25+best tips English kaise sikhe?Ghar bathe English kaise sikhe?
Contents
- 1 25+best tips English kaise sikhe?Ghar bathe English kaise sikhe?
- 2 The audio autoplay attribute
- 2.1 L, R ,S , W का मतलब क्या है ?
- 2.2 English सीखने का सही तरीका क्या है?25 +best tipsइंग्लिश कैसे सीखें?घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे? English kaise sikhe?
- 2.3 Reading
- 2.4 Silent letter words
- 2.5 speaking
- 2.6 writing –
- 2.7 Practice
- 2.7.1 अंग्रेजी भाषा सीखना क्यों जरूरी हैं?(इंग्लिश भाषा के महत्व )25 +best tipsइंग्लिश कैसे सीखें?घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे? English kaise sikhe?
- 2.7.2 Tongue twister words
- 2.7.3 Talk to urself infront of mirror –
- 2.7.4 7 दिन मे English sikhe –
- 2.7.5 Dictionary use kare
- 2.7.6 Be comfortable while speaking English
- 2.7.7 Idioms ( मुहावरे )
- 2.7.8 English song
- 2.7.8.1 स्पोकन इंग्लिश कैसे सीखें?
- 2.7.8.2 इंग्लिश कैसे सीखते है?स्पोकन इंग्लिश कैसे सुधारे ?
- 2.7.8.3 English Test
- 2.7.8.4 Social media
- 2.7.8.5 Install app in your mobile –
- 2.7.8.6 Don’t afraid what would people think about me
- 2.7.8.7 Do everything wholeheartedly –
- 2.7.8.8 Do eye contact while speaking
- 2.7.8.9 Best English Speaking Book
- 2.7.8.10 Grammar में ज्यादा ध्यान ना दें–
- 2.7.8.11 Try to think in English
- 2.7.8.12 Self talk
- 2.7.8.13 Group discussion –
- 2.7.8.14 English movie subtite
- 2.7.8.15 Recap your day –
- 2.7.8.16 Hinglish
- 2.7.8.17 Proverbs (कहावते)
- 2.7.8.18 story telling –
- 2.7.8.19 😍😍 (Hindi to English story translation with word meaning )story क माध्यम से अंग्रेजी बोलना सीखे
- 2.7.8.20 Rapid fire
- 2.7.8.21 FAQ
- 2.8 Author
दोस्तों आज आप इस लेख (25+best tips English kaise sikhe?Ghar bathe English kaise sikhe?)में ऐसे best tips जानेंगे जिसे जाने के बाद आप इंग्लिश कैसे सीखना है यहां आपको समझ में आ जाएगा ।
इन टिप्स को अपनाने से कुछ समय में ही अंग्रेजी बोलने में माहिर हो गए ।
इंग्लिश सीखना क्यों जरूरी है ? 25+best tips English kaise sikhe?Ghar bathe English kaise sikhe?
हम में कई लोग ऐसे हैं जो सोचते हैं कि क्या अंग्रेजी सीखना जरूरी है ?
दुनिया के 80% देशो में अंग्रेजी भाषा का उपयोग किया जाता है जो भी इंसान कामयाब होना चाहता है ।वह इस भाषा को सीख रहा है ।
यह Global language बन चुकी है इसलिए जो भी इंसान कामयाब होना चाहता है वह कामयाबी पाने के लिए इस भाषा को सीख रहा है ।
आप चाहे job वाले हो या कोई business कर रहे हो अंग्रेजी भाषा इतनी जरूरी हो गई है कि हर जगह बोली और लिखी की जा रही है ।
बच्चा , विद्यार्थी , युवा हर कोई इस भाषा को सीखना चाहता है । बच्चा, बुढ़ा ,विद्यार्थी, युवा इस भाषा को सीखने के लिए व्याकुल है ।
आज इस लेख में 25+best tips English kaise sikhe?Ghar bathe English kaise sikhe?आप टिप्स जानेंगे जिससे अंग्रेजी कैसे सीखना है यह आप जान जाएंगे ।
fluent speaker बनने के लिए आपको इन टिप्स को रोजाना करना होगा ।कोई भी इंसान रातों-रात language नहीं सीख सकता इसलिए आपको दृढ़ निश्चय और धैर्य रखना होगा ।
The audio autoplay attribute
Click on the play button to play a sound:
हम सब जानते हैं कि L, R, W, S से
आप कोई भी लैंग्वेज सीख सकते है।
L, R ,S , W का मतलब क्या है ?
