संपत्ति आती है नेटवर्क -जिस इंसान का नेटवर्क बड़े लोगों के साथ जुड़ा हुआ है वह कामयाब और सक्सेसफुल व्यक्ति जरूर बनेगा ।

एक बार की बात है धीरूभाई अंबानी जब छोटे व्यापार में थे उन्होंने एक आलीशान होटल में चाय पी और अपना नेटवर्क जोड़ने के लिए बड़े-बड़े लोगों के साथ मिले ऐसा इसलिए किया क्योंकि कामयाब व्यक्ति कहते हैं कि जितना आपका नेटवर्क स्ट्रांग रहेगा उतना आप अपने जीवन में कामयाबी की ओर बढ़ते जाओगे ।

कहने का मतलब है कि जिस तरह के लोगों के साथ हमारा बैठना उठना होता है हम उसी तरह के बनने लग जाते हैं इसलिए अपना नेटवर्क अमीर व्यक्तियों के साथ जरूर रखें ।

अगली संपत्ति है -सामग्री पहले कुछ भी बेचने के लिए आपको दुकान के लिया जगह की व्यवस्था करनी पड़ती थी पर आज की डेट में आप अगर अपनी वेबसाइट चलाते हैं तो उसमें कई प्रकार का सामान आप बेच सकते हैं ।ब्रांड प्रमोशन कर सकते हैं इन सब चीजों से आप पैसे कमा सकते हैं । गूगल ऐडसेंस अप्रूवल के साथ आप की कमाई होना शुरू हो जाती है और कई तरीके हैं जिससे आप वेबसाइट के जरिए आप कमा सकते हैं ।

 

अभी मैंने आपको 10 ऐसे संपत्ति बताइए जिसमें पैसा लगता है आपको कहीं ऐसी वीडियोस यूट्यूब में और कई ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में मिल जाएगी जिसके जरिए आप जान पाएंगे ।

निष्कर्ष –

दोस्तों अगर आप अपने जीवन में परिवर्तन लाते हैं तो यकीन मानिए आपको फाइनेंशियल फ्रीडम प्राप्त हो सकती है ।इस लेख जिसका टाइटल Financial freedom ko achieve kaise kare?(वित्तीय स्वतंत्रता कैसे प्राप्त करे ) उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा ।

अगर आपको यहाँ लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें और कमेंट करना बिल्कुल ना भूलें धन्यवाद🙏😊

Also read👇👇👇👇

369 manifestation powerful technique kya hai?

 

15 life lessons of chanakya niti book ( 15 अध्याय चाणक्य नीति बुक )

HOW TO IMPROVE YOURSELF: 20 PRACTICAL SELF-IMPROVEMENT TIPS

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram