2023 advance structure Hindi to English

2023 advance structure Hindi to English

कई बार ऐसा होता है कि टेंस पढ़ने के बावजूद भी हमें समझ नहीं आता है कि कुछ वाक्य कैसे अंग्रेजी में बोले जाते हैं ।आज मैं आपको ऐसे 2023 advance structure Hindi to English  इस लेख में बताने वाली हूं जिसके जरिए आप आसानी से Hindi se English translate कर सकते हैं ।

2023 advance structure Hindi to English

 

Uses of “fond of” in a sentence 

10 useful spoken English structure in Hindi लेख में आपको पहला advance spoken structure है “fond of ”

spoken english structures(2023 advance  structure Hindi to English) 

Affirmative Sentence of “fond of”

Structure-Subject+is/am / are + fond of +object

मैं चाय पीने का शौकीन हूं

I am fond of tea.

वह मूवी देखने का शौकीन है ।

He is fond of watching movie.

तुम गाना गाने के शौकीन थे ।

You were fond of singing songs.

Negative Sentence of “fond of “

-Subject+is/am / are +not fond of +object

मैं I -phone यूज करने का शौकीन नहीं हूं ।

I am not fond of using I phone .

उसे गाड़ी चलाने का शौक नहीं है ।

He is not fond of driving the car.

बच्चों को तुम्हारी प्लानिंग में शामिल होने का शौक नहीं है ।

The kids are not fond of involving in your plan.

मुझे तुमसे बात करने का शौक नहीं है ।

I am not fond of talking to you.

हमें घर से बाहर जाने का शौक नहीं है ।

We are not fond of going out of the house.

उसे तुम्हारा समय बर्बाद करने का शौक नहीं है ।

He is not fond of wasting your time.

उसे तुम्हारे मामले में बोलने का कोई शौक नहीं है ।

He is not fond of interfering in your matter.

Interrogative Sentence of “fond of “

is/am / are +Subject + fond of +object

क्या वह गाना गाने की शौकीन है ?

Is he fond of singing a song?

क्या तुम मूवी देखने के शौकीन हो ?

Are you fond of watching movies?

क्या तुम cricket के खेलने का शौकीन था?

Were you fond of playing cricket?

क्या वह गाड़ी चलाने की शौकीन है ?

Is he fond of driving a car?

क्या तुम भाषण देने की शौकीन थे ?

Were you fond of delivering speech.

Note

वर्तमान काल के लिए आप यहां स्ट्रक्चर इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन भूतकाल के लिए आपको

is/am / are की जगह was / were का use करना है।

Also read👇👇

Question Tags -(Meaning , Types,uses and Examples)

A to Z English words with meaning in hindi

(2023 advance structure Hindi to English ) Uses of “It’s time for”in a sentence 

वाक्य के अंत में आए उसके लिए .. का समय है ” तो आपको इस Structure को फॉलो करना है “It’s time for”

Structure –

[ It + is/was + time + for + (his / him/ them/ her ) + V1 (first form of verb) + Object

Subject और Tense के अनुसार आप Is, Was, का प्रयोग करेंगे ।

Present में It के साथ is और

Past में It के साथ was

यह तुम्हारे लिए नहाने का समय है।

It is time for you to take a bath.

उनके लिए school जाने का समय है ।

It is time for them to go to school.

यह उसके लिए खाना खाने का समय है ।

It is time for him to have a lunch.

यह उसके लिए गाने गाने का समय है ।

It is time for her to sing a song .

यह बच्चों के लिए कार्टून देखने का समय था ।

It was time for children to watch the cartoon.

जब आपका प्रश्न का उत्तर Yes/No में हो तो आप ‘ Is, Was को शुरूआत में use करेंगे ।

Interrogative Sentence of “It’s time for”

structure – Is / was +it time for ( him, her , them , you) +to +V1 + object

क्या तुम्हारा लिए जाने का समय है ?

Is it time for you to go ?

क्या उनके लिए पढ़ने का समय है ?

Is it time for him to study?

क्या तुम्हारा लिए टीवी देखने का समय है ?

Is it time for you to watch TV?

क्या उसके लिए उसकी दादी से मिलने का समय है ?

Is it time for him to meet his grandmother?

क्या तुम्हारा लिए अंग्रेजी भाषा सीखने का समय है?

Is it time for you to learn English language ?

Advance English Structure in 2023 (Hindi to English translation)

Uses of “To be honest” in a Sentence 

Structure -To be honest, + Subject+ Helping verb + Main Verb ( Tense के अनुसार ) + Object .