- L-Listening
- R-Reading
- S-Speaking
- W-Writing
English सीखने का सही तरीका क्या है?25 +best tipsइंग्लिश कैसे सीखें?घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे? English kaise sikhe?
-
Reading
। )Read Newspaper, articles, Books –
आप कोई भी न्यूज़ पेपर ,आर्टिकल्स , बुक्स read करें ऐसा करने से आपको नए नए words को जानने को मिलेगा ।
दोस्तों read करने का मतलब यह नहीं है कि आप कुछ भी read करे जो आपके दिलचस्पी से बाहर है आप उसको पढ़ने लग जाए ।
आपको वे आर्टिकल या बुक पढ़नी है जिसमें आपकी दिलचस्पी है ।
ऐसा करने से आपका self confident भी increase होगा क्योंकि जो भी आप पढ़ रहे हैं वह आपकी vocabulary increase कर रही है ।
इससे आपकी बातचीत करने में भी परिवर्तन आएगा । शुरुआत में आपको अपने दिलचस्पी के अनुसार ही कुछ पढ़ना शुरू करना चाहिए जैसे कि ..
- Comic Books
- Easy Story Books
अब आपको यह क्रिया रोजाना एक घंटा करना है ।जो भी नए शब्द आपने पढ़े उसे एक कॉपी में लिखे और उस शब्द से कोई वाक्य बनाएं ।
खुद ही समझना होगा कि किस तरह से उस word को वाक्य में use किया है ऐसा करने से आपका सोचने का तरीका भी बदलेगा ।
English | Hindi |
---|---|
Pretend | बहाना बनाना |
Sycophant | चापलूस |
Notoriety | बदनामी |
Aggressive | आक्रामक |
Moron | मंदबुद्धि |
Miser | कंजूस |
Mercenary | स्वार्थी |
Savory | नमकीन |
Omniscient | सर्वज्ञाता |
Deliberately | जानबुझकर |
Silent letter words
आपको यह भी समझना होगा कि कौन से शब्द नही read करते ।
silent letter kya hai ? silent letter A to Z
- Listening –
आपको ऐसे ही पॉडकास्ट ,टीवी सीरियल सुनने है जिसमें इंग्लिश में बातचीत की जा रही है ।ऐसा करने से आप listening skills को improve कर पाएंगे ।
- drama series
- sports programs
- movie
- talk shows
ऐसे कई प्लेटफार्म आपको मिल जाएंगे जहां आप केवल सुनने से ही informal expression समझ सकते हैं ।
आप किसी को भी सुन रहे हैं चाहे वह टीवी शो हो या स्पोर्ट्स प्रोग्राम आप उन लोगों की नकल करना शुरू कर दें ।
ऐसा करने से आपका pronunciation भी सही होगा ।जरूरी नहीं है दोस्तों यदि आप इन सब प्लेटफार्म से अंग्रेजी नहीं सीखना चाहती तो आप as a beginner अपनी पसंद से कोई भी यूट्यूब चैनल देख सकते हैं ।
आपको मैं ऐसे channel का नाम बता रही हूं जिसमें कार्टून के जरिए आप को अंग्रेजी सिखाने का प्रयास किया जा सकता है ।
- Real English
- Learn English with Movies
- Jack’s English A
- Exciting English
- Learn With Cartoon
- Anh Ngu VIPS
जिन लोगों को भी आप सुन रहे हैं आपको एक बात का ध्यान रखना है कि वह किस tone में अपनी बात कह रहे हैं ।उनकी Body language क्या है ?ऐसा करने से आप सही तरीके से उनके जैसा बोल पाएंगे ।सबसे अच्छा तरीका है कि उनके बोलने के साथ-साथ आप भी बोले ।
English language tv show या पॉडकास्ट इन सब को आपको 30 मिनट हर रोज सुनना है और साथ ही अभ्यास करना है ।
यदि आप हिंदी से अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो ऐसे कई चैनल हैं जिनसे आप हिंदी से अंग्रेजी सीख सकते हैं for example –
- Become English champion
- English with Chandan
- spoken English guru.
speaking
आपने एक रूटीन बनाना है जिसमें आपने रोज ऐसे नए पांच शब्द को इस्तेमाल करना है ।जो आप listening के द्वारा नया कुछ सीखा है ।
जो भी आपने नया सीखा है उसे एक कॉपी में या फाइल Microsoft Excel spreadsheet के रूप में लिख ले । फिर इसे अपने बातचीत के दौरान इस्तेमाल करें ।
जब आप इन शब्दों को अपनी बातचीत में और लिखने में लाएंगे तो यह शब्द आपको हमेशा याद रहेंगे ।
जब भी आप इन नए vocabulary words,phrasal verbs, or useful expressions मिले तो इन्हें एक कॉपी में लिखने और रोजाना प्रयास करें कि आप को कम से कम पांच ऐसे शब्द लिखने है जिसे आप use कर ।
consistently करने से आप महसूस करेंगे कि आपकी बातचीत में पहले से काफी परिवर्तन आया है ।
अब आप सोच रहे होंगे कि मैं बोलूं किसके साथ ?हम मे से कई लोग ऐसे हैं जो बोलना तो चाहते हैं पर समझ नहीं आता कि बिना अपना मजाक बनाए कैसे हम अंग्रेजी में conversation शुरू कर सकते हैं ।
दोस्तों आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आज ऐसे कई APPS आ गए हैं जिनकी सहायता से आप अपनी identity छुपाते हुए किसी से भी अंग्रेजी में वार्तालाप कर सकते हैं ।
writing –
कई बार ऐसा होता है कि हम read करते हैं बोलने का अभ्यास भी करते हैं पर जब बात Writing की आती है तब हम बोलते हैं यह काम मुझसे नहीं होगा ।
आलस्य को अपने आप से दूर रखें और जो बातें इस लेख (25 +best tipsइंग्लिश कैसे सीखें?घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे? English kaise sikhe?)में बताई जा रही हैं उन्हें फॉलो करें ।ऐसा करने से ही आप जो परिणाम चाहते हैं वो पा सकोगे अन्यथा भूल जाएं कि अंग्रेजी भाषा सीखना है ।
Practice
अब आपको अभी से अपने दिमाग को train करना है । अक्सर ऐसा होता है कि पहले हम हिंदी में सोचते हैं फिर उसे translate अंग्रेजी में करते हैं । ऐसा करने में बहुत समय लग जाता है हमें ऐसा नहीं करना है ।
मान लीजिए कि आप कहीं जा रहे हैं बस में चढ़ी और आपको सीट मिल गई आपको अपने मन में कहना है अच्छा हुआ कि मुझे सीट मिल गई नही तो मुझे खड़ी होकर जाना पड़ता ।
दोस्तों कहानी तो आप भी बना सकते हैं कहीं जाने की , कुछ खरीदने की या कोई नया कार्य शुरू करने की ..
कहानी बनाते समय उन शब्दों को जो आपने सीखा है उसे अपने बातचीत में लाना है ।ऐसा करने से आप अभ्यास कर पाएंगे और अभ्यास करने से ही आप किसी के सामने भी आत्मविश्वास से अंग्रेजी में वार्तालाप कर पाएंगे ।
अंग्रेजी भाषा सीखना क्यों जरूरी हैं?(इंग्लिश भाषा के महत्व )25 +best tipsइंग्लिश कैसे सीखें?घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे? English kaise sikhe?
हम सब जानते हैं अगर ऊंचा पद को हासिल करना है तो अपनी बोलचाल को impressive बनाना होगा । कोई भी companies और corporate sector उसी व्यक्ति को अपना employ बना रही है जो अंग्रेजी भाषा बोलना है में एक्सपर्ट है।
जब कोई व्यक्ति को अंग्रेजी भाषा बोलनी आ जाती है तो वहां विदेश यात्रा भी कर सकता है ।देश कोई भी हो अंग्रेजी भाषा अगर किसी व्यक्ति को आती है तो वहां आराम से अपना जीवन व्यतीत कर सकता है क्योंकि जब आप अपनी बात किसी को समझा पाओगे और किसी की बात समझ पाओगे तब ही कार्य कर पाओगे इसलिए अंग्रेजी सीखना बहुत जरूरी बन गया है ।
Tongue twister words
बोलने से हमारी जुबान साफ़ होती है ।इस लेख में आप tongue twister read करेगें इससे आपको फायदा मिलेगा ।Tongue twister यह गेम बहुत सारे बच्चों ने बचपन में खेला होगा । दोस्तों अगर आप बोलते समय झिझक महसूस करते हैं तो आपको Tongue twister इसका इस्तेमाल करना चाहिए ।
- She sells s by the seashore.