सच कहूँ तो तुम मेरे best friend हो ।

To be honest, you are my best friend.

सच कहूँ तो मैंने अपनी किताब खो दी है ।

To be honest, I have lost my book.

सच कहूँ तो वह ये काम बहुत अच्छे से कर सकता है ।

To be honest, he can do this work properly.

सच कहूँ तो आप मेरा प्रस्ताव समझे ही नहीं ।

To be honest, you didn’t understand my proposal.

सच कहूँ तो मैं एक अच्छा शिक्षक हूँ ।

To be honest, I am a good teacher.

सच कहूँ तो तुम उसके बारे में कुछ नहीं जानते हो ।

To be honest, you don’t know anything about him.

Also read👇👇

200+ Present Tenses Example (Hindi to English Translation )

चुटकियों में अंग्रेजी बोलना सीखें/story translation from Hindi to English

Uses of “It doesn’t matter” in a sentence ( Ghar baithe angreji sikhe)

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम project submit करें या नहीं ।

It doesn’t matter whether he submit his project or not.

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह interfere करें या न करे।

It doesn’t matter whether he interfere or not.

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह आए या ना आए ।

It doesn’t matter whether he comes or not.

Advance English structure in hindi

Uses of “Compulsion to” in a sentence

Structure

It +(is/was) + ( my/your/his +them) + compulsion to + V¹ + object –

यह लिखना मेरी मजबूरी है ?

It is my compulsion to write.

उसे बर्दाश्त करना तुम्हारी मजबूरी क्यों है ?

Why is it your compulsion to tolerate him ?

क्या वहां जाना तुम्हारी मजबूरी थी ?

was it your compulsion to go there?

क्या यह कार्य करना तुम्हारी मजबूरी है ?

Is it your compulsion to do that work?

Project कंप्लीट करना उसकी मजबूरी है ?

It is his compulsion to complete the project.

Uses of “Addicted to (आदी हो जाना )” in a sentence

तुम वहां जाने के आदी हो गए हो ।

You are addicted to go there.

मैं इस किताब का आदी हो गया हूं । I am addicted to this book.

क्या तुम गिटार बजाने के आदी हो गए थे ?

Were you addicted to play a guitar?

क्या सीमा चुगली करने की आदी है ?

Is Seema addicted to backbite?

क्या तुम पढ़ने की आदी हो ?

Are you addicted to read?

Uses of “supposed to” in a sentence

जब आपके वाक्य में इन से (expectations/ Duty/Responsibility/purpose)रिलेटेड फीलिंग जुड़ी हो तो आप supposed to का इस्तेमाल कर सकते हैं

structure – subject + Is/ am/ are+supposed to + VI + object

आपसे उम्मीद की गई थी कि कल आप मेरे घर आएंगे ।

You were supposed to come my home yesterday.

आपसे उम्मीद की गई है कि आप बच्चों को स्कूल से ले आएंगे ।

You are supposed to pick children up from school.

तुमसे उम्मीद गई है कि तुम कमरे में पढ़ रही होंगे ।

You are expected to read in your home

OR

You are Supposed to read in your room.

10 useful spoken English structure in Hindi सहायता से आप अंग्रेजी में बहुुत वाक्य बना पाएंगे ।

Uses of “Supposed to (Duty)” in a sentence( 10 advance structure English to Hindi

सबके लिए खाना बनाना उसका कर्तव्य है ।

It is her duty to make food for all of us.

OR

She is supposed to make food for all of us.

बड़ों की बात मानना हमारा कर्तव्य है

It is our duty to obey ours elders.

We are supposed to obey ours elders.

उसके लिए कुछ खरीदना मेरा कर्तव्य है

It is my duty to buy something for her.

I am supposed to buy something for her.

मेरी जिम्मेदारी है कि मैं बच्चों को सही शिक्षा दो

It is my duty to give good manners to my kids.

I am supposed to give good manners to my kids.

शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वह अपना पाठ अच्छे से पढ़ाए ।

It is teacher’s duty to explain the lesson thoroughly.

Teachers are supposed to explain the lesson thoroughly.

बड़ों की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को शिक्षा दें ।

It is elder’s duty to teach their kids .

Elders are supposed to teach their kids.

Uses of ” supposed to(Purpose) ” in a sentence

एक्सरसाइज करने का उद्देश्य है स्वस्थ शरीर प्राप्त करना

The purpose of exercise is to keep good health.

Exercise is supposed to keep good health.

सीखने का उद्देश्य है कि हम पैसा कमाना सीख जाएं ।

The purpose of learning is to earn money.