- Slit the sheet, the sheet I slit and on the slit sheet I sit.
- I saw Susie sitting in a shoe shine shop.
Talk to urself infront of mirror –
एक दर्पण के सामने अभ्यास करें-बहुत से लोग हैं जो किसी व्यक्ति के सामने अंग्रेजी बोलने समय उन्हें हिचकिचाहट महसूस होती है ।अगर आप उनमें से एक हैं तो आप इस tip का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
आपको ज्यादा नहीं आधा घंटे के लिए mirror के सामने प्रैक्टिस करनी है । इससे एक illusion पैदा होता है और लगता है कि आप किसी अन्य व्यक्ति से बात कर रहे हैं ऐसा करने से आपके अंदर कॉन्फिडेंट आएगा ।
7 दिन मे English sikhe –
इस टॉपिक पर कई वीडियो, आर्टिकल्स किताबें आपको मिल जाएंगी जिसमें लिखा होगा कि 7 दिन में अंग्रेजी सीखें पर दोस्तों ऐसा होना नामुमकिन है ।
भाषा कोई भी हो सीखने के लिए आपको दृढ़ निश्चय और धैर्य रखना होगा ।लगातार किसी चीज को सीखने से आज नही तो कर आप सीख जाते हैं पर कोई भी भाषा आपका 7 दिन में नहीं सीख सकते इसलिए जो भी tips लेख में (25 +best tips इंग्लिश कैसे सीखें?घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे? English kaise sikhe? )हैं उन्हें फॉलो करें आपको निश्चित ही परिणाम अच्छा मिलेगा ।
Dictionary use kare
-कई बार ऐसा होगा दोस्तों जब आप पोडकास्ट , वीडियो या स्टोरी में आपको कोई words समझ नहीं आएंगे । उस समय आपको उस शब्द को अपने एक नोट कॉपी में लिखना है और तुरंत ही डिक्शनरी यूज़ करके उस शब्द का अर्थ जानना है ऐसा करने से ही आप उस शब्द का meaning अच्छे से समझ पाएंगे ।
Be comfortable while speaking English
जब आप बात करते हैं तब आपको घबराना नहीं है । हो सकता है कि उच्चारण में या ग्रामर में बोलते समय आप गलती करें ।जब आप हिचकिचात हुए बात करेंगे तो सामने वाले व्यक्ति भी समझ जाएंगे कि आप इस भाषा में comfortable नहीं कर रहे हैं ।
ऐसी सिचुएशन में आप का कॉन्फिडेंट low हो जाएगा ।गलतियां होना स्वभाविक है क्योंकि आपने अभी शुरुआत की है लेकिन जब आप बार-बार अंग्रेजी भाषा में बातचीत करते रहेंगे तो 1 दिन ऐसा आएगा कि आप fluent speaker बन जाएंगे
To err is human
इसका मतलब है कि इंसान गलतियों का पुतला है लेकिन जब आप अपनी गलतियां समझ कर उन्हें अपनी लाइफ से दूर कर देंगे तो आप समझ जाएंगे कि कैसे बोलना है और किन गलतियों को आपको नहीं दोहराना है ।
Idioms ( मुहावरे )
यदि हम बातचीत करते हैं तो कई बार मुहावरे हम इस्तेमाल करते हैं इसलिए अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं तो इन मुहावरों को अपनी बातचीत में लाएं
- To Take Bread out of Sb’s Mouth किसी की रोजी रोटी छिनना
- I am not Born Yesterday मुझे पता है क्या करना है में बच्चा नही हूँ
- Acting Runs in his Blood खून में ही एक्टिंग है
- At the Mercy of God भगवान की दया पर
- Any Fool/Idiot can Answer it कोई भी बता देगा
- In Vain व्यर्थ हो जाना
- To Give Somebody Long Rope ज्यादा छूट देना
English song
गाना सुनना हर एक को पसंद आता है यदि आप गाना सुनना चाहते हैं तो हिंदी की जगह अंग्रेजी गाने सुने और गाने के साथ साथ गाने के लिरिक्स को गुनगुनाए ऐसा करने से भी आप इंग्लिश सीख सकते हैं ।
स्पोकन इंग्लिश कैसे सीखें?
इस लेख में ( 25 +best tips इंग्लिश कैसे सीखें?घर बैठे इंग्लिश कैसे सीखे? English kaise sikhe? )बताए गए हर टिप्स एंड ट्रिक्स को फॉलो करें स्पोकन इंग्लिश कैसे सीखे यह सवाल आप लोगों से पूछना बंद कर देंगे ।
इंग्लिश कैसे सीखते है?स्पोकन इंग्लिश कैसे सुधारे ?
English Test
यह कार्य करना भी बेहद जरूरी है क्योंकि जब आप अपना टेस्ट लेंगे तब आप जानेंगे कि कौन सा structure आप कहां use कर रहे हैं और कहां-कहां आपने गलती की है इसलिए English Test जरूर ले ।
इंटरनेट में काफी ऐसे टेस्ट मिल जाएंगे जिसकी सहायता से आप जान पाएंगे कि आप उस टेस्ट में पास हुए कि नहीं ।
Social media
आज के दौर से इंटरनेट का हर कोई इस्तेमाल कर रहा है यदि आपको कोई वीडियो देखते हैं या कोई आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो उसमें अपना अनुभव हिन्दी में ना लिखकर अंग्रेजी में लिखने की कोशिश करें ।ऐसा करने से भी आपकी बोलचाल में सुधार आएगा ।
Install app in your mobile –
पहले के समय में बच्चे विद्यालय से ही पढ़ना लिखना सकते थे और युवा कॉलेज से ही पढ़ाई करते थे । लेकिन आज के समय में आप इंटरनेट के माध्यम से कुछ भी सीख सकते हैं ।
इसलिए यदि आप का मन है अंग्रेजी भाषा सीखने का तो Playstore से Best app डाउनलोड कर सकते हैं ।
Don’t afraid what would people think about me
कई बार ऐसा होता है कि हम सोचते हैं अगर मैं अंग्रेजी भाषा बोलना शुरू कर दूंगा तो लोग मेरा मजाक बनाएंगे ।आपने वह गाना तो सुना ही होगा “कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना ” इसलिए लोग क्या सोचते हैं ज्यादा आपको सोचने की जरूरत नहीं है । सब आप ही सोचोगे तो लोग क्या सोचेंगे ?
Do everything wholeheartedly –
हमें से कई लोग ऐसे हैं जो नए साल वाले दिन resolution बनाते हैं और एक हफ्ते में भूल जाते हैं क्योंकि हमें procrastination करने की आदत होती है ।यदि आप कोई भी कार्य मन लगाकर करेंगे तो आप सफल हो जाएंगे इसलिए अगर अंग्रेजी भाषा सीखना चाहते हैं तो पूरे मन से यह कार्य करें ।
Do eye contact while speaking
जब आप अंग्रेजी भाषा बोले तो कोशिश करें कि आप eye contact भी में करें ।इससे सामने वाले व्यक्ति को भी लगेगा कि आप कंफर्टेबल है और वह आपकी बात ध्यान से सुनेगा इसलिए बातचीत करते समय eye contact जरूर बनाएं ।
Best English Speaking Book
- Become English champion
- Instant English
- Rapidex
Grammar में ज्यादा ध्यान ना दें–
हमें मालूम है कि कोई भी भाषा सीखने के लिए ग्रामर सीखना जरूरी होता है पर खुद से एक सवाल करें कि जब बच्चा भाषा सीखता है तो वह कैसे दिखता है ?