Learning is supposed to earn money.

(2023 Advance structure)Uses of “Supposed to have” in a sentence

(पास होने की उम्मीद करना या कोई कार्य हो चुके होने की उम्मीद करना)

उम्मीद है कि उसके पास एक कार है ।

He is supposed to have a car.

उम्मीद है कि तुम्हारे पास एक लैपटॉप है ।

You are supposed to have a laptop.

उम्मीद है कि वह पौधों को पानी दे चुका है ।

He is supposed to have watered the plants.

उम्मीद है कि तुम मेरी बात समझ चुके हो ।

You are supposed to have understood my words.

Uses of ” No matter(how, when ,what , where)” in a sentence 

तुम जहां से भी सामान खरीद लो तुम्हें टैक्स Pay करना पड़ेगा ।

You would have to pay tax , no matter where you brought the things.

तुम चाहे कितना भी पढ़ लो ,तुम अपने पिताजी को नहीं खुश कर सकते ।

No matter how much you study , you can’t impress your father.

तुम चाहे कितना भी तेज क्यों ना भाग लो उसे नहीं हरा सकते ।

No matter how fast you run , you can’t defeat him.

तुम हमेशा मेरे दिल में हो चाहे तुम कितनी दूरी भी क्यों ना चले जाओ ।

You are always in my heart , no matter how far away you are !

चाहे कोई तुम्हारे लिए कितना भी गलत क्यों ना बोले तुम्हें शांत रहना चाहिए ।

No matter how much ill speak others about you , you should keep silent.

चाहे तुम कितना भी focus कर लो तुम अपना लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाओगे ।

You can’t achieve succeed , no matter how much focus you are !

आप चाहे कहीं भी अभ्यास कर ले उसके जैसा मधुर गाना नहीं गा पाएंगे ।

No matter where you practiced, you would not have sung like her.

तुम कहीं से भी किताब ले लो तुम्हें पैसे देने होंगे ।

No matter where you purchase the book ,you will have to pay for it.

चाहे तुम्हें कोई कितना भी ज्ञान दे दे तुम जीवन में सफल नहीं बन सकते

No matter how much knowledge someone gives to you, you can’t be succeed in life.

चाहे आप जितनी भी वीडियोस देख ले बिना प्रैक्टिस के अंग्रेजी भाषा नहीं बोल सकते ।

No matter how many videos you watch ,you won’t speak unless you practice.

spoken english structures hindi to English

Uses of “Dying to” in a sentence (aasan tarike se angreji bhasha sikhe )

वह मुझसे मिलने के लिए मरी जा रही है ।

She is dying to meet me.

क्या तुम कॉफी पीने के लिए मरे जा रहे हैं ?

Are you dying to have a coffee?

क्या वे मूवी देखने के लिए मरे जा रहे हैं ?

Are they dying to watch movie?

मैं उसके बारे में जानने के लिए मरी जा रही हूं ।

I am dying to know about him.

वह तुम्हें देखने के लिए मारा जा रहा है ।

He is dying to see you.

वे पढ़ने के लिए नहीं मरे जा रहे हैं ।

They are not dying to study.

वह तुम से पैसे लेने के लिए मरा जा रहा है ।

He is dying to lend money to you.

2023 advance structure Hindi to English 

Download PDF (2023 advance structure Hindi to English )

 

उम्मीद है दोस्तों आपको इस पोस्ट 2023 advance structure Hindi to English को पढ़ने के बाद सब स्ट्रक्चर समझ में आ गए होंगे और आप बिना किसी हिचकिचाहट के इसका उपयोग अपने वार्तालाप में करेंगे ।

जितना आप इन स्ट्रक्चर का उपयोग अपने वार्तालाप में करेंगे उतना ही आपको यह स्ट्रक्चर याद रहेगा ।आपको यह article कैसा लगा अपनी कमेंट के जरिए जरूर बताएं ।

Author

  • dailygyankasagar

    मेरा नाम दीपा है ।मैं उड़ीसा से हूं ।मुझे किताबें पढ़ना और लोगों की मदद करना बहुत पसंद है। मेरी  रुचि हमेशा नया सीखने में और सिंगिंग में रही है। कहते हैं अगर अपने passion को profession बना लो तो जिंदगी जीने  में आनंद आने लग जाता है। यह बात मैंने किताबों से और महान व्यक्तियों से सीखी है।

    View all posts

Related Posts

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)

Follow by Email
YouTube
Pinterest
LinkedIn
Share
Instagram