आपको उत्तर मिल गया होगा जरूरी नहीं है कि दोस्तों गहराई से आप ग्रामर को समझे यदि आप beginner है तो कम ज्ञान से भी आप अपने सफर की शुरुआत कर सकते हैं ।
मैं आपको यहां नहीं कह रही हूं कि आपको ग्रामर में बिल्कुल ध्यान नहीं देना है ।मेरे कहने का तात्पर्य है कि ज्यादा आप ग्रामर के चक्कर में पड़ गए तो आप कभी भी अंग्रेजी भाषा नहीं बोल पाएंगे इसलिए कुछ important topics पढ़ने के बाद आप अपनी बातचीत अंग्रेजी भाषा में करना शुरू कर दें ।
Important topics
- Conjunctions
- Nouns
- Pronoun
- Adjective
- Sentence Correction
- Active and Passive Voice
- Modals
- Conjunctions
- Tenses
English daily use sentences with Hindi meaning –
जो sentences हम अपनी बोलचाल में रोजाना लाते हैं उन वाक्यों को पढ़ना और समझना जरूरी है क्योंकि हम उन्हें बार-बार इस्तेमाल करते हैं ।
👇👇
Daily use sentences (रोज बोले जाने वाले वाक्य)
Try to think in English
आप कही जा रही हैं या कोई कार्य कर रही है उस समय अधिकतर लोग हिंदी में विचार अपने mind में लाते हैं ।उस समय आपको हिंदी में न सोचकर इंग्लिश में सोचना है ऐसा करने से भी आप अंग्रेजी भाषा जल्द सीख जाएंगे ।
Self talk
जब आप Self talk करें तो वीडियो बनाना ना भूलें ।जब आपकी बातचीत खत्म हो जाएगी तब आप उस वीडियो को देखें और समझे कि कहां आपने गलती की है ।
वीडियो कोई भी टॉपिक पे बना सकते हैं जैसे कि …
- Independence day
- Festivals
- Stereotype
- Young generation
- Childhood
- Arrange marriage vs love marriage
- Daily routine
Group discussion –
इस Point से भी आप अंग्रेजी भाषा सीख सकते हैं कई बार ऐसा होता है कि Group discussion से आपको अपनी प्रॉब्लम का सलूशन मिल जाता है ।Group discussion में जितना हो सके आप अंग्रेजी में बोले इससे आपका कॉन्फ्रेंस भी बढ़ेगा और जितना ज्यादा आप बोलेंगे उतना जल्दी आप इस भाषा को सीख पाएंगे ।
English movie subtite
movies में आप subtite on कर दे और observe करें कि वे कैसे बोल रहे है। इसे भी आपको benefit होगा।
Recap your day –
आज दिन भर आपने क्या किया उस बातों को अपने माइंड में लाऐ और कोशिश करें कि उन सब बातों को आप अंग्रेजी में बोले ।
आपको समझना है कि आप इन सब बातों को किसी के सामने बता रहे हैं । ज्यादा से ज्यादा अपने बातों को खुलकर बताएं ।
आप अपना कल की प्लानिंग भी शेयर कर सकते हैं जितना आप बोलेंगे उतना आपके लिए बेहतर है । इसलिए कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा बोल पाए और इसे अपनी आदत बनाना बहुत ही आसान है ।
Hinglish
बहुत से लोग ऐसे हैं जो सोचते हैं कि जब हम English अच्छे से बोल पाएंगे तब ही अंग्रेजी में बात करना शुरू करेंगे । दोस्तों अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आज ही अपना विचार बदल ले ।आपको रोजाना Hinglish का उपयोग करना है ।
Hinglish मतलब कुछ शब्द हिंदी में बोलने और कुछ शब्द अंग्रेजी में ऐसा करने से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा क्योंकि जब आप छोटे-छोटे वाक्य लोगों के सामने बोलते हैं तो आप घबराना बंद कर देते हैं for example ..
- अपने काम में focus करो
- आप दो पेज regularly लिखे
देखो दोस्तों मैंने इन दो वाक्यों में इंग्लिश के कुछ words जोड़ दिए ऐसा करने से आप भी Hinglish का फायदा उठा सकते हैं ।
Hinglish वाक्यों को बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं घर की जितने सामान है उन सब को अंग्रेजी में जो बोलते हैं वह सीखना होगा ।ऐसा करने से आप अपने वाक्यों में उन शब्दों का इस्तेमाल कर पाएंगे और इसी की वजह से आपको वह शब्द याद हो जाएंगे ।
Household Items
- Curtain
- handkerchiefs
- mobile
- Table
- Room
- Bed
- Almirah
- socket
- Bookcase
Proverbs (कहावते)
रोजाना हम कोई ना कोई कहावत ऐसे बोलते हैं जो हमारे वार्तालाप की शान बढ़ा देता है ।
ऐसे ही आपको अंग्रेजी में कहावतें बोलना है ऐसा करने से आप सामने वाले person को impress कर सकती है क्योंकि लोकोक्ति में इतना दम है कि आप कम समय में अपनी बात सामने वाले व्यक्ति को समझा पाते हैं इससे आपका समय भी बचता है और सामने वाले व्यक्ति का भी ..
*जो गरजते हैं वो बरसते नहीं Thundering clouds seldom rain.जो गरजते हैं वो बरसते नहीं |
*कायर मनुष्य मरने से पहले कई बार माता हैCowards die many time before their death.
*पति पत्नी की बिल्कुल नहीं बनती – The husband and wife are leading a cat and dog life.
*अपनी गलती किसी को नहीं दिखाई देती – one is blind to one’s own defect
story telling –
यदि आप जान जाए कि अपने बात को किस तरह से सामने वाले व्यक्ति को बताना है तो 50% कार्य आपने कर लिया है ।story telling के माध्यम से आप अपनी झिझक को दूर भगा सकते हैं आपको रोजाना एक वीडियो बनानी है जिसमें आप कोई स्टोरी बता रहे होंगे ।
बनाने के बाद आप उस वीडियो को देखें कि कहां आपने ज्यादा लंबा Pause लिया है और कहां आपने Pronunciation में गलती की है ।
आप अपनी खुद की वीडियो देखकर भी अपनी गलतियों को जान सकते हैं और उसे दूर कर सकते हैं तो क्यों न यह कार्य किया जाए ।
😍😍 (Hindi to English story translation with word meaning )story क माध्यम से अंग्रेजी बोलना सीखे
एक दिन गौतम बौद्ध market जा रहे थे।
One day Gautam Budhha was going to market.
उन्होने कुछ लोगो को देखा।
वे सब चिंतित थे।
He saw some men. They were worried.
गौतम बौद्ध ने उनमें से एक व्यक्ति से पूछा, ” तुम कहां से आ रहे हो और इतने पर क्यों हो?”
Gautam Buddha asked one of them, “Where are you coming from and why are you so upset.?”
उस व्यक्ति ने उत्तर दिया, हे साधू! हम राजा के महल से आ रहे हैं।
The man replied, “Oh hermit! We are coming from the palace of the king.
हम एक डाकू की शिकायत करने गए थे।”
We had gone to complain a dacoit.”
यह सुनकर गौतम बुद्ध ने कहा, “मुझे उस डाकू के विषय में और अधिक बताओ।”
Hearing this, Gautam Budhha said, “Tell me more about the dacoit.”
तब उस व्यक्ति ने कहा, “वह बड़ा भयंकर है।
Then the man said,”The dacoit is very terrible.
वह चीते से भी अधिक ताकतवर है। उसने बहुत से व्यक्तियों को मार डाला है।
He is more powerful than a tiger. He has killed many persons.
राजा की सेना भी उसका सामना नहीं कर सकती है।उसका नाम अंगुलिमाल है।”
The army of king can not face him. His name is Angulimal. ”
यह सुनकर गौतम बुद्ध उस जंगल की ओर चल दिए जहां अंगुलिमाल रहता था।
Hearing this, Gautam Budhha set out to the forest where Angulimal lived.
word meaning
complain -शिकायत
Hearing this – यह सुनकर
powerful -ताकतवर
terrible -भयंकर
story-2
कन्नौज का राजा बहुत बुद्धिमान था।
The king of the Kannaj was very intelligent .
उसका एक पुत्र था।
He had a son.
राजकुमार बहुत छोटा और राजा बहुत बूढ़ा था।
The prince was very young and the king was very old.
इसलिए राजा अपने पुत्र के लिए एक ईमानदार मंत्री चाहता था।
So, the king wanted an honest minister for his son.
एक दिन उसने अपने सब दरबारियों को बुलाया।
One day he called all his courtiers.
उसने कहा,” क्या मैं एक अच्छा राजा हूं?”
He said, “Am I a good king?
कुछ दरबारियों ने कहा, “श्रीमान, आप संसार के सबसे अच्छे राजा हो।”
Some courtiers said, “Sir, you are the best king of the world.”
यह सुनकर राजा बहुत प्रसन्न हुआ।
Hearing this, the king was very happy.
उसने प्रत्येक दरबारी को एक-एक हीरा दिया।
He gave a diamond to every courtier.
एक दरबारी चुपचाप बैठा था।
A courtier was sitting silently.
राजा ने उससे भी वही प्रश्न किया।
The king asked him the same question.
उसने कहा, “आप वास्तव में एक अच्छे राजा हैं।” परंतु संसार में आपसे भी अच्छे राजा हैं।”
He said,”You are really a good king but there are better kings than you in the world.”
यह सुनकर राजा अत्यंत प्रसन्न हुआ और उसने उस दरबारी को अपने पुत्र का अभिभावक बना दिया।
Hearing this, the king became very happy and he appointed the courtier gardian of his son.
word meaning
silently -चुपचाप
diamond -हीरा
courtiers -दरबारियों
minister – मंत्री
Rapid fire
इसमें आपको एक पेपर में 20 सवाल लिखने हैं और उन सभी का जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करना है ।ऐसा करने से आप जब भी किसी सामने वाले व्यक्ति के साथ अंग्रेजी में बात करना शुरू करेंगे तब आप ज्यादा नहीं सोचेंगे और तुरंत उस प्रश्न का जवाब दे देंगे ।
इस क्रिया को करते समय आप अपनी वीडियो जरूर बनाएं । इससे आप जान पाएंगे कि आप कहां गलती करते हैं और कौन-कौन सी गलती आप को नहीं करनी है ।
Also read 👇👇
COMMON ENGLISH WORDS USED IN DAILY LIFE WITH HINDI MEANING
FAQ
प्रश्न – हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी वाक्य में कैसे translate करे ?
उत्तर -जैसे हम हिंदी में समझते हैं कि कौन सा वाक्य भूतकाल , वर्तमान , भविष्य का है ।वैसे ही अंग्रेजी में structure होते हैं जिनसे हमें पता चलता है कि कोई वाक्य Past, present, Future में है ।
करत करत अभ्यास जड़मति होत सुजान
Practice makes a man perfect.
जब आप अभ्यास करेंगे तो धीरे-धीरे आपको खुद समझ आ जाएगा कि हिंदी के वाक्यों को अंग्रेजी के वाक्यों में कैसे translate किया जाता है ?
प्रश्न -अंग्रेजी बोलने का माहौल कैसा बनाएं ?
उत्तर -कई बार ऐसा होता है कि आपके आसपास के लोग बिल्कुल भी अंग्रेजी बोलना ना जानते हैं ना समझते हैं । तब आप अपने आप में परिवर्तन कैसे ला सकती हैं ?आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है कई ऐसे एप्स है जिनकी सहायता से आप अंग्रेजी में वार्तालाप कर सकते हैं ।
Conclusion –
उम्मीद है आपको इस लेख से 25+best tips English kaise sikhe?Ghar bathe English kaise sikhe?कुछ नया सीखने को मिला होगा ।यदि आपको लगता है कि आपका कोई मित्र है इस लेख से कुछ नया सीख सकता है तो उसके साथ शेयर करना ना भूले ।
पहली बार यदि आप हमसे मिल रहे हैं तो सब्सक्राइब करना ना भूले और लाइक, कमेंट जरूर कीजिएगा । अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद➡️🙏⬅️
Thank you for sharing this article with me. It helped me a lot and I love it.
Superb post however I was wondering if you could write a litte more on this topic? I’d be very thankful if you could elaborate a little bit further. Thank you!
I will definitely try to provide best quality articles to all of you.You can this article to get more information.
Admiring the dedication you put into your site and detailed information you provide. It’s nice to come across a blog every once in a while that isn’t the same outdated rehashed material. Excellent read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.